कुत्ते के पेट के कीड़े का इलाज ‌‌‌और दवाएं व सावधानियां

कुत्ते के पेट के कीड़े का इलाज –  एक कुत्तों के अंदर कीड़े कई वजहों से जा सकते हैं।कुत्ते कई जगहों को चाटते हैं या सूंघते हैं या वे गंदगी के आस पास अपना मुंह मारते हैं और चाटते हैं ,तो चीजों को मुंह के अंदर ले जाते हैं। इन्हीं वजहों से कुत्तों के पेट के अंदर कीड़े पड़ जाते हैं।

‌‌‌अनेक प्रकार के परजीवी कुत्तों के शरीर के अंदर प्रवेश कर जाते हैं और यहां पर रहने लग जाते हैं। जिसकी वजह से कुत्ते को दस्त लगना , उसका वजन कम होना और उल्टी ,खांसी और सांस लेने मे समस्या हो सकती है। ‌‌‌यदि आप अपने कुत्ते को डॉक्टर के पास लेकर जाते हैं तो उनको कीड़े होने पर संदेह हो सकता है।कीड़ों का उपचार इस बात पर निर्भर करता है कि कुत्ते के पेट के अंदर कीड़े कहां पर हैं ?

अधिकांश कीड़े जो कुत्तों को संक्रमित करते हैं – जिसमें राउंडवॉर्म, टैपवॉर्म, हुकवर्म और व्हिपवर्म शामिल हैं – आंतों में रहते हैं।यदि आपको यह लगता है कि आपके कुत्ते के अंदर कीड़े हैं तो कुत्ते के ताजा मल का नमूना आप ले सकते हैं । और आप उसके अंदर देख सकते हैं। और डॉक्टर भी इस मल के नमूने की मदद से ‌‌‌यह चैक करता है कि कुत्ते के पेट के अंदर कीड़े हैं या नहीं ?

‌‌‌डॉक्टर एक माइक्रोस्कोप की मदद से यह चैक कर सकता है कि मल के अंदर किस प्रकार के कीड़े हैं और उसके अंदर अंडे हैं या नहीं ?

हार्टवॉर्म एक अन्य प्रकार की कैनाइन हमलावर है जो गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं या कभी-कभी मृत्यु का कारण बन सकती है।यह फेफड़े और रक्तवाहिनियों के अंदर रहने वाले कीड़े होते हैं। और मच्छर एक कुत्ते से इनको दूसरे कुत्ते के अंदर फैलाने का काम करते हैं। हार्टवॉर्म का पता लगाने के लिए कुत्ते का रक्त परिक्षण किया जाता है। जिससे इनका पता लग जाता है।

‌‌‌कुत्ते को सही करने के लिए सबसे पहला काम यह करना होता है कि उसके पेट के अंदर जो कीड़े होते हैं ,उनको मारना होता है।इसके लिए डॉक्टर कुत्ते को एक प्रकार की दवा दे सकता है। जिसको कुत्ते को मुंह से खिलाया जा सकता है और वह कीड़ों के लिए जहरीली होगी लेकिन आपके कुत्ते के लिए सुरक्षित होगी ।

‌‌‌आमतौर पर जब कुत्ता 2 से 3 सप्ताह का होता है तो उसके अंदर कीड़े आ सकते हैं।यह बच्चे के मां से बच्चे मे आ सकते हैं। यह दूध के माध्यम से आ सकते हैं। इन कीड़ों को पहली दफा के अंदर ही मार दिया जाना चाहिए । इसके अलावा बाहर से आने वाले कीड़ों का रोकथाम का भी दवाएं प्रयास करती हैं।

हार्टवॉर्म या आपके कुत्ते के दिल के अंदर कीड़े हैं तो आपको कुत्ते का एक्सरा करवाने की आवश्यकता हो सकती है।जिससे यह पता चलेगा कि संक्रमण कितना गम्भीर है।प्रारंभ में, आपके कुत्ते को एंटीबायोटिक और विरोधी भड़काऊ के साथ मासिक हार्टवॉर्म की रोकथाम पर शुरू किया जाएगा। एक महीने बाद, हार्टवॉर्म का इलाज शुरू होता है। यह एक मजबूत दवा है जो केवल पशु चिकित्सक द्वारा दी जानी चाहिए।

