whatsapp पर निबंध लिखिए स्टूडेंट के लिए 4000 वर्ड में

whatsapp पर निबंध के बारे मे आप सर्च कर रहे हैं तो आप सही जगह पर आएं हैं।दोस्तों whatsapp के बारे मे कौन नहीं जानता है। whatsapp दुनिया का सबसे पोपुलर एप है। आप भी whatsapp का यूज करते होंगे । आज whatsapp के बारे मे दुनिया का बच्चा बच्चा जानता है। कि यह किस तरह से हमारी जिंदगी का हिस्सा बन चुका है। ‌‌‌आज आप किसी भी स्मार्ट फोन के अंदर देख लें हर फोन के अंदर whatsapp  मिल ही जाएगा । आज यह सबसे सफल एप बन चुका है। whatsapp  का जब विकास हुआ था तो यह इतना पोपुलर नहीं था। लेकिन इसके अंदर मौजूद खास फैचर की वजह से आज है , बहुत अधिक पोपुलर हो चुका है। whatsapp  की पोपुलरटी को देखने के बाद इसके जैसे ‌‌‌कई एप को लांच किया गया । लेकिन यह whatsapp  जितने पोपुलर नहीं हो सके । whatsapp  के पोपुलर होने का सबसे बड़ा कारण यह रहा है कि यह सबसे पहला एप था जो फ्री कॉल की सुविधा देता था। आप इस पर ऑडियो और विडियो दोनो ही कॉल फ्री के अंदर कर सकते थे ।

‌‌‌जब whatsapp   इंडिया के मार्केट के अंदर आया था तो हमारे यहां पर एयरटेल और वोडाफोन जैसी कम्पनियों का राज था ,जो बहुत कम नेट की स्पीड देती थी और पैसे बहुत अधिक वसूल करती थी। लेकिन जैसे ही यह मार्केट मे आया यूजर को काफी फायदा हुआ और इन कम्पनियों के धंधे की वाट लगादी । ‌‌‌इतना ही नहीं नेट तो हम आज से 15 साल पहले से चलाते आ रहे थे।

और बहुत महंगा महंगा महंगा प्लान भी लेते थे ,लेकिन मजा नहीं आता था। वही मरी हुई नेट की स्पीड थी। लेकिन जियो आने के बाद whatsapp और नेट चलाने का मजा ही कुछ और हो गया । ‌‌‌एक तरफ साल भर के लिए फ्री नेट देना whatsapp के यूजर को भी कहीं ना कहीं फायदा हुआ । और लोग तेजी से इससे जुड़ते चले गए । ‌‌‌कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि whatsapp  हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन चुका है।जिसके बिना हम रहने की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं।

whatsapp पर निबंध  लिखिए स्टूडेंट के लिए

व्हाट्सएप मैसेंजर फेसबुक के स्वामित्व वाली एक फ्रीवेयर , क्रॉस-प्लेटफॉर्म मैसेजिंग और वॉयस ओवर आईपी (वीओआईपी) सेवा है।जिसका उपयोग फ्रेंड से जुड़ने ,ओडियो ,विडियो कॉल करने और फोटो व संदेश भेजने के लिए किया जाता है।वैसे whatsapp  मोबाइल पर चलता है। लेकिन आप इसको कम्प्यूटर और विंडो के अंदर ‌‌‌भी चला सकते हैं।whatsapp  के उपर खाता बनाना बहुत ही आसान है। आप यदि इसको एंड्रोयड मोबाइल के अंदर इस्टॉल करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर के अंदर जाना है। और वहां पर whatsapp  सर्च करना है।उसके बाद इंस्टॉल बटन पर क्लिक कर अपने मोबाइल मे इंस्टॉल कर लेना है।

‌‌‌उसके बाद आप इसको जैसे ही ऑपन करोगे यह आपसे आपका नाम और पता और मोबाइल नंबर पूछेगा , आपको यह सब भरना है।उसके बाद आपका खाता इसके अंदर बन जाएगा । अब आप whatsapp का उपयोग करते हुए। इसकी मदद से किसी को भी संदेश भेज सकते हैं। और अपने फ्रेंड से जुड़ सकते हैं।आप whatsapp  की मदद से किसी अन्य whatsapp  whatsapp  यूजर को संदेश भेज सकते हैं। आप इसकी मदद से मोबाइल पर संदेश नहीं भेज सकते हैं।

