250  टीचर पर  मस्त जबरदस्त शायरी लिस्ट एक बार जरूर पढ़ें teacher par shayari in hindi

teacher par shayari in hindi ,teacher par shayari english mein टीचर पर शायरी मस्त । दोस्तों यहां पर हम आपके लिए लेकर आएं हैं टीचर पर कुछ मस्त शायरी और उम्मीद करते हैं , कि आपको हमारा प्रयास काफी अधिक पसंद आएगा । तो हम आपके लिए एकदम यूनिक शायरी लेकर आएं हैं। आपके टीचर के लिए यूनिक शायरी जिनको पढ़कर आपका दिल खुश हो जाएगा । तो आइए जानते हैं। टीचर पर कुछ मस्त शायरी के बारे मे ।

कोई कहता है , वो भगवान होते हैं ,

कोई कहता है , वो इंसान होते हैं ,

मगर टीचर तो सचमुच महान होते हैं।

————————–

जिदंगी जीना वो तुझे सीखाते हैं ,

आगे बढ़कर चलना वो तुझे बताते हैं।

————————–

अगर सीखोगे कुछ टीचर से ,

तो जीवन सुगम बन जाएगा ,

अगर भागोगे पढ़ाई से ,

तो जीवन दुर्गंम बन जाएगा ।

————————–

कभी नहीं भूल पाए हम स्कूल के टीचर को ,

आखिर इंजन चलने के लिए अंदर जाना पड़ता है डीजल को ।

————————–

कभी डांटके वो हमे सीखाते हैं ,

कभी बांट के वो हमें सीखाते हैं ,

इसलिए तो सब उनको टीचर बताते हैं।

————————–

कुछ टीचर लोगों का भविष्य बना देते हैं ,

और कुछ बच्चों को महान शिष्य बना देते हैं।

————————–

बिना गुरू के कभी ज्ञान नहीं आता ,

जिस तरह से बिना माता पिता के ,

कभी इंसान नहीं आता ।

————————–

गुरू तो ज्ञान का भंडार है ,

लूट सको उताना लूट लो ,

————————–

अगर कद्र करोगे गुरू की ,

तो जिंदगी आसानी से कट जाएगी शूरू की ।

————————–

टीचर हो ऐसा ,

जो  किताबें घोल कर पिला दे ,

शिष्य हो ऐसा ,

जो टीचर के चरणों मे खुद को गिरा दे ।

————————–

यूं तो किताबों मे सब कुछ लिखा होता है ,

मगर टीचर के बिना किताब भी कुछ नहीं कर सकती ।

————————–

गुरू केवल वह नहीं जो ज्ञान देता है ,

गुरू तो वह है , जो एक अच्छा इंसान देता है।

————————–

कुछ ज्ञान अच्छा भी होता है ,

कुछ ज्ञान बुरा भी होता है ,

बिना गुरू के जीवन अधूरा भी होता है।

————————–

सच बोलना हमें टीचर ने सीखाया है ,

और जिदंगी मे हमें सही रस्ता दिखाया है।

————————–

शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई हो ,

हम तो यही उम्मीद करते हैं ,

अगली बार इससे ज्यादा पढ़ाई हो ।

————————–

कोई कहता है भगवान की सूरत है टीचर ,

कोई कहता है वक्त की जरूरत है टीचर ,

मगर हमें तो लगता है ,

साक्षात ईश्वर की मूर्त है टीचर ।

————————–

यूं तो मरना भी जरूरी है ,

सच्चाई का सामना करना भी जरूरी है ,

हम प़ढ़ते ही नहीं टीचर के पास ,

मगर क्या करें हमारी भी मजबूरी है।

————————–

जिस दिन अपने टीचर से लेकर ,

ज्ञान का बीज बो दोगे ,

उस दिन अपनी सारी बुराई खो दोगे ।

————————–

टीचर सही और गलत की पहचान बताते हैं ,

मगर आजकल के बच्चों को देखकर ,

तो बेचारे बस जान बचाते हैं।

