जल्दी से अपने फोन की एमबी चैक करें मेरे फोन में कितनी एमबी है ?

दोस्तों क्या आपको वो तरीके आते हैं। जिससे आप यह पता लगा सकें कि मेरे फोन में कितनी एमबी है बची हुई हैं। हालांकि बहुत से लोग इस बारे मे जानते भी होंगे ।लेकिन जो नहीं जानते हैं कि मेरे फोन में कितनी एमबी है और कैसे चेक करें तो यह लेख उनकी मदद करेगा ।

‌‌‌आजकल इंटरनेट का जमाना है और बिना इंटरनेट के कुछ भी नहीं हो सकता है। अभी अयोध्या पर फैसला आया । जिसकी वजह से यहां पर भी 2 दिन के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया । बहुत समस्या हुई ।‌‌‌बहुत से लोगों का काम पूरी तरह से रूक गया और इंटरनेट देने वाली कम्पनियों का करोड़ों का नुकसान हो गया । और सबसे बड़ी बात तो यह है कि हम लोग इंटरनेट के इतने आदी हो चुके हैं कि इसके बिना हमारा काम ही नहीं चल सकता ।

मेरे फोन में कितनी एमबी है

मेरे फोन में कितनी एमबी है ? इसको चैक करने के कई सारे तरीके हैं। और फोन मे एमबी चैक करने के तरीके अलग अलग हो सकते हैं। यह निर्भर करता है कि आपका सिम किस कम्पनी का है ? ‌‌‌इस लेख के अंदर हम केवल कुछ कम्पनियों के सीम कार्ड के अंदर एमबी चैक करने का तरीका बता रहे हैं। और वैसे यह तरीके कोई फिक्स नहीं होते हैं। लेकिन आपको इनको पढ़कर एक आइडिया मिल जाएगा ।

Table of Contents

Airtel 3G/4G/ फोन में कितनी एमबी है कैसे चैक करें ?

‌‌‌दोस्तों एयरटेल मे एमबी चैक करने के लिए कई तरीके हैं। आप तीन तरीकों से इसमे एमबी चैक कर सकते हैं। जिसमे आप ussd  कोड का यूज करके भी बलैंस चैक कर सकते हैं। ussd  सिस्टम हर फोन के अंदर काम करता है।इसके अलावा आप माई एयरटेल एप्प की मदद से डेटा बैलेंस चैक कर सकते हैं। और आप कॉल करके भी अपने फोन  ‌‌‌की एमबी चैक कर सकते हैं।

‌‌‌आपको अपने फोन के अंदर कितनी एमबी हैं ? इसका पता रहना बहुत जरूरी है क्योंकि यदि कई बार एमबी खत्म हो जाती हैं तो आपका मैन बैलेंस भी कट जाता है और आपको पता ही नहीं चल पाता है। हालांकि आप यह सुविधा एयरटेल कस्टमर केयर के अंदर कॉल करके बंद करवा सकते हैं ताकि डेटा खत्म होने के बाद आपका मैंन ‌‌‌बैंलस ना कटे ।

‌‌‌एयरटेल सिम की एमबी चैक करना USSD cod की मदद से

  • Airtel 2G internet balance Dial *121*51#  करें और आवश्यक आप्सन चुनें ।
  • Airtel 3G internet balance Dial *121*51# करें और आवश्यक आप्सन चुनें ।
  • Airtel 4G Internet balance Dial *121*51# करें और आवश्यक आप्सन चुनें।

‌‌‌एयरटेल मे डेटा बैलेंस चैक करना Airtel App की मदद से

Airtel App

दोस्तों यदि आपके पास 4 जी मोबाइल है तो आपको Airtel App के बारे मे पता ही होगा । यदि आपको पता नहीं है तो इस एप को डाउनलोड करने के लिए आपको जाना होगा गूगल प्ले स्टोर के अंदर और उसके बाद अपने फोन मे इसे इंस्टॉल कर लेना है। ‌‌‌उसके बाद आपको यहां पर अपने उस नम्बर से अकांउट बनाना होगा जिसका आप डेटे बलैंस जानना चाहते हैं।

‌‌‌इस नंबर पर आपके पास एक ओटिपी आएगा । और वह आपको इंटर करना है। अपने पास वर्ड को इंटर करना होगा ।बस अब आप डेटा बैलेंस नामक एक आप्सन मे जाकर अपने डेटा को देख सकते हैं। ‌‌‌यदि आप एयरटेल की सिम का यूज करते हैं तो हम आपको यह सजेशन देते हैं कि आप माई एयरटेल एप का यूज अवश्य ही करें। यह आपके लिए बहुत फायदे मंद हो सकता है।

