शादी के लिए लड़कियां कहां मिलती है ? tips and information

‌‌‌ ‌‌‌यदि आपकी शादी नहीं हो रही है तो शादी के लिए लड़कियां कहां मिलती है  shaadi ke liye ladki kaha par milti hai ?यह सवाल आपका जरूर होगा तो आइए जाने हैं कि शादी के लिए लड़कियां कहां मिलती है ?

 और किस तरह की सावधानियां जरूरी हैं।  दोस्तों आपको यह जानकर हैरानी होगी कि देश के अंदर लिंगानुपात काफी तेजी से गिर रहा है। एक न्यूज के अनुसार  2014-2016 में लिंगानुपात 898 था जो 2015-2017 में घटकर 896 रह गया है। ‌‌‌जबकि बात करें 2011 की जनगणना की तो 1000 पुरूषों के पीछे 940 महिलाएं थी।

लिंगानुपात पीछले तीन सालों से घट रहा है और यदि ऐसा ही चलता रहा तो आने वाले समय के अंदर लड़कियां मिलनी ही मुश्किल हो जाएंगी । एक समय ऐसा भी हुआ करता था जब पुरूषों की संख्या बहुत ही कम होती थी और एक पुरूष की कई सारी पत्नी हुई करती थी। यह उस समय की बात है जब राजा महाराजा हुआ करते थे । इसका कारण ‌‌‌यह था कि जब युद्व होता था तो बड़ी संख्या के अंदर पुरूष मारे जाते थे और उसके बाद बड़ी संख्या के अंदर महिलाएं विधवा हो जाती थी। जबकि अब ऐसा हालात नहीं है। आज महिलाओं की संख्या कम होने के पीछे क्या वजह है ? इसके बारे मे तो नहीं कहा जा सकता है लेकिन ‌‌‌इतना कहा जा सकता है कि लोगों की सोच आज भी बदली नहीं है। लोगों की सोच बदलने के पीछे सरकार ने काम करना शूरू किया लेकिन वह पूरे तरीके से असफल है। चारो ओर होते बलात्कार को सरकार रोक नहीं पा रही है।

 shaadi ke liye ladki kaha par milti hai

‌‌‌ऐसी स्थिति के कहीं ना कहीं माता और पिता यह सोचते हैं कि उनको लड़का होगा तो अच्छा होगी । और यदि लड़की होगी तो काफी समस्याएं होगी । उपर से बदनामी होने का डर भी होगा ।

‌‌‌लकिड़यों के नाम से ही बहुत से लोग नफरत करने लगें हैं। क्योंकि उनको बचपन से ऐसी ही शिक्षा मिली है कि लड़का ही सब कुछ होता है। और वही वारिश भी होता है। कई जगह पर तो यहां तक कहा गया है कि बिना लड़के के मोक्ष नहीं होता है। पर मोक्ष का लड़के लड़की से कोई संबंध नहीं है। ‌‌‌इस तरह की विचारधारा को फैलाने का काम सिर्फ ढोंगी ही करते हैं।

‌‌‌लड़कियों की संख्या घटने की वजह से सबसे बड़ी समस्या यह आ रही है कि शादी नहीं हो पा रही है। बहुत से लड़के कुंवारे घूम रहे हैं। उनके पास कोई आप्सन ही नहीं बचा है। हमारे खुद के गांव के अंदर ऐसे कई सारे लड़के हैं जिनकी शादी नहीं हो रही है।‌‌‌उनके घरवाले लड़की की तलास करते करते थक चुके हैं। अब उनके पास एक ही आप्सन बचा है कि वे लड़की को अगल जगह से मांगवाले लेकिन इसके अंदर भी काफी सारी रिस्क रहती है।‌‌‌जिसके बारे मे हम नीचे विस्तार से चर्चा करेंगे ।

Table of Contents

शादी के लिए लड़कियां कहां मिलती है  shadi ke liye ladki kaha milegi

‌‌‌बहुत लोगों का यह सवाल होता है कि शादी के लिए लड़की कहां पर मिलती है ? तो इस संबंध मे हम आपको कुछ बातें बताने वाले हैं। आपको यह जान लेना चाहिए कि मानव तस्करी एक अपराध है और आप किसी लड़की के साथ जबरदस्ती शादी नहीं कर सकते । यदि आप ऐसा कर भी लेते हैं तो वह लड़की आपके साथ नहीं रहेगी और उल्टा ‌‌‌आपको ही मुश्बितों का सामना करना पड़ सकता है।जिसके बारे मे हम नीचे कई घटनाओं का जिक्र करेंगे ।

‌‌‌लड़कियों की खरीद फरोख्त बिचौलिया  करते हैं। इस प्रकार के बिचौलिया  बहुत सारे राज्यों के अंदर फैले हुए हैं। आपकी जानकारी के लिए हम बतादें कि यह बिचौलिया  इतनी आसानी से सामने नहीं आते हैं। इसका कारण यह होता है कि इनको पुलिस से बहुत अधिक खतरा होता है। ‌‌‌हमारे पास के एक गांव के अंदर भी एक ऐसा ही बिचौलिया  है जो अलग अलग जगहों से लड़कियों को लाता है और शादी करवाता है। इसके अलावा मोटा कमीशन भी लेता है।