————————–

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ,

आज टीचर मौज ले रहे हैं ,

और बच्चे चाय बनाएं ।

————————–

कुछ टीचर भी शैतान होते हैं ,

कुछ सचमुच महान होते हैं ,

और कुछ के चरणों मे भगवान होते हैं।

————————–

वक्त था ,

तब टीचर से पढ़े नहीं ,

और जब वक्त आया ,

तो कभी जिदंगी मे उपर चढ़े नहीं ।

————————–

कुछ टीचर स्टूडेंट की जान होते हैं ।

कुछ टीचर स्कूल की शान होते हैं ,

कुछ टीचर दुनिया मे बड़ा नाम होते हैं।

————————–

जब गुरू का साथ मिलेगा ,

तो जिदंगी मे हर तरफ करामात मिलेगा ।

————————–

याद रखना गुलाब के फूल ,

हर जगह खिलते नहीं ,

ढूंढने से अच्छे टीचर यूं

ही किसी को मिलते नहीं ।

————————–

अगर आज टीचर की बात

मान लोगोगे ,

तो दुनिया मे हर जगह

बस सम्मान लोगे।

————————–

जीवन मे कुछ पाना है ,

तो कुछ खोना पड़ेगा ,

अगर जानना है टीचर को ,

तो टीचर की तरह होना पड़ेगा ।

————————–

अगर नहीं पढ़ोगे ढंग से ,

तो जिंदगी भर रोना पड़ेगा ,

अगर आज पढ़ लोगे ,

तो चांद को भी तेरा होना पड़ेगा ।

————————–

अगर जीवन मे कुछ पाना है ,

तो टीचर का सम्मान करो ,

अगर जीवन मे उपर उठना है ,

तो महान काम करो ।

————————–

यूं तो ज्ञान की कोई कीमत नहीं होती ,

मगर बिना ज्ञान के कोई इज्जत नहीं होती ।

————————–

टीचर मे जिस दिन भगवान तुमने जान लिया ,

समझो उस दिन तुमने खुदा को मान लिया ।

————————–

धीरे धीरे पहाड़ों पर चढ़ाई करते रहो ,

बस मेहनत से पढ़ाई करते रहो ।

————————–

अगर तूने टीचर के वाक्य

जीवन मे उतारे होंगे ,

तो आसमान के तारे भी तुम्हारें होंगे ।

————————–

यूं तो इंटरनेट ज्ञान का भंडार है ,

फिर भी हमें तो टीचर की दरकार है।

————————–

इस शिक्षक दिवस पर सभी गुरुजनों को,

कोटि-कोटि नमस्कार ,

इस कमजोर स्टूडेंट पर भी दया कर देना सरकार ।

————————–

जब हमने सर उठाया था ,

अपने सामने एक टीचर को पाया था ।

————————–

गुरू तो ज्ञान का भंडार है ,

गूरू से ही रोशन यह संसार है ,

हमें भी एक सच्चे गुरू की दरकार है।

————————–

गुरू वो दीपक है ,

जो खुद जलकर दूसरों को रोशन करता है।

————————–

गुरू के सदा हम आभारी रहेंगे ,

गुरू के बिना ज्ञान नहीं ,

हम हर बार कहेंगे ।

————————–

ज्ञान एक तपस्या है ,

गुरू के बिना जीवन मे बड़ी समस्या है ।

————————–

गुरू जानवरों को इंसान बना देते हैं ,

गुरू चाहे तो इंसान को भगवान बना देते हैं ,

गुरू तो ज्ञान देता है ,

इसलिए जमाना उनको मान देता है।

————————–

जीवन मे कमी है एक गुरू की ,

इसलिए कभी समझ नहीं पाए बातें शूरू की ।

————————-

गुरू ने हमें चलना सीखाया है ,

मुश्बितों के आगे जलना सीखाया है ,

गुरू वो प्रकृति है जिसने फलना और फूलना सीखाया है।

————————-

जीवन में कुछ पाना है तो शिक्षक का सम्मान करो।

यूं ही न किसी गुरू का अपमान करो ।

