‌‌‌पत्नी परेशान करें तो 24 उपाय से समस्या हल करें पत्नी परेशान करे तो क्या करे

पत्नी परेशान करे तो क्या करे , patni pareshan kare to kya karen देखिए सभी महिलाएं एक जैसी नहीं होती हैं इसके बारे मे आपको पता ही होगा । कुछ महिलाएं काफी डेंजर होती हैं। लेकिन कुछ बहुत ही अच्छी भी होती हैं। यही बात पुरूषों पर लागू होती है। अब आपको किस तरह की पत्नी मिलती है यह आपके उपर निर्भर करता है। खैर जोभी हो  यदि आपकी पत्नी आपको परेशान कर रही है ‌‌‌ है तो इसके लिए आप क्या क्या कदम उठा सकते हैं। इसके बारे मे हम चर्चा करने वाले हैं और इस तरह की समस्या से आप किस तरह से बच सकते हैं ? इसके बारे मे भी हम विस्तार से चर्चा करने वाले हैं। खैर दोस्तों आपकी शादी हो चुकी है तो आपके लिए कुछ अलग टिप्स हम बताने वाले हैं। और यदि आपकी शादी नहीं ‌‌‌ हुई है तो इसके लिए हम अलग टिप्स बताने वाले हैं। आजकल एक पति को यदि पत्नी प्रताड़ित करती भी है तो उसके लिए कुछ खास कानून के अंदर प्रावधान नहीं है। और यदि पत्नी देहज आदि का केस पति पर डाल देती है तो फिर पति को बिना वजह जेल के अंदर जाना पड़ता है। ऐसा नहीं है कि लोग देहज मांगते नहीं ‌‌‌ लेकिन अधिकतर केस मे जो पैसे वाले होते हैं वे आसानी से कोर्ट कचहरी से बच निकलते हैं और यदि किसी गरीब को उसकी पत्नी परेशान करती है तो फिर उसके लिए काफी अधिक समस्या होती है। यह आपको पता ही होगा ।क्योंकि गरीब कोर्ट कचहरी तो जा नहीं सकता है। ऐसी स्थिति के अंदर कुछ हो नहीं सकता है।

‌‌‌और शादी के पहले आमतौर पर लड़कों को अच्छी अच्छी लड़की चाहिए होती है कैटरीना कैफ जैसी लेकिन शादी के बाद उनको पता चलता है कि यह लड़की उनके लिए सही नहीं थी गलत ही शादी कर लिया और आपको पता है कि भारत के अंदर शादी तोड़ना इतना आसान काम नहीं है। एक बार शादी हो गई तो उसके बाद बहुत से कपल तो ना आपस ‌‌‌मे बनते हुए भी उस शादी को निभाते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

‌‌‌क्योंकि यदि शादी के बाद पत्नी को बच्चा हो गया तो आधी प्रोप्रटी तक देनी पड़ जाती है। और खर्चे के लिए पैसा देना होता है सो अलग । इसलिए पुरूष अधिकतर केस के अंदर तलाक नहीं लेना चाहते हैं। लेकिन यदि पानी सर के उपर से निकल जाता है तो उसके बाद तलाक लेना ही सही रहता है। इसके अंदर कोई शक नहीं है।

‌‌‌और जब पति कोर्ट के अंदर पत्नी के खिलाफ केस भी करता है तो उल्टा पत्नी पति का घरेलू हिंसा और देहज आदि का केस कर देती है। भले ही मुकदमे झूठे हों लेकिन पति की तो शामत आ जाती है। इसके अंदर कोई शक नहीं है।

‌‌‌लेकिन कई जगहों पर यह देखने मे आया है कि पति जब पत्नी से परेशान हो जाता है तो उसके बाद वह उसको ठिकाने लगा देता है जोकि अच्छी बात नहीं है। इससे पति और अधिक मुश्बित के अंदर फंस सकता है। यह तरीका बहुत ही घटिया है। इससे बेहतर यही है कि आप तलाक ले सकते हैं। जोकि आपके लिए सही होता है।

दोस्तों दो तरह की महिला होती हैं। एक वे महिलाएं होती हैं जिनको आप पसंद हीं नहीं होते हैं। उसके बाद उनके लिए आप चाहे कितना भी अच्छा करने की कोशिश करें। उनके व्यवहार के अंदर जरा भी बदलाव नहीं आता है। और आपका सब कुछ किया कराया व्यर्थ जाता है।और दूसरी वे महिलाएं होती हैं यदि आप उनको उनकी ‌‌‌पसंद की चीजों को ऑफर करते हैं या फिर उनके लिए कुछ अच्छा करते हैं तो वे आसानी से प्रभावित हो जाती हैं। इस तरह की महिलाएं आपसे प्यार करती हैं। अब आपकी पत्नी किस टाइप की है ? यह तो आपको देखना है। यदि पहले टाइप की महिला है आपकी पत्नी तो फिर आपके पास तलाक लेने के अलावा और कोई चारा नहीं है। ‌‌‌लेकिन यदि आपकी पत्नी कुछ हद तक दूसरे टाइप की है तो फिर आप उसको बदल सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको इंतजार करना होगा ।

पत्नी परेशान करे तो क्या करे

Table of Contents

1.पत्नी परेशान करे तो क्या करे ‌‌‌अपनी पत्नी को समय दें patni pareshan kare to kya karen

‌‌‌दोस्तों यदि आपकी पत्नी आपको परेशान करती है तो सबसे पहला काम आपको करना है कि आपको अपनी पत्नी को समय देना है। उसके लिए आपको कुछ करना है। आमतौर पर सभी पुरूषों की एक ही आदत होती है। और वह यह है कि शादी के बाद वे अपनी पत्नी की परवाह नहीं करते हैं। और उसे समय नहीं देते हैं। अधिकतर समय ‌‌‌धन कमाने मे ही बीता देते हैं। जबकि हर पत्नी चाहती है कि उसका पति उसके लिए खासतौर पर समय निकालें। और पति जब समय नहीं देता है तो वह काफी चिड़चिड़ी और गुस्सा करने लग जाती है। और फिर वह आपके परिवार के किसी भी सदस्य के साथ सही से पेश नहीं आती है। इसलिए आपको चाहिए कि आप ‌‌‌अपनी पत्नी के लिए समय निकालें आप शाम को जल्दी घर आ सकते हैं और उसके बाद आप अपनी पत्नी के साथ कुछ समय बीता सकते हैं। ताकि सभी तरह के गिले शिकवे दूर हो जाएं ।इसके अलावा छूटी का दिन होता है तो फिर आप उसके साथ कुछ समय बीताएं ना कि बाहर दोस्तों के साथ समय बीताएं ऐसा करने से ‌‌‌हो सकता है कि आपकी पत्नी का आपके प्रति व्यवहार बदल जाए । और वह आपके साथ सही से पेश आए ।

‌‌‌लेकिन अधिकतर लोग इस तरह की सोच नहीं रखते हैं। वे आमतौर पर शादी के बाद काफी अधिक मतलबी होते हैं। उनको लगता है कि हर पत्नी को बस धन चाहिए होता है। लेकिन अकेले धन से ही कुछ नहीं होता है। हर पत्नी आपको अपने साथ देखना चाहती है। तो आपको चाहिए कि आप जितना हो सके अपनी पत्नी के साथ समय बीताएं ।

