शादी के लिए लड़कियों के नंबर चाहिए तो इन वेबसाइट पर जाएं

शादी करने के लिए लड़कियों के व्हाट्सएप नंबर चाहिए  shadi ke liye ladki ka mobile number ,शादी के लिए लड़कियों के नंबर ,कैसे लें ।

आज लड़कियां मिलना बहुत ही मुश्किल हो चुका है। और खास कर मध्यमवर्ग और गरीब लड़कों की शादी नहीं हो रही है। इसके पीछे एक सबसे बड़ा कारण यह है लड़कियों की संख्या तेजी से कम होती जा रही है।‌‌‌यदि आप लड़कियों की संख्या के उपर पीछले सालों मे नजर डालेंगे तो पाएंगे कि कुछ सालों से लड़कियों की संख्या के अंदर गिरावट आ रही है इसके विपरित लड़कों की संख्या मे बढ़ोतरी हो रही है। इसके पीछे कई सारे कारण हो सकते हैं। लेकिन अब इस का प्रभाव समाज के अंदर देखने को मिल रहा है। शादी के लिए ‌‌‌लड़कियां मिलना मुश्किल हो गया है।हमारे यहां एक बुआ है उसका एक बेटा है। उसकी काफी लंबे समय तक सगाई नहीं हो रही थी। और सगाई के लिए वे लड़की तलासते हुए थक गए थे ।

 अब उन्होंने किसी दलाल के जरिये लड़के की शादी करवाई है। लेकिन इस मामले मे भी बहुत बड़ी रिस्क है।‌‌‌क्योंकि इस प्रकार से की जाने वाली शादी अधिकतर केसों के अंदर टूट जाती है और कई बार तो दुल्हन सब कुछ लूट कर ही भाग जाती है । यदि मजबूरी मे यह करना भी पड़ता है तो सावधानी बेहद ही जरूरी होती है।

‌‌‌यदि आप शादी के लायक हो चुके हैं तो शादी के लिए लड़की ढूंढने का कई तरीका हो सकता है।और एक बार यदि आपको शादी के लिए लड़की मिल जाती है तो आप उससे उसकी पसंद और ना पसंद जान लेते हैं । उसके बाद आप उसके नंबर भी ले सकते हैं। लेकिन सबसे बड़ी समस्या है कि शादी के लिए लड़की कहां मिलती है ? तो यहां ‌‌‌पर हम इस बारे मे ही बात करेंगे ।आपको हम कुछ टिप्स बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप शादी के लिए लड़कियों का नंबर हाशिल कर सकते हैं।

‌‌‌शादी के लिए लड़कियों का नंबर आप दो प्रकार से हाशिल कर सकती हैं।उसमे से पहला तरीका है कि आप से सगाई करने के बाद हाशिल कर सकते हैं या दूसरा तरीका है आप ऑनलाइन शादि के लिए लड़कियों के नंबर हाशिल कर सकते हैं।

शादी के लिए लड़कियों के नंबर चाहिए Shaadi.com

shadi ke liye ladki ka mobile number

Shaadi कॉम एक काफी बड़ी वेबसाइट है जो शादी के लिए लड़की या लड़के तलास करने के लिए बनाई गई है। इस वेबसाइट से आपको जुड़ने के लिए । आपको यहां पर अकाउंट बनाना होता है। उसके बाद अकाउंट के अंदर अपना नाम वैगरह और पता फोन नंबर आदि डालना होता है। इसके अलावा आप अपनी क्या क्या रिकवायरमेंट हैं। उनको भी ‌‌‌आपको डालना होगा ।

‌‌‌लेकिन यदि इस साइट के रिव्यू की बात करें तो इसका बहुत ही खराब रिव्यू रहा है।इस लेख को लिखने से पहले मैं इस वेबसाइट के रिव्यू को पढ़ा रहा था तो अधिकतर यूजर ने खराब रिव्यू दिये एक यूजर ने तो कहा कि समझ नहीं आता कि इस प्रकार की वेबसाइट अभी तक चल ही रही है क्या ?

