अपने कुत्ते का नाम कैसे रखें और कुत्ते के फेमस नाम

‌‌‌यदि आप कुत्ता पालते हैं और आपके पास पहले से ही एक कुत्ता है लेकिन आपने उसका कोई नाम नहीं रखा हुआ है तो ‌‌‌क्या आपको पता है कुत्ता का नाम क्या रखना चाहिए। बहुत से लोग कुत्ते को तो पालते हैं लेकिन उसका कोई नाम नहीं रखते हैं।आज भी मैं ऐसे अनेक लोगों को जानता हूं जिनके घर मे एक नहीं दो दो कुत्ते हैं। लेकिन वे किसी का कोई नाम ‌‌‌रखे हुए हैं।

यदि आप अपने कुत्ते को बुलाना चाहे तो वे नहीं बुला सकते हैं। क्योंकि उन्होंने इसका नाम नहीं रखा हुआ । और समस्या तब और ही विकट हो जाती है जब आपके पास एक से अधिक कुत्ते होते हैं। बिना नाम के आप अपने कुत्ते को कुछ भी नहीं सिखा सकते हैं। 

Table of Contents

‌‌‌कुत्ते का नाम क्यों रखना चाहिए ? कुत्तों के नाम कैसे रखें

कुत्ते का नाम क्यों रखना चाहिए

बहुत से लोगों को को यह लगता है कि एक कुत्ते का नाम रखने की कोई आवश्यकता नहीं है।गांवों मे अधिकतर लोग जो कुत्ते पालते हैं वे आज भी कुत्ते का नाम नहीं रखते हैं।क्योंकि उनको कुत्ते को कुछ सिखाने की आवश्यकता नहीं है। ‌‌‌तो आइए जान लेते हैं कि हमको कुत्ते का नाम क्यों रखना चाहिए ?

‌‌‌कुत्ते के प्रशिक्षण के लिए

दोस्तों यदि आप एक घर मे कुत्ता पाल रहे हो तो हम आपको सजेशन देना चाहेंगे कि उसे घर के अंदर लाते ही उसको नाम का प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए ।यदि आपने उसका कोई भी नाम नहीं रखा है तो आप उसको सही तरीके से प्रशिक्षित नहीं कर पाएंगे । ‌‌‌यदि आप उसे कुछ भी सिखाना चाहेंगे तो आपको सबसे पहले उसका नाम रखना होगा । आप अपनी पसंद के अनुसार कोई भी नाम रख सकते हैं।

‌‌‌ kutte ka naam rakhe आपके कुत्ते की अलग पहचान के लिए

जिस तरह से इंसानों की उसके नाम से अलग अलग पहचान होती है।उसी प्रकार आपके कुत्ते को भी एक अलग नाम देना चाहिए । जब आपका कुत्ता दूसरे कुत्तों के साथ होता है तो आप उसे नाम लेकर बुला सके और दूसरे लोगों के सामने बात करते समय अपने कुत्ते के नाम का जिक्र कर सकें ।

‌‌‌कुत्ते का नाम रखना भी एक ट्रेंड है

दोस्तों यदि आप शहरी कुत्तों के बारे मे जानोगे तो आपको पता चलेगा कि शहरी लोग जो कुत्ता घर के अंदर रखते हैं। वे कोई ना कोई नाम अवश्य ही रखते हैं।और अब यह ट्रेंड चल चुका है। काफी समय पहले लोग सिर्फ कुत्ता पालते थे लेकिन अब वे केवल कुत्त ही नहीं पालते उसका ‌‌‌नाम भी रखते हैं और उसको शिक्षित भी करते हैं।

‌‌‌कुत्ते को नाम से बुलाने के लिए

मानलें आपका कुत्ता घर के अंदर कहीं बैठा है और आप उसको अपने पास बुलाना चाहते हैं तो आप उसे कैसे बुला पाएंगे ? लेकिन यदि आपने अपने कुत्ते का नाम रख दिया है तो आप उसे नाम लेकर आवाज दे सकते हैं और उसके बाद वह आपके पास अपने आप ही दौड़ा चला आएगा ।

kutte ka naam kya rakhe कुत्ते का नाम क्या रखना चाहिए कुत्ते का नाम कैसा हो ?