‌‌‌पुलिस इस प्रकार के बिचौलिया को इसलिए नहीं पकड़ती है क्योंकि यह लड़कियों को उनकी मर्जी से ही लाते हैं। और बहुत कम केस ऐसे होते हैं। जिनमे यह लड़की के साथ जबरदस्ती करते हैं। गरीब तबके की लड़कियां इन बिचौलिया के चक्र मे इस वजह से भी आ जाती  हैं।

‌‌‌क्योंकि उनको लगता है कि अच्छा जीवन मिल जाएगा और गरीबी से नीजात मिलेगी ।इस तरह से सोचना बुरा भी नहीं है। हमारे गांव की ही बात लें । हमारे गांव के अंदर एक लड़की सबसे पहले यूपी साइड से किसी बिचौलिया  के द्वारा लाई गई। उसे यहां पर काफी अच्छा घर मिल गया । और अब किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है। ‌‌‌अब इसी लड़की ने अपनी बहन की सगाई भी यहां पर करदी । इसका कारण यह था कि उसे पता था कि उसकी बहन यहां पर एकदम से खुश ही रहेगी ।

‌‌‌ शादी के लिए लड़कियां कहां मिलते हैं इंटरनेट पर नहीं मिलते बिचौलिया  के नंबर

girlfriend se sadhi

कुछ लोगों को यह लगता है कि इंटरनेट के उपर बिचौलिया  के नंबर मिल जाएंगे और वह किसी लड़की से उनकी शादी करवादेगा । तो दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बतादूं कि इंटरनेट पर नंबर डालने का मतलब यह है कि ‌‌‌पुलिस के द्वारा पकड़ लिया जाना । इसलिए इंटरनेट के उपर इनके फोन नंबर सर्च ना करें । यह हर राज्य के अंदर सक्रिय रहते हैं और बहुत से राज्यों के अंदर दूसरे राज्यों से लड़कियों को लेकर आते हैं। ‌‌‌एक तरह से इनको बिचौलिया कहा जा सकता है।

बिचौलिया से संपर्क करने का एक मात्र तरीका

दोस्तों यदि आपके परिवार के अंदर किसी की शादी नहीं हो रही है तो आपको इनकी मदद से एक अच्छी लड़की को पा सकते हैं। और बहुत सी लड़कियां खुद भी यही चाहती हैं कि उनको एक अच्छा घर मिले जिससे गरीबी से पीछा छूट जाए ।

‌‌‌बिचौलया से संपर्क करने का तरीका यह है कि आप अपने आस पास के गांवों के अंदर संपर्क करके पूछ ताछ करें कि कौन घर के अंदर लड़की अलग राज्य से बिचौलिया के द्वारा लाई गई है। और वहां पर जाकर उस बिचौलिया का नंबर आप ले सकते हैं। और उसके बाद बात कर सकते हैं। ‌‌‌यह बिचौलिया इस काम के लिए कमीशन लेते हैं।

‌‌‌इस एक मात्र यही एक तरीका है।इनसे संपर्क करनेका और यदि किसी गांव के अंदर अलग तरीके से इस प्रकार से लाई गई लड़की की शादी होती है तो उसके बारे मे पूरे गांव को ही पता होता है। ‌‌‌ऐसी स्थिति के अंदर पूरे गांव के अंदर इस बात की जानकारी हो जाती है।

‌‌‌मानव तस्करी अपराध

आपको बतादें कि लड़कियों की या लड़को की खरीद भारतिए कानून के अंदर अपराध मानी जाती है।संयुक्त राष्ट्र की परिभाषा के अनुसार किसी भी व्यक्ति को डराकर ,धमकाकर या हिंसा करके या धोखा देकर बंधक बनाना तस्करी के अंदर आता है। यदि आप इस प्रकार के बिचौलियों से लड़की की तलास करवा ‌‌‌ रहे हैं तो आपको सावधान हो जाने की आवश्यकता है। यदि लड़की को जबरन लाया गया है और आपने उसे जबरन शादी करली तो यह अपराध माना गया है।

‌‌‌मानव तस्करी निरोधक ने 2019 के अंदर कहा था कि मानव तस्करी की शिकार सबसे अधिक लगभग 70 प्रतिशत महिलाएं ही होती हैं और 25 प्रतिशत बच्चे होते हैं। इसके पीछे का कारण यह है कि महिलाओं को जबरन देहव्यापार आदि के अंदर काम करने के लिए मजबूर किया जाता है।

भारत में मानव तस्करी मुख्यतया भारतीय दंड संहिता, 1860 के अंतर्गत एक अपराध माना गया है। इस सहिंता के अंदर कहा गया है कि बलपूर्वक तरीके से किसी की भर्ति ,उसका परिवहन ,उसके कैद रखना और उसको स्थानांतरण करना । यौन उत्पीड़न के लिए मानव तस्करी के संबंध में अनैतिक तस्करी  एक्ट, 1986  बनाया गया है।राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड्स ब्यूरो के अनुसार हर साल के अंदर मानव तस्करी के आंकड़ो मे बढ़ोतरी हो रही है। 18 जुलाई, 2018 को मेनका गांधी ने मानव तस्करी की रोकथाम के लिए एक बिल पेश किया था। जिसके अंदर तस्करी से छूटाए जाने वाले इंसानों के पूनर्वास के बारे मे प्रावधान किया गया था।