‌‌‌इसके लिए कुत्ते को 2 महिने तक लगातार दवा लेनी होती है।और कुत्ते को आराम करने की आवश्यकता भी अधिक होती है।जब हार्टवॉर्म मर जाते हैं तो वे टुकड़ों में बंट जाते हैं। ययह रक्त को हृदय या फेफड़ों तक बहने से रोक सकते हैं। और रक्त सही तरीके से पंप नहीं होने की वजह से कुत्ते की मौत भी हो सकती है।

‌‌‌6 महिने तक दवा लेने के बाद डॉक्टर आपके कुत्ते का ब्लड टेस्ट करेगा ।यदि हार्टवॉर्म मर गए हैं तो आप जीवन रक्षक दवा का यूज कर सकते हैं। यदि अभी कीड़े हैं तो डॉक्टर कुत्ते को और दवा दे सकता है।

Table of Contents

कुत्तें के पेट मे कीड़े मारने की दवा kutte ke pet mein keede ka ilaj

वैसे तो कुत्ते के पेट के अंदर कीड़े मारने की बहुत सारी दवाएं आती हैं। उन सभी का हम यहां पर नाम नहीं बता सकते हैं। लेकिन कुछ दवाएं जो आपको आसानी से उपलब्ध हो जाती हैं । उनका नाम हम आपको नीचे बताने वाले हैं।

‌‌‌यदि आपके कुत्ते के पेट के अंदर कीड़े हैं तो यह ना केवल कुत्ते के लिए हानिकारक हैं । वरन यह परिवार के अन्य सदस्यों के लिए भी खतरा बन सकते हैं। क्योंकि यह संक्रामक होते हैं। ‌‌‌सबसे अच्छी बात तो यह है कि कुत्ते को हर 3 महिने के अंदर  Dewormer दवा दी जानी चाहिए । यह आपके कुत्ते के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी ।

Intas Eazypet Tablets 1×10 Pet Dewormer Pet Dewormer

‌‌‌इस दवा के पूरे पेकैट के 300 रूपये तक लगते हैं। और यह आपके कुत्ते के पेट मे कीड़े मारदेती है।

इसे 1 टैबलेट / 10 किलोग्राम शरीर के वजन के अनुसार अपने पालतू पशु को दें। आप इसे सीधे दे सकते हैं (कुत्ता अनिच्छुक हो सकता है) या इसे पाउडर में कुचल दें, पानी मिलाएं और इसे सिरिंज के माध्यम से दें। खुराक कुत्ते के प्रति 5 किलो वजन के आधा टैबलेट है। इसलिए यदि आप कुत्ता 15 किलोग्राम है, तो आपको उसे 1.5 गोलियां देने की आवश्यकता है।

Staphban Dewormer Tablet

‌‌‌इस दवा का आप पपी और एक बड़े कुत्ते पर प्रयोग कर सकते हैं। और इस दवा के उपयोग के बारे मे आप किसी मेडिकल स्टोर से संपर्क कर सकते हैं या जब आप यह दवा खरीदने जाएं तो वहां पर आपको इसके उपयोग की जानकारी मिल जाएगी । ‌‌‌इसके पूरे बॉक्स की कीमत 400 रूपये होती है। आप जरूरत के अनुसार ले सकते हैं।

Pet Care Worm Trap Pet Dewormer

कृमि ट्रैप गोलियाँ कुत्तों के लिए एक मल्टी स्पेक्ट्रम डी-वॉर्मर के रूप में उपयोग की जाती हैं, और सही खुराक पर वयस्क कुत्तों और पिल्ले के लिए उपयुक्त हैं; वर्म ट्रैप टैबलेट छोटे से मध्यम आकार के कुत्तों के लिए उपयुक्त हैं।

कृमि ट्रैप गोलियां सभी सामान्य गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल कीड़े के नियंत्रण में प्रभावी होती हैं, जिसमें राउंडवॉर्म (टॉक्सिकारा), हुकवर्म (एंकिलोस्टोमा कैनीनम) और व्हिपवर्म (ट्रिचोरिस वुलपिस) शामिल हैं। वे आंतों के टैपवार्म (सेस्टोड्स) के खिलाफ भी प्रभावी हैं।