जनवरी 2018 में, व्हाट्सएप ने एक स्टैंडअलोन बिजनेस ऐप जारी किया, जो व्हाट्सएप बिजनेस नामक छोटे व्यवसाय के मालिकों को लक्षित करता है।क्लाइंट एप्लिकेशन माउंटेन व्यू, कैलिफोर्निया के व्हाट्सएप इंक द्वारा बनाया गया था, जिसे फरवरी 2014 में फेसबुक ने लगभग 19.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर में अधिग्रहण किया था। ‌‌‌दोस्तों यह तो था whatsapp पर निबंध  लेख के बारे मे कुछ इंट्रोडेक्सन । आइए अब जानते हैं ।whatsappके बारे मे कुछ खास बातें ।

Table of Contents

whatsapp पर निबंध whatsapp ‌‌‌के कुल कितने यूजर हैं?

WhatsApp जब सन 2014 से पहले फेसबुक से अलग था,तो फेसबुक को पता चल चुका था कि एक दिन WhatsApp दुनिया का सबसे पोपुलर सोसल मिडिया हो जाएगा । और फेसबुक का अस्ति्त्व खतरे के अंदर पड़ जाएगा । आज फेसबुक का उपयोग कम हो चुका है। इसी वजह से सन 2014 के अंदर WhatsApp को फेसबुक ने खरीद लिया था। WhatsApp के लिए फेसबुक ने 19 बिलियन डॉलर दिये । जो आज तक का सबसे बड़ा अधिग्रहण माना जाता है। व्हाट्सएप अपने क्षेत्र में मार्केट लीडर बना हुआ है। अपनी सरल शुरुआत के बाद से, इसमें वॉयस कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग, ग्रुप कॉल (वीडियो और वॉइस) जैसे फीचर जोड़े गए हैं, और 2018 की शुरुआत में व्हाट्सएप बिजनेस शुरू किया है। whatsapp पर निबंध ‌‌‌ के अंदर कुछ खास पवांइटस

whatsapp user
  • 180 देशों में 1.5 बिलियन उपयोगकर्ता व्हाट्सएप को दुनिया में सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप बनाते हैं –  फेसबुक मैसेंजर से 0.2 बिलियन अधिक इसके उपयोगकर्ता हैं।
  • एक अरब दैनिक सक्रिय व्हाट्सएप उपयोगकर्ता हैं।
  • भारत दुनिया में सबसे बड़ा whatsapp बाजार है, जिसके 200 मिलियन उपयोगकर्ता हैं।
  • ब्राजील में 120 मिलियन व्हाट्सएप उपयोगकर्ता हैं। जबकि अमेरिका के अंदर केवल 23 मिलियन यूजर हैं।
  • नीदरलैंड में व्हाट्सएप का बाजार में प्रवेश सबसे अधिक 85% है, इसके बाद स्पेन (83.1%) और इटली (83%) है।
  • ट्सएप बिजनेस के तीन मिलियन उपयोगकर्ता 65 बिलियन व्हाट्सएप संदेश प्रति दिन, या 29 मिलियन प्रति मिनट भेजे गए हैं।
  • ‌‌‌प्रति दिन किए गए 55 मिलियन व्हाट्सएप वीडियो कॉल, कुल मिलाकर 340 मिलियन मिनट  तक चलते हैं।

whatsapp को इस तरह से बनाया गया

whatsapp पर निबंध लिखते समय इसके संस्थापक के बारे मे उल्लेख नहीं करना बेमानी होगी ।जान कौम विश्व स्तर पर प्रसिद्ध मोबाइल मैसेजिंग एप्लिकेशन व्हाट्सएप के सह-संस्थापक और सीईओ हैं। इनका जन्म फरवरी 1976 मे हुआ था। 2014 में, 7.5 बिलियन डॉलर से अधिक की अनुमानित कीमत के साथ, उन्हें फोर्ब्स द्वारा अमेरिका के 62 वें सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में सूचीबद्ध किया गया था। whatsapp की कहानी काफी दिलचस्प है। जिसको पढ़कर हर कोई हैरान रह जाएगा ।

जान का जन्म यूक्रेन के कीव के ग्रामीण इलाकों में हुआ था। यह सोवियत काल के दौरान था, इसलिए यहूदी होना और ग्रामीण क्षेत्र में रहना ‌‌‌बहुत अधिक कठिन था। । वह एक ऐसे घर में रहता था, ‌‌‌जिसमे बिजली नाम की कोई चीज नहीं थी। और एक ऐसे देश में था, जिसमें ज्यादातर तापमान 0 डिग्री से कम था,उनके पास गर्म पानी भी नहीं था। उनके माता-पिता ने फोन के उपयोग से भी इनकार ‌‌‌कर देते थे । क्योंकि उनको सरकार टैप कर लेती थी। ‌‌‌जॉन की आर्थिक हालत बहुत अधिक खराब थी और अस्वस्थता का भी सामना करना पड़ता था।

, उन्होंने 1992 में अपनी माँ और दादी के साथ अमेरिका और जान के साथ हिल माउंटेन व्यू, कैलिफोर्निया जाने का फैसला किया।यहां पर आने के बाद उन्होंने एक सामाजिक कार्यकार्ता की सहायता से दो रूप वाला मकान किराये पर लिया और कम्प्यूटर नेटवर्क की शिक्षा लेनी आरम्भ करदी ।और पढ़ने के लिए वह किताबेंपुरानी खरीदता था।

‌‌‌जब वह 16 साल का हो गया तो उसने एक क्लीनर का काम पकड़ लिया था। और उसकी मां ने दाई का काम करना आरम्भ कर दिया था।जान के साथ एक और घटना घटी जब उनको पता चला कि उनकी मां को कैंसर है। लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और इसका ईलाज करवाया ।‌‌‌दो वर्षों से प्रशिक्षण लेने के बाद जॉन पूरी तरह से नेटवर्किंग को सीख चुका था और अगला काम करने को अब तैयार था।उसके बाद उसकी प्रोग्रामिंग के अंदर रूचि जागी और उसने सैन जोस स्टेट यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया। इसके साथ ही, उन्होंने अर्नस्ट एंड यंग के साथ सिक्योरिटी टेस्टर के रूप में भी काम करना शुरू किया।

‌‌‌6 महिने तक यहां पर काम करने के बाद जॉन को उन्हें याहू पर एक इन्फ्रास्ट्रक्चर इंजीनियर के रूप में काम करने के लिए चुना गया।  यह तब था जब वह सैन जोस स्टेट यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे थे ।फरवरी 1996 में जॉन की एक पूर्व प्रेमिका ने उन पर यह आरोप लगाया कि जॉन ने उनका शारीरिक शोषण किया था। हालांकि उसने इस बात से इनकार कर दिया था। लेकिन उसके बाद भी उनके उपर कोर्ट के अंदर केस चला था।सन 1997 ई के अंदर उनके पिता का निधन हो गया था। और सन 2000 ई के अंदर उनकी माता का भी निधन हो गया था।

‌‌‌जॉन लगभग 9 साल तक याहू के अंदर नौकरी करते रहे । इस दौरान उन्होंने कई उतार चढ़ा देखे और अपने ज्ञान का विस्तार किया । उन्हें विज्ञापन से काफी नफरत थी।इसके अलावा उन्होंने कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर भी काम किया था।9 साल नौकरी करने के बाद ब्राउन ने 2007 के अंदर अपनी नौकरी छोड़ दी थी।

‌‌‌ब्रायन के पास इस दौरान $ 400,000 की बचत राशी थी। और अपनी नौकरी छोड़ने के बाद उन्होंने फेसबुक के लिए आवेदन किया लेकिन अस्वीकार कर दिया गया ।उसके बाद उन्होंने टविटर के लिए भी आवेदन किया था। लेकिन उसे भी स्वीकार नहीं किया गया था।

‌‌‌सन 2009 के अंदर जॉन ने एक आईफोन खरीदा और उसे एक शानदार एप बनाने का आइडिया आया ।उसके बाद उसने अपने इस विचार को एक दोस्त को बताया और दोनों ने इस पर घंटो विचार विमर्श किया । लेकिन अंत मे यह तय हुआ कि बिना वेब डवलपर के इस पर काम करना असंभव है।‌‌‌उसके बाद वे रूस के सोलोमेनीकोव नाम एक वेबडवलपर से मिले जो  RentACoder.com  वेबसाइट से उन्होंने पाया था।‌‌‌वे एक सपेस्ल एप बनाना चाहते थे । जिसके अंदर कोई विज्ञापन नहीं दिया जाएगा और उनकी सेवाओं के अंदर प्रयोग कर्ता की गोपनियता को ध्यान मे रखा जाएगा ।24 फरवरी 2009 को कैलिफोर्निया के अंदर उन्होंने whatsaap की नींव रखी ।