kutte ka naam kya rakhe

‌‌‌बहुत से लोग यह सवाल करते हैं कि एक कुत्ते का नाम कैसा होना चाहिए । एक सही कुत्ते का नाम रखने के क्या आधार हो सकते हैं? इस संबंध मे भाई हम आपको सिर्फ इतना ही कहना चाहेंगे कि कुत्ते के नाम को कई आधारों पर आप रख सकते हैं और इसमे कोई इंसानी नाम की तरह राशी या ज्योतिष काम नहीं करता है।

‌‌‌इसके लिए आपको किसी पंड़ित के पास जाने की कोई आवश्यकता भी नहीं है। बस आप सीधे नेट के उपर सर्च करें और उसके बाद अपने कुत्ते का नाम रख सकते हैं। ‌‌‌नीचे हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जिसकी मदद से आप अपने कुत्ते के लिए एक अच्छा नाम का चुनाव कर सकते हैं।

‌‌‌कुत्ते का नाम बोलने मे आसान होना चाहिए

दोस्तों यदि आप कुत्ते का नाम रखते हैं तो यह बोलने मे आसान होना चाहिए । क्योंकि आपके घर के अंदर कुछ अनपढ लोग हैं तो वे इस प्रकार के नामों का ठीक से उच्चारण नहीं कर पाएंगे । एक बार आप जो भी नाम रख रहे हैं । उसको अपने घर के सदस्य से बुलाकर देख सकते हैं। ‌‌‌जैसे एक कुत्ते का नाम टॉम है तो इस नाम को मुझे नहीं लगता है कि अनपढ लोग बोल पाएंगे ।

‌‌‌कुत्ते का नाम सुनने अच्छा होना चाहिए

अपने कुत्ते का नाम रखते समय एक बात और जो आपको ध्यान रखनी होगी कि कुत्ते का नाम सुनने मे अच्छा लगाना चाहिए और ऐसा लगना चाहिए कि यह एक कुत्ते के नाम जैसा है । या काफी अच्छा और मधुर नाम है। यदि आप सुनने मे एक कर्ण प्रिय नाम रखते हैं तो वह काफी ‌‌‌मजेदार हो सकता है।

‌‌‌अपने घर के सदस्यों से सुझाव मांगे

यदि आप अपने कुत्ते का नाम रखने जा रहे हैं तो आपको सबसे अपने घर के सदस्यों से सुझाव मांगने चाहिए । हो सकता है कि वे आपको कोई उचित नाम को सुझा दें अपने पंसद किये हुए नाम को एक बार अपने परिवार के सदस्यों के साथ शैयर कर सकते हैं।

‌‌‌अपने कुत्ते का हिंदी नाम रखें या अंग्रेजी ?

दोस्तों आपके सामने अपने कुत्ते के नाम रखने के दो ऑप्सन होते हैं। एक तो हिंदी नाम रखना और दूसरा अंग्रेजी लेकिन जहां तक हम आपको बताते हैं । आप अंग्रेजी नाम रखेंगे तो अधिक बेहतर होगा । ‌‌‌यदि आप हिंदी नाम रखते हैं तो यह बहुत अजीब सा लग सकता है।

‌‌‌एक बार जब हम कहीं रिश्तेदारी के यहां पर गए हुए थे तो एक महिला ने कहा कि आज मधुबाला मर गई है। हालांकि उसके बाद भी महिला हंस रही थी और सब कुछ कर रही थी। और कह रही थी वह तो उनकी बेटी थी। मुझे समझ कुछ भी नहीं आ रहा था। ‌‌‌वहां तो मैंने किसी से पूछना उचित नहीं समझा लेकिन बाद मे मेरी पत्नी से पूछा कि मधुबाला कौन है? तो वह बोली कि वह तो इनकी कुतिया का नाम है। ‌‌‌कहने का मतलब है कि कुत्ते के हिंदी नाम दूसरों को अजीब लग सकते हैं।

