कैसा होता है सपने मे दांत का टूटना ?शुभ या अशुभ

सपने में दांत टूटना शुभ या अशुभ sapne mein dant tutna shubh hai ya ashubh – दोस्तों दांत हमारे जीवन के अंदर काफी अधिक उपयोग होते हैं। क्योंकि दांत की मदद से ही हम खाना वैगरह खाते हैं। यदि दांत नहीं होते हैं तो फिर खाने को चबाने मे काफी अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। आप इस बात को समझ सकते हैं। आजकल वैसे भी दांत समय से पहले टूट रहे हैं। लेकिन यदि आप सपने मे दांत टूटना देखते हैं तो इस तरह का सपना देखना कई अर्थों को प्रकट कर सकता है। यहां पर हम आपको सपने मे दांत टूटना के अर्थ और मतलब के बारे मे बताने वाले हैं ताकि आपको चीजें ठीक तरह से समझ आ जाएं ।

वैसे सपने मे आप दांत टूटने के कई सारे अर्थ निकाल सकते हैं । एक तो यदि आपके दांत अपने आप गिरते हैं तो इसका अलग मतलब होता है और दूसरा यदि किसी चोट आदि की वजह से आपके दांत टूट जाते हैं तो यह एक तरह से अलग मतलब को लेकर आता है तो यहां पर हम सपने मे दांत के टूटने के बारे मे विस्तार से बात करने वाले हैं।

Table of Contents

सपने में दांत टूटना शुभ या अशुभ sapne mein dant tutna shubh hai ya ashubh

दोस्तों यदि आप इस प्रकार का सपना देखते हैं कि आप एक बड़े इंसान हैं और आपका दांत टूट गया है तो यह एक प्रकार से अशुभ संकेत हो सकता है। असल मे सपने मे दांत का टूटना आपकी रोजी रोटी से जुड़ा होता है। तो यह संकेत दे सकता है कि आपकी नौकरी या फिर आपके बिजनेस के उपर संकट आ सकता है। इसलिए आप खुद को सावधान रखें । और आप जो कोई भी निर्णय ले रहे हैं उसके बारे मे भी पूरी सावधानी बरतें आप इस बात को समझ सकते हैं और यही आपके लिए सही होगा ।

सपने मे एक बच्चे का दांत टूटना

sapne mein dant tutna shubh hai ya ashubh

दोस्तों यदि आप इस प्रकार का सपना देख रहे हैं कि एक बच्चे का दांत सपने मे टूट रहा है तो यह एक प्रकार का अच्छा संकेत देता है। यह आपको विकास के बारे मे बताता है। मतलब आपकी नौकरी के अंदर तरक्की होगी और आप विकास की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं। असल मे बच्चे का दांत टूटना उसके विकास से होता है तो इसका अर्थ आपके विकास से हो सकता है।

सपने मे किसी चोट की वजह से आपका दांत टूटना sapne mein dant tutna shubh hai ya ashubh

दोस्तों यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि आपको किसी तरह की चोट लग गई है। जैसे कि आप गिर गए हैं और उसकी वजह से आपका दांत टूट गया है। पैदल चलते हुए तो यह एक प्रकार का बुरा सपना होता है। इसका अर्थ यह होता है कि आप खुद को संभाल नहीं पा रहे हैं। यदि आप गिरते वक्त खाली थे तो यह संकेत देता है कि आप जो भी काम कर रहे हैं उसको टेक्ल करने की क्षमता आपके अंदर नहीं है। उसकी वजह से आपको नुकसान हो सकता है। आपको सोच समझकर और देखकर आगे बढ़ना चाहिए ।

सपने मे बाइक से गिरकर दांत का टूटना

दोस्तों यदि आप सपने मे बाइक चला रहे हैं और उससे गिर जाते हैं तो आपका दांत टूट जाता है। यदि आप बिना सुरक्षा के बाइक का उपयोग कर रहे हैं तो यह सपना संकेत देता है कि आप जीवन की यात्रा मे आगे बढ़ने के बारे मे ठीक तरह से सोचें । क्योंकि आगे आपको नुकसान हो सकता है। इसलिए सुरक्षा के उपकरणों का प्रयोग करेंं जोकि आपको नुकसान होने से बचा सकता है।

जैसे कि आप किसी बिजनेस या नौकरी के लिए जाते हैं तो आपका दांत टूट जाताहै तो बिजनेस या नौकरी मे बड़ा नुकसान होने का संकेत है।

वहीं रिश्तों से जुड़े किसी काम के लिए जाते हैं और आपका दांत टूट जाता है तो यह आपकी यात्रा सही नहीं है और आपके रिश्तों मे काफी खतरा मंडरा रहा है कुछ भी सही नहीं चल रहा है।

सपने मे दुश्मन जब आपके दांत तोड़ दें

दोस्तों यदि आप इस तरह का सपना देखते हैं कि जिसके अंदर आपकी अपने दुश्मनों के साथ काफी भारी लड़ाई हो चुकी है और यदि वह आपके दांत तोड़ देते हैं तो यह एक तरह से भारी नुकसान होने का संकेत देता है। इसका मतलब यह है कि दुश्मनों से आपको बचके रहना चाहिए । वरना वे आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं।

इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । sapne mein dant tutna shubh hai ya ashubh

यदि दुश्मन आपको घर मे आकर दांत तोड़ देते हैं तो यह एक बहुत ही बुरा संकेत है। इसका मतलब यह है कि दुश्मन आपके उपर हावी हो सकते हैं। बहुत अधिक हावी तो फिर आपको इनका उपाय करना जरूरी हो जाता है।

वहीं यदि दुश्मन आपको अकेला देखकर हमला करता है और दांत तोड़ देता है तो यह सपना इस बात का संकेत देता है कि दुश्मन आपके उपर हमला करने के लिए घात लगाए बैठा है। यदि आप नहीं संभलते हैं तो आप अपना सब कुछ खो सकते हैं। यह सपना एक तरह से आपको चेतावनी का संकेत देता है।

सपने मे अपने दांत को खुद ही तोड़ देना

दोस्तों यदि आप इस तरह का सपना देख रहे हैं जिसके अंदर आप खुद ही अपने दांत को तोड़ देते हैं तो यह​ भी एक अच्छा संकेत नहीं है। इसका मतलब यह है कि आप अपने मान सम्मान प्रतिष्ठा और आत्मश्विास को खुद ही नष्ट कर रहे हैं। आप शायद कोई ऐसा काम कर रहे हैं जोकि आगे चलकर आपको ही नुकसान पहुंचाने वाला है। इसलिए आपको अपने कामों की एक बार समिक्षा करने की जरूरत हो सकती है। वरना यह आपके लिए बड़ी हानि का कारण बन सकते हैं।

सपने मे आपका जीवन साथी आपके दांत को तोड़ देता है

सपने में दांत टूटना शुभ या अशुभ

दोस्तों यदि आप इस तरह का सपना देखते हैं कि आप और आपके साथी के बीच झगड़ा होता है और आपका साथी आपके दांत को तोड़ देता है तो यह असल मे रिश्ता टूटने या फिर रिश्ता खराब होने के बारे मे संकेत देता है। आपको अपने रिश्ते को सही से संभालने की जरूरत है नहीं तो आप अपना ही नुकसान कर बैठेंगे ।

वैसे देखा जाए तो यह एक बुरा सपना होता है जोकि संकेत देता है कि आप अपने रिश्तों पर ठीक से ध्यान नहीं दे रहे हैं जिसकी वजह से दोनों के बीच काफी अधिक दूरियां बढ़ती ही जा रही हैं।