‌‌‌इस वेबसाइट को यूज करने वालों ने यह भी शिकायत की है कि इसके उपर बहुत अधिक फेक प्रोफाइल बनाये जाते हैं। और एक बार जब आप पेड मैम्बर शिप ले लेते हैं तो उसके बाद आपका प्रोफाइल भी हटाया जा सकता है।

‌‌‌हालांकि कुछ लोगों का यह भी कहना है कि इस वेबसाइट पर केवल 20 प्रतिशत ही रियल यूजर होते हैं। ऐसी स्थिति के अंदर एक सही पार्टनर की तलास करना बेहद ही कठिन काम होता है। लेकिन आप यदि  यहां पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं तो इसके अंदर कोई बुराई नहीं है।

‌‌‌एक अन्य यूजर ने लिखा की इस वेबसाइट की सदस्यता लेना अच्छा नहीं है। अंग्रेजी के अंदर इसके बहुत सारे रिव्यू आपको मिल जाएंगे । यदि आप पेड सदस्यता लेते हैं तो बाद मे यह आपको और जाति आधारित सदस्यता लेने के लिए विवश करेगी । यह एक बढ़िया वेबसाइट नहीं है। लेकिन हमारा तो यही मानना है कि फ्री  ‌‌‌मे ट्राई करना कोई बुरी बात नहीं है।‌‌‌आप इस वेबसाइट की मदद से लड़कियों के नंबर ले सकते हैं।

शादी के लिए लड़कियों के कांटेक्ट नंबर Bharat Matrimony

Bharat Matrimony

Bharat Matrimony पर भी आप अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।इसके लिए आपको इसकी वेबसाइट पर जाना होगा । उपर लिंक दिया है। उसके बाद वहां पर अकाउंट बनाना होगा । अकाउंट बनाना फ्री है। उसके बाद यदि आपको पसंद आता है तो आप पेड मैम्बर शिप ले सकते हैं। यदि पसंद नहीं आता है तो फिर आप इसको छोड़ भी सकते हैं।

‌‌‌यदि हम इस वेबसाइट के यूजर रिव्यू की बात करें तो यह बहुत अधिक खराब यूजर रिव्यू है। आप देख सकते हैं। अधिकतर लोगों ने कहा कि इसके उपर उतने अधिक फेक प्रोफाइल तो नहीं होते हैं लेकिन इस वेबसाइट की टीम का व्यवहार बेहद की खराब होता है।‌‌‌जब तक आप पैसा जमा नहीं करवाते हो यह आपको बार बार फोन करते रहेंगे लेकिन जैसे ही आप पैसा जमा करवादेते हो उसके बाद आपके साथ सही से बात भी नहीं करेंगे ।

‌‌‌और इसके शुल्क की बात करें तो यह 6000 से लेकर 40000 रूपये के आस पास होती है।कुल मिलाकर बहुत अधिक मंहगी है।एक अन्य यूजर ने इसके बारे मे अपनी राय देते हुए लिखा की मैं इस वेबसाइट का लगभग पिछले 2 साल से सदस्य हूं लेकिन अभी तक मुझे कोई अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

खैर यदि आप ट्राई करना ‌‌‌चाहते हैं तो इसके उपर अपना अकाउंट बना सकते हैं।लेकिन पैसा लगाने मे आपको सावधानी बरतनी होगी । वरना इस प्रकार की वेबसाइट से कई लोगों के काफी पैसे बरबाद हो जाने के बाद भी शादी के लिए परफेक्ट साथी नहीं मिल पाता है।

Jeevansaathi शादी करने के लिए लड़कियों के व्हाट्सएप नंबर चाहिए

Jeevansaathi

Jeevansaathi की मदद से भी आप शादी के लिए लड़कियों का नंबर ले सकते हैं। लेकिन यदि कोई लड़की आपको पसंद करती है तो उसके बाद आप उसका नंबर ले सकते हैं। इसके लिए आपको बस इस वेबसाइट के उपर जाना होगा और यहां पर अकाउंट बनाना होगा । ‌‌‌जब आप अकांउट बना लेते हैं तो उसके बाद आपकी जो रिक्वायरमेंट होगी वह वहां पर लिख देंनी है। आप पहले फ्री वाला प्लान ही चूज करें तो अधिक अच्छा होगा । उसके बाद यदि कोई लड़की का प्रोफाइल आपके प्रोफाइल से मैंच करता है तो लड़की अपने आप ही आप से कान्टेक्ट करेगी। ‌‌‌लगभग सभी वेबसाइट के अंदर यही होता है।