‌‌‌ऐसा नाम चुने जो पूरे परिवार को प्रिय हो

दोस्तों हम आपको यही सुझाव देना चाहेंगे कि आप अपने कुत्ते का कोई ऐसा नाम चुने जो अपके पूरे परिवार को प्रिय हो । एक परिवार ने अपने कुत्ते का नाम टी रखा क्योंकि उनको टी पसंद थी।‌‌‌आप अपने कुत्ते का नाम उस वस्तु के आधार पररख सकते हैं जो सबको पसंद हो । वह कोई भी वस्तु हो सकती है। वह किसी मीठाई का नाम हो सकता है। लेकिन नाम अंग्रेजी मे रखें तो और अधिक अच्छा लगेगा।

‌‌‌बच्चों से पूछे कुत्ते का नाम

बहुत से घरों के अंदर जब कोई नया कुत्ता आता है तो वे लोग कुत्ते के नाम को बच्चों के उपर छोड़ देते हैं और घर के छोटे बच्चे आपस मे बात करते हैं और अपनी पसंद के आधार पर कुत्ते का नाम रख देते हैं आप भी ऐसा ही कर सकते हैं।

‌‌‌कुत्ते पर नाम फिट होना चाहिए

आप कुत्ते के लिए जो भी नाम रखें कोशिश करें कि वह कुत्ते के उपर एकदम से सटीक बैठना चाहिए । जैसे यदि आपका कुत्ता काला है तो आप उसका नाम ब्लेक टाइगर रख सकते हैं।यदि आपके पास एक फीमेल कुत्ता है और वह सफेद है तो आप उसका नाम व्हाइट लिली रख सकते हैं। ‌‌‌इस तरह से अपने कुत्ते का जो भी नाम रखें वह कुत्ते पर फिट होना चाहिए ।

‌‌‌कुत्ते का नाम कैसे बदलें ?

‌‌‌यदि आपने पहले ही अपने कुत्ते का कोई नाम रखदिया है और अब यदि आप उस नाम को बदलना चाहते हैं तो आप बदल सकते हैं।हालांकि कुत्ते इंसानों की तरह नहीं होते कि ‌‌‌उनको कोई नाम बताया और वे जल्दी से सीख गए ।

उनका यदि आप नाम बदल रहे हैं तो आपको उनको उस नाम से प्रशिक्षित करना ही होगा । ‌‌‌और इसमे आपको कुछ समय भी लग सकता है। लेकिन यदि आप नाम के साथ कुछ पॉजिटिव चीजें जोड़ते चले जाएंगे तो आपका कुत्ता नाम अपने आप ही सीख जाएगा।

‌‌‌ कुत्ता का नाम क्या रखना चाहिए ?कुत्ते के नाम कुछ सामान्य

dog name

नीचे कुत्ते के कुछ सामान्य नाम दिये गए हैं।

  • Ant, Drone,   Queen
  • Antelope ,   Buck ,   Doe
  • Bear ,   Boar    ,Sow
  • Camel , Bull, Cow
  • Caribou, Buck,    Doe
  • Cat ,Tom    ,Queen
  • Crab    Cock , Jimmy    Hen , Jenny
  • Crocodile,    Bull
  • Deer    Stag ,Buck   ,Doe
  • jack
  • Duck    ,Drake,  Duck , Hen
  • Elephant
  • Falcon   ,Tiercel , Falcon
  • Fox ,    Vixen
  • Giraffe
  • Goat    Billy , Buck  Nanny , Doe
  • Hamster ,Buck,   Doe
  • Hawk,   Tiercel,  Hen
  • Horse,   Stallion, Mare , Dam
  • Kangaroo    Jack Flyer , Doe
  • Leopard ,Leopard ,Leopardess
  • Lobster , Cock,   Hen
  • Mallard, Greenhead  
  • Opossum    ,Jack,  Jill
  • Peafowl ,Peahen

10 popular dog names ‌‌‌10 फेमस कुत्तों के नाम

‌‌‌यदि हम कुत्ते के कुछ फेमस नामों की बात करें तो नीचे कुत्ते के कुछ फेमस नाम दिये गए हैं यह नाम अधिकतर कुत्तों के होते हैं आप इनको पढ सकते हैं और अपने कुत्ते के लिए कोई भी नाम रख सकते हैं।

  • Bailey , Bella
  •  Max , Lucy
  •  Charlie , Molly
  •  Buddy , