Close Menu
    Facebook X (Twitter) Instagram
    cool thoughtscool thoughts
    • Privacy Policy
    • About us
    • Contact Us
    Facebook X (Twitter) Instagram
    SUBSCRIBE
    • Tech
    • Real Estate
    • Law
    • Finance
    • Fashion
    • Education
    • Automotive
    • Beauty Tips
    • Travel
    • Food
    • News
    cool thoughtscool thoughts
    Home»entertainment»ट्रक के पीछे वाली शायरी truck ke piche likhi hui shayari
    entertainment

    ट्रक के पीछे वाली शायरी truck ke piche likhi hui shayari

    arif khanBy arif khanJuly 26, 2020No Comments16 Mins Read
    Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Reddit WhatsApp Email
    Share
    Facebook Twitter LinkedIn Pinterest WhatsApp Email

    ‌‌‌‌‌‌आइए जानते हैं ट्रक के पीछे वाली शायरी ,ट्रक के पीछे लिखी मजेदार बातें ,truck ke piche likhi  shayari ट्रक के पीछे आप भी कुछ शायरी लिखी देखते हैं।और भारत मे तो बहुत से ट्रक के पीछे कोई ना कोई शायरी लिखी मिल ही जाती है। यह बस अब एक फैसन बन चुका है। कुछ लोग अपनी बाइक पर भी शायरी लिखाते हैं।‌‌‌ट्रक के पीछे शायरी लिखने के पीछे अलग अलग मंसा होती है। कुछ लोग एक बुरी नजर वाले इंसान से अपनी गाड़ी को बचाने के लिए शायरी लिखते हैं ,तो कुछ लोग एक विशेष प्रकार का संदेश देने के लिए शायरी लिखते हैं। इसके अलावा कुछ अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हैं।

    ‌‌‌कई बार इन शायरी को देखकर हमे हंसी आने लग जाती है क्योंकि यह काफी मजेदार होती हैं। जैसे कुछ लोग अपने ट्रक पर लिखवाते हैं ,आजा जलती है क्या ? इस प्रकार के वाक्य आप जानते हैं किस ओर ईशारा करते हैं।

