mata shabd roop ‌‌‌माता के शब्द रूप

mata shabd roop  माता के शब्द रूप के बारे मे हम बात करें तो हम यहां पर आपको माता के शब्द रूप बता रहे हें। इसके लिए हम आपको एक टेबल दे रहें हैं और उम्मीद करते हैं कि आपको यह सब पसंद आएगा । यदि आपका कोई सवाल है तो आप हमें बता सकते हैं।

mata shabd roop ‌‌‌माता के शब्द रूप

विभक्तिएकवचनद्विवचनबहुवचन
प्रथमामातामातरौमातरः
द्वितीयामातरम्मातरौमातृ
तृतीयामात्रामातृभ्याम्मातृभिः
चतुर्थीमात्रेमातृभ्याम्मातृभ्यः
पंचमीमातुःमातृभ्याम्मातृभ्यः
षष्ठीमातुःमात्रोःमातृणाम्
सप्तमीमातरिमात्रोःमातृषु
सम्बोधनहे माता !हे मातरौ !हे मातरः

‌‌‌दोस्तों वैसे माता के बारे मे आप अच्छी तरह से जानते ही हैं।असल मे जो इंसान यहां पर पैदा हुआ है उसकी कोई ना कोई माता तो होती है। और बिना माता के कोई यहां पर आ ही नहीं सकता है। आपद इस बात को समझ सकते हैं। हालांकि यह बात अलग है कि कुछ लोगों की मता स्वर्गवासी हो चुकी है तो कुछ की माता अभी धरती पर ‌‌‌ मौजूद है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं। कहने का मतलब यही है कि माता हर इंसान की होती है। इसके बारे मे आपको अधिक कुछ बताने की जरूरत नहीं है। इसके अलावा जीतने भी जीव और जंतु होते हैं उनकी माता भी होती है। इसके बारे मे ‌‌‌ आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा ।लेकिन हम इंसान हैं तो हमारी बात अपने आप ही अलग हो जाती है। दुनिया के अंदर इंसान इतने अधिक क्षेत्र पर फैले होने का सबसे बड़ा कारण भी यही है कि हमारे पास अन्य जीवों की तुलना मे बुद्धि काफी अधिक होती है। आपको इसके ‌‌‌ बारे मे आपको पता होना चाहिए और यही आपके लिए सही होगा । वैसे माता एक बच्चे को जन्म देती है और उसके बाद उसको पालती है और फिर बहुत कुछ करते हैं। लेकिन आमतौर पर होता यह है कि वही बच्चे बड़े होने के बाद माता पिता की फिक्र नहीं करते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

mata shabd roop ‌‌‌माता के शब्द रूप

‌‌‌जब माता पिता बूढ़े हो जाते हैं तो उनके बेटा और बेटी उनकी फिक्र करना ही बंद कर देते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा । दोस्तों माता और पिता इंसान के पहले गुरू होते हैं। लेकिन कलयुग के अंदर ऐसा कुछ भी सिस्टम रह नहीं गया है।

‌‌‌पता नहीं इस कलयुग के अंदर इस तरह के गधे कहां कहां से पैदा हो जाते हैं जोकि अपने माता के साथ संबंध बनाने से नहीं चुकते हैं तो इस तरह के गधों के बारे मे आप क्या कहेंगे । कुछ समझ नहीं आ रहा है। ‌‌‌यदि आपकी माता ने आपको पैदा किया आपको एक अच्छा जीवन दिया है तो इसका मतलब यह नहीं है कि आपको उनको रोड़ पर छोड़ देना चाहिए । आपको चाहिए कि जब उनको आपकी जरूरत हो तो उनकी सेवा आपको करनी चाहिए । आप इस बात को समझ सकते हैं। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो उसके बाद आप पूत नहीं ‌‌‌ आप तो कपूत हैं आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा । इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं यही आपके लिए सही होगा । दोस्तों इंसान को हमेशा अपने माता पिता के साथ सही व्यवहार करना चाहिए । यह सबसे अधिक जरूरी है।

‌‌‌बात चाहे लड़कियों की हो या लड़कों की सब एक ही होते हैं। और कुछ गधे तो इस तरह के होते हैं जोकि अपनी मां को जान से मार तक देते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । तो इस दुनिया के अंदर अब माता पिता की भी कोई इज्जत नहीं रह गई है। आप इस बात को समझ सकते हैं।

‌‌‌लेकिन जो लोग अपने माता पिता की इज्जत नहीं करते हैं कल को यदि वे खुद माता पिता बनते हैं तो उनको भी ऐसे ही इज्जत मिलेगी । इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं।

‌‌‌कई बार तो होता यह है कि बेटे की शादी हो जाने के बाद वह माता पिता को भूल जाता है और उसे कोई भी मतलब नहीं होता है माता पिता के बारे मे । वह उनको कुछ खाने पीने के बारे मे कुछ भी पूछता नहीं है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए।  वह अपनी बीवी का गुलाम बन जाता है और फिर यह सब करता रहता है।

‌‌‌अब आपको तो पता ही है कि बीवी के माता पिता उसके असली माता पिता हैं। यदि उनको तकलीफ होती है तो उसके बाद बीवी को तकलीफ होगी । आप एक बार अपनी पत्नी के माता पिता के बारे मे जरा सा भी बुरा बोलकर देखो । आपको पता चल जाएगा । ‌‌‌वहीं यदि वह आपके माता पिता के बारे मे बुरा बोलती है तो उसके बाद उसे अच्छा लगता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा । इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

‌‌‌कुछ दिन पहले की बात है एक इंसान अपने माता पिता से काफी अधिक परेशान हो गया तो उनको सुनसान स्थान पर छोड़कर चला गया । तो इस तरह की घटनाएं काफी आम हो चुकी हैं। आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा । दोस्तों जब आपके माता पिता को आपकी जरूरत है तब आपको उनको अकेला नहीं छोड़ना चाहिए।

‌‌‌और बूढ़ापे के अंदर आपको उनकी सेवा करनी चाहिए । इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते है।। यदि आप सेवा नहीं करते हैं तो आप उनके कर्ज को नहीं चुका सकते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं।

‌‌‌इसलिए जितना हो सके आपको उनकी सेवा करनी चाहिए । और उनको किसी भी चीज के लिए परेशान नहीं करना चाहिए । नहीं तो यह आपके लिए सही नहीं होगा । आपको उनकी मदद करनी चाहिए । यही आपके लिए सही होगा ।

‌‌‌इसके अलावा आपको ऐसे कर्म भी नहीं करना चाहिए जिससे कि उनकी इज्जत खतरे के अंदर पड़ जाती है। आपको यह पता होना चाहिए कि इज्जत काफी अधिक मुश्किल से कमाई जाती है और आप ऐसे कांड कर देते हैं।

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।