Zoetis Alfanil Dewormer for Dogs

सीधे खिलाया जा सकता है या भोजन के साथ मिलाया जा सकता है

सुझाए गए खुराक: 5 किलोग्राम तक के कुत्ते – 1/2 (आधा) गोली 5.1 से 10 किलोग्राम – 10 किलोग्राम से अधिक 1 टैबलेट – 10 किलोग्राम प्रति 10 किलोग्राम

what is dog deworming in hindi

deworming का मतलब यह होता है कि कुत्ते के पेट के अंदर जो कीड़े हैं उनको खत्म करना।worm का मतलब कीड़ा होता है जो कई कारणों से कुत्ते के पेट मे विकसित हो जाता है। इस लिए एक अडल्ट कुत्ते को हर 3 महिने के अंदर deworming टेबलेट दी जाती है। ‌‌‌इन टेबलेट का नाम हम उपर दे चुके हैं।

‌‌‌कुत्ते के पेट मे कीड़े पैदा होने के कारण

दोस्तों कुत्ते के पेट मे कीड़े पैदा होने के कारणों के बारे मे वैसे तो हमने आपको उपर बता दिया है। लेकिन यहां पर हम अलग से उनके बारे मे बताना उचित समझते हैं तो कुत्ते के पेट के अंदर कीड़े पड़ने के 3 प्रमुख कारण हो सकते हैं।

  • ‌‌‌यदि कुत्ता किसी गंदे कचरे के अंदर जाता है और वहां पर अपना मुंह मारता है तो वहां इन कीड़ों के अंडे भी हो सकते हैं। और ऐसी स्थिति के अंदर वे कुत्ते के पेट के अंदर जा सकता है। कुत्ते की सूंघने की आदत इसके लिए जिम्मेदार होती है।
  • पिस्सू की उपस्थिति के अंदर भी आपका कुत्ता संक्रमित हो सकता है। इसको दूर करने का उपाय करना चाहिए ।
  • ‌‌‌इसके अलावा एक पिल्ला गर्भाअवस्था के अंदर होता है और उसकी मां के अंदर संक्रमण है तो वह पिल्लों के अंदर आ सकता है। यह कई तरीकों से आ सकता है। जैसे पिल्ले दूध पीते हैं तो दूध से वे संक्रमित हो सकती हैं। एक मां सेक्स के दौरान संक्रमित हो सकती हैं।

‌‌‌कुत्ते के पेट मे कीड़े गिरने से कैसे रोके ?

दोस्तो यदि आप अपने कुत्ते का सही से ध्यान रखते हैं तो आप उसके पेट के अंदर कीड़े पड़ने से बचा सकते हैं।इस बारे मे नीचे हम कुछ टिप्स दे रहे हैं ,जिनको आप फोलो कर सकते हैं।

‌‌‌अपने कुत्ते को गंदगी से दूर रखें

कुछ कुत्तों को गंदगी के अंदर मुंह मारने की आदत होती है।इसी गंदी आदत की वजह से कुछ परजीवी कुत्ते के पेट मे जा सकते हैं। तो आपको कुत्ते को गंदगी के अंदर मुंह मारने से रोकना होगा । जब भी आप बाहर जाएं कुत्ते को पकड़ कर लेकर जाएं ।ताकि वह गंदी चीजों से दूर रहे।

‌‌‌साल मे कम से कम 4 बार कुत्ते मे कीड़े की जांच करवाएं

आपको पता ही है कि आजकल हर प्रकार की बीमारी का लगभग फ्री ही ईलाज होता है। आप अपने कुत्ते की जांच साल के अंदर कम से कम 4 बार करा सकते हैं। इस तरह के चैकअप का फायदा यह होगा कि यदि कुत्ते के अंदर कोई रोग है तो वह दूर हो जाएगा । ‌‌‌और उसके बारे मे पता चल जाएगा ।

कुत्ते को पिस्सू-मुक्त रखें

। आप अपने कुत्ते की त्वचा पर लगाने के लिए पिस्सू कॉलर या दवा खरीद सकते हैं। वहाँ भी पिस्सू नियंत्रण उपचार है कि आप अपने कुत्ते को मुंह से दे सकते हैं।