‌‌‌पहले पहले तो उनका ऐप अच्छा चलता रहा लेकिन यूजर बढ़ने के बाद उसके क्रेस होने की समस्याएं बढ़ने लगी । और वह लोड होने मे अधिक समय लेने लगा । जिससे वे भारी निराश हो गए ।इस बिंदु पर आकर वे सब निराश होने लगे और उन्होंने आगे दूसरी नौकरी करने की तलास शूरू करदी ।लेकिन ब्रायन ने हिम्मत नहीं हारी‌‌‌ और उन्होंने अपने साथियों से कहा कि वे कुछ समय के लिए और रूकें हालात अवश्य ही सुधरेंगे ।

अंत में लाइन से कुछ महीने नीचे, Apple से मदद मिली। उन्होंने अपने पुश नोटिफिकेशन लॉन्च किए जो डेवलपर्स को अपने उपयोगकर्ताओं को पिंग करने की अनुमति देते थे।whatsapp  को उसी के साथ अपडेट किया गया और इसका इस्तेमाल पिंग करने के लिए भी किया जाने लगा ।

whatsapp का दूसरा संस्करण

whatsapp पर निबंध लेखन ‌‌‌बहुत आसान है। आप अच्छे तरीके से अपने हिसाब से लिख सकते हैं।

whatsapp का दूसरा संस्करण

‌‌‌उसके बाद व्हाट्सएप 2.0 नामक  संस्करण जारी किया गया ।उसके बाद यह एक मैसेंजिंग एप बन गया और इसकी पोपुलरटी और अधिक बढ़ गई। अब इसके 250,000 सक्रिय उपयोगकर्ता थे।ब्रायन एक्टन उस समय बेरोजगार थे और वे कोई दूसरी शूरूआत करने की कोशिश कर रहे थे । लेकिन जॉन ने उनको मना लिया और वे इसके साथ जुड़े रहे ।

‌‌‌उसके बाद नवम्बर 2009 के अंदर इसको iPhone के लिए ऐप स्टोर पर देखा। जल्द ही एक और ब्लैकबेरी संस्करण भी क्रिस पेइफ़र नामक एक पुराने दोस्त द्वारा बनाया गया था। ‌‌‌पहले जब whatsapp का आवागमन हुआ था तो यह बिल्कुल फ्री था। लेकिन बाद मे इसने अपना खर्चा वसूल करने के लिए कस्टमर से पैसे चार्ज करने शूरू कर दिये थे।लगभग $ 5000 / महीना (2010) जो तब लागत को कवर करने के लिए पर्याप्त था। ‌‌‌इसके कुछ समय बाद ही whatsapp को जबरदस्त सफलता मिली और 2011 तक, यह ऐप्पल के यूएस ऐप स्टोर में सभी ऐप के शीर्ष 20 में सूचीबद्ध था। ऐसा इसलिए भी था क्योंकि ऐप ऐसा बनाया गया था कि उपयोगकर्ताओं को इसका उपयोग करना बहुत आसान लगा । ‌‌‌सन 2013 के आते आते व्हाट्सएप 200 मिलियन से अधिक के उपयोगकर्ता आधार और 50 कर्मचारियों के स्टाफ तक पहुंच गया था।

‌‌‌उसके बाद वह समय फिर आया जब वाटसएप के संस्थापकों को इसके लिए फिर से धन जुटाने की आवश्यकता महसूस हुई ।उसके बाद जॉन ने अपनी माता के शब्द याद किये कभी भी अपने आप को ऐसी स्थिति में न रखें जहाँ आप समाप्त न हो सकें।उसके बाद उन लोगों ने सिकोइया से 1.5 बिलियन डॉलर के मूल्यांकन पर $ 50 मिलियन जुटाए। उस समय, व्हाट्सएप बैंक बैलेंस $ 8.257 मिलियन ‌‌‌था।

whatsaap की कामयाबी के पीछे कई कारण रहे हैं।सबसे बड़ा कारण तो यह रहा है कि वे हमेशा सिंपल यूजर इंटरफरेस को तवज्जो दी है। ताकि यूजर को किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो सके । इसके अलावा उन्होंने यूजर के साथ भावनात्मक रिश्ता बनाए रखने की कोशिश की है।