‌‌‌तो आइए सबसे पहले हम मानव की तस्करी करने मे कानून रूप से क्या सजा मिल सकती है। उसके बारे मे थोड़ा विचार करलेते हैं।

  • ‌‌‌यदि कोई वेश्यावृत्ति के लिए तस्करी करता है तो यह एक अपराध है और ऐसा करने पर 7 से 10 साल का जुर्माना लग सकता है।
  • यदि कोई इंसान तस्करी कर यौनशोषण करता है तो ऐसी स्थिति के अंदर  7-10 वर्ष का कारावास और कम से कम 1,00,000 रुपए का जुर्माना लगाया जाता है।
  • ‌‌‌यदि कोई नाबालिग की तस्करी करता है तो यह एक गम्भीर अपराध है।इसके लिए 10 वर्ष से लेकर आजीवन कारावास की सजा सुनाई जा सकती है।
  • ‌‌‌यदि कोई शादी के लिए किसी लड़की का अपहरण कर लेता है तो उसे 10 वर्ष से लेकर आजीवन कारावास की सजा और जुर्माना हो सकता है। यह अपराध माना गया है।
  • भारतीय दंड संहिता, 1860; आईटीपीए  अनैतिक तस्करी  एक्ट, 1956

‌‌‌तो हम आपको बता चुके हैं कि किसी भी महिला की तस्करी करना या उसको बेचना कानूनी अपराध है। यदि आप किसी महिला के साथ शादी करने के लिए यह तरीका अपनाते हैं तो आपको जेल हो सकती है। इसलिए पूरा लिगल तरीका यूज करें ।

shaadi ke liye ladki kaha par milti hai बिचौलिया की रिपुटेशन चैक करना

shaadi ke liye ladki kaha par milti hai बिचौलिया की रिपुटेशन चैक करना

इस मामले मे बहुत से लोग ध्यान नहीं देते हैं।जबकि यह सबसे जरूरी होता है।यदि आपने किसी बिचौलिये को लड़की देखने को बोल रहे हैं तो सबसे पहले यह जरूर देखें कि अब तक उसने कितनी लड़कियों की शादी करवाई और कितनी वहां पर रूकी कितनो का तलाक हो गया ? ‌‌‌ऐसा करने का फायदा यह होगा कि आपको बिचौलिया की सक्सेस रेट पता चलेगी । यदि कोई फ्राड होगा तो आपको पता चल जाएगा और यदि कोई सही मायने मे शादी करवाना चाहता होगा तो फिर उसकी सक्सेस रेट अधिक होगी ।

‌‌‌यहां पर बिचौलिया दो किस्म के होते हैं। एक किस्म के वे होते हैं ,जो अपने पास कुछ लड़कियों का समूह रखते हैं और उनको शादी का ढोंग करने के को कहा जाता है। यह एक तरह से ठगी का गिरोह होता है। इससे आपको दूर ही रहना चाहिए ।

‌‌‌दूसरा वह होता है ,जो सच मे शादी करवाता है लेकिन इसके बदले मोटा कमीशन लेता है। आपकेा इस दूसरे वाले की तलास करनी होती है। ‌‌‌यदि इस प्रकार का बिचौलिया आपको मिल जाता है तो फिर आपकी शादी हो गई समझो और घर भी बस गया ।

‌‌‌अब मैं आपको लूटैरे बिचौलियों की एक रियल घटना सुनाता हूं । हमारे खेत के पास एक घर है। उस घर मे एक राजू नामका लड़का रहता है। ‌‌‌उस लड़के की किसी बिचौलियों ने शादी करवाई और उसके बाद हम लोग भी उस लड़की को देखने के लिए भी गए थे । वह लड़की काफी सुंदर थी। मुझे तो पहले ही यह लग रहा था कि यह लड़की उसके साथ नहीं रहेगी । क्योंकि लड़का लंगड़ा था।

‌‌‌कुछ दिन बीत गए और उसके बाद लड़की बहाने बनाकर इधर उधर जाने का प्रयास करने लगी लेकिन घरवाले जानते थे कि इनकी निगरानी आवश्यक होती है वरना यह भाग जाती हैं । वे बेचारे डर भी रहे थे तो जब उस लड़की को भागने का मौका नहीं मिला तो एक दिन उसने कुछ जहर जैसा खालिया । ‌‌‌हालांकि शादी करने से पहले कोर्ट के अंदर उसने अपनी मर्जी से शादी करना कबूला था।

‌‌‌जब उसे डॉक्टर के पास लेकर गए तो डॉक्टर ने कहा कि इस लड़की को जानेदो वरना तुम पुलिस के झमेले मे फंस सकते हो । उसके बाद लड़की को उन लोगों ने जाने दिया । ‌‌‌यह काम पूरे प्लान के साथ होता है ,जो एक अपराध है।

इस प्लान के अंदर बिचौलिया लड़की को किसी पुरूष के पास जाकर शादी का ढोंग करने का बोलता है और उसे काफी पैसा दिया जाता है। इस वजह से वह तैयार हो जाती है और बाद मे उसे छोड़कर भाग आती है जब बिचौलिया को पैसा मिल जाता है तो ।