‌‌‌ऐसा करने का फायदा यह होगा कि आप दोनों का रिलेशन काफी अधिक मजबूत बनेगा और आपके बीच जो झगड़े होते हैं उनका होना भी काफी कम हो जाएगा । लेकिन यदि आप अपनी पत्नी को समय नहीं दे रहे हैं तो वह आपको हर समय परेशान करती रहेगी और आप बार बार घर से भाग जाने की सोचेंगे । आप इस ‌‌‌समस्या से जितने दूर जाएंगे समस्या उतनी ही अधिक बढ़ती चली जाएगी ।

‌‌‌2.अपनी पत्नी की पसंद ना पसंद का ध्यान रखें biwi pareshan kare to kya karen

‌‌‌एक पत्नी जब अपनी मां का घर छोड़कर आती है तो फिर उसे बस उसके पति का ही सहारा होता है। उसे जो कुछ भी चाहिए होता है उसे आपको ही लाकर देना होता है। लेकिन कुछ पति इस प्रकार के होते हैं कि वे इन सब चीजों के उपर ध्यान नहीं देते हैं। उनको बस अपने आप से मतलब होता है। ‌‌‌बस उनका कोटा पूर्ति होते रहना चाहिए। दूसरों का उनको कोई मतलब नहीं होता है। यदि आप भी इस किस्म के पति हैं तो फिर आपको सावधान हो जाना चाहिए । यदि आप अपनी पत्नी को खुश रखेंगे तो ही घर के अंदर शांति बनी रहेगी । इसमे कोई शक नहीं है।

‌‌‌जैसे कि आपकी पत्नी क्या खाना पसंद करती है ? महिने मे 2 से 3 बार उसके लिए वह चीजें लेकर आ सकते हैं। इसी प्रकार से उसकी पसंद की सब्जी लेकर आ सकते हैं। उसके कपड़े दिलवा सकते हैं। यदि आप यह सब करते हैं। तो उसके बाद आपकी पत्नी आपको किसी भी तरह से परेशान नहीं करेगी । क्योंकि आप उसकी जरूरत बन ‌‌‌ जाएंगे । उस वक्त आप उनकी मजबूरी नहीं जरूरत होंगे। और कोई भी इंसान जरूरत को परेशान कैसे कर सकता है। मजबूरी मे वह परेशान कर सकता है। खैर अपनी पत्नी पर आप यह प्रयोग ट्राई करके देख सकते हैं। हो सकता है कि आपकी पत्नी आपको परेशान करना बंद करदें। यदि आपकी पत्नी टाइप 2 है तो फिर यह सो फीसदी सच ‌‌‌ होगा कि वह आपको परेशान करना बंद कर देगी । इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । लेकिन यदि आपकी पत्नी टाइप 1 होगी तो आपका सब कुछ किया धरा बेकार ही जाएगा । और आप व्यर्थ मे पैसा खर्च कर रहे हैं।

‌‌‌कुछ समय के लिए आपको यह लगातार करते रहना है। और उसको एक तरह से इन सब चीजों का आदी बना देना है। उसके बाद अचानक से यह सब बंद कर देना है। उसके बाद आप देखेंगे कि आपकी पत्नी किस तरह से आपके साथ पेश आती है। इस तरह से हो सकता है कि आपकी पत्नी आपको परेशान करना बंद करदें। यह आइडिया बुरा नहीं है।

‌‌‌3.पत्नी के साथ मारपीट ना करें

दोस्तों कुछ पतियों की आदत होती है कि वे बात बात पर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करते हैं। यदि आप भी इस तरह के इंसानों के अंदर आते हैं और यह उम्मीद कर रहे हैं कि आपकी पत्नी आपको परेशान कर रही है तो आपको यह उम्मीद छोड़ देनी चाहिए । क्योंकि आप खुद पत्नी को ‌‌‌परेशान कर रहे हैं। कुछ लोग शराब के आदी होते हैं। और रात को फुल होकर आते हैं। उसके बाद पत्नी को गाली देते हैं। इस तरह की असभ्यता यदि आप रखते हैं तो आपको चाहिए कि यह सब छोड़ दें। इसके अंदर आपकी पत्नी का दोष नहीं है दोष आपका ही है। आप यह बात अच्छी तरह से समझ सकते हैं।

‌‌‌मैं इसे कई इंसानों को जानता हूं जोकि पत्नी के साथ दारू पीकर मारपीट करते हैं और गालियां देते हैं। यह एक तरह से देखा जाए तो असभ्यता ही है। आपके अंदर भी यदि इस तरह की कोई बुरी आदत है तो उसको आज ही आपको छोड़ देना चाहिए । यही आपके लिए सही होगा ।

‌‌‌क्योंकि यदि आप इस तरह की आदत को नहीं छोड़ेंगे तो फिर हो सकता है कि आपका घर बसने से पहले ही उजड़ जाए और आपकी पत्नी आपको छोड़कर चली जाएं । वैसे भी मोर्डन लड़कियां किसी की सुनती नहीं है। और उनको यदि लगता है कि उनका पति किसी काम का नहीं है तो वे छोड़कर भी जा सकती हैं। ‌‌‌और वैसे भी लड़कों की शादी नहीं होती हैं तो फिर दुबारा शादी होने के चांस काफी कम ही हो जाते हैं। पैसा ही सब कुछ नहीं होता है। कई ऐसे भी लड़के हैं जिनके पास काफी पैसा होने के बाद भी उनको शादी के लिए लड़की नहीं मिल रही है। तो आप समझ सकते हैं कि ‌‌‌बुरी आदतें आपको कहां से कहां तक पहुंचा सकती हैं तो आपके अंदर भी शराब वैगरह और मारपीट की बुरी आदत है तो आप यदि घर बसाना चाहते हैं तो फिर आपको इसको छोड़ना होगा । इसके अलावा आपके पास कोई दूसरा चारा नहीं है।

‌‌‌4. biwi pareshan kare to kya kare शराब और दूसरी नशीली चीजों का सेवन करना बंद करें

biwi pareshan kare to kya kare

दोस्तों कोई भी पत्नी यह नहीं चाहेगी कि उनके होने वाला पति शराब का सेवन करें।और आज तो हर मां बाप अपनी लड़की की शादी करने से पहले यह देखता है कि होने वाला लड़का शराब तो नहीं पीता है क्या ? यदि उनको यह पता चल गया कि होने वाला लड़का शराब का सेवन ‌‌‌करता है तो उसके बाद वे सगाई ही नहीं करते हैं। यदि आप शादी के बाद शराब का सेवन कर रहे हैं तो हो सकता है कि आपकी पत्नी इस बात से नाराज हो और वह आपको तंग करती हो या आप उसे इसकी वजह से पसंद नहीं आते हो । आजकल होता यह है कि शादी से पहले लड़के इस बात को छुपा लेते हैं कि वे शराब का सेवन करते हैं।