‌‌‌एक यूजर ने लिखा कि इस वेबसाइट के उपर बहुत सारे फेक प्रोफाइल बनाए गए हैं। इस वजह से हमको इसके उपर विश्वास नहीं करना चाहिए । इसी तरीके से एक अन्य यूजर ने बताया कि उसने अपना प्रोफाइल इस वेबसाइट के उपर बनाया और  ‌‌‌और उसे तो एक लड़की मिल भी गई ।लेकिन एक महिने बाद उसने रिजेक्ट कर दिया और कहा कि वह मेरे अंदर कोई रूचि नहीं रखती है।

‌‌‌इसके अलावा उसके बाद दूसरी लड़की के माता पिता ने मुझे कॉल किया कि आप हमारी लड़की को आप पसंद हैं क्या आपको हमारी लड़की पसंद है लेकिन उसके बाद मैंने उनको मना कर दिया ।

‌‌‌एक अन्य यूजर ने लिखा कि वह इस वेबसाइट के अंदर premium पैकेज पर है। और उसे एक साल से अधिक हो चुका है लेकिन अभी तक पसंद की लड़की नहीं मिली है। हालांकि इन लोगों ने कई लड़कियों को मैच भेजा लेकिन वे मुझे पसंद नहीं आई । ‌‌‌वैसे यदि आप चाहें तो ट्राई कर सकते हैं। इसमे किसी प्रकार की कोई बुराई नहीं है।

‌‌‌लखनउ के रहने वाले यूजर ने लिखा की उसने जीवनसाथी कॉम के उपर रजिस्टरकरवाया है लेकिन उसके लिए यह सही नहीं रहा । उसने 4000 रूपये के अंदर पैकेज लिया था। उसके बाद गर्ल सर्च किया तो उसके लायक वहां पर कोई भी नहीं मिला । यहां पर कुछ ऐसी गर्ल के प्रोफाइल बने हुए हैं जो 5 लाख रूपये से अधिक कमाने वाले ‌‌‌लड़को की तलास कर रही हैं।यदि आप किसी सिंपल गर्ल की तलास कर रहे हैं तो वह आपको यहां पर नहीं मिलेगी इसके लिए आप कोई दूसरा ही तरीका अजमाएं तो अच्छा होगा ।

‌‌‌एक अन्य यूजर ने लिखा कि यह शादी के मामले मे काफी बड़ा नाम है।और आप फ्री मैम्बर के अंदर कुछ हाशिल नहीं कर सकते हैं। मैने इसके उपर रजिस्ट्रेशन करवाया था लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ वेस्ट टाइम और मनी ।

Divorce Matrimony shaadi ke liye ladki ka mobile number

Divorce Matrimony

‌‌‌यदि आप एक तलाकसुदा इंसान हैं और अपने लिए कोई साथी देख रहे हैं तो यह वेबसाइट आपकी मदद कर सकती है।यह खासकर तलाकसुदा लोगों के लिए ही बनाई गई है। आप यहां पर ट्राई कर कर सकते हैं। लड़की को यदि आप पसंद आ जाते हैं तो वह आपको अपना फोन नम्बर भी शादी के लिए दे सकती है। ‌‌‌हालांकि इस वेबसाइट के बारे मे रिव्यू की जानकारी नहीं है। आप एक बार ट्राई करके देख सकते हैं। वैसे फ्री के अंदर ट्राई करना कोई बुरी बात नहीं है।

पूजा कुमारी का मोबाइल नंबर लेने का सबसे आसान ट्रिक

गर्ल्स मोबाइल नंबर लिस्ट 2020 ladkiyo ke whatsapp number search tips

धंधा करने वाली लड़कियों के नंबर लड़कियों के नम्बर लेने के तरीके

Second Shaadi shaadi ke liye ladki ka mobile number chahiye

Second Shaadi

Second Shaadi भी तलाक सुदा लोगों के लिए बनाई गई है। यदि आप एक तलाक सुदा महिला की खोज कर रहे हैं तो वेबसाइट आपके लिए उपयोगी हो सकती है। ‌‌‌यदि इस वेबसाइट के यूजर रिव्यू की बात करें तो यह 2 स्टार है। कुछ लोग इस वेबसाइट के बारे अच्छा रिव्यू लिख रहे हैं तो कुछ खराब । एक यूजर ने लिखा कि इस वेबसाइट के उपर बहुत अधिक फेक प्रोफाइल बने हुए हैं।

 यदि आप उनके साथ संपर्क करने की कोशिश करते हो तो उनका कोई रिप्लाई नहीं आता है। ‌‌‌इस वेबसाइट के उपर मैंने काफी समय तक ट्राई किया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ तो बाद मैंने दूसरी जगह पर मैरीज की थी। ‌‌‌इसके अलावा यूजर यह भी कम्पलेंन कर रहे हैं कि इस वेबसाइट का कस्टमर केयर जवाब नहीं देता है।

shadi ke liye ladki ka mobile number M4marry

shadi ke liye ladki ka mobile number M4marry

M4marry एक करेला के लिए मलायम लोगों के लिए वेबसाइट है और यह काफी सक्सेस वेबसाइट मानी जाती है। हालांकि इसके बारे मे यूजर रिव्यू उपलब्ध नहीं है। आप ट्राई कर सकते हैं। तीन महिने की फीस आपको 4500 रूपये के आस पास देनी होगी ।

‌‌‌यहां पर आपको जाकर रजिस्टर होना होगा ।उसके बाद आपके पास मैल आएंगे या आप खुद भी चैक कर सकते हैं। यह प्रिंट विज्ञापन की सेवाएं भी प्रदान करने का काम करती है।

Chavara Matrimony

Chavara Matrimony

केरेला के ईसाइयों के विवाह के लिए यह वेबसाइट बनी हुई है।साइट कैथोलिक पुजारियों द्वारा संचालित की जाती है और कोचीन में चावारा परिवार कल्याण केंद्र का एक केंद्र है। आप 3 महीने के लिए Rs.5,000 से शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा आप 6500 के अंदर 6 महिने की सदस्यता ले सकते हैं। समय समय पर इसकी कीमत के अंदर बदलाव होते रहते हैं यदि आप एक ईसाई हैं तो आपको इस साइट को ज्योइन करना चाहिए । काफी बेहतर वेबसाइट है यह ।

Sai Sankara Matrimonials

Sai Sankara Matrimonials

उनकी चेन्नई में स्थित एक क्षेत्रीय साइट है और स्थानीय ब्राह्मण समुदाय के लिए काम करती है लेकिन अब इसका प्रयोग कई अन्य जाति के लोगो के विवाह के लिए भी किया जा रहा है।यदि आप एक ब्राह्मण हैं तो इस वेबसाइट का प्रयोग कर सकते हैं।यह वेबसाइट फ्री नहीं है और इसके उपर अकाउंट बनाने के लिए ही 3000 ‌‌‌रूपये देने होंगे और प्रोफाइल फोटो वैगरह के पैसे अलग से देने होंगे ।

Vivaah.com

Vivaah.com

‌‌‌इस वेबसाइट की सबसे बड़ी खास बात तो यह है कि यह पूरी तरीके से फ्री है। बस आपको यहां पर अपना प्रोफाइल डाल देना है। यदि कोई लड़की आपको पसंद करेगी तो आप उससे कान्टेक्ट कर सकेंगे । या आप खुद भी इसके डेटाबेस के अंदर अपने पार्टनर को सर्च कर सकते हैं। ‌‌‌इस वेबसाइट की खास पेशकस

  • प्रोफाइल बनाएं – निशुल्क !!
  •  एकाधिक वैवाहिक खोज विकल्प – मुफ्त !!
  •  असीमित सदस्यों से संपर्क करें – निशुल्क !!
  •  फोटो एल्बम बनाएं – निशुल्क !!
  •  संपर्क देखें / मोबाइल नं – निःशुल्क !!
  •  संपर्क संदेश भेजें – मुफ्त !!
  • इंटेली मैच – फ्री !!
  •  गोपनीयता सुविधाएँ – मुफ्त !!
  •  सुरक्षित वेबसाइट – मुफ्त !!
  •  ईमेल आईडी देखें – मुफ्त !

