vatika ka shabd roop  ‌‌‌वाटिका का शब्द रूप

vatika ka shabd roop  ‌‌‌वाटिका का शब्द रूप वाटिका शब्द आकारान्त स्त्रीलिंग संज्ञा शब्द है। सभी आकारान्त स्त्रीलिंग संज्ञाओ के रूप इसी प्रकार बनते हैं । इसके बारे मे हम आपको बता रहे हैं। यहां पर हम आपको लिस्ट दे रहे हैं आप उनको देख सकते हैं ।और यदि आपको हमारा प्रयास पसंद आता है तो फिर आप कमेंट करके बता सकते हैं। और उम्मीद करते हैं ‌‌‌ कि आपको यह अच्छा लगेगा ।

vatika ka shabd roop  ‌‌‌वाटिका का शब्द रूप

विभक्तिएकवचनद्विवचनबहुवचन
प्रथमावाटिकावाटिकेवाटिकाः
द्वितीयावाटिकाम्वाटिकेवाटिकाः
तृतीयावाटिकयावाटिकाभ्याम्वाटिकाभिः
चतुर्थीवाटिकायैवाटिकाभ्याम्वाटिकाभ्यः
पंचमीवाटिकायाःवाटिकाभ्याम्वाटिकाभ्यः
षष्‍ठीवाटिकायाःवाटिकयोःवाटिकानाम्
सप्‍तमीवाटिकायाम्वाटिकयोःवाटिकासु
सम्बोधनहे वाटिके!हे वाटिके!हे वाटिकाः!

‌‌‌दोस्तों वाटिका के बारे मे आप जानते ही है। वैसे आपको बतादें कि वाटिका का मतलब होता है छोटा बगीचा । जैसे कि अशोक वाटिक शब्द काफी अधिक मसहूर है। यह वह जगह है जहां पर रावण ने सीता को लेजाकर रखा था। खैर बगीचे को वाटिका के नाम से जाना जाता है। बहुत बड़े बगीचे को वाटिका नहीं कहा जाता है । ‌‌‌असल मे जो छोटा बगीचा होता है। उसके लिए यह शब्द प्रयोग मे लिया जाता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए आप इस बात को समझ सकते है।

‌‌‌दोस्तों आपको बतादें कि वाटिका को पहले लोग अपने घर के अंदर लगाकर भी रखते थे । खास कर वे लोग जोकि काफी अधिक पैसे वाले होते थे । आज भी यह सिस्टम है। कई लोग वाटिका को अपने घर के अंदर लगाकर रखते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । आप इस बात को समझ सकते हैं।

vatika ka shabd roop  ‌‌‌वाटिका का शब्द रूप

‌‌‌दोस्तों यदि आपके घर के पास आपकी जमीन है तो उसके उपर आप काफी अच्छे पेड़ पौधों को लगा सकते हैं। और कई लोगों को आपने देखा ही होगा । लोग पेड़ पौधों को लगाकर रखते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । पेड़ पौधे वैसे भी हमारे लिए काफी अधिक उपयोगी होते हैं।

‌‌‌और जिस गति से आजकल पेड़ कट रहे हैं। उससे देखकर तो यह लगता है कि आने वाले दिनों के अंदर पेड़ का नामोनिशान बचेगा ही नहीं आप इस बात को समझ सकते हैं। और इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आजकल हमारे यहां पर तो बीड़ के बीड़ साफ होते जा रहे हैं और उन पेड़ों को खुद सरकार ही काट कर बेच रही है।

‌‌‌यदि इसी तरह से पेड़ कटते रहे और मानव की आबादी बढ़ती रही तो वह दिन दूर नहीं होगा जब यहां पर ऑक्सीजन नहीं मिलेगी । आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा । दोस्तों यदि आपको पेड़ काटना ही है तो फिर आपको एक पेड़ के बदले दो पेड़ लगाने चाहिए । आप इस बात को समझ सकते हैं।

‌‌‌लेकिन वास्तव मे ऐसा कोई करता नहीं है। हम लोग एक पेड़ तो काट लेते हैं लेकिन उसके बदले दूसरे पेड़ को नहीं लगा पाते हैं आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा । तो दोस्तों पेड़ को काटने से पहले आपको अपनी जरूरतों पर ध्यान देना होगा । और सबसे बड़ी बात तो यह है कि ‌‌‌ सरकार खुद सरकारी भूमी के अंदर से पेड़ कटवा रही है। हमारे पास एक बीड़ पड़ता है। उसके अंदर पहले बहुत अधिक पेड़ पौधे हुआ करते थे । आज सारे पेड़ पौधों का सफाया हो चुका है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं।

‌‌‌और यही काम हम लोग पहले काफी अधिक करते थे । आजकल पेड़ काटने का इतना चलन कम से कम हमारी तरफ तो नहीं रह गया  । इसका कारण यह है कि पहले सभी लोग खाना बनाने के लिए लकड़ी वैगरह का प्रयोग करते थे । लेकिन आजकल ऐसा नहीं कर रहे हैं। आजकल खाना पकाने के लिए ‌‌‌गैस आ चुका है। और सब लोग गैस सिलेंडर की मदद से ही खाना बनाने का काम करते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । हालांकि शहर के अंदर तो वैसे भी जगह नहीं होती है तो लकड़ी का प्रयोग होना संभव नहीं है। लेकिन गांव के अंदर तो काफी अधिक जगह होती है जिसकी वजह से  आसानी से लकड़ी का प्रयोग किया जा ‌‌‌ सकता है। यदि हम अपनी बात करें तो आपको बतादें कि हम खुद लकड़ी का प्रयोग करते हैं और उसकी मदद से आज भी खाना बनाते हैं। यदि सर्दी का मौसम होता है तो फिर लकड़ी का प्रयोग काफी अधिक किया जाता है क्योंकि सर्दी के मौसम मे आप लकड़ी की मदद से अपने हाथों को भी सेक सकते हैं।

‌‌‌और जब गर्मी का मौसम होता है तो उतना अधिक लड़की का प्रयोग नहीं होता है। आप इस बात को समझ सकते हैं। और इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा । इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए।

‌‌‌गर्मी के मौसम मे हम लोग अधिकतर खाना बनाने के लिए गैस का ही प्रयोग करते हैं। क्योंकि गर्मी मे गैस पर खाना बनाना काफी अधिक आसान काम होता है। आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा । इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और यही आपके लिए सही होगा ।

‌‌‌वैसे लकड़ी से प्रदूषण काफी अधिक होता है। जो हम लकड़ियों को जलाते हैं तो उससे धुंआ बनता है और यह वातावरण के अंदर फैल जाता है और जिसकी वजह से काफी अधिक समस्याएं पैदा करता है आप इस बात को समझ सकते हैं और यही आपके लिए सही होगा ।

‌‌‌तो दोस्तों हम तो आपको यही सजेशन देना चाहेंगे कि आपको अधिक से अधिक पेड़ लगाना चाहिए । यदि आप पेड़ को नहीं लगा सकते हैं तो आपको कम से कम पेड़ों को काटना तो चाहिए ही नहीं । यदि आप पेड़ काटते हैं तो यह एक तरह से आपके लिए काफी अधिक समस्या पैदा करेगा । इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

‌‌‌असल मे कई लोग क्या करते हैं कि बिना वजह के भी पेड़ पौधों को काट लेते है। उनको वे कोई भी दिक्कत नहीं कर रहे हैं। उसके बाद भी वे पेड़ को काट देते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए तो आपको कम से कम यह सब नहीं करना चाहिए । ‌‌‌

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।