pen making business कैसे करें ? बॉल पेन मेकिंग मशीन, और बॉल पेन रॉ मटेरियल की जानकारी

दोस्तों हम आपके लिए नए नए बिजनेस आइडिया लाते रहते हैं। आज के लेख के अंदर हम आपको पेन बनाने के बिजनेस के बारे मे विस्तार से बताएंगे । दोस्तों आजकल पेन का उपयोग बहुत अधिक बढ़ गया है। हर पढ़ा लिखा व्यक्ति अपने पास एक पेन तो रखता ही है।‌‌‌यदि आप अच्छी क्वालिटी और शानदार पेन बनाते हैं तो निश्चिय ही आपका बिजनेस बहुत आगे जा सकता है। पेन का प्रयोग 5 साल के बच्चे से लेकर हर बूढे लोग तक करते हैं। कई लोग तो ऐसे हैं जोकि बिना पेन के रहना भी पसंद नहीं करते हैं।

pen making business  कैसे करें

‌‌‌वैसे पेन मैकिंग बिजनेस की सफलता की बात करें तो यह बिजनेस काफी अच्छा सफल हो सकता है। और इस बिजनेस को करने के कई सारे फायदे हैं जो आपको सक्सेस की और ले जा सकते हैं। लेख के अंदर हम बात करने वाले हैं कि पेन बनाने के तरीको , पेप बनाने के बिजनेस के फायदे , पेन बनाने की मसीन के बारे मे ।

Table of Contents

Pen making business ke fayde

‌‌‌दोस्तों पेन बनाने का बिजनेस दूसरे बिजनेस की तुलना मे करना आसान है। इसके लिए आपको किसी भी तरह के ज्यादा झंझट करने की आवश्यकता नहीं होती है। आइए जानते हैं पेन बनाने के बिजनेस के क्या क्या फायदे हैं।

‌‌‌कम कीमत मे शुरू किया जा सकता है

सबसे बड़ी बात पेन बनाने का बिजनेस कम कीमत के अंदर आप शूरू कर सकते हैं। जो इसका सबसे बड़ा फायदा है। गरीब से गरीब लोग भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। बस आपको एक बार 30 हजार रूपये के अंदर मसीनों को सैट खरीद लेना है। ‌‌‌जबकि बात करे दूसरे बिजनेस की तो बहुत कम बिजनेस ऐसे होते हैं जिनको इतनी कम कीमत पर शुरू किया जा सकता है।

‌‌‌किसी भी तरह की जगह की जरूरत नहीं

आमतौर पर यदि आप एक छोटे पेन मेकिंग बिजनेस को र्स्टाट करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए किसी भी तरह की जगह की आवश्यकता नहीं है। आप इसको अपने घर के एक रूम के अंदर आसानी से र्स्टाट कर सकते हैं। और आपको बड़े स्तर पर रूम का किराया देने की कोई आवश्यकता नहीं ‌‌‌ होती है।

‌‌‌किसी भी योग्यता की आवश्यकता नहीं

पेन मेकिंग बिजनेस का बड़ा फायदा यह है कि इसमे आपको किसी भी तरह की कोई योग्यता की आवश्यकता नहीं है। एक अनपढ़ आदमी भी इसको आसानी से कर सकता है। और बस एक बार आप सीख लेते हैं तो आप सब कुछ आसानी से कर सकते हैं।

‌‌‌उत्पादन लागत बहुत कम होती है

आमतौर पर दूसरे बिजनेस के अंदर उत्पादन लागत बहुत अधिक होती है। जिससे उन्हें उंचे दामों के अंदर बेचना पड़ता है। लेकिन पेन की उत्पादन लागत बहुत ही कम होती है। जिसका फायदा यह है कि इसे बहुत ही कम कीमत पर बेचा जा सकता है। ‌‌‌इसके अलावा यदि आप मैन्यूअल मसीनों का यूज करते हैं तो यह लाइट भी कम खाती हैं। जिससे बिजली का बिल अधिक नहीं आ पाता है।

बॉल पेन रॉ मटेरियल

बॉल पेन रॉ मटेरियल का मतलब होता है। पेन बनाने के लिए जो कच्चा माल यूज लिया जाता है। उसे रॉ मटेरियल कहा जाता है। रॉ मटेरियल के अंदर कई चीजे आती हैं जैसे Ballpoint Ink ,Ball Pen Tip,Ball Pen Refills आदि।