‌‌‌फिर इस प्रकार के लौगों को पकड़ना कोई आसान काम नहीं होता है। वैसे भी हम मे से बहुत से लोग पुलिस स्टेशन के  चक्कर काटना पसंद नहीं करते हैं।

‌‌‌लड़की की सहमति बेहद जरूरी

ebefcedeebeedcbf  girls shy

दोस्तों आपको यह बता देना बहुत ही जरूरी है कि यदि आप किसी बिचौलिया की मदद से किसी लड़की से शादी करते हैं तो इस मामले मे लड़की की सहमती बेहद ही जरूरी हो जाती है। और  यदि आप सहमती नहीं हाशिल करते हैं तो बाद मे आपको समस्या मे फंसना पड़ सकता है।

‌‌‌क्योंकि कई बार कुछ बिचौलिया लड़की को जबरदस्ती ले आते हैं और किसी दूसरे को बेच देते हैं। ऐसी स्थिति के अंदर यह तस्करी का अपराध है और आप कानून के सिकंजे के अंदर फंस सकते हैं।

‌‌‌इसके अलावा दूसरी समस्या यह है। यदि वह लड़की आपके साथ नहीं रहना चाहेगी तो आप उसे कितने दिन रख पाएंगे । क्योंकि वह कभी भी घर से भाग सकती है ऐसी स्थिति के अंदर आराम से उससे बात करना ही बेहतर होता है।

‌‌‌नाबालिग लड़की से शादी भूलकर भी ना करें

कुछ लोग नाबालिग लड़की की तस्करी करते हैं और उनको भुला फुसला कर ले जाते हैं। यदि आप इस प्रकार की लड़की से शादी करते हैं तो आपको 7 साल की सजा हो सकती है। तस्करी करना कानूनी जुर्म है। ‌‌‌तो सबसे पहले लड़की की उम्र को उसके बर्थ सर्टिविकेट के अंदर चैक करें ।

और यदि उसकी उम्र 18 साल हो चुकी है तो उसके बाद ही शादी करने का निर्णय लें । ‌‌‌यदि लड़की की उम्र 18 साल से कम है तो उसके बाद आपकी शादी भी मान्य नहीं होगी और गम्भीर धाराओं के अंदर आपके उपर केस दर्ज हो सकता है।

‌‌‌पहले कमीशन ना दें

दोस्तों यदि आप किसी बिचौलिया की मदद से शादी कर रहे हैं तो बिचौलिया को पहले भूलकर भी कमीशन नहीं देना चाहिए क्योंकि इन लोगों का कोई भरोशा नहीं होता है। यदि आप एक बार इनको कमीशन देदेते हैं तो उसके बाद ‌‌‌वे पैसा लेकर फरार हो जाएंगे और आपका फोन भी नहीं उठाएंगे । इसी तरह की एक घटा हुई थी । जिसका हमने उपर जिक्र किया था। इस घटना के अंदर बिचौलिया को कमीशन पहले तो नहीं दिया गया था लेकिन ‌‌‌कमीशन लेने के बाद वह फरार हो गया और उधर लड़की भी नहीं रही तो लोस होना ही था।

‌‌‌बिचौलिया कितने कमीशन वसूलते हैं ?

दोस्तों इस बारे मे मुझे जानकारी नहीं है। लेकिन गांव के अंदर कई जगह पर अलग राज्यों से लाकर महिलाओं की शादी की गई है। और इसके अंदर 1 लाख कम से कम खर्च होते ही है। ‌‌‌हालांकि यह निर्भर करता है कि सामने वाले लड़कों की पार्टी कैसी होती है ? यदि वे अधिक पैसा देने मे सक्षम हैं तो फिर अधिक भी वसूला जा सकता है।

‌‌‌कार्ट में करें शादी

भले ही आप बिचौलिया की मदद से शादी कर रहे हैं या फिर किसी और तरीके से आपको कार्ट के अंदर ही शादी करनी चाहिए । इसका कारण यह है कि कल लड़की आपके उपर यह दावा नहीं ठोक सकती कि ‌‌‌उसके साथ जबरदस्ती हुई है। ‌‌‌बहुत से लोग इस मूर्खता को करते हैं वे सीधे लड़की को घर के अंदर लाते हैं और रखने लग जाते हैं । ऐसी स्थिति मे यदि वही लड़की बाद मे बलात्कार का इल्जाम लगा देती है तो आप कैसे साबित करेंगे कि आपने उसके साथ शादी की थी। और वह समझौता करने के लिए मोटा पैसा भी वसूल लेगी ।

‌‌‌सही से निगरानी करें

दोस्तों यदि आप किसी बिचौलिया से  शादी के लिए लड़की को लाते हो तो आपको  शादी करने के बाद उसकी कुछ समय के लिए सही से निगरानी करनी होती है। क्योंकि हो सकता है कि वह आपको छोड़कर तो भाग ही जाए । इसके अलावा वह आपके घर के अंदर पड़े कीमती सामान को भी साफ करदें ।क्या आपने ‌‌‌लुटैरी दुल्हन का नाम सुना है।