‌‌‌अपने डॉक्टर से अतिरिक्त नुस्खा पाना

आप इस बारे मे अपने डॉक्टर से बात कर सकते हैं।वो आपको कोई ऐसी दवा बता सकता है जो आपके कुत्ते के पेट के अंदर कीड़े पड़ने से बचा सकती है। उस दवा का प्रयोग आप डॉक्टर के निर्देशों के अनुसार कर सकते हैं।

‌‌‌अपनी साफ सफाई अच्छे से करें

दोस्तों यदि आपके कुत्ते के पेट के अंदर कीड़े हैं तो आप कुत्ते के कचरे को साफ करने के बाद अपने हाथों की सफाई अच्छे तरीके से करें । वरना यह आपको भी नुकसान पहुंचा सकते हैं।

dog ko deworming kise kare ‌‌‌और कुत्ते के पेट मे कीड़े होने के लक्षण

‌‌‌बहुत से लोग घरों के अंदर कुत्ते पालते हैं।खास कर गांवों के अंदर लोग कुत्ते तो पाल लेते हैं लेकिन उनको ना तो किसी तरह का कोई टिका लगाते हैं और ना ही कोई दवा देते हैं। ‌‌‌ऐसी स्थिति के अंदर कुत्ता कई बार उन घरवालो को ही खा जाता है । बहुत बार ऐसा हो जाता है। ‌‌‌सबसे बड़ी वजह यह है कि लोगों को इसके बारे मे कोई जानकारी ही नहीं है। deworming वैसे 3 महिने के अंदर करवा देना चाहिए । यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपके कुत्ते की सेहत पर कई प्रकार का असर हो सकता है। आइए जानते हैं। इसके बारे मे भी ।

‌‌‌कुत्ते के अंदर अधिक थकान

यदि कुत्ते के अंदर पेट मे कीड़े हैं तो वह अधिक थकान का अनुभव करेगा ।यदि आपका कुत्ता कुछ ज्यादा ही थकान का अनुभव कर रहा है तो आपको चैक करना चाहिए कि उसके पेट के अंदर कीड़े हैं या नहीं ?

‌‌‌कुत्ता खाना खाना कम कर देता है

यदि आपके कुत्ते के पेट मे कीड़े होंगे तो वह कम खाना खाएगा । यदि आपने इस बात पर ध्यान नहीं दिया है कि आपका कुत्ता खाना कम क्यों खाता है तो आपको  देखना चाहिए कि उसके पेट के अंदर कीड़े तो नहीं हैं।

‌‌‌कुत्ते के वजन मे गिरावट होगी

यदि किसी कुत्ते के पेट मे कीड़े पड़ चुके हैं तो आप उसके वजन के अंदर गिरावट देख सकते हैं। यदि आपका कुत्ते का वजन गिर रहा है तो आप चैक करें कि उसकी वजह कुत्ते के पेट के कीड़े तो नहीं हैं।

‌‌‌सुस्त रहना

 deworming  नहीं करने से कुत्ता सुस्त रह सकता है।आमतौर पर कीड़े होने की वजह से डॉग सुस्त रहता है। वह पहले की तरह कूदता ,खेलता नहीं है। बस चुपचाप बना रहता है।

‌‌‌पतला विष्टा आना

आमतौर पर जब कुत्ते के पेट मे कीड़े होते हैं तो उसको पतला विष्टा आने लग जाता है तो उसको आप देख सकते हैं कि कीड़े हैं या नहीं । यदि कीड़े हैं तो उसे दवा देनी चाहिए ।

‌‌‌कुत्ते के पेट मे दर्द

यदि कुत्ते के पेट मे कीड़े होंगे तों उसके पेट के अंदर दर्द होगा । ऐसी स्थिति के अंदर कुता चैन से नहीं रह पाएगा । यदि आप उसे ध्यान से देखेंगे तो वह आपको बहुत अधिक बैचेन नजर आएगा ।

dog deworming कैसे करें या उसके पेट के कीड़ों को किस प्रकार से मारे

‌‌‌दोस्तों यहां पर हम आपको कुत्ते को कीड़े मारने की दवा को कैसे खिलाएं के बारे मे बता रहे हैं। ताकि आप सही प्रोसेस फोलो कर सकें और आपके कुत्ते के पेट मे कीड़े खत्म हो जाएं ।