————————-

थोड़ा प्यार भी वो करते हैं ,

थोड़ा वार भी वो करते हैं ,

मगर गुरू तो गुरू होते हैं ,

रोशन संसार भी वो करते हैं।

————————-

ज्ञान मेरे गुरू ने दिया है ,

इसलिए मैंने भी ,

आसमां का रूख किया है।

————————-

गुरू आपको निखारता है ,

और जीवन को उस पार उतारता है।

————————-

गुरू मे भगवान देखा हमने ,

गुरू के बिना ,

कइयों का जीवन विरान देखा हमने ।

————————-

भगवान से बड़े भी गुरू होते हैं ,

क्योंकि सारे फैसले ,

गुरू से ही शूरू होते हैं।

————————-

अगर गुरू का संग करोगे ,

तो हर मुश्बित से जंग करोगे ।

————————-

जिदंगी मे पैसा ही काफी नहीं होता ,

इंसानियत भी आनी चाहिए ।

————————-

पैदाइसी हम जानवर होते हैं ,

जग गुरू ​सीखाता है ,

तो इंसानियत के बराबर होते हैं।

————————-

टीचर और सड़क

दोनों एक जैसे होते हैं ,

खुद वहीं पर रहते हैं ,

मगर अगले को मंजिल तक लेकर जाते हैं।

————————-

क्या लिखें हम अपने गुरू के बारे मे ,

वो महान है ,

तुम इतना समझ लो बस इशारे मे ।

————————-

वह गुरू ही है ,

जिसने मुझे लिखना सीखाया है ,

वरना जमाने ने तो

मुझे सदा बेवकूफ बनाया है।

————————-

ज्ञान तो अनमोल होता है ,

मगर गुरू तो फ्री मे बांटते हैं।

————————-

जीवन मे गुरू का अहम रोल होता है ,

बिना गुरू के जीवन बस गोल होता है।

————————-

जीवन जीना गुरू ने सीखाया ,

जीवन मे आगे बढ़ना गुरू ने बताया ,

मगर फिर भी हमने उनको

बहुत अधिक सताया ।

————————-

बिना चाबी के

कभी दरवाजे खुला नहीं करते ,

महान गुरू जिदंगी मे यूं

ही कभी मिला नहीं करते ।

————————-

जो मिलता है , कोई ना कोई सबक दे जाता है ,

सीखने के लिए बहुत कुछ है बंदे ,

बस सीखने का मन होना चाहिए ।

————————-

गुरू अंधेरी रात मे प्रकाश है ,

गुरू आपकी खुशी का एहसास है ,

हम सबके जीवन मे गुरू बहुत खास है।

————————-

दुनिया के गम से अनजान थे हम ,

दुनिया सर झुकाने लगी हमारे कदमों मे ,

और हमें पता ही नहीं चला ,

अपने गुरू की बदौलत इतने महान थे हम ।

————————-

जीवन कुछ नहीं बस आंखों का पानी है ,

बिना गुरू के बेकार जीवन की कहानी है ,

गुरू से बड़कर ना इस दुनिया मे कोई दानी है।

————————-

फूल तो बागों मे अच्छे लगते हैं ,

हम चाहे कितने भी बड़े हो जाएं ,

अपने गुरू के सामने तो आज भी बच्चे लगते हैं।

————————-

पढ़ाई से कभी बोर होना नहीं ,

नहीं सीख पाए अगर गुरू से ,

तो जिदंगी मे कभी चोर होना नहीं ।

————————-

क्या मजा है गुरू आपके पढ़ाने मे ,

रात को किताब लेकर सोते हैं सिराहने मे ।

————————-

कलयुग मे अच्छे गुरू भी ,

भटक रहे हैं विराने मे ,

उनका भला कौन कद्र करेगा ,

राक्षसों से भरे इस ठिकाने मे ।

————————-

जानवर को गुरू भी सीखा नहीं सकते ,

इंसानियत का मतलब वो कभी बता

नहीं सकते ।

————————-

शिक्षा सिर्फ वो नही….