    Table of Contents

    • .धीरे चलोगे तो बार-बार मिलोगे,तेज़ चलोगे तो हरिद्वार मिलोगे।
    • ट्रक के पीछे लिखने वाली शायरी – दिल के अरमां आंसुओं में बह गए..वो उतरकर चल दिए, हम गियर बदलते रह गए
    • ‌‌‌सावधान , आगे वाला कभी भी खड़ा हो सकता है ।
    • ‌‌‌मां मेरी दुनिया तेरे आंचल में
    • ‌‌‌राम युग मे दूध मिला क्रष्ण युग मे घी इस युग मे दारू मिली खूब दबाकर पी ।।
    • ‌‌‌हंस मत पगली प्यार हो जाएगा
    • ‌‌‌यूज डिपर एट नाइट Use dipper at night
    • ‌‌‌समय से पहले और भाग्य से ज्यादा कभी नहीं मिलता है
    • ‌‌‌सोच कर देखो साथ क्या जाएगा
    • ‌‌‌क्रपया हॉर्न ना बजाएं सरकार सो रही है
    • ‌‌‌हमे तो डिजल ने लूटा ,टायरो मे कहां दम था। हमे जहां भेजा ,वहां भाड़ा कम था।।
    • ‌‌‌धीरे गाड़ी चलाने वाला भी मर्द होता है यकीन मानिए जब हडडियां टूटती हैं तो दर्द होता है ।
    • बाबू भैया अस्पताल पहुँच जाओगे, ठीक से चलाओ कार हूँ, सरकार नहीं।।
    • ‌‌‌मौसम है सुहाना ,दिल है दिवाना गर्लफ्रेंड के साथ यूपी मे मत आना ।
    • ‌‌‌जरा कम पी मेरी रानी बड़ा महंगा है ईराक का पानी
    • भगवान बचाएं तीनों से, डॉक्टर पुलिस और हसीनों से
    • नीम का पेड़ क्या चंदन से कम है अपना भारत क्या लंदन से कम है.
    • पहले जय शंकर बोलो, फिर दरवाजा खोलो
    • सुगर है इसलिए चीनी से परहेज है, जो शिक्षित है उनके लिए दुल्हन ही दहेज़ है
    • चलती है गाड़ी, उड़ती है धूल, जलते है दुश्मन खिलते है फूल
    • ‌‌‌जिन्हें जल्दी थी वे चले गए
    • ऐ मालिक क्यों बनाया गाड़ी बनाने वाले को, घर से बेघर कर दिया गाडी चलाने वाले को।
    • न कोई नजर बुरी होती है, न कोई मुंह काला होता है सब कुछ करने वाला तो भाई ऊपर वाला होता है
    • ‌‌‌यह शोर बहुत मचाती है बुरा लगे तो कान बंद कर लेना ।।
    • दम है तो क्रॉस कर, नहीं तो बर्दास्त कर
    • ‌‌‌पहाड़ों की नागिन
    • ‌‌‌या खुदा मेरे दुश्मनों को महफूज रखना वरना मेरे मरने की दुआ कौन करेगा ।।
    • ‌‌‌कुंवारा स्टाफ
    • ‌‌‌बुरी नजर वाले तू सो साल जीये तेरे बच्चे दारू पी पी कर मरे ।।
    • ‌‌‌यह सफर है सुहाना कल क्या होगा किसने जाना ।।
    • ‌‌‌कुत्ता भी बिना वजह नहीं भौकता
    • ‌‌‌वाहन चलाते समय सौंदर्य का दर्शन ना करें वरना देव दर्शन हो सकते हैं ।।
    • ‌‌‌मालिक की गाड़ी ड्राइवर का पसीना चलती है बनकर रोड़ पर हसीना
    • ‌‌‌नीयत तेरी अच्छी है तो किस्मत तेरी दासी है कर्म तेरे अच्छे हैं तो घर मे मथुरा काशी है।।
    • ‌‌‌अतिथि देवो भव
    • ‌‌‌पापा जल्दी आना मम्मी याद करती है
    • ‌‌‌आये दिन बहार के
    • ‌‌‌जाको राखे साइयां मार सके ना कोय
    • खुशबू फूल से होती है, चमन का नाम होता है, निगाहें क़त्ल हैं, हुस्न बदनाम होता है
    • ‌‌‌एक तरफा प्यार
    • ‌‌‌हवा मे उड़ते परिंदों से कहो जरा एक बार जमीन पर चलकर देखें
    • ‌‌‌जिंदगी और गाड़ी मे कोई फर्क नहीं है आखिर सफर तो दोनों को ही तय करना है
    • ‌‌‌जिंदगी गाड़ी है जितना भागोगे इंधन उतना ही जल्दी खत्म हो जाएगा ।।
    • ‌‌‌मैं भी बड़ा होकर ट्रक बनूंगा
    • ‌‌‌जिंदगी बुलबुले की तरह है कभी भी फट सकती है
    • ‌‌‌खुशी तुझे दुनिया का हर इंसान ढूंढ रहा है
    • ‌‌‌चलती का नाम गाड़ी है
    • ‌‌‌लटक मत पटग देगी
    • ‌‌‌मौत अटल है

    .धीरे चलोगे तो बार-बार मिलोगे,तेज़ चलोगे तो हरिद्वार मिलोगे।

    ‌‌‌यह एक चेतावनी शायरी है ,जो आपको चेतावनी दे रही है कि आपको अपनी गाड़ी धीरे चलानी चाहिए । यदि आप तेज गाड़ी चलाते हैं तो आपके साथ कोई हादसा हो सकता है और उसके अंदर आपकी मौत हो सकती है। हिंदु धर्म मे मौत के बाद अस्थियां गंगा के अंदर बहाने के लिए जाते हैं तब हरिद्वार मे मिलने की बात कही गई है।

    ट्रक के पीछे लिखने वाली शायरी – दिल के अरमां आंसुओं में बह गए..वो उतरकर चल दिए, हम गियर बदलते रह गए

    यह बहुत शानदार शायरी है। असल मे यह एक फनी शायरी है। और इसमे एक ड्राइवर के बारे मे बताया गया है कि उनकी गाड़ी चलती है लोग उतरते आते जाते हैं लेकिन वो खुद पूरी जिंदगी गियर बदलते रह जाते हैं।

    ‌‌‌सावधान , आगे वाला कभी भी खड़ा हो सकता है ।

    यह भी एक चेतावनी है। और इसके अंदर यह कहा गया है कि आगे वाला कभी भी खड़ा हो सकता है। कुछ लोग ट्रक के पीछे अपनी गाड़ी लगाकर चलते हैं। और इस पर ध्यान नहीं देते हैं। ऐसी स्थिति मे दुर्घटना हो सकती है।‌‌‌तो यह एक चेतावनी है कि आप अपनी कार या बाइक की ट्रक से दूरी बनाए रखें ।

    ट्रक के पीछे वाली शायरी

    ‌‌‌मां मेरी दुनिया तेरे आंचल में

    असल मे यह शायरी अपनी मां के प्रति संवेदना को व्यक्त करती है।एक मां अपने बच्चे को पालती है और एक बच्चे की दुनिया मां के आंचल मे ही होती है। तो यह कथन व्यक्त करता है कि मां बाप का साया होने पर वे अपने बच्चे को हर मुश्बित से बचाते हैं।

    चंगुल चिड़िया हाथी को लेकर उड़ जाती है क्या आप जानते हैं ?

    जेठालाल का contact नंबर और जीवन परिचय

    यह हैं दुनिया की सबसे खतरनाक लड़की world most danger girls

    इंडियन कॉल गर्ल की सच्ची कहानियां जो आपको सोचने को मजबूर कर देंगी

    ‌‌‌राम युग मे दूध मिला क्रष्ण युग मे घी इस युग मे दारू मिली खूब दबाकर पी ।।

    इस कथन का अर्थ इंसान के नैतिक पतन की ओर संकेत करता है।जब राम युग था तो इंसान इतने पापी नहीं थे । घोर अन्यायी नहीं थे । लेकिन क्रष्ण का युग आया तो पाप बढ़ा और इस युग के अंदर तो चारो ओर अन्याय और अत्याचार का ही सम्राज्य ‌‌‌स्थापित हो चुका है। मतलब बुरे लोगों का प्रकोप बहुत अधिक बढ़ चुका है।

    ‌‌‌हंस मत पगली प्यार हो जाएगा

    हंस मत पगली प्यार हो जाएगा ।यह शायरी मुस्कान के महत्व को व्यक्त करती है। जब लड़की किसी लड़के के सामने हंसकर बातें करती हैं तो अधिकतर लड़के उसे प्यार समझने लग जाते हैं जबकि लड़कियों को इस बारे मे कुछ पता ही नहीं होता है। तो लड़कियों को हर किसी लड़के के सामने ‌‌‌हंसना नहीं चाहिए । वरना वह यही समझेगा कि प्यार हो गया है।

    ‌‌‌यूज डिपर एट नाइट Use dipper at night

    कुछ लोग इस प्रकार की शायरी भी अपने ट्रक पर लिखते हैं।यहां पर डिपर का अर्थ अलग होता है। इन शब्दों का अर्थ है कि संबंध बनाने के लिए कंडोम का प्रयोग करें । असल मे ट्रक ड्राइवर दूर दूर की यात्रा करते हैं ऐसी स्थिति के अंदर उनको संबंध बनाने के लिए वैश्या ‌‌‌को ही पैसा देना होता है।तो यह ड्राइवर को सावधान रहने का संकेत देता है।वैसे तो डिपर का अर्थ आप समझते ही हैं।

    ‌‌‌समय से पहले और भाग्य से ज्यादा कभी नहीं मिलता है

    कुछ ट्रकों के पीछे यह भी लिखा होता है। यह बात पूरी तरह से सच है कि समय से पहले किसी को कुछ नहीं मिलता है। आप एक पेड़ को कितना भी सींचे समय आने पर ही फल देगा । इसी प्रकार से ‌‌‌जिन लोगों के भाग्य के अंदर जितना लिखा होता है। उतना ही मिलता है भले ही वे कितनी भी कोशिश क्यों ना करलें ।

    ‌‌‌सोच कर देखो साथ क्या जाएगा

    यह भी मात्र एक कथन नहीं है।वरन इसका अर्थ यह है कि जीवन नश्वर है और इस वजह से हमे किसी भी चीज से मोह नहीं करना चाहिए क्योंकि मोह करना बेकार होगा । आप अपने साथ कुछ नहीं ले जा सकते हैं। रोजाना लोग मरते हैं लेकिन क्या आपने देखा है कि कितने लोग कुछ साथ लेकर जाते है।‌‌‌मतलब साथ कुछ नहीं जाने वाला है व्यर्थ की चिंता छोड़ देनी चाहिए ।

    ‌‌‌क्रपया हॉर्न ना बजाएं सरकार सो रही है

    इस प्रकार की शायरी लिखने का अर्थ सरकार की नाकामी को दिखाने का है।हालांकि यह शायरी कहीं लिखी नहीं मिली है लेकिन कुछ नेताओं ने अपनी सरकार की आलोचना करने का यह नया तरीका निकाला और लोगों के पास यह संदेश पहुंचाने की कोशिश की कि सरकार सो रही है। या गलत ‌‌‌सरकार को चुन लिया गया है।

    ‌‌‌हमे तो डिजल ने लूटा ,टायरो मे कहां दम था। हमे जहां भेजा ,वहां भाड़ा कम था।।

    यह शायरी डिजल के बढ़ते हुए दाम की ओर संकेत करती है।और यह कहती है कि डिजल बहुत अधिक महंगा होने की वजह से ट्रक ड्राइवरों को नुकसान हो रहा है। कुछ भी पैसा नहीं बच रहा है । सो सरकार को डिजल की रेट को कम करना चाहिए ।

    ‌‌‌धीरे गाड़ी चलाने वाला भी मर्द होता है यकीन मानिए जब हडडियां टूटती हैं तो दर्द होता है ।

    यह शायरी चेतावनी संदेश दे रही है। जिसका अर्थ यह है कि आपको अपनी गाड़ी को धीरे चलाना चाहिए और जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए । यदि जल्दबाजी करोगे तो आपको नुकसान हो सकता है। यदि कहीं पर चोट लगेगी तो दर्द बहुत ‌‌‌होगा ।

    बाबू भैया अस्पताल पहुँच जाओगे, ठीक से चलाओ कार हूँ, सरकार नहीं।।

    ‌‌‌यह बहुत ही मजेदार कथन है ।जिसका अर्थ यह है कि गाड़ी अपने मालिक से कह रही है कि आपको मुझे सही तरीके से चलाना चाहिए । मैं सरकार की तरह नहीं हूं कि आप मेरे को मन मर्जी से चलाएंगे । यदि आपकी जरा सी गलती हुई तो आप अस्पताल मे पहुंच सकते हैं।

    ‌‌‌मौसम है सुहाना ,दिल है दिवाना गर्लफ्रेंड के साथ यूपी मे मत आना ।

    यह शायरी अक्सर तब लिखी गई थी। जब यूपी सरकार ने एंटी रोमियो अभियान चलाया था तब यह शायरी काफी पोपुलर हो गई थी। और कहा गया था कि यूपी के अंदर अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर नहीं आना वरना पुलिस के चक्कर लगाने होंगे ।

    ‌‌‌जरा कम पी मेरी रानी बड़ा महंगा है ईराक का पानी

    ‌‌‌जरा कम पी मेरी रानी बड़ा महंगा है ईराक का पानी

    यह शायरी पेट्रोल और डिजल के लिए लिखी गई है। आप तो जानते ही है कि आजकल पेट्रोल और डिजल के दाम आसमान छूं रहे हैं और लोग इसकी वजह से बहुत परेशान हैं । खास कर ड्राइवर ।

    भगवान बचाएं तीनों से, डॉक्टर पुलिस और हसीनों से

    ‌‌‌यह शायरी इंसान के जीवन को नुकसान पहुंचाने वाली चीजों के बारे मे बता रही है। और इन से बचे रहने के लिए भगवान से प्रार्थना कर रही है। आप देख चुके हैं कि लोग शराब मे बरबाद हो जाते हैं और पुलिस के चक्कर मे और डॉक्टर के चक्कर मे लोग लुट जाते हैं।

    नीम का पेड़ क्या चंदन से कम है अपना भारत क्या लंदन से कम है.