‌‌‌और शादी के बाद पत्नी को पता चलता है कि उसका पति शराब का सेवन कर रहा है। उसके बाद क्या है घर के अंदर लड़ाई झगड़ा होता है। आप भी इस बात को अच्छी तरह से जानते ही हैं। खैर जो भी हो यदि आप शराब और दूसरी नशीली चीजों को छोड़ नहीं सकते हैं तो कोई बात नहीं । कम से कम इस तरह से मत पीजिए जिससे कि ‌‌‌रिश्ता खराब हो जाए । आप चोरी छुपे भी पी सकते हैं। लेकिन अधिकतर मर्द टल्ली होने के बाद शाम को घर आते हैं। ऐसी स्थिति के अंदर क्या ही किया जा सकता है। आप समझ सकते हैं।

‌‌‌5.अपनी पत्नी को महत्व दें

दोस्तों ‌‌‌हम सभी लोगों की एक आदत होती है। हम अधिकतर केस के अंदर पत्नी को मजबूर करते हैं। यह बात सही है कि किसी को भी हद से अधिक छूट होना जरूरी नहीं है। लेकिन उतने भी प्रतिबंध किसी के उपर नहीं होने चाहिए । जिससे कि उसका दम घूटने लग जाए । तो आप अपनी पत्नी को अपनी जागिर ना समझें।‌‌‌उसे यह एहसास ना होने दें कि वह किसी जेल के अंदर रह रही है। उसको कुछ आजादी देना जरूरी है। आप उसके साथ कुछ सम सेर सपाटे पर जा सकते हैं। असल मे पत्नी को आप कुछ छूट देना बहुत ही जरूरी होता है। आप इस बात को समझ सकते हैं। मायके मे उनको अधिक कोई रोकने टोकने वाला नहीं होता है। लेकिन ‌‌‌ससुराल के अंदर आते ही अचानक से बहुत सारे प्रतिबंध उनके उपर लगा दिये जाते हैं तो उनके लिए भी समस्या होती है। आप भी इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं। खैर जोभी हो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है।

‌‌‌आप खुद ससुराल के अंदर जाते हैं तो वहां पर आपको कितनी परेशानी होती है ? आप कुछ ही समय के अंदर बोरियत महसूस करने लग जाते हैं। लेकिन यहां पर तो आपकी पत्नी सदैव ही रहती है। तो आप उसे कुछ समय के लिए मायेके मे भी रखें। जिससे कि उसका मन ठीक रहे और अच्छा रहे ।

‌‌‌6.बार बार पत्नी के बनाए खाने मे कमियां ना निकालें

दोस्तों यह बात सही है कि हर दिन एक जैसा खाना नहीं बनता है। असल मे कई बार ऐसा भी हो जाता है कि खराब खाना बन जाता है। तो आपको चाहिए कि आप उसे सबके सामने बेइज्जत ना करें। यदि आप ऐसा करते हैं तो फिर आपकी पत्नी को बुरा लग सकता है। आपको यदि ‌‌‌किसी चीज के बारे मे कहना है तो आप उसे अकेले के अंदर भी कह सकते हैं। और बता सकते हैं। इससे उनको बुरा नहीं लगेगा । लेकिन कुछ पतियों की आदत ही इस प्रकार की होती है कि वे अपनी पत्नी के बनाए खाने के अंदर बार बार कमियां निकालते हैं। उनको ऐसा नहीं करना चाहिए । आप इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते ‌‌‌ हैं।

‌‌‌यदि किसी दिन बेकार खाना बन गया है तो चिल्लाने की कोई भी आवश्यकता नहीं है। बस आपको अपनी पत्नी को कह देना है। यदि आप भी इसी किस्म के इंसान हैं जो पत्नी के बनाए खाने की तारिफ करने की बजाय उसके अंदर कमियां निकालते हैं तो फिर आपको संभल जाना चाहिए । यह यदि आप लगातार जारी रखते हैं तो ‌‌‌फिर हो सकता है कि आपका रिश्ता बिगड़ जाए और आपके लिए काफी अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए यदि आपके अंदर भी इस तरह की कोई आदत है तो आपको अपनी आदत को बदलने की जरूरत है ताकि सब कुछ सही हो जाए ।

‌‌‌7.अपनी पत्नी की तारिफ करें

दोस्तों ‌‌‌कोई भी रिलेशन तब ही मजबूत बनता है जब उसे मजबूत बनाया जाता है। यदि आप उसे मजबूत बनाने का प्रयास नहीं करेंगे तो फिर वह कभी भी मजबूत नहीं बन पाएगा । आप भी इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं।

‌‌‌यदि आप चाहते हैं कि आपका रिलेशन भी मजबूत बना रहे हैं तो आपको अपनी पत्नी की तारिफ करना चाहिए । जैसे कि आप कितनी खूबसूरत लग रही हैं आपके उपर यह कपड़ा बहुत ही अच्छा लग रहा है। इस तरह से आप अपनी पत्नी की तारिफ कर सकते हैं। ऐसा करने का फायदा यह होगा कि आप दोनेां के बीच प्यार बढ़ेगा ।‌‌‌और आप दोनों के बीच गिले शिकवे काफी हद तक दूर हो जाएंगे । लेकिन कुछ पति ऐसे भी होते हैं जिनके मुंह से तारिफ का एक शब्द भी नहीं निकलता है आप इस बात को समझ सकते हैं वे बस अपनी पत्नी को क्रिटिसाइज ही करते रहते हैं चाहे कुछ भी हो जाए ।

‌‌‌इस तरह के लोग पत्नी से अच्छे की उम्मीद नहीं कर सकते हैं। आपको यह बात अच्छी तरह से समझ लेनी चाहिए । यही आपके लिए सबसे अधिक सही भी होगी ।

‌‌‌जरूरी नहीं है कि आप सच मे ही तारिफ करें । यदि आपको कोई चीज पसंद नहीं आती है तो उसके बाद भी आप तारिफ कर सकते हैं यदि वह तारिफ करने के लायक है तो आप ऐसा कर सकते हैं। इससे आपको फायदा ही होगा किसी भी तरह का नुकसान भी नहीं होगा आप इस बात को समझ सकते हैं।

‌‌‌लेकिन आपको तारिफ भी सही तरीके से करनी होगी यदि आप गलत चीजों की तारिफ करते हैं तो उसके बाद आप खुद ही मुश्बित के अंदर फंस सकते हैं। इसके बारे मे भी आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए । और यह बात आप अच्छी तरह से समझ सकते हैं।

‌‌‌8.बात बात पर नाराज होने की आदत बंद करें

दोस्तों पति पत्नी इस दुनिया मे एक भी ऐसा नहीं है । जिसके अंदर किसी भी तरह की नोंक झोंक नहीं होती है। नोंक झोंक तो हमेशा ही चलती ही रहती है। आप भी इस बात को अच्छी तरह से समझते होंगे ।‌‌‌लेकिन कई दंपति इसी नोक झोंक की गांठ बांध लेते हैं और उसके बाद बोलचाल बंद हो जाती है। और कई बार तो बोल चाल के अंदर महिनों बीत जाते हैं आप भी इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं।