‌‌‌पत्रिका के अंदर छपी एक न्यूज के अनुसार एक लुटैरी दुल्हन ने 4  अलग अलग राज्यों से ठगी की । यह उसका धंधा था। वह एक आदमी से शादी करती और उसके बाद उससे पैसा वसूलती और फिर फरार हो जाती है। यह एक बड़ा नेटवर्क था। ‌‌‌महाराष्ट्र के नासिक के एक युवक की शादी इस दुल्हन के साथ हुई तो उसने मस्ती से रात बिताई लेकिन उसे क्या पता था कि यह दुल्हन ही लुटरी है। वह रात के अंदर ही आरमारी से सोने चांदी को लेकर फरार हो गई और बाद मे इस महिला के खिलाफ केस दर्ज कर इसको पकड़ लिया गया ।

‌‌‌आपको इस प्रकार की गलती नहीं करनी है। आपको पूरी सावधानी रखनी है। जब तक कि इस दुल्हन को 2 से 3 साल ना बीत जाएं । क्योंकि जिस लड़की के बारे मे आप कुछ जानते होते हैं वह कहीं पर नहीं जा सकती है लेकिन इनके घर के बारे मे आप जानते नहीं हैं तो आप इनको कहां पर पकड़ते घूमेंगे ।

‌‌‌हमारे गांव की एक रियल घटना

दोस्तों दूसरे राज्य से लड़की लाकर की जाने वाली शादी के संबंध मे हम एक रियल घटना बताते हैं। इस घटना से आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा और यह आपके मार्ग के अंदर काफी उपयोगी होगी ।

‌‌‌जैसा कि मैंने आपको पहले बताया था कि हमारे खेत के पास एक खेत है और वहां पर उन लोगों ने एक घरबनाया हुआ है। उस घर मे एक राजू नामका लड़का रहता है। उस लड़के का एक्सीडेंट के अंदर एक पैर थोड़ा खराब होगया था और फिर  ‌‌‌उसके लिए उचित लड़की नहीं मिली ।उसके घरवाले लड़की के लिए काफी फिरे लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ तो एक आदमी ने उनको अलग राज्य से लड़की लेकर आने का सुझाव दिया ।

‌‌‌उसके बाद उन लोगों ने किसी बिचौलिया से बात की और उसके बाद वे लोग उस लड़की को लाने के लिए किसी राज्य के अंदर गए थे हालांकि मुझे उस राज्य और जगह के बारे मे पता नहीं है।  ‌‌‌उसके बाद वे लोग उसे घर लाए और फिर उसे पूछा कि क्या वह सच मे ही शादी करना चाहती है। वह दबाव मे तो नहीं है ?  ‌‌‌तो उसने बयान के अंदर यही बताया कि वह सचमुच शादी करना चाहती है। उसको कोर्ट के अंदर ले जाया गया और वहां पर उसने शादी करली । 10 दिन तक तो ठीक ठाक चलता रहा लेकिन उसके बाद  ‌‌‌वह घर से भाग गई । चूंकि उनका घर खेत मे है तो वह ज्यादा दूर पैदल नहीं भाग सकी और उसको पकड़ लिया गया । जब उस महिला ने कहा कि वह नहीं रहना चाहती है तो उस वक्त मना क्यों नहीं किया ? तो महिला ने कहा कि उसे ऐसा करने के लिए बोला गया था कि दस दिन रहने का 10 हजार मिलेगा ।

‌‌‌उसके बाद उस महिला ने जहर खाने की कोशिश की और फिर जब वह बेहोश हो गई तो घरवाले बुरी तरह से डर गए और डॉक्टर के पास लेकर गए पुलिस केस तो नहीं हुआ लेकिन  ‌‌‌वह डॉक्टर काफी जानकार और समझदार था ।उसने घरवालों को कहा कि इसको जानेदो नहीं तो यह आपके लिए समस्या का कारण बन सकती है।

‌‌‌उसके बाद उस महिला को लेकर कोर्ट मे गए और उसका बयान दर्ज किया और उसे छोड़ दिया गया । फिर उस लड़के की दूसरी शादी की गई और दूसरे राज्य से लड़की लाई गई। वह भी लगभग 10 दिन तक ही रूकी और छोड़कर भाग गई। इस कार्य के अंदर उन लोगों के 2 लाख रूपये खर्च हो गए ।‌‌‌उसके बाद उन लोगों ने एक लड़की को किसी बिचौलिय के माध्यम से और ढूंढा फिर शादी करवाई । अब वह औरत कहीं भी भाग कर नहीं जा रही है। वैसे उन लोगों के घर के अंदर किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है। 

‌‌‌इसके अलावा उसका एक बेटा भी हो चुका है। वह एक ही नहीं है वरन बहुत सारी ऐसी महिलाएं हैं जो आराम से अपना जीवन गुजार रही हैं क्योंकि उन्हें अच्छी सुविधाएं मिल रही हैं।‌‌‌हां कई बार क्या होता है कि जब इन औरतों पर अत्याचार किया जाता है तो फिर यह भागने पर मजबूर हो जाती हैं। 