सपने मे दांत टूटकर नया दांत निकलना

दोस्तों यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि आपका दांत टूट गया है और उसके बाद दांत निकल आया है तो यह एक तरह से शुभ संकेत वाला सपना होता है इसका मतलब यह है कि आपके जीवन के अंदर नई उर्जा का संचार होने वाला है। मतलब आपके पास एक तरह की नई शक्ति आने वाली है और आप अब नई उर्जा के साथ काम करने के लिए तैयार होंगे।

सपने मे नए दांत का टूटना

दोस्तों यदि आपका सपने मे नया आया हुआ दांत टूट जाता है तो यह एक प्रकार से बहुत ही बुरा संकेत होता है। इसका मतलब यह है कि आपको नुकसान हो सकता है। इसके कई सारे अर्थ हो सकते हैं जैसे कि नौकरी के अंदर बदलाव हो सकता है। आप उतनी उर्जा के साथ काम नहीं कर पाएंगे जितना की आपको करना चाहिए । और आपके उत्साह के अंदर कमी आ सकती है। आप इस बात को समझ सकते हैं। कुल मिलाकर यह सपना मंद पड़ने का संकेत हो सकता है।

सपने मे टूटे हुए दांत के स्थान पर नकली दांत डालना

दोस्तों यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि आपका जो दांत टूटा था । उसके स्थान पर आपने नया नकली दांत लगाया है तो यह एक तरह से किसी चीज के कामचलाउ होने के बारे मे संकेत देता है। कहने का मतलब यह है कि आप असली चीजों को खो देंगे और उसकी भरपाई करने के लिए आपको नकली चीजों का सहारा लेना होगा । जोकि असली चीजों की तरह उतनी अधिक प्रभावी नहीं होगी । आप इस बात को समझ सकते हैं।  इसके अंदर कई सारे कार्य आ सकते हैं। जैसी कि आपकी नौकरी का छूटना हो सकता है । या फिर आप कुछ और समस्या मे फंस सकते हैं।

सपने मे किसी उपयोगी दांत को उखाड़ देना

दोस्तों यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि आपके पास एक अच्छा खासा दांत है जिसके अंदर कोई समस्या नहीं है लेकिन आप उस दांत को अपने आप ही उखाड़ देते हैं तो यह एक तरह से बहुत ही बुरा संकेत होता है। इसका मतलब यह है कि आप जो भी कार्य कर रहे हैं उसके अंदर आपको फायदा नहीं होगा । क्योंकि आप अपने काम को सही तरह से नहीं कर रहे हैं। आपको नुकसान ही होगा ।

सपने में दांत टूटना शुभ या अशुभ

वहीं यदि आप इस सपने को इस तरह से देखते हैं कि आप किसी डॉक्टर के पास जाते हैं और वह आपके उपयोगी दांत को उखाड़ देता है तो इसका मतलब यह है कि आप लापरवाही कर रहे हैं। एक सही इंसान पर आपको भरोशा करना चाहिए । ​हर किसी पर भरोशा करना आपके लिए नुकसानदायी हो सकता है।

सपने मे एक एक करके सभी दांतों का टूटना

दोस्तों यदि आप इस तरह का सपना देखते हैं जिसके अंदर आपके सभी दांत एक एक करके टूट रहे हैं तो यह एक तरह से बुरा सपना है। खास कर यदि आप एक बड़े इंसान हैं तो । इसका अर्थ यह है कि आपके कमाई के सारे स्त्रोत धीरे धीरे नष्ट हो रहेे हैं। आप अपने फायदे की चीजों को नहीं बचा पा रहे हैं। आपको जल्दी ही कुछ करना होगा ।

वहीं यदि आप इस तरह के सपने को इस तरह से देखते हैं कि एक बच्चे के दांत एक एक करके टूट रहे हैं तो यह एक तरह से उस बच्चे के लिए शुभ संकेत होता है ।मतलब वह बच्चा अब तेजी से विकास की तरफ जा रहा है।