‌‌‌जॉन ने याहू के अंदर काम करते हुए यह सीखा था कि यूजर कभी भी विज्ञापन को पसंद नहीं करते हैं। इसी वजह से वाटसएप पर विज्ञापनों का प्रयोग नहीं किया जाता है।2013 में 400 मिलियन सक्रिय उपयोगकर्ताओं ‌‌‌थे उसके बाद कंपनी 2014 की शुरुआत में 500 मिलियन से अधिक मासिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं ‌‌‌कि संख्या बढ़ गई।, दुनिया भर में 600 मिलियन से अधिक सक्रिय उपयोगकर्ता हैं। और दुनिया भर में कुल उपयोगकर्ताओं के 10% से अधिक भारत से ‌‌‌हैं।

whatsapp  पर विभिन्न देसों ने लगाए प्रतिबंध

दोस्तों दुनिया के अंदर कई ऐसे देश भी मौजूद हैं जिनके अंदर whatsapp   का प्रयोग प्रतिबंधित हो गया है। पहले वाटसएप फेसबुक से अलग था। तब इसका प्रयोग होता था। लेकिन जब से इसको फेस बुक ने ग्रहण कर लिया है। चीन की सरकार ने इस पर प्रतिबंध लगादिया है।

  • 9 मई 2014 को, ईरान सरकार ने घोषणा की की वे वाटसएप सेवा का प्रयोग ईरानी लोगों के लिए बंद करने जा रहे हैं।उसके बाद इरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने इसको फिल्टर करने के आदेश दिये थे ।
  • तुर्की में रूसी राजदूत की हत्या के बाद, तुर्की ने 2016 में अस्थायी रूप से व्हाट्सएप पर प्रतिबंध लगाया गया था।
  • 1 मार्च, 2016 को लैटिन अमेरिका के फेसबुक के उपाध्यक्ष डिएगो डेज़ोडन को ब्राजील में एक जांच में सहयोग नहीं करने के लिए गिरफ्तार किया गया । लेकिन कोर्ट के आदेश के बाद उनको वापस छोड़ दिया गया ।‌‌‌हालांकि ब्राजिल की सरकार ने whatsapp को 72 घंटो तक इस्तेमाल नहीं करने का आदेश दिया गया था।
  • श्रीलंका के अंदर साम्प्रदायिक हिंसा करने से रोकने और मुस्लिम दंगों को कम करने के लिए whatsapp पर कई बार प्रतिबंध लगाया गया था। लेकिन यह कोई स्थाई प्रतिबंध नहीं था। जिसको हालात सामान्य होने के बाद हटा दिया गया था।
  • ‌‌‌युगांडा ने तो फेसबुक और वाटसएप के उपर ही कर लगा दिया । वहां की सरकार ने यह कहा कि यदि कोई इन सेवाओं का उपयोग करता है। तो उसको कर के रूप मे 200 शिलिंग का शुल्क देना होगा ।

‌‌‌वैसे भारत के अंदर भी whatsaap पर सरकार ने कई बार प्रतिबंध लगाए हैं। लेकिन ऐसा तब किया जाता है ,जब सरकार को यह आशंका हो की दंगे भड़क सकते हैं। राजस्थान के अंदर आनन्दपाल वाले मामले के अंदर लगातार 5 दिन तक नेट बंद रहा था। और इस दौरान वाटसएप्प को पूरी तरीके से ब्लाक कर दिया गया था।

whatsapp पर निबंध ‌‌‌और इसके उपयोग

whatsapp पर निबंध ‌‌‌और इसके उपयोग

whatsapp पर निबंध ‌‌‌के अंदर आइए जानते हैं कि वाटसएप्प का उपयोग कहां कहां पर किया जाता है। यदि आप वाटसएप्प के फायदे और नुकसान के बारे मे जानना चाहते हैं। तो आपको नीचे दिये गए लेख पर जाना होगा । इस लेख के अंदर हमने whatsapp  के फायदे और नुकसान के बारे मे विस्तार से बताया है।