जो हमे स्कूल और कॉलेज में पढ़ाए,

शिक्षा वो भी है ,

जो हमें जिदंगी मे आगे बढ़ाए ।

————————-

इंसान जैसे जैसे जानवर होता जाएगा ,

गुरूओं का नाम तो यूंही बदनाम होता जाएगा ।

————————-

गुरू की जिदंगी को रोशन खुदा करे ,

गुरू और शिष्य की जोड़ी को ,

भगवान भी ना जुदा करे ।

————————-

कुछ बातें जिंदगी सीखा देती हैं ,

कुछ बातें वक्त बता देता है ,

मगर एक गुरू तो सिर्फ सीखाता ही नहीं

जिदंगी बना देता है।

————————-

कुछ लोग घटिया काम करते हैं ,

और गुरू को बदनाम करते हैं ,

मगर हम तो अपने गुरू

को शलाम करते हैं।

————————-

गुरू से बड़ा कोई ज्ञानी नहीं है ,

आपने गुरू की शक्ति को ,

अभी पहचानी नहीं है।

————————-

गुरू तेरी राहों को सरल बना देगा ,

अगर संग करोगे गुरू का ,

तो आसमां तक पहुंचा देगा ।

————————-

कब तक झूठ बनकर फिरोगे ,

आसमान पर जब चढ़ ही गये हो ,

तो याद रखना एक दिन जमीन पर गिरोगे ।

————————-

दुश्मन लड़ाई के लिए होता है ,

गुरू हमारी भलाई के लिए होता है ।

————————-

कुछ लोग गुरू का अपमान करते हैं ,

कुछ लोग गुरू के संग जिदंगी महान करते हैं।

————————-

एक अच्छा गुरू आपको जीना सीखाता है ,

और एक बुरा दोस्त आपको पीना सीखाता है।

————————-

कुछ चीजें प्यार से ​सीखाई जाती हैं ,

कुछ चीजें अनुभव करके बताई जाती हैं ,

वो गुरू महान होते हैं ,

जिनके कदमों मे कलियां बिखराई जाती हैं।

————————-

गुरू के बिना ज्ञान नहीं ,

​गुरू के बिना इंसान महान नहीं ,

गुरू के बिना इस जीवन की कोई पहचान नहीं ।

————————-

जिस दिन गुरू मिलेगा ,

हो जाएगा सत्य का ज्ञान ,

फिर कभी नहीं हो पाओगे ,

जिदंगी मे तुम परेशान ।

————————-

गुरू बिना ना राम मिले ,

गुरू बिना ना काम मिले ,

जो गुरू को माने ,

उसे हर वक्त सुखों का दान मिले ।

————————-

फूल खिलते हैं ,

तो खूशबू बिखरती है ,

गुरू मिलते हैं ,

तो जिदंगी सुधरती है।

————————-

गुरू के साथ बिताए पल ,

आज भी याद आते हैं ,

भले ही हमने छोड़ दिया पढ़ना ,

मगर याद करते हो मन से

तो गुरू आज भी साथ आते हैं।

————————-

गुरू ने जो ज्ञान दिया था , स्कूल मे ,

आज पछतावा हो रहा है ,

जब हवा मे उछाल दिया था उसे भूल मे ।

————————-

आज गुरू की बदौलत इस मुकाम पर हैं ,

आज गुरू की कृपा से हम अपने काम पर हैं।

————————-

वर्षों बाद मिले गुरू ,

तो चेहरा खिल गया ,

लगा ऐसा हमें आज ,

जैसे भगवान मिल गया ।

————————-

अंधेरे मे पैदा हुए हो ,

अंधेरे मे ही मर जाओगे ,

अगर गुरू का संग करोगे ,

तो दुनिया मे नाम कर जाओगे ।

————————-

गुरू ने हमे अच्छा इंसान बनाया है ,

गुरू की बदौलत हमने यह जीवन सजाया है।

————————-

दुनिया ने हमें गमों पर गम दिये ,

मगर मिले जब गुरू से ,

तो गुरू ने इन सब से लड़ने के दम दिये ।

————————-

खाली हाथ आए हो ,

खाली हाथ जाओगे ,

गुरू का सम्मान नहीं किया ,

तो क्या पाओगे ।

————————-

कहते हैं गुरू मे भगवान का वास होता है ,

इसलिए हमें उनमे अपने पन का एहसास होता है।

————————-

शिक्षक दिवस की बधाई देने

हम आपको आयें हैं ,

और कुछ नहीं है हमारे पास देने को ,

मगर मिठाई का डिब्बा साथ लाये हैं।