‌‌‌लड़के और लड़की की सहमति है तो कोई समस्या नहीं

दोस्तों जब इस प्रकार के काम करने वाले ऐंजेंट से बात की जाती है तो वे सीधे कहते हैं कि इसके अंदर कोई बुराई नहीं है। यदि लड़के और लड़की की आपसी सहमति है तो फिर कोई कानून शादी के लिए नहीं रोक सकता है। इस वजह से पुलिस भी कार्यवाही नहीं कर सकती  ‌‌‌है।‌‌‌बनिया समुदाय के नामिचंद ने बताया कि उनको शादी के लिए लड़की नहीं मिल रही थी तो उन्होंने एक लाख के अंदर अपनी शादी के लिए लड़की खोजी थी और आज वे बहुत अधिक खुश हैं । और उनको एक बच्चा भी है। कहने का मतलब है कि इसमे कुछ मामलों मे शादी सफल भी हो जाती है।‌‌‌अधिकतर केसों के अंदर यह पूरी तरह से निर्भर करता है लड़कों के उपर ।

‌‌‌इस तरह की शादियां कितनी सफल होती हैं ?

sadhi ke liye ladki kise milegi

‌‌‌एक अखबार मे छपी न्यूज के अनुसार इस प्रकार के मामलो मे 80 फीसदी धोखा ही होता है। और अधिकतर केस के अंदर लड़कियां धोखा देती हैं क्योंकि वह पैसे के लिए काम करती हैं। जबकि कुछ केस के अंदर लड़के धोखा देते हैं।  मैं जब एक कम्पनी के अंदर काम करता था तो वहां पर एक  ‌‌‌लड़का आता था जो हमारे ही साथ काम करता था।उसके भाई के लिए एक लड़की को लाया गया था। उस लड़की ने उसके भाई को देखा तो वह उसे पसंद नहीं आया तो अपने देवर से शादी करने की इच्छा जाहिर की और अब उसके घरवालों को यह मानना ही पड़ा क्योंकि उनके पास और कोई चारा ही नहीं था।

‌‌‌एक अखबार के अनुसार इस प्रकार से लाई गई लड़कियां मुख्य रूप से प्रताड़ना का शिकार होती हैं। और 80 प्रतिशत लड़कियों को प्रताड़ित किया जाता है। ऐसी स्थिति मे वे फिर भाग जाती हैं। इसका कारण यह है कि अधिकतर ऐसे लड़कों के लिए दूर से लड़कियां लाई जाती हैं जिनके अंदर ‌‌‌ढेर सारे दुर्गुण होते हैं।जैसे दारू पीना ,मारना और गाली देना । अब इस प्रकार के लड़कों यदि कोई लड़की मिलेगी तो वह कैसे टिक पाएगी ।

आपके गांव और शहर के अंदर भी ऐसे कई लड़के हैं जिनकी सगाई नहीं हो रही होगी ।‌‌‌आप खुद उनके चरित्र को देखिए। उनमे से कुछ लड़कों के चरित्र आपको साफ मिलेंगे बाकी तो एकदम से घटिया ही मिलेंगे । अब हमारे गांव का एक लड़का है जिसका नाम गोपाल है। वह पूरी शराब पीता है और पड़ा रहता है तो इस प्रकार के लड़कों को भला कौन अपनी बेटी देना चाहेगा ।

‌‌‌यदि आप अच्छे हैं ।आपका घर परिवार अच्छा है तो फिर आपको हर कोई अपनी बेटी देने मे संकोच नहीं करेगा क्योंकि उन्हें पता होता है कि उनकी बेटी को यहां पर किसी भी प्रकार की कोई समस्या होगी ही नहीं ।

  • ‌‌‌उड़ीस की रहने वाली एक महिला ने अपनी दर्द भरी कहानी बताते हुए कहा कि उसके पिता ने उसको बेच दिया और जब ससुराल के अंदर आई तो पति शराबी मिला और बात बात पर मारता पीटता है। अब वह खुद ही मजदूरी का काम करती है। लेकिन पति को छोड़कर कहीं जा भी नहीं सकती है।
  • ‌‌‌इसी तरीके से एक महिला ने कहा की जब वह शादी करके आई थी तो पति दूसरा था और दो दिन हुए तो पति को बदल दिया गया । लेकिन वह बैचारी सब कुछ मजबूरी के अंदर सह रही है।
  • ‌‌‌अनुराग ने 2012 के अंदर शादी की थी लेकिन एक महिने के बाद वही लड़की सोने चांदी के जेवर घर से लेकर दलाल के साथ भाग गई और बदनामी के डर से पुलिस से शिकायत भी नहीं कर पाए तो कई बार ऐसा भी हो जाता है।

‌‌‌धोखे से सावधान रहें

दोस्तों भले ही हम आपको कितनी भी चेतावनी देते रहे लेकिन आपको शादी तो करनी ही होगी और मुंह मांगी रख तो देनी ही होगी । ऐसी स्थिति मे आपको बस करना इतना है कि अपने घर के कीमती सामान की इन दुल्हन से हमेशा सुरक्षा करनी होगी और शादी मे कोई भी कीमती सामान अलग राज्यों से

‌‌‌आई हुई दुल्हन को नादें । वरना उसका कोई भरोसा नहीं है वह कब उन गहनों को लेकर फरार हो जाए और आप देखते रह जाएं ।‌‌‌इसी संबंध मे एक युवक ने पुलिस को बताया कि उसने एक लड़की से 50 हजार के अंदर शादी की थी और उसके बाद वह लड़की कुछ दिन तो साथ रही लेकिन उसके बाद मेरे को बोली की वह मार्कसीट लेने के लिए जा रही है। बस उसके बाद घर से भाग गई और आज 6 महिने हो गये वापस नहीं आई।

‌‌‌इसी प्रकार से एक जितेंद्र ने भी अपने साथ हुए धोखा के बारे मे बताया ।उसने कहा था कि 55 हजार रूपये के अंदर उनकी शादी हुई और पत्नी यही कोई 10 दिन तक रूकी उसके बाद उसकी मां आई और मैं भी मेरी पत्नी को लेकर गया तो उसकी मां ने बोला कि आप रिचार्ज करवा के आओ रिचार्ज करवा कर वापस आया तो फिर दोनो ‌‌‌वहां पर नहीं मिली और फरार हो चुकी थी।

‌‌‌क्यों बिकने पर मजबूर हैं लड़कियां ?