    इस शायरी के अंदर अपने देश से प्रेम करने की बात कही गई है। असल मे भारत के लोग दूसरे देशों को बहुत अच्छा बताते हैं और उनके सामने अपने ही देश की बुराई करते हैं तो यह शायरी देशप्रेम करने के बारे मे बता रही है।

    पहले जय शंकर बोलो, फिर दरवाजा खोलो

    इस शायरी के अंदर भगवान शंकर की जय बोलने के लिए कहा गया है। मतलब आप जीवन के अंदर कोई भी काम करें एक बार भगवान को याद अवश्य ही करें । भगवान सब कुछ ठीक कर देंगे ।

    सुगर है इसलिए चीनी से परहेज है, जो शिक्षित है उनके लिए दुल्हन ही दहेज़ है

    इस शायरी के अंदर दहेज पर हमला बोला गया है। इसमे यह कहा गया है कि शिक्षित इंसान जो होते हैं उनके लिए दहेज मायने नहीं रखता है। उनके लिए दुल्हन मायने रखती है। वे बस एक अच्छी दुल्हन चाहते हैं पैसा उनके लिए कोई बड़ी चीज नहीं।

    चलती है गाड़ी, उड़ती है धूल, जलते है दुश्मन खिलते है फूल

    इस शायरी मे कहा गया है कि जिस प्रकार से गाड़ी के चलने से धूल उड़ती है और यह धूल गाड़ी को नहीं रोक सकती है। इसी प्रकार से दुश्मन यूंही जलते रहेंगे और हम तो फूलों की तरह यूं ही मुस्कुराते रहेंगे । किसी के जलने से हमे कोई फर्क नहीं पड़ेगा ।

    ‌‌‌जिन्हें जल्दी थी वे चले गए

    यह कथन आपको जीवन के अंदर संयम और धैर्य से काम मे लेने की कहता है। यदि आप जीवन के अंदर बहुत तेज गति से दौड़ने की कोशिश करेंगे तो आप जल्दी ही असफल हो जाएंगे ।तो यह जीवन है और इसके अंदर आपको आराम से चलना है सोच समझ कर।

    ऐ मालिक क्यों बनाया गाड़ी बनाने वाले को, घर से बेघर कर दिया गाडी चलाने वाले को।

    असल मे यह शायरी गाड़ी वाले के दर्द को बयां करती है। गाड़ी वाले अक्सर अपने घर से बाहर ही रहते हैं । और कई कई दिनों तक वे अपने घर नहीं आते हैं। लेकिन जीवन को चलाने के लिए यह सब करना ही होता है।

    न कोई नजर बुरी होती है, न कोई मुंह काला होता है सब कुछ करने वाला तो भाई ऊपर वाला होता है

    इस शायरी के अंदर इस बात का उल्लेख किया गया है कि इस दुनिया के अंदर कोई भी इंसान बुरा या अच्छा नहीं होता है। सब कुछ हमारी नजर का वहम होता है। करने वाला भगवान होता है ,जो सब कुछ करता है। ‌‌‌उसकी मर्जी के बिना कुछ नहीं होता है।

    ‌‌‌यह शोर बहुत मचाती है बुरा लगे तो कान बंद कर लेना ।।

    यह एक मजेदार शायरी है ।जिसमे गाड़ी के शौर के बारे मे कहा गया है जो लोग गाड़ियों के शौर से परेशान होते हैं उनको अपना कान बंद कर लेना चाहिए । क्योंकि इसके बिना जिंदगी बंद हो जाएगी ।