Eenadu Pellipandiri

Eenadu Pellipandiri

ईनाडु समूह आंध्र प्रदेश का एक प्रमुख मीडिया समूह है। टाइम्स ऑफ इंडिया की तरह, उनके पास एक वैवाहिक साइट है और साथ ही अपने अखबारों और डिजिटल संपत्तियों का उपयोग अपनी साइट पर बनाए गए वैवाहिक प्रोफाइल को प्रसारित करने ‌‌‌मे किया जाता है। यह वेबसाइट मुख्य रूप से तेलगू लौंगों के लिए बनाई गई है । यदि आप तेलगू हैं तो यह आपके लिए बेहतर है और फीस 2400 से शूरू होती है। ‌‌‌यह 3 महिने के लिए है और 6 महिने की सदस्यता 6300 रूपये होती है। यह रेट बदलती रहती है।

LoveVivah

LoveVivah

LoveVivah वेबसाइट के उपर भी आप रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इस वेबसाइट के उपर कई सारी कम्प्लेंट हैं जिनको आप देख सकते हैं। 3 महीने के लिए Rs.3,300 से शुरू होता है और एक साल के लिए Rs.8,400 में जाता है। व्यक्तिगत मैचमेकिंग अनुभव के लिए उनके पास अधिक महंगी सदस्यता योजनाएं भी हैं। ‌‌‌आपको एक बार इसके उपर ट्राई करना चाहिए । यदि बात बनती है तो बहुत अच्छा है लेकिन यदि बात नहीं बनती है तो कोई समस्या नहीं है आप दूसरी वेबसाइट ट्राई कर सकते हैं।

Kalyan Matrimony

Kalyan Matrimony

प्रसिद्ध ज्वैलरी ब्रांड, कल्याण ज्वैलर्स द्वारा संचालित है।इसके अंदर मलयाली लोगों के लिए खास रूप से ध्यान दिया गया है। यदि आप मलयाली हैं तो यह वेबसाइट आपके लिए बेस्ट है लेकिन आप दूसरे किसी भाषा के अंदर हैं तो भी आप इसके उपर ट्राई कर सकते हैं। सदस्यता के लिए मूल्य 3 महीने के लिए 3,650 रुपये से लेकर लगभग 6 महीने तक 7,450 रुपये तक है।

Bandhan

‌‌‌यह बहुत ही शानदार वेबसाइट है। और इस वेबसाइट के अंदर आप लाखों प्रोफाइल बस रजिस्टर करने के बाद एक्सेस कर सकते हैं। यह वेबसाइट कई राज्यों के अंदर सेवाएं प्रदान कर रही है। ‌‌‌आप यहां पर Assamese – Bengali – Gujarati Matrimony – Hindi – Kannada Matrimony – Konkani – Malayalam – Marathi Matrimony – Marwari – Oriya Matrimony – Punjabi – Rajasthani – Sindhi – Tamil Matrimony – Telugu Matrimony – Urdu ‌‌‌और अन्य  प्रकार की लड़कियों की खोज कर सकते हैं। इसमे आपको किसी भी प्रकार का पैसा देने की आवश्यकता नहीं है। यह एकदम से बेस्ट है।

 Matrimonials India

 Matrimonials India

‌‌‌यह वेबसाइट देखने मे काफी प्रोफेसनल लगती है और इसकी खास बात यह है कि आप इसको फ्री के अंदर एक्सेस कर सकते हैं। इतना ही नही है। आप इसके अंदर पिमियम मॅम्बर भी बन सकते हैं। 3 महीने के लिए 3,599 रूपये इसमे आपको खर्च करने होंगे । ‌‌‌यहां पर आप कई सारी भाषाओं के अंदर प्रोफाइल को सर्च कर सकते हैं । जैसे Tamil ,Punjabi,Telugu,Hindi ,Bengali,Gujarati,Oriya,Urdu,Marathi

Lifepartner.in

‌‌‌इस वेबसाइट की सबसे बड़ी खास बात तो यह है कि यहां पर आप बिना किसी रजिस्ट्रेशन किये लगभग सभी प्रोफाइल देख सकते हैं। यहां पर आपकी सूचनाएं उतनी सुरक्षित नहीं हैं। लेकिन जो लोग फालतू के झंझटों मे नहीं पड़ना चाहते हैं उनके लिए यह काफी अच्छी है।