‌‌‌txt massage भेजने मे whatsaapp का उपयोग

दोस्तों आप whatsaapp का प्रयोग संदेश को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजने के लिए कर सकते हैं। जैसे आप अपने किसी फ्रेंड को कोई संदेश भेजना चाहते हैं तो संदेश बॉक्स के अंदर संदेश लिखकर आसानी से सेंड कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप काफी लंबा संदेश भी ‌‌‌भेज सकते हैं। यह बहुत ही आसान है। और आपने कई बार संदेश भेजा भी होगा । ‌‌‌आप इसकी मदद से किसी भी प्रकार का संदेश भेज सकते हैं।जैसे बिजनेस का संदेश या अपने प्रेमी को संदेश ।यह बिल्कुल फ्री है , इसमे आपको कोई पैसा नहीं देना होता है।

‌‌‌ईमेज सेंड करने के लिए

दोस्तों आप अपने whatsaap का प्रयोग ईमेज को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजने के लिए भी करते होंगे । इसके अंदर कुछ खास फैचर होते हैं। जिसकी मदद से आप बहुत ही जल्दी ईमेज को अपने फ्रेंड के साथ शैयर कर सकते हैं। ‌‌‌इसके अलावा यदि आप बिजनेस करते हैं तो अपने जरूरी डाक्यूमेंट का आदान प्रदान करने के लिए whatsapp का यूज कर सकते हैं।

audio or video call

whatsapp का प्रयोग आप ऑडियो और विडियो कॉल के लिए भी कर सकते हैं। दोस्तों यह बिल्कुल फ्री है। इसके अंदर आपको पैसा देने की आवश्यकता नहीं है। पहले तो वाटसएप्प पैड वर्जन आता था। लेकिन अब वाटसएप्प भी फ्री कर दिया गया है।इसका सबसे बड़ा फायदा यूजर को है।‌‌‌एक तरफ पहले जहां पर हजारों रूपये कॉल के अंदर बरबाद किये जाते थे । लेकिन अब ऐसा नहीं है। वाटसएप्प जैसे एप्प के आ जाने से हम लोगों को काफी फायदा हुआ है। नहीं तो कम्पनियां महंगी कॉलरेट की मदद से हम लोगों को अच्छे से लूट रही थी। लेकिन अब बस सस्ता सा नेट पैक डलवाओ और उसके बाद ‌‌‌किसी से भी बात करो ।

‌‌‌ whatsapp पर निबंध – बिजनेस के लिए whatsaap  का उपयोग

दोस्तों whatsaap का प्रयोग केवल मनोरंजन के लिए ही नहीं किया जाता है। वरन इसका प्रयोग बिजनेस के लिए भी किया जाता है। आजकल बिजनेस कर्ता इसकी मदद से अपने कस्टमर के साथ सूचनाओं का आदान प्रदान करते हैं। इतना ही नहीं यह बिजनेस टू बिजनेस के लिए भी प्रयोग ‌‌‌होता है। इसके अलावा छोटे दूकानदार भी इसका प्रयोग अपने माल को बेचने के लिए करते हैं। वे इसकी मदद से अपने सामान की फोटो को कस्टमर तक भेजते हैं। कुछ बिजनेस कर्ता तो इसकी मदद से ही अपने बिजनेस को चला रहे हैं।

‌‌‌अपने परिवार से जुड़ने के लिए

दोस्तों आजकल whatsaap techonology आ जाने के बाद भले ही आपके परिजन आप से दूर हैं। लेकिन वे आपके बहुत नजदीग लगते हैं। वे आपसे जुड़ते हैं। और आपको इसकी वजह से यह अहसास नहीं होता है कि वे आप से दूर हैं। अक्सर यह परिवार के लोगों को और रिश्तेदारों को आपस मे जुड़े ‌‌‌रहने का बहुत ही बढ़िया माध्यम है।

‌‌‌शिक्षा के क्षेत्र मे whatsaap का उपयोग

दोस्तों ऐसा नहीं है कि whatsaap  का प्रयोग केवल मनोरंजन के लिए ही किया जाता है। इसका प्रयोग शिक्षा के क्षेत्र मे भी हो रहा है। जब आप whatsaap पर सर्च करोगे तो आपको ऐसे अनेक ग्रुप मिल जाएंगे । जिनके अंदर रोजाना नई नई जानकारी शैयर की जाती हैं। इसके ‌‌‌अलावा कुछ ग्रुप तो मात्र सरकारी जॉब्स की तैयारी करने के लिए बनाए गए हैं।

whatsaap  के नुकसान

whatsaap  के नुकसान

whatsaap पर निंबंध के अंदर हमे यह भी जान लेना चाहिए कि इसके जहां अनेक फायदे हैं। वहीं बहुत सारे नुकसान भी होते हैं। whatsaap  आ जाने के बाद कई जगह पर दंगे वैगरह हुए हैं। आइए जानते हैं whatsaap  के नुकसान के बारे मे विस्तार से ।