दोस्तों गरीबी बहुत कुछ करवा देती है। भारत के कई इलाकों के अंदर आज भी बहुत अधिक गरीबी है और इतनी गरीबी के अंदर मां बाप अपनी बेटियों का खर्च नहीं उठा पाते हैं। ऐसी स्थिति के अंदर वे बिकने पर मजूबर हैं। इलाहाबाद जनपद से 45 किलोमीटर दूर कई गांव हैं बुध नगर, बदामा गाँव, हड़ही, जनवा और सिद्धपुर यह पूरा ईलाका पहाड़ी है और यहां के लोग अवैध खनन का काम करते थे और अब यह काम सरकार ने बंद कर वादिया तो इन लोगों को बहुत अधिक समस्या हो रही है।

‌‌‌गरीबी की वजह से यहां की लड़कियां बिकने को मजबूर हैं। यहां से लड़कियों को लेजाकर दूसरे राज्यों जैसे हरियाणा और यूपी के अंदर शादी करवाई जाती है। इन गांव की महिलाएं बताती हैं कि यहां पर दलाल बहुत अधिक सक्रिय हैं। ‌‌‌यह दलाल घर घर घूमते हैं और माता पिता को यह परलोभन देते हैं कि यदि वे अपनी बेटी की शादी हरियाणा या फिर किसी दूसरे राज्य के अंदर करवा देती हैं तो उनको पैसा दिया जाएगा । और गरीबी की वजह से वे महिलाएं इस चक्कर के अंदर आ जाती है। ‌‌‌और अपनी बेटियों की शादी दूसरे राज्य के अंदर कर देती हैं। ऐसी जगह जहां पर उनकी कोई सुध लेने वाला होता ही नहीं है।

‌‌‌एक न्यूज पोर्टल ने बात करते हुए कहा कि यह इलाका बहुत अधिक गरीब है और लड़की के माता पिता देहज का खर्च भी नहीं उठा पाते हैं। ऐसी स्थिति के अंदर बाहर शादी करने पर इनको कोई खर्च नहीं करना पड़ता है। उपर से इनको पैसा भी मिलता है जिसकी वजह से यह लोग लालच मे आ जाते हैं। ‌‌‌लेकिन वहां पर इन लड़कियों की सुनने वाला कोई नहीं होने पर उनको प्रताड़ित किया जाता है। ऐसी स्थति के अंदर कुछ तो वहां पर रूकी रहती हैं पर कुछ भाग कर आ जाती हैं।

‌‌‌लड़कियों पर अत्याचार करना महापाप

sad image

दोस्तों आज लोग अपने धर्म को भूलकर अपने भगवानों को ही गाली देने मे लगे हुए हैं। यही सबसे बड़ी समस्या की जड़ है। आप किसी भी लड़की से शादी करते हो इसमे कोई समस्या नहीं है लेकिन उसकी लाचारी और मजबूरी का फायदा उठाकर उसको मारते पीटते हो यह बेहद गलत है।

‌‌‌मैंने इस लेख को लिखने से पहले कई सारी लड़कियों की दांस्ता को पढ़ा अधिकतर लड़के अलग राज्य से लड़कियों को मंगवाते हैं शादी कर लेते हैं और उसके बाद जब मन भर जाता है तो घर से निकाल देते हैं। असल मे इस प्रकार के इंसान इंसान कहने लायक हैं ही नहीं ।

‌‌‌इसी तरीके से एक महिला ने अपनी दर्द भरी दांस्ता सुनाते हुए कहा था कि उसकी शादी यूपी के अंदर हुई थी लेकिन जगह का नाम पता याद नहीं है। जब शादी होने वाली थी तो उसे बताया गया कि लड़का अच्छा कमाता है और अच्छे घरबार भी हैं लेकिन जब वहां पर गई तो पता चला कि ‌‌‌ कुछ नहीं बस झुग्गी झोंपड़ी है और लड़का शराब पीता है। कुछ दिन उसके साथ रही । वह बहुत मारता पीटता भी था।इतना ही नहीं दूसरे लोगों के साथ सोने को मजबूर करता था। उसके बाद कुछ दिन दर्द सहते रहे फिर वापस यहां पर आ गए । अब जिंदगी बोझ सी लगने लगी है।

‌‌‌इसी तरीके से सोमन नामकी एक महिला की दास्तां है इसके कोई माता पिता नहीं थे इसका सौदा पड़ोसियों ने कर डाला ।इसने भी दूसरी महिलाओं की तरह अच्छे सपने देखे थे लेकिन जब धरातल पर उतरी तो दंग रह गई पति शराबी था और बहुत अधिक मारता था। काफी समय सहां पर रूकी इस दौराना सोमन को एक बच्चा भी हुआ । उसके ‌‌‌बाद वह यहां से भाग आई अब एक छोटी सी दुकान चलाती है।

‌‌‌इसी तरीके से एक आरती नामक महिला के साथ भी हुआ पैसे ले देकर उसकी शादी करदी गई और फिर कुछ समय बाद आरती के माता पिता को पता चला कि उसको प्रताड़ित किया जा रहा है तो फिर वे उसे वहां से लेकर आए ।

‌‌‌लड़का पैदा करने की सोच जिम्मेदार है लड़कियों की संख्या कम होने के लिए

दोस्तों प्रक्रति अपने आप ही दूसरे लिंग का सर्जन करती है। मतलब मादा और नर का अनुपात प्रक्रति मे अपने आप ही संतुलन मे बना रहता है। लेकिन वर्तमान मे जो आप देख रहे हैं ‌‌‌कि लड़कियों को पसंद नहीं किया जाता है।भले ही इसके अंदर पढ़े लिखे लोग हो या अनपढ़ लोग हो यह सब एकजैसा ही सोचते हैं। और लोग लड़का पैदा करने की दवा तक लेते हैं।

  जर्नल ऑफ क्लीनिकल इन्वेस्टिगेशन  के अंदर छपी एक खबर मे यह दावा किया गया कि जो लोग एस्प्रिन  की गोली लेते हैं उन महिलाओं मे लड़के पैदा होने की संभावना 75 प्रतिशत बढ़ जाती है। ‌‌‌वैसे देखा जाए तो इस प्रकार के रिसर्च के उपर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। इस प्रयोग मे 1230 महिलाओं को संबध बनाने से पहले यह दवा दी गई थी ।इनमे से 75 प्रतिशत महिलओं ने लड़के को जन्म दिया था। ‌‌‌भले ही कितना भी विकास हो गया हो लेकिन आज तक लोगों की सोच नहीं बदली है इसका परिणाम आप देख ही रहे हैं।

‌‌‌शादी का झांसा देकर लाया जाता है लड़कियों को

‌‌‌शादी का झांसा देकर लाया जाता है लड़कियों को

दोस्तों एक न्यूज पेपर के अंदर छपी एक रिपोर्ट के अनुसार शादी का झांसा देकर लड़कियों को दलाल ले आते हैं। इसी संबंध मे नेपाल की एक महिला ने बताया कि उसी के एक मित्र ने उसे बम्बई चलने को कहा तो मित्र के विश्वास पर वह चली आई लेकिन बाद मे उसी ‌‌‌मित्र ने धोखा देते हुए उसको बेच दिया और खुद भाग गया जहां पर उसका बलात्कार भी किया गया और जिस्म की मंडी मे भेज दिया गया । इस प्रकार की घटनाएं बहुत सी लड़कियों के साथ होती हैं। 

‌‌‌तो दोस्तों यह यकीन करते हैं कि आपको इस लेख की वजह से मदद मिलेगी और यदि आप अपने किसी सगे संबंधी के लिए दूसरे राज्य की दुल्हन की तलास कर रहे हैं तो यह लेख आपके लिए उपयोगी होगा । क्योंकि लगातार होती लूट को रोकने मे काफी मदद मिलेगी ।

सावधान रहे आनलाइन शादी वेबसाइटों से

दोस्तों आपको आनलाइन शादी वेबसाइटों से आपको सावधान रहने की जरूरत होती है। आप इस बात को समझें । इसकी वजह यह है होती है , कि यहां पर वैसे देखा जाए तो प्रोफाइल बहुत सारे होते हैं। मगर रियल के अंदर उतने अधिक प्रोफाइल नहीं होते हैं। इसकी वजह से कई बार गलत लोगों के चक्करों मे लड़कियां फंस जाती हैं। कुछ लड़के इस तरह के होते हैं , जोकि बड़ी बड़ी डिग्री के साथ यहां पर प्रोफाइल बना लेते हैं , और उसके बाद लड़कियों को इसके बारे मे पता चलता है , तो वे उनसे शादी करने के बारे मे सोचती हैं। लेकिन आपको बतादें कि एक डॉक्टर या कोई बड़े पद पर रहने वाले इंसान को ऐसे ही लड़की मिल जाएगी ,उसे इन वेब पर प्रोफाइल बनाने की जरूरत क्या हो सकती है ? तो आपको इनसे जुड़े से पहले सोच समझ लेना चाहिए । इसी तरह से लड़कियां भी हो सकती हैं।लुटैरी दुल्हन का नाम तो आपने सुना ही होगा । लुटैरी दुल्हन आपसे शादी करेगी । और उसके बाद आपको ही लुट कर भाग जाएगी ।

महिलाओं को शंख क्यों नहीं बजाना चाहिए नुकसान

अपनी बंधी दुकान खोलने के 35 सबसे बेस्ट उपाय

शरीर को बांधने के 17 सबसे शक्तिशाली शाबर मंत्र प्रयोग

शादी के लिए लड़कियां कहां मिलती है ? लेख आपको कैसा लगा नीचे कमेंट करके हमें बताएं यदि आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं।

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।