‌‌‌कीड़े मारने की टेबलेट कुत्ते को रात मे दें

एक यूजर ने लिखा कि कुत्ते को डीवोर्मिग टेबलेट दिन के बजाए रात के अंदर देना उचित होता है। क्योंकि यह लंबे समय तक कुत्ते के पेट के अंदर रहती है और इसका प्रभाव काफी अधिक होता है। कुत्ते दिन के अंदर इसको विष्ठा के माध्यम से जल्दी बाहर निकाल ‌‌‌देते हैं।

‌‌‌कुत्ते को सबसे पहले खाना खिलाएं

टेबलेट देने से पहले अपने कुत्ते को भरपूर पेट खाना खिलाएं ।कुत्ते को खाली पेट यह टेबलेट नहीं दी जानी चाहिए । और आपको इस बात का ध्यान देना चाहिए कि कुत्ता पोटी करने का इंतजार भी आपका करना होगा ।

‌‌‌टेबलेट को पीस कर दें

दोस्तों केवल कुछ ही कुत्ते सीधी टेबलेट को खाना पसंद करते हैं।इसलिए टेबलेट को पीस लेना चाहिए और उसके बाद आप उसे किसी खाने के अंदर दे सकते हैं। और उसके मुंह के अंदर डाल सकते हैं। जो तरीका आपको अच्छा लगता है । उसका यूज कर सकते हैं।

‌‌‌प्रयोग कर सकते हैं इंजेक्सन का

यदि आप कुत्ते को टेबलेट देने मे परेशानी महसूस कर रहे हैं तो आप इसके लिए इंजेक्सन का चुनाव कर सकते हैं। यह आपके लिए सुविधा जनक हो सकता है। लेकिन आपको एक बार कुत्तों के डॉक्टर से बात कर लेनी चाहिए ।

‌‌‌डी वोर्म करने के बाद कुत्ते को चैक करना

‌‌‌यदि आपने कुत्ते के पेट के कीड़े मारने की दवा दी और उसके बाद उसके प्रभाव को चैक करें कि यह काम किया या नहीं । आप उनकी खुराक को मेडिकल ऑफिसर के निर्देश के अनुसार दे सकते हैं। और देख सकते हैं कि इसका क्या प्रभाव हो रहा है ? ‌‌‌यदि कुत्ते के पेट मे गम्भीर रूप से कीड़े पड़ चुके हैं।तो आपको उसे लंबी दवा देनी होगी ।

‌‌‌ कुत्ते के पेट के कीड़े का इलाज or अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

यहां पर हम आपको कुछ खास प्रश्नों का उत्तर दे रहे हैं। जो हर किसी के दिमाग के अंदर हो सकते हैं। जिनको पूछने के लिए आपको कमेंट करना पड़ सकता है। तो आइए जानते हैं।

‌‌‌Q1.मेरे पास एक फीमेल कुत्ता है। वह अभी 2 महिने की हुई है। उसको कैसे देना है।

6 महिने से कम के कुत्तों को एक अलग ही डिवोर्मिंग आता है। जो लिक्वीड फोर्म के अंदर आता है। उसको देना होता है। आप इसको किसी भी मेडिकल स्टोर से ले सकते हैं या फिर ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

‌‌‌Q2.मेरे पास एक लेबरोडोर फीमेल कुत्ता है। और अभी 6 महिने का हुआ है क्या हम उसे दे सकते हैं। उसका वजन अभी 20 किलो से कम है।

हां आप उसे कोई भी डिवोर्मिंग टेबलेट दे सकते हैं। लेकिन खुराक के बारे मे मेडिकल स्टोर या डॉक्टर से बात करना ना भूलें ।

‌‌‌Q3.मेरे पास 6 महिने का एक कुत्ता है ,उसे कितनी टेबलेट देना होगा ?

Intas Eazypet Tablets  आप अपने कुत्ते के वजन के अनुसार दे सकते हैं। मतलब आपको 1 टेबलेट पर 10 किलोग्राम के आधार पर देनी होती है। जैसे आपका कुत्ता 10 किलो से नीचे है । इससे आधा है तो आप आधी टेबलेट दे सकते हैं।हालांकि इस बारे मे आप डॉक्टर से बात कर सकते हैं।

‌‌‌Q4.मेरे पास एक 45 दिन का एक कुत्ता है और यह बार बार पोटी करता है। इसका कोई समाधान ?