‌‌‌आप इसके अंदर अपना एमबी बैलेंस तो चैक कर ही सकते हैं। इसके अलावा जब आप अपने नेट का रिचार्ज इस एप्प की मदद से करते हैं तो आपको कई बार 50 रूपये की छूट मिल सकती है और कई बार आपको फ्री डेटा भी मिलता रहता है। ‌‌‌इसके विपरित यदि आप रिटैलर से रिचार्ज करेंगे तो उसमे आपको कुछ भी फायदा नहीं होगा ।

‌‌‌कॉल करें 198 नंबर पर

यदि आप चाहें तो एयरटेल कस्टमर केयर पर कॉल करके अपने डेटा बैलेंस चैक कर सकते हैं। आप 198 पर कॉल करें और उसके बाद एयरटेल कस्टमर केयर से बात करें और उनको फोन मे एमबी चैक करने के लेटेस्ट तरीकों को जान सकते हैं। यह बहुत ही आसान है  और फ्री है।

jio मे एमबी कैसे चैक करें ?

‌‌‌दोस्तों यदि आप जीयो का नेट यूज मे लेते हैं तो इसका मतलब यह है कि आपके पास 4g मोबाइल है। जीयो मे एमबी को चैक करने के कई तरीके हैं। हम आपको एक एक करके सभी तरीके बताने वाले हैं ताकि आपको जो तरीका पसंद आए आप उस तरीको को चुन कर अपना डेटा बैलेंस को जान सकते हैं।

  • ‌‌‌अपने जियो नंबर को चैक करना       Dial *1#
  • prepaid balance & validity को चैक करने के लिए sms BAL to 199
  • 4G data usage को चै करने के लिए sms MBAL to 55333
  • current tariff plan को चैक करने के लिए  sms MY PLAN to 199
  • Postpaid bill चैक करने के लिए sms BILL to 199
  • अपने डेटा प्लान को एक्टीवेट करने के लिए Call 1925 or sms START to 1925

‌‌‌ मेरे फोन में कितनी एमबी है my jio app  की मदद से चैक करना

my jio app

दोस्तों यदि आपके पास स्मार्ट फोन है तो हम आपको यह सजेशन देंगे कि आप अपने फोन के अंदर my jio app  इंस्टॉल करें । बहुत से लोगों को यह लगता है कि यह किसी काम का नहीं है। लेकिन हकीकत कुछ और ही है आपको यहां पर डेटा के रिचार्ज पर ‌‌‌50 रूपये की छूट कई बार मिलती है । इसके अलावा फ्री डेटा भी मिलता है। एक तरह से यह फायदे का सौदा है आप माई जीयो एप की मदद से अपने एटीम से घर बैठे ही रिचार्ज कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप इसके अंदर वो सारे ऑफर देख सकते हैं जो जीयो के कस्टमर के लिए उपलब्ध हैं और ‌‌‌अपनी पसंद के अनुसार ऑफर को सलेक्ट कर सकते हैं।

‌‌‌दोस्तों माई जियो एप्प की मदद से एमबी को चैक करने के लिए सबसे पहले आपको जाना होगा गूगल प्ले स्टोर के अंदर और वहां से अपने फोन के अंदर माई जियो एप्प को डाउनलोड करना होगा ।उसके बाद अपने फोन नंबर डालकर उसके अंदर अकाउंट बनाना होगा ।

‌‌‌एक बार यदि आपने अकाउंट बना लिया तो जैसे ही आप माई जियो एप्प को खोलेंगे आपके सामने अपना एमबी बैलेंस आ जाएगा । यह बहुत ही आसान है। ‌‌‌यदि आपको यह लगता है कि यह एप्प मिलकर आपके डेटा को फालतू मे खर्च करते हैं तो आप गलत सोच रहे हैं । एप्प बहुत कम डेटा खर्च करता है। सबसे अधिक डेटा तब खर्च होता है। जब आप यूटुब पर विडियो देखते हो ।

Truebalance App की मदद से जियो मे एमबी चैक करना

Truebalance App एक ऐसा एप्प है जिसकी मदद से आप कई काम कर सकते हैं। जैसे आप मोबाइल का रिचार्ज कर सकते हैं , गैस पे कर सकते हैं।DTH  का रिचार्ज कर सकते हैं। ‌‌‌इसके लिए सबसे पहले आपको जाना होगा गूगल प्ले स्टोर के अंदर और सर्च करना होगा Truebalance App  और उसके बाद इस एप्प को डाउनलोड कर लेना है। और इसके अंदर अकाउंट बना लेना है। बस आप उसके बाद इसकी मदद से किसी भी कम्पनी के डेटा बैलेंस को चैक कर सकते हैं।