Fancy Ball Pen Body

बॉल पेन फेंनसी बोड़ी वह होती है। मतलब जिस पेन के अंदर आप रिफल डालकर प्रयोग करते हैं। रिफल के उपर के भाग को फैंसी बोड़ी कहा जाता है। यह किलो के हिसाब से मिलती है। और कई कलर जैसे लाल , पिला ,हरा के अंदर उपलब्ध है। ‌‌‌एक आम बॉल पेन की फेंसी बोड़ी की कीमत 130 रूपये किलोग्राम होती है। ‌‌‌मार्केट के अंदर इस तरह का पेन 5 से 10 रूपये के अंदर आसानी से बिक जाता है।

‌‌‌बॉल पेन बैरल

दोस्तों बॉल पेन बैरल वह होता है। जो पैन की प्रमुख चीज होती है। जिसके अंदर स्याही भरी जाती है। आप इसको 120 रूपये पर किलो से 140 पर किलो के हिसाब से खरीद सकते हैं। एक किलों के अंदर लगभग 200 बैरल आते हैं।यह कई रंगों के अंदर उपलब्ध है।

ball pen adapter

पेन के ‌‌‌आगे के हिस्से के अंदर जो चीज लगी होती है। इसी को बॉल पेन एडप्टर कहा जाता है। यह आपको Rs 4.5 /Gross के हिसाब से मिलता है। 1 ग्रोस के अंदर लगभग 144 फीस के आस पास होते हैं। यह आपको कई कलर के अंदर मिल जाता है।

Ball Pen Cap

कैप जिसको ढक्कन भी कहा जाता है। इसको आप को घर पर नहीं बनाना होता है। क्योंकि घर पर बनाने पर आपके लिए यह सुविधाजनक नहीं होता है। आप इसको  Rs 28 /Gross के हिसाब से खरीद सकते हैं। 1 ग्रोस के अंदर 144 ढक्कन होते हैं। यह भी कई कलर के अंदर उपलब्ध है।

Ball Pen tip

‌‌‌बाल पेन टिप या निब वह हिस्सा होता है। जिससे लिखते समय स्याही बाहर आती है। आपको यह 28 से लेकर 55 मे 144 फीस मिल जाते हैं।

ball pen refill

यदि आप फैंसी पेन बना रहे हैं तो आपको रिफल की आवश्यकता होगी । आपको यह 100 फीस का एक पैक मिलता है। जिसके की कीमत 0.8 पैसा पर फीस पड़ती है। Shreeya Ball Pen रिफल आपको 15 रूपये पॉकेट के हिसाब से मिलता है।जिसमे 10 फीस होते हैं। इसके अलावा अलग अलग क्वालिटी के अंदर रिफल उपलब्ध हैं।

‌‌‌स्याही

पेन के अंदर स्याही सबसे महत्वपूर्ण होती है। यह आपको 120 रूपये से लेकर 400 रूपये पर  लिटर के हिसाब से मिलती है। आप इसे इंडिया मार्ट से खरीद सकते हैं।

बॉल पेन रॉ मटेरियल कहां से खरीदे

‌‌‌दोस्तों बॉल पैन रॉ मटैरियल को आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं। यह बहुत ही ईजी है आपको सबसे पहले https://www.indiamart.com/ पर जाना होगा । और उपर आपको सर्च बॉक्स दिखेगा । आपको इसके अंदर वह लिखना है जिसको आप खरीदना चाहते हैं। ‌‌‌अब आप सर्च पर क्लिक करेंगे तो आपको नीचे कई सारे प्रोडेक्ट यह दिखाएगा । आप उनमे से अपने काम का प्रोडेक्ट चुन सकते हैं। लेकिन इस वेबसाइट का नुकसान यह है कि इसमे आपको एक फिक्स क्वांटिटी लेनी पड़ेगी ।

बॉल पेन मेकिंग मशीन प्राइस लिस्ट/पेन मैन्युफैक्चरिंग मशीन

दोस्तों पेन बनाने की मसीन कई प्रकार की आती हैं। और उनकी कीमत भी अलग अलग होती है। आपके पास जितना पैसा है आप उस हिसाब से मसीन को खरीद सकते हैं। नीचे हम कुछ मसीनों के बारे मे बता रहे हैं।

Pen Making Manual Machine

Pen Making Manual Machine

पेन बनाने की यह मसीन आपको 19000 रूपये के आस पास मिलेगी । इसके अंदर आपको सारा काम खुद ही करना पड़ता है। क्योंकि यह मैन्यूअल मशीन होती है। इसमे आपको एक सैट मिलता है। जिसमे छोटी छोटी कई सारी मसीने होती हैं। जिनका प्रयोग बॉल पेन बनाने मे होता है। ‌‌‌इसकी प्रोडेक्सन क्षमता की बात करें तो यह 3000 पीस पर घंटा बना सकती है।

