Yha bhut magte hai left

यदि आप भूतों पर विश्वास करते हैं तो निश्चय ही आप उनके बारे में बहुत कुछ जानते भी होंगे वैसे भूत कई प्रकार के होते हैं

हालांकि बहुत से लोग भूतों पर  विश्वास नहीं करते उन लोगों का मानना होता है कि आज के वैज्ञानिक युग में भूतों का कोई अस्तित्व नहीं है लेकिन जिन लोगों ने ghost को देखा है  वह इनको बखूबी मानते हैं हालांकि यह सही है जब हम भगवान को मानते हैं और जब भगवान होते हैं तो भूतों का भी अस्तित्व होता है


भूत प्रेतों की आपने पहले भी बहुत सारी घटनाएं पढ़ी होंगी की घटनाओं की कड़ी में जापान के अंदर सन 2011 में सुनामी आई थी तब वहां पर बहुत सारे लोग मारे गए थे यह मरे हुए लोग जिन जिनकी आत्मा को शांति नहीं मिली भूत बनकर कर भटक रहे हैं जापान की एक जगह जिसका  नाम tohku है यहां पर रहने वाले लोगों का कहना है कि यहां कभी भी भूत देख सकते हैं और जब भी गाड़ी चला रहे होते हैं तो आ कर left मांगते हैं left देने से मना कर देते हैं
तो उनको अपनी कार के अंदर एक साया बैठा हुआ नज़र आता है

यदि वह लिफ्ट देते हैं ‌‌‌तो एक साया उनकी कार में बैठ जाता है और कुछ दूर चलने के बाद अपने आप ही गायब हो जाता है यहां पर आपको भूत टोलियों के अंदर भी नजर आ सकते हैं

जब सुनामी आई थी तो यहां पर कई कार क्षतिग्रस्त हो गई जिनको बाद में कोई लेने नहीं आया कई लोगों का यह भी कहना है
की कार की दिशा अचानक बदल जाती है  जबकि वह
इस में कोई परिवर्तन नहीं करते

भले ही आज का युग वैज्ञानिक युग हो किंतु वैज्ञानिकों के पास कई सारी अजीबोगरीब  घटनाओं का कोई जवाब नहीं होता है इसी वजह से यही कहा जाता है कि भगवान और भूतों की दुनिया इंसान की समझ से परे की बात है और एक बात यह भी है कि जब इंसान इनकी दुनिया के रहस्य को       समझ लेगा तो इंसान और भगवान के बीच कोई फर्क नहीं रह जाएगा

हालांकि भूतों के बारे में जनिरंतर नई-नई रिसर्च होते रहे हैं लेकिन अभी तक इनके बारे में वैज्ञानिक कुछ खास हासिल नहीं कर पाए आगे देखते हैं क्या क्या होता है

This post was last modified on October 29, 2018

Related Post