आप इसके लिए कोई डिवोर्मिंग दे सकते हैं। पपी के लिए अलग से दवा आती है। उसी का उपयोग करना चाहिए । Milbemax Small Dog Under 5 Kg यह दवा छोटे कुत्तों के लिए आती है। इसी तरह की आप कोई दूसरी दवा यूज कर सकते हैं।

‌‌‌Q5.मेरे पास एक कुत्ता है। और यह पूरा 2 साल का हो चुका है। लेकिन खाना नहीं खा रहा है। मैने कभी भी डिवॉर्मिंग नहीं करवाया । इसको गोली कैसे दूं ?

‌‌‌आप Intas Eazypet Tablets अपने कुत्ते के वजन के हिसाब से दे सकते हैं। इसके बारे मे आपको उपर सूचना दी गई है। 

‌‌‌Q6.हर 3 महिने के अंदर डीवोर्मिंग टेबलेट देना क्यों जरूरी है?

‌‌‌ऐसा करना इसलिए जरूरी होता है क्योंकि कुत्ते के अंदर किसी प्रकार के परजीवी का विकास हो सकता है।और उस को रोकने के लिए यह जरूरी होता है। लंबे समय तक आप डिवोर्मिंग नहीं करते हैं तो आपके कुत्ते के हेल्थ पर असर पड़ता है।

‌‌‌Q7. मेरे पास एक 10 साल का कुत्ता है मैंने कभी भी deworming नहीं करवाया ?

‌‌‌यह कोई जरूरी नहीं होता है कि हर कुत्ते के पेट के अंदर कीड़े पड़ जाएं ।deworming से कोई नुकसान नहीं है। यह आपके कुत्ते की हेल्थ के लिए बहुत ही उपयोगी होता है। इसलिए कुत्ते को deworming करने की सलाह दी जाती है।

‌‌‌जैसा कि हमने आपको उपर बताया कि बहुत से लोग घर के अंदर कुत्ते या बिल्ली तो पालते हैं लेकिन उसकी deworming कभी भी नहीं करते हैं। और एक तरह से घर के कुत्ते के लिए ही यह नुकसानदायी नहीं है। वरन इंसानों के लिए भी यह नुकसानदायी है।

‌‌‌एक कुत्ता जो घर के अंदर रहता है। आपके बिस्तर पर सोता है या घर मे यहां वहां पर घूमता है तो उसके पेट के अंदर मौजूद कीड़े इधर उधर बिखर सकते हैं। यदि गलती से यह आपके पेट के अंदर चला जाए तो बहुत ही गम्भीर समस्या पैदा कर सकता है।

‌‌‌जिस कुत्ते के पेट मे कीड़े लगे हो उसको लेकर आपको सावधानी भी बरतने की आवश्यकता होती है।यदि आपके कुत्ते के पेट मे कीड़े हैं तो फिर आप उसे एक जगह ही बांध कर रखना चाहिए और समय समय समय पर उस स्थान की अच्छी तरीके से सफाई भी करते रहना चाहिए ।

‌‌‌कुत्ता यदि खुला है तो वह घर के अंदर यहां वहां पर घूमेगा तो पूरे घर मे संक्रमण फैलने का खतरा रहता है। deworming टेबलेट देने के बाद आप उसको अच्छी तरह से चैक करें कि क्या उसके पेट के कीड़े खत्म हुए । आप उसके व्यवहार को देखकर पता लगा सकते हैं। यदि वह पहले की तुलना मे अधिक ,खुश दिखाई दे रहा ‌‌‌है। और खाना भी खा रहा है तो इसका मतलब यह है कि दवा काम कर रही है।

‌‌‌इसके अलावा आप कुत्ते का मल भी माइक्रोस्कोप की मदद से चैक कर सकते हैं कि इसके अंदर कीड़े हैं या नहीं है। और एक बार किसी सरकारी अस्पताल मे अपने कुत्ते को चैक करवा सकते हैं।

कुत्ता मिट्टी क्यों खाता है ? ‌‌‌कारण और उपचार

This post was last modified on January 21, 2020

View Comments (38)

  • Mere paas 1 saal ka lebrador female dog hai vo hamesha thaka thaka reheta h aur khana bhi nahi khata aur white foam vomitting karta hai mai kya jaru