‌‌‌फेक न्यूज फैलाना

दोस्तों अक्सर आपने देखा होगा कि whatsaap पर बहुत सी ऐसी खबरे वायरल हो जाती हैं जो कि फेक होती हैं। उनका रियलटी से कोई लेना देना नहीं होता है। अक्सर इस प्रकार की फेक न्यूज को कुछ शरारती तत्व फैलाते हैं। और इसकी वजह से कई बार किसी व्यक्ति के नाम को बदनाम करने की ‌‌‌कोशिश की जाती है। पीछले दिनों यह झूठ फैलाया जा रहा था कि सलमान खान के पाकिस्तान को अरबो डॉलर दिये । लेकिन बाद मे न्यूज चैनलवालों ने छानबीन की तो पता चला कि यह सब झूठ था। अक्सर whatsaap पर इस प्रकार के झूठ फैलाए जाने की वजह से कई लोगों के प्रति गलतभावना पैदा हो जाती है।

‌‌‌ whatsapp पर निबंध – दंगा भड़काने वाले पोस्ट

अक्सर कई बार कुछ लोग whatsaap के उपर किसी धर्म के खिलाफ गलत बाते लिखते हैं। जिसे दो धर्म के लोगों के बीच दंगे हो जाते हैं। भारत के अंदर ही नहीं कई और देशों के अंदर भी ऐसा हो चुका है। दोस्तों कुछ लोग किसी दूसरे धर्म को बदनाम करने के लिए इस प्रकार के भड़काउ पोस्ट ‌‌‌लिखते हैं। जिसकी वजह से हालात को नियंत्रित करने के लिए सरकार को एक्सन लेना पड़ता है।

‌‌‌पर्सनल ईमेज विडियो लीक होना

दरसअल कुछ लोग अपनी पर्सनल ईमेज और विडियो को whatsaap पर किसी दूसरे यूजर के साथ सांझा करते हैं। और कई बार गलती हो जाने की वजह से वे लीक हो जाते हैं। इसी वजह से बाद मे उनको बहुत अधिक नुकसान उठाना पड़ता है। पीछले दिनों एक न्यूज के अंदर आया था कि एक नेता का अपनी ‌‌‌पत्नी के साथ बनाए गए पर्सनल विडियो लीक हो गए थे और बाद मे वे वायरल हो गए । बाद मे नेता ने पुलिस के अंदर शिकायत दर्ज करवाई थी। दोस्तों यदि आप भी अपने पर्सनल विडियो वाटसएप की मदद से किसी को भेजते हैं तो ऐसा करना बंद करते नहीं तो वे भी लीक हो सकते हैं।

‌‌‌वायरस का खतरा

‌‌‌वाटसएप्प पर मालवैयर आना आम बात है।मई सन 2016 ई के अंदर व्हाट्सएप गोल्ड नामक एक मालवैयर यूजर को डाउनलोड करने को कहा गया  था। यह एक प्रकार का मालवैयर था ,जोकि हैकर के द्वारा बनाया गया था।यह मालवैयर लोगों की पर्सनल जानकारी चुराता था।दिसंबर, 2016 के बाद से, 1.5 मिलियन से अधिक लोगों ने क्लिक किया है और पैसा खो दिया है।GB व्हाट्सएप नामक एक अन्य एप्लिकेशन को साइबरसिटी फर्म Symantec द्वारा दुर्भावनापूर्ण माना जाता है क्योंकि यह आमतौर पर एंड-यूज़र उपकरणों पर कुछ अनधिकृत संचालन करता है।

इस प्रकार के मालवैयर whatsapp की मदद से यूजर के फोन के अंदर आ जाते हैं और उसके बाद फोन से जरूरी सूचना चूरा लेते हैं। यदि आपके ‌‌‌क्रेडिट कार्ड वैगरह की सूचना फोन के अंदर सेव है तो यह चोरी भी कर सकते हैं।