‌‌‌मेरे jio फोन मे कितनी एमबी हैं sms के द्वारा चैक करना

‌‌‌आपके फोन के अंदर कितनी एमबी बची हैं यह आप एसएमएस की मदद से भी चैक कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने जियो सिम से 1299 पर कॉल करना होगा । कुछ सैकिंड के बाद आपका कॉल अपने आप ही कट हो जाएगा । और आपको मोबाइल पर एक एसएमएस आएगा ।उसके अंदर आपके पास कितनी एमबी बची हैं? ‌‌‌प्लान की एक्सपाइरी डेट , मौजूदा प्लान आदि की जानकारी दी हुई रहती है।

‌‌‌इसके अलावा एक दूसरा तरीका यह है कि आपको सबसे पहले मैसेज बॉक्स के अंदर जाना है और वहां पर टाइप करना है BAL उसके बाद इसको 199 पर भेज देना है। फिर आपके पास एक एसएमएस आएगा और उसके अंदर आपके मोबाइल मे कितना एमबी बचा हुआ है। यह दिया हुआ रहेगा और प्लान के एक्सपाइरी डेट के बारे मे भी दिया हुआ होगा।

‌‌‌इसके अलावा यदि आप अपने प्लान की सारी डिटेल जानना चाहते हैं तो फिर आपको मैसेज बॉक्स के अंदर MYPLAN लिखकर 199 पर सेंड कर देना है।उसके बाद आपको अपने प्लान की सारी जानकारी मिल जाएगी ।

मेरे फोन में कितनी एमबी है Call 198 or chack net blance

‌‌‌इसके अलावा अंतिम आप्सन यह है कि आपको 198 पर कॉल करना है उसके बाद अपनी भाषा को सलेक्ट करना है। और फिर आपको यहां पर बताया जाएगा कि आप कोनसा प्लान यूज कर रहे हैं और आपके प्लान की एक्सपाइरी डेट क्या है आदि । इन सबके अलावा आपके पास एक तरीका यह भी है कि आप 198 पर कॉल करके ‌‌‌कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं और अपने मोबाइल की एमबी जान सकते हैं और उसे एमबी बैलेंस जानने के लेटेस्ट तरीका भी पूछ सकते हैं।

उपर दी हुई सभी सुविधाएं बिल्कुल फ्री हैं आपको इसके अंदर कुछ भी पे करने की आवश्यकता नहीं होती है।

मेरे  idea फोन में कितनी एमबी है कैसे चैक करें

दोस्तों यदि आप आइडिया का सिम यूज कर रहे हो तो उसके अंदर भी एमबी बैलेंस चैक करने के कई तरीके हैं। और बेसिकली तीन तरीके डेटा बैलेंस को चैक करने के होते हैं और वो तीनों ही तरीके हम आपको नीचे बता रहे हैं। ‌‌‌इन तरीकों कें अंदर आप uSSD  से डेटा बैलेंस चैक कर सकते हैं। इसके अलावा आप माई आइडिया एप्प की मदद से भी कर सकते हैं और तीसरा तरीका है आप कॉल करके कस्टमर केयर की मदद ले सकते हैं।

  • ‌‌‌आइडिया का Data Offer *121*4*8#
  • आइडिया डेटा बैलेंस कोड *125#
  • आइडिया बेस्ट रिचार्ज ऑफर *121#
  • आइडिया बेस्ट इंटरनेट ऑफर *122#
  • ‌‌‌आइडिया मोबाइल नंबर चैक *131*1#
  • Emergency Talktime Credit Loan लेने का कोड *150*10# | *150*20#
  • आइडिया बैलेंस ट्रांसफर कोड *191#

मेरे फोन में कितनी एमबी है my idea app  की मदद से चैक करना

‌‌‌यदि आप 4 जी स्मार्टफोन यूज कर रहे हैं तो आप गूगल प्ले स्टोर के अंदर जाकर माइ आइडिया एप्प को डाउनलोड कर सकते हैं। और उसके बाद उसके अंदर अपना नंबर लगाकर अकाउंट बना सकते हैं। एक बार यदि आप अकाउंट बना लेते हैं तो यहां पर ना केवल आप अपना डेटा चैक कर सकते हैं।

 वरन आप यहां पर ‌‌‌ऑफर और भी बहुत कुछ चैक कर सकते हैं। एक तरह से आइडिया यूजर के लिए यह बहुत ही पोपुलर एप्प है। ‌‌‌लेकिन आप इस एप्प की मदद से केवल उसी नंबर के बारे मे जानकारी हाशिल कर पाएंगे जिस नंबर से आपने अकाउंट बनाया है।