‌‌‌आप भी यदि इस किस्म के इंसान हैं तो आपको अपनी आदत को बदलना होगा । आप आपको छोटी मोटी बातों पर अपनी पत्नी से नाराजगी नहीं रखनी है। भले ही आपकी पत्नी रखती हो । लेकिन आपको इस मामले मे चिंता करने की जरूरत नहीं है।

‌‌‌जब आप बात बात पर नाराज नहीं होंगे तो फिर आपसे ही वह सीखती चली जाएगी और नाराज नहीं होगी । आप इस बात को समझ सकते हैं।

ebbbfecdbdeefeedbfc  wife

‌‌‌और इस प्रकार से धीरे धीरे इस तरह की जो आदत होती है वह छूट जाएगी । और आप दोनों के बीच बाद मे यदि कोई नोक झोंक भी होगी तोभी कुछ भी नहीं होगा ।क्योंकि बाद मे जो आपके बोल चाल बंद होने का जो सिस्टम है वह समाप्त हो जाएगा । और हमेशा ही बोल चाल चलती रहेगी । तो इस तरह से इस समस्या को भी आप दूर कर ‌‌‌सकते हैं।

‌‌‌9.सास बहु के बीच लड़ाई झगड़े का ध्यान रखें

दोस्तों सास बहू का तो हमेशा से ही छतीस का आंकड़ा होता है। इसके बारे मे हम सभी जानते ही हैं। इसके अंदर कोई शक भी नहीं है। आमतौर पर जब नई नई शादी होती है तो पत्नी को परिवार के साथ तालमेल बिठाने मे काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। आपको इसके बारे मे ‌‌‌ पता होना ही चाहिए । खैर यदि सास और बहु के बीच झगड़ा होता है तो उसके बाद आपको इस झगड़े को ठीक से हेंडल करना होगा । यदि आप अपनी मां का पक्ष लेते हैं तो उसके बाद आपकी पत्नी आपसे नाराज हो सकती है। इसी प्रकार से यदि आप अपनी पत्नी का पक्ष लेते हैं तो यह आपकी मां के ठेस पहुंचने जैसा होगा ।

‌‌‌सबसे बेहतर यही है कि आप अपनी मां को भी पत्नी के बारे मे बताएं और पत्नी को यह कहेंकि उसे जो कुछ कहना है वह आपसे कहें । मां से कुछ ना कहें। इस तरह से आप झगड़े को बहुत ही आसानी से सुलझा सकते हैं। इस तरह से आप समस्या को बहुत ही आसानी से हल कर सकते हैं।

‌‌‌वैसे भी किसी भी बहू को यह पसंद नहीं होता है कि उनकी सास उनके उपर ऑडर मारे । यही वजह है कि आज की बहुएं बहुत ही जल्दी जल्दी अलग हो जाती हैं और सास को अपने पास कोई भी नहीं रखना चाहता है। आप इस बात को समझ सकते हैं।

‌‌‌पहले वाला अब जमाना नहीं रहा है। आप इस बात को समझ सकते हैं। पहले बहुएं काम करती रहती थी और सास उनको सुनाती रहती थी। आज यदि ऐसा हो जाता है तो सीधा कोर्ट के अंदर केस चल सकता है। इस तरह से आप समझ सकते हैं।‌‌‌वैसे आपको सबसे पहले ठीक से यह समझना होगा कि आपकी पत्नी आपको परेशान क्यों करती है ? एक बार आपको कारण का पता चल जाएगा तो फिर आप उसके लिए कुछ कदम उठा सकते हैं।

‌‌‌कई बार क्या होता है कि पत्नी इस बात पर अड़ जाती हैं कि वे सास ससुर के साथ नहीं रहेंगी । ऐसा है तो हम आपको यही सजेशन देना चाहेंगे कि अपने माता पिता को अकेला ना छोड़ें। क्योंकि उन्होंने ही आपको पाला है।‌‌‌ऐसी स्थिति के अंदर पहले तो आपको अपनी पत्नी को समझाना होगा यदि समझाने के बाद भी आपकी पत्नी नहीं मानती है तो फिर आप उसे मायेके लेकर जा सकते हैं। और बात को मनाने की कोशिश करें। यदि वह मान जाती है तो ठीक है नहीं तो फिर तलाक के अलावा और कोई चारा नहीं है।

‌‌‌10.पत्नी को तन से संतुष्ट करना भी बहुत जरूरी है

‌‌‌दोस्तों आपको पता ही है कि संतुष्टि दो प्रकार की होती हैं । एक मन की संतुष्टि और दूसरी होती है तन की संतुष्टि । यदि आप अपनी पत्नी को तन से संतुष्ट नहीं कर पाते हैं तो यह एक तरह से बड़ी समस्या को पैदा कर सकता है।‌‌‌आप बेड पर किस तरह के खिलाड़ी हैं इसके उपर बहुत हद तक चीजें निर्भर करती हैं।यदि आप एक बेहतर खिलाड़ी हैं तो फिर आपकी पत्नी आपको काफी अधिक पसंद करेगी । इसके अंदर कोई भी शक नहीं है। लेकिन यदि आप बेड पर जाते ही आउट हो जाते हैं तो फिर आपकी पत्नी दिनभर आपको परेशान ही करेगी ।

‌‌‌यदि आप बेड पर जाते ही आउट हो जाते हैं तो फिर आपको इसके लिए जरूरी कदम उठाना होगा । यदि आप इसके लिए जरूरी कदम नहीं उठाते हैं तो फिर समस्या हो सकती है। कारण यह है कि आपकी पत्नी जितनी अधिक नाखुश होगी । उस स्थिति के अंदर अवैध रिस्ते बनने के चांस अधिक हो जाते हैं। यदि आपने देखा होगा कि ‌‌‌जिन महिलाओं के पति घर पर नहीं होते हैं वे अधिक अवैध रिश्ते बनाती हैं। हालांकि सभी महिलाएं एक जैसी ही नहीं होती है। कुछ अच्छी भी होती हैं। लेकिन पत्नी पति के रिश्ते के अंदर यह बहुत ही जरूरी चीज है। इसके उपर यदि आप ठीक से ध्यान नहीं देते हैं तो फिर समस्या काफी अधिक विकट हो सकती ।

‌‌‌आप अपनी वर्तमान समस्या को इससे जोड़कर देखें और क्या आप सब कुछ सही कर रहे हैं। यदि आप आउट हो जा रहे हैं तो यही गलती आप कर रहे हैं। तो आपको चाहिए कि आप आउट वाला सिस्टम बंद करें। और इसके लिए आप जरूरी कदम उठाएं । यदि आप खुद नहीं कर सकते हैं तो फिर ‌‌‌आप अपने डॉक्टर से संपर्क करें और आपको डॉक्टर कुछ दवाएं दे सकता है। आप उन दवाओं का उपयोग कर सकते हैं। और उसके बाद शायद आपकी समस्या ठीक हो जाए ।