‌‌‌इंक फिलिंग मशीन

इंक फिलिंग मशीन की मदद से आप पेन के अंदर स्याही भरते हैं। इस मशीन के अंदर एक बेलनाकार बोतल मे स्याही होती है। जब हेंडल को दबाते हैं तो स्याही पेन मे भरी जाती है।

टिप फिक्सिंग मशीन

टिन मशीन के की मदद से पेन के एडेप्टर के अंदर टिप को फिट किया जाता है। टिप की मदद से ही हम लिख पाते हैं। इससे स्याही बाहर आती है।

सेण्ट्रीफ्यूगिंग मशीन

इस मशीन की मदद से पेन के अंदर रहने वाली हवा को बाहर निकाला जाता है। यदि पेन के अंदर हवा रहेगी तो ‌‌‌पेन से स्याही बाहर आ जाएगी । इस मशीन के अंदर दो बेलनाकार बॉक्स होते हैं। जिनमे  कई सारे पेन को रखकर घूमाया जाता है। जिससे बेकार हवा बाहर आ जाती है।

एडाप्टर फिटिंग मशीन

आप खाली बैरल के अंदर एडाप्टर फिटिंग मशीन  की मदद से उस बैरल मे एडाप्टर  को लगाया जाता है। जिसके उपर निब लगाते हैं।

‌‌‌प्रिंटिंग मशीन

वैसे आपने कई बार देखा होगा कि पेन के उपर कुछ  प्रिंट किया हुआ रहता है। यह किसी कम्पनी या ब्रांड का नाम होता है। सारे काम हो जाने के बाद अंत मे प्रिंटिंग मशीन की मदद से आपको अपने पेन के उपर ब्रांड का नाम प्रिंट करना होता है। ‌‌‌वैसे यदि आप बिना ब्रांड नेम के चाहे तो भी बेच सकते हैं। लेकिन सबसे अच्छी बात यह है कि आपके बिजनेस की एक पहचान होनी चाहिए।

पेन बनाने की आटोमेटिक मशीन

पेन बनाने की आटोमेटिक मशीन

पेन बनाने की आटोमेटिक मशीन के अंदर आपको कुछ ज्यादा नहीं करना होता है। इसमे सारा काम आटोमेटिक ही होता है। ‌‌‌आटोमेटिंग बॉल पेन मशीन की कीमत 3 लाख रूपये के आस पास होती है। और इसको केवल एक बंदा आसानी से ऑपरेट कर सकता है।3000/hour इसकी क्षमता होती है। इसमे आपको खाली बैरल डालना होता है। और मशीन को चालू कर देना होता है। इसमे सब कुछ अपने आप ही होता है। बस आपको तैयार पेन आपको एकत्रित करलेने होते हैं।

‌‌‌कौनसी मशीन बेस्ट है ?

दोस्तों बेस्ट की बात करें तो । आटोमेटिक मशीन सबसे अच्छी है। लेकिन आप यदि छोटे स्तर पर यह बिजनेस शुरू करना चाह रहे हैं तो आपको मैन्यूअल मशीन का उपयोग करना चाहिए । क्योंकि इसमे कम खर्च आता है और आप असानी से मैनेज भी कर सकते हैं। ‌‌‌जब आपका बिजनेस ज्यादा चलने लगे तो आप फिर मैन्यूअल मशीन की जगह पर आटोमेटिक मशीन लगवाकर अपना प्रोडेक्सन बढ़ा सकते हैं।

‌‌‌पैन मेकिंग बिजनेस को र्स्टाट करने मे कुल कितना खर्च आता है ?

दोस्तों वैसे तो आप इसमे कितना भी पैसा लगा सकते हैं। लेकिन जो कम से कम इसमे खर्च आता है। उसे हम कैलकुलेट करते हैं। ‌‌‌पैन मेकिंग मशीन प्राइस  = 20000 रूपये

बैरल की कीमत       = 140rs/ kg

nib price       = 44rs / 144 pice

स्याही कीमत =  700 rs

मतलब कुल मिलाकर हम इस बिजनेस को 35 हजार रूपये के अंदर शुरू कर सकते हैं।

‌‌‌पेन बनाने का तरीका pen making process

‌‌‌दोस्तों पेन मेकिंग मशीन के हिसाब से पेन बनाने का तरीका अलग अलग होता है। हम आपको मैन्यूअल मशीन की मदद से पेन किस तरह से बनाते हैं ? के बारे मे बता रहे हैं।