IDEA Internet Data Balance Check USSD Codes

आइडिया के अंदर आप USSD Codes की मदद से भी इंटरनेट बैलेंस चैक कर सकते हैं।

  • Idea Number 2G Data Pack Detail Check Code       *121*4*3*3#
  • Idea Number 3G/4G Data Pack Detail Check Code       *121*4*3*1#
  • Idea Data Balance Check Code  *125#

‌‌‌अपने आइडिया सिम के अंदर डेटा बैलेंस को चैक करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के डायलर मे जाना होगा उसके बाद आपको जो चैक करना है उसका USSD कोड डायल करना है। बस आगे की प्रोसेस फोलों करके आप अपने फोन मे एमबी चैक कर सकते हैं।

Call idea caustmer care

‌‌‌यदि आप उपर बताए गए तरीकों से अपने डेटा बैलेंस को चैक नहीं कर पा रहे हैं तो आपको  सबसे पहले अपने आइडिया मोबाइल से 12345 डायल करना होगा उसके बाद आप कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं । वह आपको यह बतादेगा कि आपके फोन के अंदर कितनी एमबी बची हुई हैं। इसके अलावा आप उससे एमबी चैक करने का तरीका भी पूछ सकते ‌‌‌हैं। इसके अलावा आप 198 पर कॉल करके भी आइडिया कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं।

‌‌‌एमबी कैसे चैक करें Vodafone की सिम मे

दोस्तों वैसे तो Vodafone के बारे मे यह खबरे आ रही हैं कि यह कम्पनी बंद होने वाली है। खैर इस बात का तो पता नहीं है कि यह बंद होगी कि नहीं लेकिन यदि आप अभी के हाल मे वोडाफोन की सिम यूज कर रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि आप इसके अंदर अपना एमबी बैलेंस ‌‌‌कैसे चैक कर सकते हैं? यह बहुत ही आसान है।उन्हीं ट्रिक की तरह है जैसा कि हम आपको उपर बता चुके हैं।

Vodafone USSD Codes की मदद से एमबी चैक करना

  • Vodafone balance   *199*2#
  • Vodafone data balance  *111*6#
  • Vodafone 2G balance    *141*9#
  • Vodafone Night GPRS balance      *123*8#

My Vodafone app की मदद से डेटा बैलेंस चैक करना

my vodaphone app

दोस्तों यदि आपके पास एंड्रायड फोन  है तो आप My Vodafone app को अपने मोबाइल के अंदर इंस्टॉल करें और उसके बाद अपने वोडाफोन नंबर से लॉगइन करें । इस एप्प के अंदर आप सबकुछ देख सकते हैं। जैसे कि आपका कितना बैलेंस बचा हुआ है और कब प्लान एक्सपायर होगा ।‌‌‌इसके अलावा वोडाफोन के अंदर अब कौन कौन से ऑफर चल रहे हैं ? इन सबकी जानकारी आपको मिल जाएगी ।

Call Vodafone caustmer care

‌‌‌आप Vodafone caustmer care पर कॉल करके भी अपने फोन मे कितनी एमबी बची हैं इसकी जानकारी ले सकते हैं। Vodafone Customer Care Number (Mumbai)

(from any Phone/Number) +91 9820098200

यदि आपको अरर्जेंट हेल्प चाहिए तो आप उपर दिये नंबर पर कॉल कर सकते हैं। 3 मिनट के 50 पैसे लगेंगे ।

इसके अलावा आप 199 पर भी कॉल कर सकते हैं। इसमे भी आपको 3 मिनट के 50 पैसा चार्ज देना होगा ।

198 पर कॉल करके आप कस्टमर ‌‌‌केयर से बात कर सकते हैं। इस नंबर पर आपको  कोई चार्ज नहीं देना होगा । बट वेटिंग टाइम  लग सकता है।

मेरे फोन में कितनी एमबी है  लेख के अंदर हमने आपको तीन चार कम्पनियों के डेटा बैलेंस को चैक करने का तरीका बताया है। वैसे वोडाफोन और आइडिया तो एक ही हो चुकी हैं। यदि आपके लिए कोई तरीका काम नहीं करता है या USSD कोड बदल गए हैं तो आप कस्टमर केयर नंबर 198 पर कॉल करके जानकारी ले सकते हैं। ‌‌‌यह नंबर सभी कम्पनियों के समान ही हैं।

अपने खुद के jio phone me truecaller kaise chalaye सरल तरीका जानें

क्या होता है smart tv ? स्मार्ट टीवी के शानदार फायदे जो आपको नहीं पता

smart card kya hai ? क्या हैं इसके फायदे और नुकसान ?

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।