    • ‌‌‌क्या आप अपने कुत्ते को पेट मे कीडे मारने की दवा हर महिने देते हैं ? यदि आज तक नहीं दी तो उसे दवा दे सकते हैं। शायद उसके पेट के अंदर कीड़े हो सकते हैं । इससे वह अधिक कमजोरी महसूस करता है और कम खाना खाता है।

  • MERE GHR KE BAHAR EKPUPPY HAI 4 MONTH KI KHANA NAHI KHA RAHI AUR WEIGHT KUM HO GYA HAI USKA KOUN SI DEWARMING TABLET DOO LOOSE MOTION BHI KARRAHI HAI

    • intas eazypet tablets 1×10 pet dewormer pet dewormer ‌‌‌ आप अपने कुत्ते को उसके वजन के हिसाब से दे सकते हैं।

  • Sir meri 2 month ki Doberman h mne uski deworming ki thi kal ab usko kapkapi lgi hui khata pita h khel b rha h bas baithe hue kapta h plzz koi ilaaz yaha se dr bohot dur h

    • ‌‌‌मुझे लगता है आपके कुत्ते को गर्मी है और आपको उसकी गर्मी निकालने के उपाय करने चाहिए । शरीर के अंदर गर्मी होने से कंपकपी होती है। गर्मियों के अंदर यह आम है। यदि हो सके तो अपने ऐरिया के डॉक्टर के फोन नंबर लेकर उससे संपर्क करें ।

  • Mere pass 40 days ki german shepherd female hai.. uske pet me keede hai kal maine use KIWOF PUPPY ka dewormer diya hai 1.8ML as in uska weight 1.80KG hai. Par abhi bhi uski poop me keede aa rahe hai... What to do ? Can I give her 2nd dose ??

    • ‌‌‌नहीं अभी आपको उसे और डोज नहीं देनी चाहिए कम से कम 24 घंटे आप वैट कर सकते हैं। और यदि दवा प्रभावी नहीं है तो मेडिकल स्टोर से कोई और दवा क्रय कर सकते हैं।

  • Mere paas German Shepard ki female h wo pichhle ek week se bilkul khana nii kha Rahi pahle wo kabhi kabhi nahi kahti thi but ab ek week se jyada

    • ‌‌‌आप उसे डिवोर्मिंग टेबलेट दे सकते हैं। उसके मल की जांच करें उसके अंदर कीड़े हो सकते हैं। और डीवोर्मिंग के बाद भी खाती है तो डॉक्टर को दिखाएं ।

    • ‌‌‌6 महिने के अंदर आप सिर्फ 1 बार दे सकते हैं।और दवा की मात्रा दवा के प्रकार पर निर्भर करती है लेकिन 5 महिने तक के कुत्ते को आधी टेबलेट ही दें ।

    • ‌‌‌आपके कुत्ते को कई प्रकार की समस्याएं हो सकती हैं। आप जितना जल्दी हो सके अपने कुत्ते को किसी डॉक्टर को दिखाएं । उसे देखने के बाद ही बीमारी का ईलाज किया जा सकता है। या आप किसी मेडिकल स्टोर से दवा लेकर आ सकते हैं।

  • Hi mere pass ek doggy ka ka baccha hai jiski umra ek se a savan mahine ki hai vah pichhle a 1 din se a kuchh khane ka swasth hai aur aaj usne a ulti karte samay kuchh ki likho munh se nikala hai ab bataiye kya karna chahie mujhe

    • Mere kutte ke Baal Bhut jyda gir rhe h, aur Uske Bhut dandruff ho gye hai, Baal itne Jyda gir rhe h ki skin dikhayi dene lgi hai &

  • Mere pass 45 days ka labra hai susu karne ke baad usmein lal chitti aa jati hai kya problem ho sakti hai abhi woh cerelac khata hai

  • Hlo sir mere pass Pomeranian ki female puppy h Jo abhi 3 month ki h Maine uski dewarming nhi kii thi abhi to uske peit bilkul tyt SA hogya tha abhi 4 din pahle he use worm- Tek syrup pilaya Hu ab ye Baar Baar bahut saara Pani peeta h khata wagera Sahi SE Lete Lete. Aankh kholkr dekhta rahta h khelta km h sir plz bataiye hum kya kre

1 2 3 4
Related Post