‌‌‌11.अपनी  पत्नी को हर खुशी देने की कोशिश करें

दोस्तों आपकी पत्नी यदि आपको परेशान करती है तो आप यह टिप्स भी आजमा सकते हैं। आमतौर पर जो महिलाएं पहले से ही पैसे वाली होती हैं। वह महिलाओं पर इस तरह की टिप्स लागू नहीं होती है। क्योंकि वे पहले से ही पैसों का मजा लूट चुकी होते हैं। इसके अंदर ‌‌‌ कोई शक नहीं है। लेकिन यदि आपकी पत्नी कुछ इस प्रकार की है जोकि काफी गरीब घरों से आती हैं तो फिर यह ट्रिक काम कर सकती है। आप अपनी पत्नी को अच्छे से खिलाएं पिलाएं और कुछ ऐसा दें कि उसे अपने आप ही आपको लेकर चिंता होने लगे । जब एक इंसान दूसरे की जरूरत बन जाता है तो उसके बाद सब कुछ सही हो ‌‌‌ जाता है। उस वक्त आपकी पत्नी को यही लगने लग जाता है कि यदि आप सही सलामत रहते हैं तो वह लाइफ के हर मजे को लूट सकती है।

 लेकिन यदि आप सही सलामत नहीं रहते हैं तो फिर बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है। यही आपको अपनी पत्नी को अनुभव करवाना होगा । और यदि आप इस तरह का अनुभव करवाने मे सफल हो जाते हैं तो ‌‌‌ फिर फायदा ही फायदा होगा । और आपकी पत्नी जो आपको बार बार परेशान करती है वह भी आपको परेशान नहीं करेगी । क्योंकि उसे इस बात का एहसास हो जाएगा कि आपके बिना उसका कुछ नहीं हो सकता है। हालांकि यदि बीवी पैसे वाली है तो उसे कोई फर्क नहीं पड़ेगा और उसके सामने वैसे भी यह प्रयास अधिकतर केस मे व्यर्थ ‌‌‌ ही साबित हो सकते हैं। एक रियल घटना बताता हूं। एक लड़की को एक लड़का देखने गया था। लड़की नर्स की नौकरी काफी सालों से कर रही है। लड़के को भला नौकरी करने वाली लड़की क्यों पसंद ना आती लेकिन उसे यह पता नहीं था कि यह उसके स्टेटश की नहीं है। यही गलती उसके उपर भारी पड़ी और शादी के कुछ ही दिनों बाद ‌‌‌ दोनों के अंदर झगड़े होने लगे तो आप समझ सकते हैं कि स्थिति क्या हो सकती है।

‌‌‌यदि आपकी पत्नी आपको परेशान करती है तो बस आपको यही करना है। उसे अधिक अच्छे से रखने की कोशिश करनी है। यदि इससे उसके व्यवहार के अंदर बदलाव आता है तो ठीक है। लेकिन उसके बाद भी उसके व्यवहार के अंदर बदलाव नहीं आता है तो फिर आप आगे जरूरी कदम उठा सकते हैं।

‌‌‌हम उम्मीद करते हैं कि उपर बताए अच्छे कदमों से एक अच्छी महिला प्रभावित हुए बिना नहीं रह पाएगी । लेकिन उसके बाद भी यदि आपकी पत्नी पर कोई असर नहीं पड़ता है तो आप और भी जरूरी कदम उठा सकते हैं।

‌‌‌12.धर्म की शिक्षा देना जरूरी है जीवन मे अच्छा बनना आपके लिए सही होगा यह नैचर कहता है

दोस्तों आप यदि चाहते हैं कि आपकी पत्नी आपको परेशान करना छोड़ दे तो उसे धर्म की शिक्षा देने की कोशिश करें । अब आप यह पूछ सकते हैं कि वह भला धर्म की शिक्षा किस तरह से लेगी जबकि वह इनमे से किसी भी चीज को ‌‌‌ पसंद नहीं करती है। आपको इसके बारे मे पता होना चाहिए । खैर जो भी हो आपको घर के अंदर इस प्रकार का माहौल क्रिएट करना होगा कि उसे जीवन के सत्य के बारे मे पता चले । उसे इस बात का पता चलना जरूरी है कि इस जीवन के अंदर सबसे अधिक क्या जरूरी है ? और क्यों जरूरी है ? यह प्रश्न भले ही सुनने मे काफी ‌‌‌ छोटा लगता है लेकिन असल मे इस प्रश्न के उत्तर को समझना हर किसी के बस की बात नहीं होती है। इतना तो आप भी समझ सकते हैं और जो इस प्रश्न के सही सही उत्तर को जान लेता है। उसके बाद वह हर हाल मे इसके अनुसार जीवन को जीने की कोशिश करने लग जाता है। इसलिए यदि आप धर्म जैसे भगवद्धगीता या फिर ‌‌‌पुर्न्जन्म की किताबें आप उसे दे सकते हैं। जिसके अंदर एक बार आपकी पत्नी की दिलचस्पी जाग जाती है तो उसके बाद धीरे धीरे अपने आप ही उसके व्यवहार के अंदर बदलाव आने लग जाएगा ।

 लेकिन इन चीजों के अंदर जिन लोगों की दिलचस्पी होती है वे पहले से ही अच्छे होते हैं। और जिनकी दिलचस्पी नहीं होती है। ‌‌‌ वे पहले से ही गलत सोच के हो सकते हैं। आप समाज के अंदर भी जितना भ्रष्ट तंत्र देख रहे हैं । वे सब धर्म रहित होने की वजह से ही हैं। यदि आप गलत काम करते हैं तो आपको इसकी सजा मिलेगी भले ही आप कितने ही बड़े तुरमखां क्यों ना हो । इसके अंदर कोई शक नहीं है। यह वैज्ञानिक सिद्ध कर चुके हैं। हम ‌‌‌ नहीं कह रहे हैं।

‌‌‌इसलिए अपनी पत्नी को रोजाना पूजा पाठ के अंदर लगाएं और ऐसा करने से धीरे धीरे उनके अंदर जो समस्याएं हैं वे छूटने लग जाएंगी और वे अच्छी बन जाएंगी । लेकिन यदि आप सोच रहे हैं कि यह सब कुछ बहुत ही जल्दी हो जाएगा तो आप बहुत ही गलत सोच रहे हैं। यह सब जल्दी नहीं होने वाला है। इसके अंदर भी काफी ‌‌‌ अधिक समय लगता है। आप समझ सकते हैं। लेकिन सच्चाई का असर जरूर ही पड़ता है। इसके अंदर कोई भी शक नहीं है आपको इसके बारे मे अच्छी तरह से पता होना चाहिए ।

‌‌‌13.बुराई के गुलाम होना सही नहीं होगा

दोस्तों यदि आपकी पत्नी आपकी बात नहीं मान रही है और आप उपर दिये गए सारे तरीके आजमा कर देख चुके हैं तो फिर हम आपको यही कहेंगे कि उसकी हर गलत मे आपको शामिल नहीं करना है। क्योंकि आप सिर्फ पत्नी के लिए पैदा नहीं हुए हैं। आप पूर्ण हैं किसी के होने या ना ‌‌‌ होने से आपको किसी भी तरह का फर्क नहीं पड़ने वाला है। आपको इसके बारे मे पता होना चाहिए । आप ना मरते हैं ना पैदा होते हैं । ना आपका किसी से कोई रिश्ता है यही सच है। अपने मन मे इसी धारणा को रखिए । आपके होने से ही शरीर मे जान है। आपके जाते ही शरीर रेत मे बदल जाता है।