सपने मे सोने का दांत टूटना

दोस्तों यदि आप इस तरह का सपना देखते हैं जिसके अंदर आप एक सोने का दांत लगा रखा था और वह सोने का दांत आपका टूट जाता है तो यह एक बहुत ही बुरा संकेत होता है। इसका मतलब यह होता है कि आपको नौकरी या बिजनेस के अंदर बड़ा घाटा हो सकता है। इसलिए आप जो कुछ भी कर रहे हैं आपको उसको सोच समझकर ही करना चाहिए । नहीं तो आपके लिए बड़ी समस्या हो सकती है। आप इस बात को समझ सकते हैं।

सपने मे किसी और का सोने का दांत मिलना

दोस्तों यदि आप सपना इस तरह से देखते हैं कि किसी और इंसान का सोने का दांत आपको मिल जाता है तो यह एक बहुत ही शुभ सपना होता है। इसका मतलब यह है कि आपको काम के अंदर फायदा ही फायदा होने वाला है। यह आपके लिए एक तरह से अच्छा संकेत होता है। कुल मिलाकर बिजनेस और नौकरी के अंदर आपकी अच्छी कमाई होने का संकेत हो सकता है।

लेकिन यदि आप सपने मे उस सोने के दांत को उसके मालिक को लौटा देते हैं तो यह सपना इस बात का संकेत देता है कि आपको बेईमानी का पैसा नहीं चाहिए और आपके पास अवसर तो आएगा लेकिन आप फायदा नहीं उठा पाएंगे ।

सपने मे दांत दर्द से परेशान होकर दांत तोड़ना

दोस्तों यदि आप इस प्रकार का सपना देखते हैं जिसके अंदर आप दांत दर्द से काफी अधिक परेशान होते हैं और उसके बाद आप दर्द वाले दांत को तोड़ देते हैं। तो यह एक तरह से बुरा संकेत होता है। मतलब यही है कि आप जिन चीजों के अंदर अपना फायदा समझ रहे थे वे आपको फायदा नहीं देेने वाली हैं। असल मे वे आपका नुकसान करने वाली हैं। इसलिए आपको सतर्क हो जाना चाहिए । आप इस बात को समझ सकते हैं।

क्योंकि यदि आप सतर्क नहीं होते हैं तो फिर आपको नुकसान होने का डर और अधिक बना रहेगा ।

सपने मे हाथी का दांत टूटा हुआ देखना

दोस्तों यदि आप यह देखते हैं कि एक हाथी का दांत टूटा हुआ है। तो यह एक तरह से बहुत ही शुभ सपना होता है। इसका मतलब यह है कि आपके पास अकूत धन संपदा आने वाली है। आपको काम के अंदर काफी बड़ा फायदा होने वाला है। ऐसा फायदा जिसके बारे मे आपने उम्मीद तक नहीं की होगी ।

वैसे हाथी का दांत काफी महंगा होता है तो इसको देखना काफी अधिक फायदे का सौदा होता है।

वहीं यदि आप सपने मे हाथी का दांत देखते हैं लेकिन वह नकली निकलता है तो यह आपके साथ धोखा होने का संकेत हो सकता है आपको सावधान रहने की जरूरत है।

Leave a Reply

pandit ram prasad

‌‌‌पंडित राम प्रसाद पूजा और तंत्र मंत्र के बारे मे जानकारी रखते हैं। यह एक मंदिर के अंदर रहते हैं और वहीं पर हनुमानजी की पूजा करते हैं। और लोगों को हनुमानजी की कृपा से दुख दर्द से छूटकारा दिलाते हैं। तंत्र और मंत्र के अंदर यह विशेषज्ञ हैं। और ज्योतिष की जानकारी भी रखते हैं । तंत्र मंत्र के ‌‌‌अंदर इनको लगभग 20 साल का अनुभव है। इनके यहां पर काफी अधिक भगत गण आते हैं। और अपने कष्टों से मुक्ति को प्राप्त करते हैं।