    दम है तो क्रॉस कर, नहीं तो बर्दास्त कर

    कुछ ऐसे इंसान भी होते हैं जो अपने आगे चलती गाड़ी को बर्दास्त नहीं कर सकते हैं। तो उनके लिए यह कहा गया है कि दम है तो क्रॉस करले । अगर दम नहीं है तो बर्दास्त करना ही होगा ।

    ‌‌‌पहाड़ों की नागिन

    दोस्तों ‌‌‌पहाड़ों की नागिन का मतलब यह है कि यह गाड़ी पहाड़ों पर चलती है। वैसे पहाड़ों के उपर चढ़ने वाली गाड़ी के लिए यह बहुत ही शानदार शब्द हैं।

    ‌‌‌या खुदा मेरे दुश्मनों को महफूज रखना वरना मेरे मरने की दुआ कौन करेगा ।।

    इस शायरी के अंदर यह बताया गया है कि जीवन के अंदर मौत भी जरूरी है। हर इंसान के जीवन मे ऐसा पल आता है। जब उसे यह लगता है कि उसे अब मर जाना चाहिए । तो मौत भी उपयोगी है।

    ‌‌‌कुंवारा स्टाफ

    कुछ लोग अपनी गाड़ी पर यह वर्ड भी लिखकर रखते हैं। हालांकि इसका मतलब यह हो सकता है।शादी सुदा लोगों के जीवन मे इंटरफेर नहीं करना चाहिए क्योंकि वे तो पहले से ही परेशान रहते हैं।

    ‌‌‌बुरी नजर वाले तू सो साल जीये तेरे बच्चे दारू पी पी कर मरे ।।

    दोस्तों इस शायरी के अंदर एक बुरी नजर वाले इंसान के लिए कहा गया है कि तू जिंदगी के अंदर लंबी उम्र ले और अपनी बरबादी को आराम से देखे और उसके बाद भी कुछ ना कर पाए ।

    ‌‌‌यह सफर है सुहाना कल क्या होगा किसने जाना ।।

    यह शायरी आपको वर्तमान का आनन्द उठाने के बारे मे बताती है।कहती है कि जिंदगी एक सुहाना सफर है और इसके अंदर कल के बारे मे आपको चिंता करनी छोड़ देनी चाहिए । क्योंकि कल किसी ने नहीं देखा। कल कि चिंता मे लोग मर जाते हैं , बस जो आज है वो आज है कल ‌‌‌के बारे मे कोई नहीं जानता है।

    ‌‌‌कुत्ता भी बिना वजह नहीं भौकता

    यह भी एक शानदार शायरी है जिसके अंदर यह कहा गया है कि यहां पर जो कुछ हो रहा है उसकी एक वजह होती है। यहां पर बिना वजह कुछ नहीं होता है। आपके आस पास जो बोला जा रहा है उसके पीछे एक वजह है क्योंकि कुत्ता भी बिना वजह नहीं भौंकता तो इंसान कैसे कर सकते हैं ।

    ‌‌‌वाहन चलाते समय सौंदर्य का दर्शन ना करें वरना देव दर्शन हो सकते हैं ।।

    यह शायरी उन वाहन चालकों के लिए लिखी गई है जो वाहन चलाते समय सड़क पर घूमने वाली लड़कियों की ओर ताक झांक करने लग जाते हैं। इसमे कहा गया है कि ऐसा ना करें । वरना दुर्घटना हो सकती है। गाड़ी सामने देखकर चलाएं ।

    ‌‌‌मालिक की गाड़ी ड्राइवर का पसीना चलती है बनकर रोड़ पर हसीना

    इस शायरी के अंदर ड्राइवर के पसीने से गाड़ी के चलने की बात कही गई है। गाड़ी तो मालिक की होती है लेकिन उसे चलाने वाला इंसान सिर्फ ड्राइवर ही होता है। और उसकी वजह से ही गाड़ी शान से रोड़ पर चलती है।

    ‌‌‌नीयत तेरी अच्छी है तो किस्मत तेरी दासी है कर्म तेरे अच्छे हैं तो घर मे मथुरा काशी है।।