‌‌‌इसलिए दोस्तों यदि पत्नी आपकी बात को नहीं मानती है या आपको परेशान करना बंद नहीं करती है तो एक कुत्ते की तरह उसे आगे पीछें ना घूमें क्योंकि यह आपको शोभा नहीं देता है। आपको हमेशा सच का साथ देना चाहिए । क्योंकि बहुत से लोग यह सोच रहे हैं कि यदि पत्नी छोड़कर चली जाएगी तो क्या होगा ? अरे ‌‌‌ भई कुछ नहीं होगा । आपकी पत्नी आपकी कमजोरी बन चुकी है। यही आपकी समस्या है। यदि आप  किसी चीज को अपनी कमजोरी बनने ही नहीं देंगे तो फिर कुछ भी नहीं होगा। और यदि एक बार आपकी पत्नी इस बात को भांप लेती है कि आप उसे नहीं छोड़ेंगे तो फिर वह इस बात का पूरा फायदा भी उठाती है।

‌‌‌इसलिए आप उसकी हर बुराई मे उसका साथ ना दें। और खुद की छवी भी साफ रखें तभी आप उसे कुछ कह सकते हैं। यदि आप खुद बुरा कर रहे हैं तो आप अपनी पत्नी को अच्छाई की शिक्षा कैसे दे सकते हैं।

‌‌‌यदि आपकी पत्नी नहीं मानती है तो आप भी उल्टी दिशा मे जाने का दिखावा कर सकते हैं। जिससे कि उसके उपर उल्टा असर हो सकता है। और वह इस बात को लेकर काफी अधिक परेशान हो सकती है।

‌‌‌14.पत्नी को मायेके छोड़ आएं

‌‌‌दोस्तों यदि आप सब तरीके आजमा कर देख चुके हैं लेकिन किसी भी तरीके से कोई फायदा नहीं हुआ है तो उसके बाद आपको पत्नी को धमकी देनी है कि वह उसे पसंद नहीं है और उसे मायेके छोड़ने के लिए जा रहा है। या आप ऐसे ही उसे छोड़कर आ सकते हैं। इसके अलावा उसे सारे फोन कॉल बंद करदें। बात करना ही बंद करदें। ‌‌‌लेकिन ध्यान दे कुछ महिलाएं ऐसी होती हैं जो बार बार सुसाइड करने की धमकी देती हैं। उनको लेकर सावधान रहें। जब आप ना तो उसे फोन करेंगे और ना ही उसका फोन उठाएंगे । तो धीरे धीरे 2 से 3 महिनों के अंदर आपकी पत्नी को एहसास होने लग जाएगा । अब आज के जमाने मे भाभियों को भी ननंद अधिक समय मायेके मे रहे ‌‌‌ तो कहां पर पसंद आती है। और उसके बाद यदि पत्नी के घर वाले आपसे बात करते हैं तो आप उनको सारी बात बता सकते हैं। आमतौर पर हमारे यहां पर एक बार एक किस्सा हो गया । उस महिला के 3 बच्चे हैं। और वह महिला बार बार सास ससुर से झगड़ा करती थी। पति ने बहुत समझाने का प्रयास किया लेकिन नहीं मानी तो ‌‌‌वह उसको बच्चों के साथ ही मायेके मे छोड़ आया और आपको पता ही है कि एक गरीब घर कि महिला मायेके मे अधिक दिन तक नहीं रह सकती है। उसे समस्याएं होने लग जाती हैं। कुछ दिनों बाद वह खुद ही वापस ससुराल मे आ गई ।

‌‌‌झुकना एक अच्छी बात है। लेकिन आप बिना गलती के झुकते हैं बार बार झुकते हैं तो सामने वाला आपकी इस आदत को कमजोरी समझता है। यदि आप सोच रहे हैं कि आपकी पत्नी आपको छोड़कर चली जाएगी तो क्या आपका जीवन पत्नी के बिना नहीं चल सकता है ? चल सकता है और पहले से ही बेहतर तरीके से चल सकता है।

‌‌‌15.यदि पत्नी के मायेके वाले ससुराल मे इंटरफेर करते हैं तो यह बंद करें

दोस्तों यह बहुत ही घटिया आदत होती है। आमतौर पर पत्नी के मायेके वाले अपनी बेटी को कुछ सिखाते रहते हैं और उसके ससुराल के अंदर इंटरफेर करते रहते हैं। कुछ जगहों पर ऐसा होता है। यदि ऐसा है तो आपको यह सब बंद करवाना होगा तभी आपकी ‌‌‌ग्रहस्थी की गाड़ी ठीक तरह से चलेगी नहीं तो फिर आप पत्नी से सही व्यवहार की उम्मीद नहीं कर सकते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और क्या पत्नी के घर वाले आपकी पत्नी को सीखा रहे हैं ? इसके बारे मे तो आपको अपने आप ही पता चल जाएगा । आपको अलग से बताने की कोई भी आवश्यकता नहीं है।

‌‌‌आप इसके लिए अपनी पत्नी को कह सकते हैं या फिर सीधे अपने ससुराल के अंदर बात कर सकते हैं ताकि समस्या का समाधान हो सके । आप इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं। खैर सभी महिलाएं ऐसा नहीं करती हैं। बस कुछ गिनी चुनी होती हैं जोकि अपने मायेके के नियम कायदों को ससुराल के अंदर लागू करने की ‌‌‌ कोशिश करती हैं।

‌‌‌16.आप घरेलू हिंसा तो नहीं कर रहे हैं यह सबूत अपने पास रखें

दोस्तों यदि आपने अपनी पत्नी को तलाक देने का मन बना लिया है तो फिर आपको सबसे पहले एक विडियो चुपके से रिकोर्ड कर लेना चाहिए कि पीछले इतने सालों मे आपने अपनी पत्नी पर कभी भी हाथ नहीं उठाया और ना ही आप ऐसा कर सकते हैं। जिसके अंदर ‌‌‌ आपकी पत्नी यह कह रही हो । और इस विडियो को गुप्त रखें। आपकी पत्नी को इसके बारे मे जरा भी भनक ना लगे । यह इसलिए हो सकता है कि आपकी तलाक से आपकी पत्नी आपके खिलाफ घरेलू हिंसा का झूठा मुकदमा दर्ज करवादें। तो यह विडियो सबूत के तौर पर आप कोर्ट मे पैश कर सकते हैं। वरना तो आपके पास कोई सबूत नहीं ‌‌‌होगा और आप कोर्ट के अंदर कुछ भी सिद्ध नहीं कर पाएंगे । जिन पतियों की पत्नी का इस तरह का आरोप भविष्य के अंदर लगने का चांस हो उनको ऐसा करना चाहिए ।

‌‌‌17.आपने देहज की मांग की या नहीं सबूत जूटाएं

यह सबूत भी आपको पहले ही जूटा लेना चाहिए । उपर विडियो की तरह इसका विडियो भी आप बना सकते हैं। जिसके अंदर आपकी पत्नी यह कह रही हो कि इतने सालों मे आपने कभी भी देहज की मांग नहीं की है। बस इसको सुरक्षित करके रखें। क्योंकि हो सकता है आपकी तलाक की अर्जी ‌‌‌ देने के बाद आपकी पत्नी आपके खिलाफ कोर्ट के अंदर देहज मांगने का झूठा मुकदमा दर्ज करवा सकती है आपको फंसाने के लिए ऐसी स्थिति के अंदर आप कोर्ट मे यह साबित कर पाएंगे कि आपकी पत्नी झूठ बोल रही है और आपने किसी भी तरह का देहज नहीं मांगा था।