‌‌‌बच्चों पर बुरा प्रभाव

child whatsapp

दोस्तों आपको whatsapp पर अनेक ऐसे ग्रुप मिल जाएंगे । जिनके अंदर पोर्न शैयर किया जाता है। यदि आपका बच्चा वाटसएप्प चलाएगा तो वह पोर्न का शिकार हो सकता है। और इतना तो आप जानते ही हैं कि यदि उसे एक बार  पोर्न देखने की लत लग गई तो उसका भविष्य बरबाद हो सकता है।‌‌‌आजकल छोटे छोटे बच्चे भी whatsapp का यूज करते हैं और वे उसके अंदर इस प्रकार की चीजे देखते हैं। ऐसा करने से उनके दिमाग पर गलत असर पड़ता है। और पढ़ाई के अंदर उनका ध्यान कम हो जाता है।

Whatsapp‌‌‌ एकाग्रता को कम करता है

दोस्तों Whatsapp‌‌‌ ‌‌‌स्टूडेंट के लिए तो बिल्कुल भी सही नहीं है। यह बच्चों की एकाग्रता को कम करता है। जब बच्चे whatsapp का यूज करते हैं तो उसके अंदर हर वक्त मैसेज आते रहते हैं। इन मैसेज की वजह से वे डिस्टर्ब होते हैं। ऐसा खुद हमारे साथ भी हो चुका है। पहले हम whatsapp का यूज करते थे । ‌‌‌लेकिन बाद मे यह बहुत अधिक डिस्टर्ब करने लगा तो हमने इसको अनइंस्टॉल कर दिया ।

Whatsapp ‌‌‌की लत लग जाना

Whatsapp ‌‌‌की लत ‌‌‌बहुत अधिक नुकसान दायी होती है। जब किसी को यह लग लग जाती है। तो वह हर समय बस मोबाइल पर whatsapp ही चलाता रहता है।आपके आस पास भी कुछ ऐसे लोग होंगे जो हर वक्त whatsapp के उपर ही रहते हैं।दोस्तों ऐसी स्थिति के अंदर वे कोई भी काम ढंग से नहीं कर पाते हैं। ‌‌‌यदि थोड़े समय के अंदर यदि whatsapp को उन से दूर कर दिया जाता है तो ऐसे लौग बेचेन होने लगते हैं और किसी भी तरह से इससे जुड़ने की कोशिश करते हैं। ‌‌‌यदि आप भी whatsapp के बिना खुद को अधूरा महसूस करते हैं तो आपको इसकी लत लग चुकी है।

‌‌‌ whatsapp पर निबंध  – हाथों के अंदर दर्द

अक्सर जब आप whatsapp पर लंबे समय तक चिपके रहते हो तो आपने महसूस किया होगा कि आपके हाथ दर्द करने लगते हैं। दोस्तो ऐसा इस वजह से होता है ,क्योंकि आपके हाथ लंबे समय तक एक ही पोजिशन के अंदर रहते हैं। ‌‌‌इसके अलावा कई बार एक तरफ नजर रखने की वजह से गर्दन भी दर्द करने लगती है। हालांकि यह सब बाद मे अपने आप ही ठीक हो जाती हैं।

‌‌‌चिड़चिड़ापन होना

दोस्तों whatsapp से कुछ लोग इस कदर चिपक जाते हैं कि सारी रात उसके ही चिपके रहते हैं। इसकी वजह से वे अच्छे से नींद भी नहीं ले पाते हैं। और चिड़चिडे हो जाते हैं। दोस्तों समय पर नींद लेना और खाना खाना बहुत आवश्यक है। यदि आप भी इन सब चीजों की वजह से समय पर नींद नहीं ले ‌‌‌पा रहे हैं तो आपको अपनी आदत सुधारनी होगी ।

whatsapp पर निबंध लेख आपको कैसा लगा ? यदि आपको अच्छा लगा हो तो नीचे कमेंट करके हमे बताएं । यदि आपको कोई जानकारी चाहिए तो आप हमे पूछ सकते हैं।

atm के लिए सुरक्षा रक्षक की आवश्यकता पर advertisement

मेरा परिचय संस्क्रत भाषा के अंदर 15 line

कैसे लिख सकते हैं आप नाव पर 5 वाक्य ?

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।