————————-

जीवन मे थोड़ी गणित  भी है ,

जीवन मे थोड़ी भूगोल भी है ,

मगर सब चीजों मे ,

गुरू का अहम रोल भी है।

————————-

शुक्रिया हमें इंसान बनाने के लिए ,

शुक्रिया हमें दयावान बनाने के लिए ,

शुक्रिया हमें आसावान बनाने के लिए ।

————————-

हम नहीं शामिल होना चाहते थे परींदों मे ,

इसलिए एक अच्छे गुरू को तलासा ,

हमने जिंदों मे ।

————————-

ख्वाब तो आते हैं नींदों मे ,

मगर गुरू नई ताकत

डाल देते हैं जिंदों मे ।

————————-

चलना आपने सीखाया है ,

अच्छा बुरा आपने बताया है ,

महान के आपके गुरू ,

जिन्होंने आपको पढ़ाया है।

————————-

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती ,

मगर नाव ही नहीं है ,

तो नदी पार नहीं होती ।

————————-

खुदा तो बस एक पुतला बनाता है ,

इंसान तो गुरू बनाते हैं ,

इसलिए ही गुरू को ,

सबसे महान बताते हैं।

————————-

जीवन तो गुरू बनाते हैं ,

बाकि आंखें तो बस ख्वाब दिखाती हैं।

————————-

गुरू ने चाहा तो सब बदल जाएगा ,

एक दिन यह खोटा सिक्का भी चल जाएगा ।

————————-

गुरू के चरणों मे स्वर्ग होता है ,

जो गुरू की बातें नहीं मानता है ,

उसका बेड़ा गर्क होता है।

————————-

कुछ लोग जन्म से शैतान होते हैं ,

कुछ लोग जन्म से परेशान होते हैं ,

​कुछ लोग गुरू की बदौलत महान होते हैं।

————————-

मैं आपके उपकार के बदले ,

कुछ दे ना सकूंगा ,

मगर कोई आपका अपमान करें ,

यह मैं सह ना सकूंगा ।

————————-

आज ना वो महान गुरू हैं ,

आज ना वो महान शिष्य ,

आजकल के गुरूओं के पास

होते हैं , बस फूहड़पन के किस्से ।

————————-

गुरू आते हैं मार्ग बदलने के लिए ,

वो आते हैं आपके साथ ,

कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए ।

————————-

कुछ गीत होते हैं ,

गुनगुनाने के लिए ,

कुछ किस्से होते हैं ,

सुनाने के लिए ,

मगर गुरू होते हैं ,

दिल से चाहने के लिए ।

————————-

गुरू कड़ी मेहनत करते हैं ,

और फिर भी कुछ शिष्य

उनको तंग करते हैं।

————————-

जो शब्दों के अर्थ को जानता है ,

जिनको जमाना सच्चा मानता है ,

उनको हर कोई गुरू के नाम से पहचानता है ।

————————-

आत्म की कोई पहचान नहीं होती ,

अपने गुरू ने बताया है ,

बिना आत्मा के शरीर मे कोई जान नहीं होती ।

————————-

यहां मिट जाती है ,बड़ों बड़ों की हस्ती ,

गुरू ही हैं , जो उस पार लगाते हैं कश्ती ।

————————-

गुरू की कृपा से लौहा भी रूप बदल देता है ,

गुरू मे वो ताकत है ,

जो हर धूप बदल देता है।

————————-

कैसे करूं मैं आपका शुक्रयादा ,

मगर आपके लिए जान भी

हाजिर है हमारी यह है हमारा वादा ।

————————-

गुरू के हम सदा आभारी रहेंगे ,

कितना भी चुकादो एहसान ,

गुरू हमेशा उपकारी रहेंगे ।

————————-

गुरू अच्छाई सीखाता है ,

जीवन जीना बताता है ,

फिर भी बुरे लोगों

से उलझ कर वह पछताता है।

————————-

गुरू की कृपा अगर मिलेगी ,

तो बेड़ा पार हो जाएगा ,

अगर गुरू की बददुआ मिलेगी ,

तो दुश्मन यह संसार हो जाएगा ।

————————-

अंधेरे मे उजाला है वो ,

सबका रखवाला है वो ,

खूब पीओ ,

फिर भी खत्म नहीं होता ,

ऐसा अमृत का प्याला है वो ।

————————-