  • ‌‌‌सबसे पहले एडाप्टर मशीन जिसको पंचिंग मशीन के नाम से जाना जाता है के अंदर एडप्टर को लगा दिया जाता है। इसमे कई एडप्टर होते हैं। उसके बाद बैरल को इसके अंदर डालकर पंच किया जाता है। जिससे बैरल मे एडप्टर आसानी से फिट हो जाता है।
  • ‌‌‌बैरल के अंदर एडप्टर लगाने के बाद दूसरी स्टेप आती है इंक के अंदर स्याही भरना ।इंक फिलिंग मशीन के अंदर बैरल को लगाया जाता है। और उसके बाद एक हेंडल को दबाया जाता है। पेन के अंदर स्याही हिसाब से भरनी चाहिए । नहीं तो स्याही बाहर भी आ सकती है। और पेन की क्वालिटी पर भी असर पड़ सकता है।
  • ‌‌‌इसकी बाद की प्रक्रिया के अंदर  टिप फिक्सिंग मशीन का प्रयोग किया जाता है। इसमे तैयार हो चुके  पैन के अंदर टिप को लगा दिया जाता है। टिप को एडेप्टर के अंदर लगाया जाता है।
  • ‌‌‌सारी प्रोसेस होने के बाद अब बारी आती है सेंट्रीफ्यूगिंग मशीन की । इस मशीन के अंदर पेन को एक बॉक्स के अंदर रखा जाता है। और पेन को बड़ी तेजी से घूमाया जाता है। उसके अंदर की हवा को बाहर निकाला जाता है।
  • ‌‌‌और अंत मे बारी आती है प्रिंटिंग मशीन की यदि आप अपने पैन पर अपने ब्रांड का नाम प्रिंट करना चाहते हैं तो आपको इस मशीन की आवश्यकता होगी । आप इसके बिना भी पेन को मार्केट के अंदर बेच सकते हैं।

Ball Pen Packing Paper Box

अब आपने पेन तो बना लिया है। लेकिन अब बारी आती है। आप पेन को पैक करने का बॉक्स कहां से लाएंगे ? आप खुद बॉक्स को नहीं बना सकते हैं। क्योंकि ऐसा करने से आपकी लागत अधिक हो जाएगी । तो इसका सीधा और सरल उपाय हम आपको बताते हैं।

ball pan paking box

‌‌‌यदि आप साधारण पेन बनाते हैं तो इसका बॉक्स आपको 2 रूपये पीस के हिसाब से मिल जाएगा । बड़ी कम्पनी आपको आपकी रिक्वायरमेंट के हिसाब से बॉक्स बनाके देती हैं। इसके अलावा यदि आप एक अच्छे क्वालिटी की पेन बनाते हैं तो उसके हिसाब से ही आपको महंगे बॉक्स को खरीदना पड़ेगा । जिनकी कीमत अलग अलग ‌‌‌होती है। https://www.indiamart.com पर जाकर आप

Ball Pen Packing Paper Box सर्च कर सकते हैं। यदि आपको कोई दूसरे पेन का बॉक्स चाहिए तो भी आप उसे यहां पर सर्च कर सकते हैं। आपको यहां पर हर प्रकार के बॉक्स आसानी से मिल जाएंगे ।

‌‌‌पेन मैकिंग बिजनेस मे कितना मुनाफा हो सकता है ?

दोस्तों वैसे तो किसी भी बिजनेस का सक्सेस  बिजनेस कर्ता की मेहनत पर निर्भर करता है। यदि आप अच्छे से मेहनत करते हैं तो आप इसमे काफी सारा पैसा कमा सकते हैं। और यदि आप सही तरीके से काम नहीं करेंगे तो आप इसमे कुछ नहीं कमा पाएंगे ।

‌‌‌इस बिजनेस की मदद से आप कम से कम की बात करें तो 1000 रूपये दिन के कमा सकते हैं। यदि आप सफल मार्केटिंग कर सकते हैं तो आप और भी अच्छा कमा सकते हैं।

‌‌‌पेन बनाने का प्रशिक्षण लेना

दोस्तों आप इंडिया मार्ट से वैसे तो घर बैठे ही मशीने मंगवा सकते हैं। लेकिन सबसे बड़ी बात आती है। आपको कुछ 5 से 7 दिन का प्रशिक्षण भी इसमे आवश्यक होता है। ताकि आप अच्छे से काम कर सके। ‌‌‌प्रशिक्षण के लिए आपको कोई स्कूल नहीं जाना होगा । सबसे अच्छी बात यह होगी कि आप जहां से भी मशीन खरीद रहे हैं। उस कम्पनी के यहां पर जाएं और उनको प्रशीक्षण देने के बारे मे बोले । अधिकतर कम्पनियां आपको फ्री के अंदर ही प्रशीक्षण देती हैं। ‌‌‌इस बारे मे अधिक बात करने के लिए आपको इंडियामार्ट कॉम पर डिलर का फोन नंबर मिल जाएगा आप उससे बात कर सकते हैं।