‌‌‌इस वेबसाइट के अंदर आप धर्म के आधार पर देश के आधार पर शादी के लिए लड़की देख सकते हैं। वैसे आप चाहें तो इसका प्रिमियम प्लान भी ले सकते हैं जो 1230 रूपये के आस पास 3 महिने का आता है। 1 साल की सदस्यता के लिए 3,050 रुपये देने होते हैं।

Nikah

Nikah

Nikah जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है। यदि आप मुस्लिम लड़की की तलाश कर रहे हैं तो यह वेबसाइट आपके लिए सबसे अच्छी वेबसाइट है। आप इसके अंदर फ्री मे रजिस्टर कर सकते हैं।

 1998 के बाद से दुनिया भर में मुसलमानों द्वारा भरोसा किए जाने वाले विशेष मुस्लिम मैट्रिमोनी सेवा के अग्रदूत हैं। ‌‌‌इस वेबसाइट की खास बात यह है कि यह दुनिया के कई देशों के अंदर अपनी सेवाएं दे रही है। यदि आप इंडिया के अंदर लड़की देखना चाहते हैं तो इंडिया को सलेक्ट करें । और आपके सामने कई सारे प्रोफाइल नजर आ जाएंगे ।

‌‌‌इस वेबसाइट का यूजर रिव्यू चैक किया लेकिन इसके बारे मे कोई खास नगेटिव कमेंट नहीं है। आप इसके उपर ट्रस्ट कर सकते हैं। हालांकि इसका रिव्यू ऑनलाइन ज्यादा उपलब्ध नहीं है।

shaadi ke liye ladki ka mobile number Free Sathi

Free Sathi

‌‌‌दोस्तों शादी के लिए आप आप लड़की का नंबर ले सकते हैं।यह एक फ्री वेबसाइट है और इसमे आपको किसी तरह का कोई पैसा देने की आवश्यकता नहीं है। बस आपको इस वेबसाइट के उपर जाना है और रजिस्टर हो जाना है। आप यहां पर अपनी फोटो लगा सकते हैं और अपनी कान्टेक्ट डिटेल नीजी रख सकते हैं।‌‌‌यदि कोई लड़की आपको पसंद कर लेती है तो उसके बाद वह आपसे संपर्क करेगी और यदि वह आपको पसंद कर लेती है तो आप उससे अपने नंबर ले सकते हैं। लेकिन इस वेबसाइट के अंदर समस्या यह है कि आपकी फोटो वैगरह सब यूजर के सामने आ जाएगी ।‌‌‌इस वेबसाइट के उपर आप बिना रजिस्टर हुए भी प्रोफाइल को सर्च कर सकते हैं जो इसकी सबसे अच्छी बातों मे एक है। यह पूरी तरह से फ्री है।

KM Matrimony

KM Matrimony

‌‌‌यह वेबसाइट अधिकतर तमिलनाडु के अंदर सक्रिय है। सबसे पहले जोड़ों को मिलाने के लिए एक टीवी कार्यक्रम की शूरू आता हुई थी। उसके बाद इसको मैरीज ब्यूरों के अंदर बदल दिया गया । फिर एक वेबसाइट बनाई गई। यहां पर आप रजिस्टर करवा सकते हैं। ट्राई करने मे कोई भी बुराई नहीं है।

‌‌‌गर्लफ्रेंड बनाएं और शादी के लिए मनाएं

दोस्तों शादी के लिए लड़की का मोबाइल नंबर लेने का एक तरीका यह भी है। वैसे भारत के अंदर जातियों की बहुत बड़ी समस्या है तो जहां तक हो सके अपनी ही जाति की किसी लड़की को किसी भी तरीके से अपने प्यार के अंदर फंसा लें । और यदि वह आपके प्यार मे पड़ जाती है‌‌‌ तो फिर आप उससे शादी कर सकते हैं।हमारे पड़ोस मे एक लड़के ने ऐसा ही किया था। उस लड़के का नाम मांगीलाल था उसने अपनी ही एक जाति की लड़की को चुना और उससे प्यार करने लगा बाद मे उसे शादी के लिए बोल दिया । वह तो पहले से ही तैयार थी ।