बिना गुरू के बड़ी बड़ी हस्तियां मिट जाती हैं ,

बिना ज्ञान के बड़ी बड़ी बस्तियां मिट जाती हैं।

————————-

कुछ लोग दिल जलाते हैं ,

कुछ लोग नासूर कहलाते हैं ,

मगर टीचर तो भगवान

होते हैं ,जो सबको रस्ता दिखाते हैं।

————————-

मौत से बड़ा कोई गम नहीं होता ,

अपने टीचर के बराबर ,

किसी मे दम नहीं होता ।

————————-

दीपक दूर करता है बाहर का अंधेरा ,

और टीचर लेकर आता है अंदर सवेरा ।

————————-

गुरू आपकी अमृत वाणी मुझे हमेशा याद रहे ,

इतना मे चाहता हूं ,

आपक कृपा से मेरा जीवन सदा आबाद रहे ।

————————-

अच्छे और बुरे की पहचान बताते हैं गुरू ,

इस दुनिया से पार होने का नाम बताते हैं गुरू ।

————————-

बड़ों का सम्मान करना ,

हमने सीखा है आप से ,

आपकी कृपा से मुक्त हो पाए हम ,

गरीबी के शाप से ।

————————-

दीप जले या अँगारे हो ,

कोशिश करोगे तो

हर मुकाम नाम तुम्हारे हों ।

————————-

डर नहीं है हमें अपनी हार का ,

मगर गुरू का शीश कभी झुकने नहीं देंगे ,

आजाएं बाधाए ​चाहे जितनी मार्ग मे ,

मगर खुद को कभी रूकने नहीं देंगे ।

————————-

कुछ भी नहीं चाहिए हमें अब इस संसार से ,

सब कुछ हाशिल कर लिया है हमने ,

अपने गुरू के प्यार से ।

————————-

हमारे भविष्य को

ज्ञान के प्रकाश से गुरू सजाते हैं ,

जिदंगी जीना वो हमें सीखाते हैं।

————————-

अंदर के अंधकार मिटते हैं ,

ज्ञान के प्रकाश से ,

हम तो बस आगे बढ़ते हैं ,

आपके एहसास से ।

————————-

सही-गलत के फर्क को,

शिक्षक बताता है।

जिदंगी के घोर

नर्क से शिक्षक ही बचाता है।

————————-

गुरू के हाथों मे सबका

भविष्य होता है ,

जो मान ले कहना गुरू का ,

 वही सच्चा शिष्य होता है।

————————-

एक अच्छा गुरू समाज

मे निखार लाता है ,

एक बुरा गुरू ,

समाज मे बुखार लाता है।

————————-

कुछ लोग हीरों का दान करते हैं ,

कुछ लोग सोने का दान करते हैं ,

मगर हमारे गुरूजी तो ,

बस विधा का दान करते हैं।

————————-

गलती करोगे तो कान भी पकड़ेंगे ,

बड़ी गलती करोगे तो पकड़ कर रगड़ेंगे ।

————————-

हमारी हर छोटी गलती को

माफ कर देते हैं वो ,

मगर जो गधा हो

उसे क्लाश से साफ कर देते हैं वो ।

————————-

धरती का भूगोल बताते ।

इतिहासों की कथा सुनाते ॥

अपने प्यारे गुरूजी सबको भाते ।

————————-

खेल खेल मे ज्ञान की बात

बता देते हैं वो ,

हैं तो अपने नहीं ,

फिर भी अपना पन जता देते हैं वो ।

————————-

जिदंगी के गीत को ,

यूं ही गाते रहेंगे ,

आप जैसा गुरू पाने के लिए

हर जन्म मे आते रहेंगे ।

————————-

भूख नहीं है उसे दौलत की ,

मगर चिंता हमेशा रहती है मौहलत की ।

————————-

दीपक की तरह जलकर प्रकाश फैलाते हैं ,

जीवन मे कुछ पाने की ,

वो आस दिलाते हैं।

————————-

अगर गुरू कक्षा मे आए

तो सर झुका लेना ,

अगर गुरू कक्षा से जाए ,

तो आसमा सर पर उठा लेना ।

————————-

जब भी देखते हैं पीछे मुड़कर ,

गुरू का साथ नजर आता है ,

जब देखते हैं आसमां की तरफ

गुरू का सर पर हाथ नजर आता है।

————————-

अगर हीरे को तराश दें ,

तो वो अनमोल हो जाता है ,

अगर गुरू तुमको सीखा दें ,

तो जीवन का अलग रोल हो जाता है।

————————-

एक सुनामी ने जीवन मे तबही लादी ,