    इस शायरी के अंदर यह कहा गया है।कि हम अपनी नीयत को अच्छा बनाकर अपनी कीस्मत बदल सकते हैं। और यदि हम अच्छे कर्म करते हैं तो मथुरा और काशी हमको जाने की जरूरत ही नहीं है।

    ‌‌‌अतिथि देवो भव

    कुछ गाडियों पर यह भी लिखा मिलता है कि अतिथि देवताओं के समान होता है। हालांकि अब समय बदल चुका है। देवताओं के सम्मान आदर करने के चक्कर मे लूट होने का खतरा बढ़ जाता है।

    ‌‌‌पापा जल्दी आना मम्मी याद करती है

    एक ट्रक के पीछे यह भी लिखा हुआ था।हालांकि इसका अर्थ सिर्फ याद से हो सकता है। पढ़ने वाले को यह वाक्य बहुत ही शानदार लग सकता है।

    ‌‌‌आये दिन बहार के

    एक ट्रक के पीछे यह भी लिखा हुआ था कि आए दिन बहार के ।हालांकि यह बस एक फनी वाक्य है और पढ़ने वाले को एक शानदार एहसास दिलाता है। बहुत से लोग ट्रेक्टरों के पीछे लिखे वाक्य को पढ़कर मुस्कुरादेते हैं।

    ‌‌‌जाको राखे साइयां मार सके ना कोय

    कुछ ट्रक ड्राइवर इस पंक्ति को भी अपने ट्रक पर लिखते हैं। जिसका अर्थ होता है कि जिसकी रक्षा भगवान करते हैं उसे कोई कितनी भी मारने की कोशिश करे । उसे कोई नहीं मार सकता है।‌‌‌बहुत बार ऐसी घटनाएं घट जाती हैं जिसमे इंसान के बचने के चांस बहुत ही कम होते हैं लेकिन उसके बाद भी खरोंच तक नही आती है। जाको राखे साइयां मार सके ना कोय इसी लिए यह कहावत है

    खुशबू फूल से होती है, चमन का नाम होता है, निगाहें क़त्ल हैं, हुस्न बदनाम होता है

    ‌‌‌वैसे यह बस एक शायरी है और जिसका मतलब वैसे तो आप जानते ही हैं लेकिन उसके बाद भी बता देते हैं।असल मे प्यार निगाहों से ही शूरू होता है लेकिन उसके अंदर बदनाम तो हुस्न होता है।

    ‌‌‌एक तरफा प्यार

    वैसे यह ट्रक पर लिखी शायरी का कोई अर्थ तो नहीं निकलता है लेकिन हो सकता है यह भी ट्रक के ड्राइवर के दिल से जुड़ी हो । उसके साथ कुछ ऐसा हुआ हो।

    ‌‌‌हवा मे उड़ते परिंदों से कहो जरा एक बार जमीन पर चलकर देखें

    यह शायरी उन लोगों के लिए है जो सिर्फ कपोल कल्पना पर ही खाये रहते हैं। उन्हें नहीं पता होता है कि एक दिन उनको जमीन पर आना होगा । क्योंकि उनका स्थान हवा मे नहीं है जमीन पर ही है। तो असल जिंदगी से रूबरू होना बेहतर होता है।

    ‌‌‌जिंदगी और गाड़ी मे कोई फर्क नहीं है आखिर सफर तो दोनों को ही तय करना है

    इस शायरी के अंदर यह बताया गया है कि गाड़ी भी इंसान के जीवन की तरह होती है। उसे भी सफर करना होता है। और इंसान को भी अपने जीवन का पूरा सफर तय करना होता है। इस लिहाज से दोनों एक ही हैं।

    ‌‌‌जिंदगी गाड़ी है जितना भागोगे इंधन उतना ही जल्दी खत्म हो जाएगा ।।

    खैर यह शायरी बताती है कि जिंदगी के अंदर भी हमे इंधन की आवश्यकता होती है। यदि आप जीवन के अंदर सही तरीके से काम नहीं करेंगे । और जल्दबाजी मे आप कुछ लगत कर बैठेंगे ।