‌‌‌वैसे भी बंद कमरों के पीछे क्या होता है ? यह बात कोर्ट नहीं जान सकता है। और यदि पहले से ही आपके पास इसके सबूत होंगे तो वह आपके खिलाफ किसी भी तरह का केस दर्ज करवा देगी तो आप उस मुकदमे के अंदर जीत सकते हैं।

‌‌‌वरना तो पत्नी के झूठे मुकदमों की सजा कई परिवार के लोग भुगत चुके हैं। और आपके साथ भी यह हो सकता है। इसलिए अपने नुकसान से बचने के लिए आपको यह करना बहुत ही जरूरी हो जाता है। आप इस बात को समझ सकते हैं।

‌‌‌18.शादी करने से पहले ध्यान रखने योग्य बातें

dog marriage

दोस्तों यदि आप चाहते हैं कि आपका जीवन सकून से बीते तो आपको कुछ बातें अच्छी तरह से ध्यान रखना चाहिए ।यदि आप सोच रहे हैं कि ऐसी वैसी लड़की से शादी हो जाए बस उसके बाद क्या करना है ? तो आपके लिए बहुत ही घातक परिणाम हो सकते हैं। इसलिए यदि मिलती ‌‌‌ है तो सदैव अच्छी लड़की से शादी करने का प्रयास करें। और यदि नहीं मिलती है तो ना ही करें तो अधिक बेहतर होगा वरना आप काफी बड़ी मुश्बित के अंदर फंस सकते हैं जिसकी कीमत आपको अपनी जान देकर भी चुकानी पड़ सकती है। इस बात को अच्छी तरह से समझ लें। ऐसा नहीं है कि सारी औरते ही अच्छी नहीं होती हैं।

‌‌‌बहुत सी लड़कियां होती हैं जोकि अच्छी होती हैं। लेकिन आपको इसके लिए इंतजार करना पड़ सकता है। आज मैं ऐसे अनेक लोगों को जानता हूं। जिनकी जिदंगी उनकी पत्नी की वजह से काफी कठिन हो गई है। इसलिए शादी करने से पहले सही लड़की का चुनाव करना जरूरी है।

‌‌‌आज ही एक न्यूज पेपर के अंदर घटना पढ़ रहा था कि लड़के और लड़की 4 साल से प्रेम कर रहे थे । लेकिन लड़की ने शादी के बाद संबंध बनाने से इंकार कर दिया तो बाद मे शादी के तुरंत बाद ही दोनों का तलाक हो गया तो अब आप ही बताएं कि क्या लड़के ने चार साल तक लड़की को ठीक से समझा ही नहीं तो फिर एक अच्छे ‌‌‌ ग्रहस्थी की उम्मीद कैसे की जा सकती है ? आप इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं।

‌‌‌19.शादी के लिए एक सिंपल लड़की का चुनाव करें

दोस्तों यदि आप चाहते हैं कि आपकी होने वाली पत्नी आपको शादी के बाद परेशान नहीं करें । तो आपको एक सिंपल लड़की का चुनाव करना चाहिए शादी के लिए । सिपल लड़की का मतलब यही है कि जो तड़क भड़क पसंद नहीं करती है। और अपने काम से काम रखती है। इस तरह की ‌‌‌ लड़की आपके घर को स्वर्ग बना सकती है। इसके अंदर कोई भी शक नहीं है। लेकिन इस तरह की लड़की मिलना कठिन है। गांव देहात के अंदर आसानी से इस तरह की लड़कियां आपको मिल जाएगी । जोकि एकदम से सिंपल जीवन जीती हैं। और इस तरह की लड़कियां आपके लिए बहुत ही अच्छी साबित होगी ।

‌‌‌दिन के अंदर दस बार कपड़े बदलने वाली लड़की को हम जैसे गरीब लोग वहन नहीं कर सकते हैं। इस तरह की लड़कियों को अधिक पैसे वाले लोग ही वहन कर सकते हैं। इसलिए सिंपल लड़की का चुनाव करना आपके लिए बहुत ही जरूरी हो जाता है। और अधिकतर लड़के शादी के मामले मे सिपंल लड़की को ही अधिक पसंद करते हैं।

‌‌‌20.अपनी हैसियत के अनुसार लड़की का चुनाव करें

दोस्तों यदि आपक अधिक पैसे वाले हैं तो आप एक अधिक पैसे वाली लड़की चुन सकते हैं। लेकिन शादी के लिए यदि आप एक गरीब लड़की को चुनते हैं तो इसका बहुत ही बड़ा फायदा आपको मिलेगा । कारण यह है कि एक एक गरीब घर की लड़की जब किसी पैसे वाले के घर के अंदर ‌‌‌आती है तो वहां पर उसे वह सब कुछ मिलता है जिसकी उसे उम्मीद होती है। और उसके लिए एक तरह से सुख सुविधाएं मिलती हैं। और उसके लिए इन सब का उतना महत्व होता है जितना की एक अमीर घर की लड़की को नहीं होता है। तो वह आपको छोड़कर जा ही नहीं सकती है।

‌‌‌क्योंकि कोई भी लड़की इतनी बड़ी मूर्खता कैसे कर सकती है कि लाखों मे रहने वाली रोड़ पर आ जाए । तो यदि आप अपनी शादी को सकून से चलाना चाहते हैं तो एक गरीब घर के अंदर शादी करें। और उसके बाद देखें कि आपके जीवन के अंदर किस तरह से चार चांद लग जाते हैं।

‌‌‌और जब किसी गरीब मां बाप की बेटी से आप शादी करते हैं। तो एक तरह से लड़की के माता पिता को भी काफी अच्छा लगता है। और वे आपका एहसास कभी भी नहीं भूलपाएंगे । लेकिन यदि आप एक अमीर घर की लड़की से शादी करते हैं तो यह उनके लिए कोई एहसान नहीं होगा ।

‌‌‌यदि आप एक सरकारी नौकरी करते हैं या आपके पास अच्छा पैसा है तो शादी के लिए गरीब घर की लड़की को ही चुनें। आपको शादी के बाद परेशान करने की समस्या ही नहीं आएगी । वह वही करेगी जो आप चाहते हैं।

‌‌‌लेकिन यदि आप गरीब हैं और अमीर घर की लड़की से शादी कर रहे हैं तो आपको ऐसा नहीं करना चाहिए भले ही आप उसको दिये जाने वाले देहज से खुश हो जाएं  लेकिन बाद मे आपकी शामत आने वाली है। यह बात आप अच्छी तरह से समझलें। और हो सकता है कि आपको वह लड़की आपकी हैसियत भी बताने लग जाए ।

‌‌‌21.नौकरी पैसा वाली लड़की से शादी करने से पहले अच्छी तरह से सोच लें

दोस्तों यह बात सच है कि हर कोई नौकरी पैसा वाली लडकी को पसंद करता है। लेकिन हम आपको यह सजेशन देना चाहेंगे कि यदि आप इस तरह की लड़की से शादी कर रहे हैं तो पहले यह अच्छी तरह से देख लें कि वह आपके लायेक है या नहीं ? आपकी ‌‌‌विचारधारा की लड़की होनी चाहिए तभी आपके लिए सही होगा । यदि वह लड़की आपकी विचारधारा की नहीं है तो फिर शादी आप भले करले लेकिन आपकी शादी अधिक समय तक नहीं चलने वाली है। इसके अंदर कोई भी शक नहीं है। कई केस मे यह देखा जाता है कि पति और पत्नी दोनो नौकरी करते हैं तो दोनों मे अधिकतर झगड़े होते ‌‌‌ हैं और बाद मे कई बार तलाक भी हो जाता है। आपको पता होना चाहिए । इसलिए सही लड़की को आपको अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए ।

‌‌‌23.क्या आपकी पत्नी आपको पसंद करती है ?