एक गुरू की आवाज ने धरती हिलादी ।

————————-

जरूरत नहीं होती किसी की ,

एक नेक और काबिल इंसान को ,

दुनिया मे प्रकाश फैलाने के लिए ,

वह चलता है हथेली पर लेकर

अपनी जान को ।

————————-

स्कूल मे गुरू का ,

जीवन मे शूरू का ,

टाइम महत्वपूर्ण होता है।

————————-

जब गुरू ने लिखी किताब ,

तब पूरे हुए थे हमारे ख्वाब ।

————————-

मां बाप को जन्म देते हैं ,

गुरु ही इंसान बनाता है,

अंत मे सब भूल जाते हैं गुरू को ,

भला कौन उनको याद करता है।

————————-

जहर की एक बूंद काफी है ,

मरने के लिए ,

ज्ञान की एक किरण काफी है ,

जिदंगी मे कुछ बड़ा करने के लिए ।

————————-

नटखट शैतान बच्चों की

लाख शैतानियां सहता है ,

फिर भी गुरू संग संग

रहता है।

————————-

गुरू चांद नहीं ,

गुरू तो सूरज है ,

अगर कुछ करना है बड़ा ,

तो तुम्हे उस सूरज की जरूरत है।

————————-

गुरू के ज्ञान का दीपक सदा

मन मे जलता रहे ,

ना साथ दे चाहे शरीर ,

फिर भी यह तन चलता रहे ।

————————-

भाग्य के भरोसे कभी बैठना नहीं ,

मुश्बित आ जाएं चाहे कितनी भी ,

फिर भी उनके आगे कभी लैटना नहीं ।

————————-

सही और गलत की जो

पहचान कराते हैं ,

नहीं माने तो वो

आपको डराते हैं ,

गुरू की कृपा से ही हम

आज सफलता के झंडे फहराते हैं।

————————-

हर कदम पर

सफलता है , पाने वाला चाहिए ,

गुरू तो बहुत हैं दुनिया मे ,

मगर शिष्य बनाने वाला चाहिए ।

————————-

गुरू आपके मन को क्लीन करते हैं ,

वे खुदा की तरह जिदंगी को हसीन करते हैं।

————————-

गुरू देते हैं ज्ञान ,

उनकी कृपा से ही हम बनते महान ।

————————-

जो गुरू की बातें मान लेता है ,

सच कहूं तो वो खुदा

को भी जान लेता है।

————————-

अगर पाना है खुदा को ,

तो गुरू का साथ चाहिए ,

और दिल मे अच्छे

ज्जबात चाहिए ।

————————-

बिना बल्ब के घर मे अंधेरा है ,

बिना गुरू के भला किसके जीवन मे सवेरा है।

————————-

गुरू आपके चरणों मे शीश रखते हैं ,

हम कभी भी वो नहीं कर सकते ,

जो आप कर सकते हैं।

————————-

गुरू को झुककर प्रणाम किया करो ,

और उनका आशीर्वाद अपने नाम किया करो ।

————————-

अज्ञान के अंधेरे को मिटाते हैं गुरू ,

जब अंधकार मे प्रकाश लेकर आते हैं गुरू ।

————————-

अपने गुरू का सम्मान करना सीखो ,

फिर उनकी मदद से अपने ,

जीवन को महान करना सीखो ।

————————-

गुरू तो बस देना जानते हैं ,

और हम उनके शिष्य बस लेना जाते हैं।

————————-

यूं ही कोई महान नहीं होता ,

बिना गुरू के इंसान इंसान नहीं होता ।

————————-

जीवन के अंधेरे मे रोशनी की तरह आएंगे ,

तुझे छांव देने के लिए ,

बादलों की तरह छाएंगे ।

————————-

गुरू जमीन से उठाकर ,

आसमान मे पहुंचाना जानते हैं ,

इसलिए तो हम गुरू को बहुत मानते हैं।

————————-

महान टीचर को दिल से सलाम करता हूं ,

यह पूरा जीवन अपने गुरू के नाम करता हूं ।

————————-

सच्चाई के मार्ग पर चलना गुरू से सीखा है ,

वो ही अंधेरे मे एक प्रकाश की किरण मुझे दीखा है।

————————-

यह जीवन तो खुदा ने दिया ,

और गुरू ने हमको महान किया ।

————————-

जीवन जीना है तो शान से जीओ ,

मगर किसी गुरू का अपमान कभी मत कियो ।