‌‌‌उसके बाद लड़की ने अपनी मां को सब कुछ बता दिया ।लड़की की मां अपनी बेटी की खुशी देखती है। तो उसने कहा कि पहले वह देखेगी कि लड़का कैसा है ? यदि लड़के के संस्कार अच्छे हैं तो फिर शादी करवादेगी । और बाद मे लड़की की मां ने शादी के लिए हां करदी क्योंकि लड़के के अंदर किसी प्रकार की कोई कमी नही।‌‌‌वैसे यदि आप चाहें तो दूसरी जात की लड़की चुन सकते हैं लेकिन इस प्रकार के रिश्ते के सक्सेस होने के चांस कम होते हैं।

‌‌‌विधवा लड़की की तलास करें

दोस्तों यदि आपकी शादी नहीं हो रही है तो आप किसी भी विधवा की तलास कर सकते हैं। जब कोई लड़की विधवा हो जाती है तो उसके बाद उसके लिए भी सही लड़का मिलना काफी मुश्किल हो जाता है। आप अपने क्षेत्र के अंदर तलास कर सकते हैं। 

‌‌‌मेरे हिसाब से विधवा लड़की अविवाहित लड़की से बेहतर होती है।लेकिन बहुत से लोग विधवा के नाम से बिदक जाते हैं। हमारे घर के पास मे ही एक घर है। उस लड़के की शादी नहीं हो रही है वह काफी बड़ा हो चुका है तो उसके लिए एक विधवा लड़की का प्रस्ताव आया लेकिन उसने मना कर दिया । उसके बाद उस ‌‌‌विधवा लड़की की शादी कहीं और करदी गई ।अब बेचारा वह लड़का देख रहा है । अभी भी उसके लिए उचित लड़की नहीं मिल रही है।

‌‌‌अपने आस पास के मैरीज ब्यूरो से संपर्क करें

शादी के लिए लड़की देखने का एक तरीका यह है कि अपने आस पास के क्षेत्रिय मैरीज ब्यूरो से संपर्क करें और वहां पर अपने नाम वैगरह का रिजस्ट्रेशन करवाएं । ऐसा करने का फायदा यह होगा कि यदि उनकी नजर मे कोई लड़की आ जाएगी तो वे ‌‌‌आपको संपर्क करके बता देंगे ।हालांकि इसके अंदर वे कुछ चार्ज भी करते हैं।

 ‌‌‌किसी दलाल के जरिये शादी

यदि आप सब कुछ कर चुके हैं और उसके बाद भी आपको शादी के लिए लड़की नहीं मिल रही है तो उसके बाद आपके पास यही अंतिम विकल्प बचता है। और आपको इसी विकल्प का चुनाव करना होगा नहीं तो आपको कुंवारा रहना ही होगा ।‌‌‌आज बहुत से लोग शादी के लिए इसी विकल्प पर काम कर रहे हैं।ऐसा होने का सबसे बड़ा कारण यह है कि देश मे लड़कियों की संख्या तेजी से कम होती जा रही है। यदि ऐसा ही चलता रहा तो यह काफी गम्भीर परिस्थिति हो जाएगी ।

‌‌‌हालांकि इस काम के अंदर आपको काफी पैसा खर्च करना भी पड़ सकता है। कई बार लाई हुई लड़की भाग जाती है। एक लड़की से शादी करने मे आपको कम से कम 50 हजार खर्च करना पड़ता है। इसके अलावा यदि लड़की की सकल सूरत अच्छी है तो आपको 1 लाख तक खर्च करना पड़ सकता है।

‌‌‌वैसे इस क्षेत्र के अंदर बहुत बड़ा गिरोह भी काम करता है।इस गिरोह का काम होता है शादी के नाम से लूट लेना । इस गिरोह के अंदर कुछ महिलाएं होती हैं और कुछ पुरूष होते हैं पुरूष सौदा करते हैं और महिलाएं शादी करती हैं। वे शादी के बाद 10 से 15 दिन तक रूकती हैं और उसके बाद घर छोड़कर भाग जाती हैं।‌‌‌ऐसी स्थिति के अंदर बहुत से लोग तो डर के मारे पुलिस के अंदर शिकायत भी नहीं कर पाते हैं।

बिजनेस स्टैंडर्ड ने बताया कि भारत में 2600 से अधिक वैवाहिक स्थल हैं जिनमें से 700 से अधिक किसी समुदाय विशेष के लिए बने हुए हैं।यदि आप शादी के लिए एक लड़की को या लड़के को खोजने की कोशिश कर रहे हैं तो ऐसे हजारों वेबसाइट हैं जो आपकी इस काम के अंदर मदद कर सकती हैं।