दोस्तों लड़की देखी और शादी के बंधन मे बांध देने से प्यार नहीं होता है। यदि आप किसी लड़की से शादी करने जा रहे हैं तो आपको यह पता करना होगा कि आपकी होने वाली पत्नी क्या आपको पसंद करती है। यदि आपकी होने वाली पत्नी आपको पसंद करती है तभी आपको शादी करनी ‌‌‌चाहिए । यदि आपकी होने वाली पत्नी आपको पसंद नहीं करती है और वह अपने माता पिता के दबाव मे ऐसी शादी कर लेती है तो उससे आप अच्छे व्यवहार की उम्मीद नहीं कर सकते हैं। जैसे कि आपका रंग काला है और आप एक गौरी महिला से शादी कर लेते हैं जोकि आपको पसंद नहीं करती है।तो ऐसी स्थिति के अंदर ‌‌‌वह आपसे अच्छा व्यवहार कैसे करेगी ? आप इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । खैर इसलिए शादी करने से पहले लड़की को पूछ लें कि वह आपको पसंद करती है या नहीं करती है ? यदि पसंद नहीं करती है तो फिर दूसरी लड़की को चुनें ।

‌‌‌22.एक धार्मिक प्रवृति की लड़की आपके लिए सही होगी

दोस्तों यदि आपको एक धार्मिक लड़की मिलती है तो सोने पर सुहागा है। इसके अंदर कोई भी शक नहीं है। इसलिए यदि आपको अधिक पूजा पाठ करने वाली कोई महिला मिलती है तो फिर इससे अच्छी बात क्या हो सकती है ? खैर जो भी हो इस तरह की लड़की सदा ही अच्छे ‌‌‌गुणों वाली होती है। और आपको तो पता ही है कि अच्छे गुण एक परिवार को चलाने के लिए बहुत अधिक आवश्यक होते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

‌‌‌इसका कारण यह है कि धर्म एक ऐसी चीज होती है जोकि इंसान को अच्छा बनाने का काम करता है। इसके अंदर कोई शक नहीं है। इसलिए यदि आप देखना चाहे तो देख सकते हैं कि आपके घर मे या आस पास जो महिलाएं अधिक पूजा पाठ करती हैं वे स्वाभाव के अंदर काफी अच्छी होती हैं। इसके अंदर कोई भी शक नहीं है।

‌‌‌24.लड़की से शादी करने से पहले उसकी हिस्ट्री को जान लें

दोस्तों यदि आप किसी लड़की से शादी करने जा रहे हैं तो फिर आपको उस लड़की के बारे मे सही सही तरह से जान लेना चाहिए । यह बहुत ही जरूरी होता है। यदि आप उसके बारे मे सही सही नहीं जानते हैं तो फिर समस्या हो सकती है।

इसके अंदर कोई भी शक नहीं ‌‌‌ है। क्योंकि कई बार क्या होता है कि हम लड़की के बारे मे कुछ भी ठीक तरह से नहीं जान पाते हैं और शादी के बाद हमें उसके बारे मे पता चलता है। लेकिन उसके बाद बहुत अधिक देर हो चुकी होती है। और कुछ नहीं किया जा सकता है। इसलिए शादी से पहले ही आपको लड़की की विचार धारा और वह किस तरह कि है ? इसके ‌‌‌ बारे मे अच्छी तरह से जान लेना चाहिए । यह बहुत ही जरूरी हो जाता है। इसके लिए आप लड़की जहां पर रहती है वहां पर आस पास पूछ सकते हैं जिससे कि आपको यह पता चल जाएगा कि लड़की किस तरह की है। यदि आप एक गलत लड़की से शादी करते हैं तो उसके बाद आपको जिदंगी भर पछताने के सिवाए कुछ भी हाशिल नहीं होगा।

‌‌‌यदि पत्नी परेशान करती है तो इसका सरल उपाय क्या है ?

दोस्तों यदि आपकी पत्नी आपको परेशान करती है तो इसका सबसे पहला उपाय यह है कि आप इसके कारण को खोजें और यदि आपको कारण मिल जाता है तो उसके बाद यदि वह कारण दूर करने लायक है तो आप उसे दूर करदें। यदि आप यह नहीं कर सकते हैं तो फिर कोई उपाय नहीं ‌‌‌ है। आपकी पत्नी को आप तलाक दे सकते हैं। और तलाक देना कोई जरूरी नहीं है। लेकिन इसके अलावा आपके पास कोई चारा भी नहीं होता है। जैसे कि आपके पास पैसा नहीं है। और आपकी पत्नी आपको परेशान करती है तो फिर आपको चाहिए कि आप पैसा कमाएं लेकिन यह इतना आसान काम नहीं है। ‌‌‌ऐसी स्थिति के अंदर आप यदि अपने जीवन मे शांति चाहते हैं तो आपको बस तलाक देना होगा । इसके अलावा आपके पास और कोई चारा भी नहीं होगा ।यदि आपके पास और कोई उपाय नहीं है तो कुछ नहीं हो सकता है।

चंद्रप्रभा वटी के 18  फायदे chandraprabha vati ke fayde hindi mein

‌‌‌गोधन अर्क के फायदे के बारे मे जाने  godhan ark ke fayde ‌‌‌गोधन अर्क के फायदे

काम करने में मन नहीं लगता है क्या करें kaam me man nahi lagna

dinosaur ka ant kaise hua ‌‌‌डायनासोर का अंत कैसे हुआ ?

how to increase women’s breast size in hindi लेडीज की छाती बढ़ाने की दवा 

गर्भ मे लड़का होने के लक्षण के बारे मे जाने ladka hone ke lakshan kya hai

‌‌‌टैटू को हटाने का जबरदस्त तरीके के बारे मे जाने tattoo hatane ka tarika  

घर से सांप भगाने की दवा और सावधानियां

सिंगर बनने के लिए कुछ आसान टिप्स जानें singer kaise bane

दुनिया का सबसे ऊंचा बिल्डिंग कौन सा है duniya ki sabse unchi building list

स्वस्थ रहने के 30 बेहतरीन उपाय healthy kaise rah

जुआ जीतने का टोटका जुआ जीतने का मंत्र

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।