————————-

ज्ञान की ज्योति सदा जलती रहे ,

गुरू आपकी कृपा से यह दुनिया चलती रहे ,

इतना चाहते हैं आग सीने मे सदा

सफलता की जलती रहे ।

————————-

गुरू देव जीवन की प्रगति आपसे है ,

सारे पाप कर्म मिट जाते आपके संताप से है।

————————-

दीपक की तरह उम्र भर जलता है ,

अपने शिष्यों को साथ लेकर चलता है ,

वह कोई और नहीं अपना गुरू है।

————————-

सूरज रोशन करे धरती को ,

गुरू रोशन करे मन की बेदर्दी को ।

————————-

जमीं पर चलने वाले ,

आज आसमान मे चलते हैं ,

गुरू की कृपा से ही हम ,

हर माहौल मे ढलते हैं।

————————-

शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं गुरुजी ,

आप सदा खुश रहें ,

यही कमना है गुरूजी ।

————————-

ज्ञानियों मे महान हैं वो ,

खुदा के लिए सबसे बड़े इंसान हैं वो ,

मेरे लिए मेरी एक पहचान हैं वो ।

————————-

अगर मिल जाता है सच्चा गुरू ,

तो यह जीवन आसान हो जाता है ,

अगर नहीं मिलता है सही गुरू

तो यह जीवन श्मसान हो जाता है।

————————-

श्मसान मे तो सिर्फ मुर्दा जला करते हैं ,

जिंदा तो गुरू की कृपा से राहों मे चला करते है।

————————-

चाहे जीवन में आए कितने ही उतार-चढ़ाव ,

कोई कुछ नहीं तुम्हारा बिगाड़ सकता है ,

जब तक है साथ तुम्हारे गुरू का बहाव।

————————-

गुरू की महिमा शब्दों मे बयान नहीं हो सकती ,

अगर हाथ है सर पर गुरू का ,

तो जिदंगी कभी परेशान नहीं हो सकती ।

————————-

कलम खत्म हो गई ,

कागज खत्म हो गए ,

मगर गुरू की महिमा

अभी भी खत्म नहीं हुई।

————————-

जब से गुरू से ज्ञान पाया है ,

तब से हमने खुद को महान पाया है।

————————-

आप जैसा गुरू मिला हमें ,

हम तो खुशनसीब हैं ,

अब सफलता के सितारे

भी बहुत करीब हैं।

————————-

 राह में थक कर कभी रुक मत  जाना ,

कांटों के सामने कभी झुक मत जाना ,

तुम शिष्य हो हमारे ,

कभी मुश्बितों से डरकर छुप मत जाना ।

————————-

बचाया है जिसने  हमें गिरने से ,

अब हमें कोई नहीं रोक सकता

भव सागर मे तिरने से ।

————————-

गुरू भले ही खुद पीछे रह गए ,

लेकिन शिष्य हमेशा आगे होने चाहिए ।

————————-

शिक्षक कभी भी साधारण नहीं होता ,

हर समस्या का समाधान उनके पास होता है ,

जिस समस्या का तुम से निवारण नहीं होता ।

————————-

टीचर के उपकारों का मोल हम चुका नहीं सकते ,

टीचर ने जो हमको दिया ,

उसे हम और कहीं से पा नहीं सकते ।

————————-

लाखों दुआएं हमारे साथ चलती हैं,

जब एक गुरू का हमारे सर पर हाथ होता है।

————————-

गुरू के बिना ज्ञान नहीं ,

गुरू के बिना कोई महान नहीं ,

गुरू के बिना कोई मान नहीं ।

————————-

जब मुश्किल हो जाते हैं रास्ते जिंदगी के,

तब आज भी किस्से याद आते हैं ,

गुरू आपकी बंदगी के ,

————————-

अगर गुरू पीछे हैं तो डर किस बात का ,

पूरा फायदा उठाया करो गुरू के साथ का ।

————————-

गलत क्या है सही क्या है ,

गुरू ही बताते हैं ,

जिदंगी को चलाना है कैसे ,

गुरू ही सीखाते हैं।

————————-

जो हमें अच्छा इंसान बनाते हैं ,

जो हमें दुनिया मे महान बनाते हैं ,

ऐसे गुरू ही तो जिदंगी को

गहन बनाते हैं।

This post was last modified on November 2, 2023

Related Post