‌‌‌पेन मैकिंग बिजनेस की मार्केटिंग करना

दोस्तों कोई भी बिजनेस हो उसकी सफलता बहुत हद तक इस बात पर निर्भर करती है कि आप उसकी मार्केटिंग कैसे करते हैं ? यदि आपको मार्केटिंग करना अच्छे से नहीं आता है तो आपको बिजनेस र्स्टाट करने से पहले यह सब सीख लेना चाहिए। ‌‌‌अपने पेन के बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए आपको क्या क्या करना होगा । आइए इस बारे मे भी हम आपको बतादेते हैं।

‌‌‌एक ब्रांड बनाएं

दोस्तों भले ही आपने एक छोटा पेन मैकिंग बिजनेस र्स्टाट कर दिया हो । लेकिन उसका एक नाम जरूर होना चाहिए । आप प्रिंटिंग मशीन की मदद से पेन पर अपने खास ब्रांड का नाम लिख सकते हैं। जैसे आजकल टी शर्ट चलती है अपने बाप को मत सीखा । इसी तरह से आप ब्रांड का नाम रख सकते हैं। ‌‌‌ब्रांड का नाम रखने का फायदा होता यह है कि लोग आपके बिजनेस के बारे मे जानने लगते हैं और ऐसा करने से आपकी बिक्री के अंदर बढ़ोतरी होती है।

‌‌‌मार्केट मे उपलब्ध अन्य पेन का सर्वे करना

आप अपना पैन बाजार मे उतारने से पहले मार्केट के अंदर सर्वे जरूर करें । इससे आपको कई चीजों का पता चलेगा । जैसी कि आपको अपने पैन की कीमत कितनी रखनी चाहिए ? और मार्केट मे उपलब्ध पैन मे कोनसी विश्षि्टता लोग चाहते हैं। ‌‌‌इन सब चीजों के बारे मे आप जानकर ही अपने बिजनेस को और ज्यादा सक्सेस बना सकते हैं।

‌‌‌अपने पैन का एडवरटाइजमेंट करना

आज के समय मे विज्ञापन काफी महत्वपूर्ण हो चुका है। दुनिया की बड़ी कम्पनी अमेजान ने भी यह माना है कि यदि वह गूगल पर विज्ञापन नहीं देता है तो उसकी सैल के अंदर भारी गिरावट आती है। तो सबसे अच्छी बात है जो दिखता है वही बिकता है। आप अखबारों के अंदर अपने ब्रांड के ‌‌‌विज्ञापन दे सकते हैं।

‌‌‌पेन की क्वालिटी को मेंटेन रखें

दोस्तों बहुत से बिजनेस कर्ता इस वजह से असफल हो जाते हैं कि वे कम कीमत पर घटिया क्वालिटी की चीजे देते हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि आज लोग क्वालिटी को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। यदि आपका बनाया पेन चलने मे अच्छा नहीं है , और कपड़े खराब करता है तो उसे सही ‌‌‌करें । भले ही आपको मुनाफा कम हो । लेकिन क्वालिटी के साथ समझोता ना करें ।

‌‌‌मुनाफे के बारे मे ज्याद ना सोचे

मान लिजिए आपने पेन बनाया और बस मुनाफे के बारे मे सोचने लग गए । आपको पहले किसी भी तरीके से अपने पेन का धंधा मार्केट के अंदर जमाना होगा । एक बार जब आपका धंधा मार्केट के अंदर जम जाएगा तो फिर आपको मुनाफा तो अपने आप ही होने लगेगा ।

‌‌‌लोकल स्तर पर बिक्री करना

दोस्तो यदि आप ज्यादा कुछ नहीं करना चाहते हैं तो आप अपने पेन को लोकल स्तर पर बेच सकते हैं। आप किराने की दुकाने बुक स्टोर आदि पर जाकर अपने पेन को बेच सकते हैं। लेकिन वे भी आपके बनाए पेन तभी खरीदेंगे । जब उनको इसमे अपना ज्यादा फायदा नजर आएगा । ‌‌‌इसके लिए आप उनको अतिरिक्त छूट दे सकते हैं।

slipper making machine and slipper business हवाई चप्पल बनाने की मशीन और हवाई चप्पल बिजनेस

बर्तन धोने का साबुन कैसे बनाये? Who make dishes Washing liquid

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।