‌‌‌भारत के अंदर इतनी बड़ी संख्या मे वेबसाइट होने का कारण यह है कि कोई भी वैवाहिक वेबसाइट आसानी से शूरू कर सकता है। इसमे कुछ ज्यादा मेहनत नहीं करनी होती है। बस आस पास की जगहों से वैवाहिक प्रोफाइल को एकत्रित किया और वेबसाइट बना डाला । ‌‌‌वेबसाइट वालों को इस बात से कोई मतलब नहीं होता है कि उनकी वेबसाइट कि कितनी सक्सेस रेट जा रही है। वरन उनको बस अपनी कमाई से मतलब होता है। तभी तो इतनी सारी फेक साइट चल रही हैं।

‌‌‌इन सबके अलावा एक समस्या यह भी है कि भारत के अंदर समुदाय आधारित वैवाहिक साइट बहुत अधिक होती हैं। ऐसी स्थिति के अंदर कई बार यूजर को बड़ी समस्या होती है। यूजर को यह समझ नहीं आता है कि वह कौनसी साइट पर अपना डेटा दे और कौनसी साइट पर अपना डेटा ना दे ।

‌‌‌आपको यह जानकर भी हैरानी होगी कि भारत के अंदर अधिकतर वेबसाइट क्लोन हैं और उनके आकार व कार्यप्रणाली काफी समान है। बस अंतर उनके अंदर मौजूद डाटाबेस का है। लेकिन आप बिना रजिस्टर हुए यह कभी नहीं जान पाएंगे कि उनके अंदर किस प्रकार के प्रोफाइल बने हुए हैं। 

‌‌‌इन वैवाहिक साइटों के साथ एक समस्या यह भी है कि इनमे सक्रिय प्रोफाइल की संख्या बहुत ही कम होती है। मानलिजिए एक वेबसाइट के उपर 2 मिलियन डेटाबेस है तो उसमे से अधिकतर लोग सक्रिय नहीं होते हैं। वे बस बनाकर छोड़ देते हैं।

‌‌‌एक सही वेबसाइट का चुनाव कैसे करें ?

ebafcedeebeedfbf  girl love
  • ‌‌‌एक सही वेबसाइट का चुनाव करना भी काफी कठिन होता है।कई लोकप्रिय वेबसाइट के उपर शादी के लिए प्रोफाइल लड़कियों के द्वारा कम बनाए जाते हैं । उनके उपर लड़कियों के घरवालों के द्वारा बनाए जाते हैं। यदि आप डायरेक्ट लड़की से ही संपर्क करना चाहते हैं तो प्रोफाइल चैक कर सकते हैं।
  • ‌‌‌यदि आप अपने ही धर्म के अंदर शादी करना चाहते हैं तो यह बहुत अधिक दुर्लभ काम हो जाता है। ऐसी स्थिति के अंदर आपको कुछ ऐसी वेबसाइट को चुनना होगा जो इस कार्य के लिए ही बनी हुई है। हालांकि आप दूसरी वेबसाइट के उपर भी रजिस्टर हो सकते हैं।
  • ‌‌‌यदि आप एक अच्छी नौकरी करते हैं तो यह वेबसाइट आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकते हैं। क्योंकि अधिकतर लड़कियां उस लड़के से शादी करना पसंद करती हैं ,जो अच्छी नौकरी मे हो और उसके पास अच्छा खासा पैसा हो ।
  • ‌‌‌यदि आपकी शादी नहीं हो रही है तो आप किसी भी धर्म की लड़की को चुन सकते हैं । यह आपके लिए एकदम अच्छा विचार होगा और ऐसा करने से हो सकता है कि आपको आपके पसंद की कोई लड़की मिल जाए ।

This Post Has 10 Comments

  1. Lalu Patel

    Hi

  2. Rehan

    Shadi ka lya girls chahiye
    Kesi bhi ho par samajh ne wali ho
    Khyal rakhna wali ho sub ka,

  3. Rajesh kataria

    मेरे माता पिता बूढ़े हो गये है और मेरा तालाक भी हो चूका है कोई भी किसी भी परिवर की लड़की होतो समपरक करे

  4. Angad Singh

    Muje ladki chahiye shadi ke liye

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।