    ‌‌‌मैं भी बड़ा होकर ट्रक बनूंगा

    इस शायरी मे यह लिखा गया है कि एक ड्राइवर कभी नहीं चाहेगा कि उसका बेटा बड़ा होकर ट्रक ड्राइवर बनेगा । क्योंकि ट्रक चालक के सामने बहुत सारी समस्याएं आती हैं और इसी लिए यह लिखा गया है।

    ‌‌‌जिंदगी बुलबुले की तरह है कभी भी फट सकती है

    इस शायरी का अर्थ यह है कि जीवन क्षणभंगुर है। आज आपके पास शरीर है लेकिन क्या पता कल वह शरीर ही ना हो तो आपको अपने कामों को सोच समझ कर करना चाहिए क्योंकि यह निर्धारित करेंगे कि आपका क्या होना है आगे ?

    ‌‌‌खुशी तुझे दुनिया का हर इंसान ढूंढ रहा है

    यह शायरी बहुत ही शानदार है। इसमे लिखा गया है कि इंसान अपने जीवन के अंदर जितने भी यत्न करता है ।उसका एक ही मकसद होता है खुशी । तो आज दुनिया का हर इंसान खुशी को ढूंढ रहा है और खुशी पता नहीं कहां पर छुपकर बैठी है।

    ‌‌‌चलती का नाम गाड़ी है

    दोस्तों यह एक कहावत है कि चलती का नाम गाड़ी है। यदि आपकी गाड़ी चलती है तो उसकी कद्र होगी और यदि वह खराब हो गई तो उसको एक कोने के अंदर डाल दिया जाएगा । उसके बाद उसकी कोई सुध लेने वाला नहीं होगा ।‌‌‌इंसान जितने दिन तक कुछ करता है ,कुछ कमाता है उसकी सब इज्जत करेंगे लेकिन जैसे ही कमाना बंद करदेगा । उसे कोई भी नहीं पूछेगा ।

    ‌‌‌लटक मत पटग देगी

    यह एक चेतावनी कथन है। पहले क्या होता था कि जब भी कोई गाड़ी गुजरती थी हम लोग उसके पीछे लटक जाते थे और ऐसी स्थिति के अंदर दुर्घटना हो सकती है तो यह कथन ऐसे लोगों के लिए लिखा गया है जो गाड़ी के पीछे लटक जाते हैं।

    ‌‌‌मौत अटल है

    यह कथन बहुत ही शानदार है जिसका अर्थ है मौत सत्य है। मौत को कोई रोक नहीं सकता है लेकिन उसके बाद भी इस दुनिया के मूर्ख इंसान फालतू काम के अंदर फंसे हुए हैं। जब मरने लगते हैं तो बेहद दुखी रहते हैं।

    ट्रक के पीछे वाली शायरी लेख के अंदर हमने कई शायरी का जिक्र किया तो ट्रक पर लिखी होती हैं। इन फनी शायरी के बारे मे आपका क्या विचार है। इसके उपर कमेंट करके हमें बताएं ।

    arif khan
    • Website
    • Facebook
    • Instagram

    यदि आपको गेस्ट पोस्ट करनी है। तो हमें ईमेल पर संपर्क करें । आपकी गेस्ट पोस्ट पेड होगी और कंटेंट भी हम खुदी ही लिखकर देंगे ।arif.khan338@yahoo.com

    Related Posts

    How AI is Changing the Face of the Entertainment Industry

    May 24, 2025

    How TikTok is Shaping Music Trends in 2025

    May 24, 2025

    Top 10 Must-Watch Netflix Originals of 2025

    May 24, 2025
    Leave A Reply

    Categories
    • Tech
    • Real Estate
    • Law
    • Finance
    • Fashion
    • Education
    • Automotive
    • Beauty Tips
    • Travel
    • Food
    • News

    Subscribe to Updates

    Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.

    Facebook X (Twitter) Instagram Pinterest
    • Privacy Policy
    • About us
    • Contact Us
    © 2025 Coolthoughts.in

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.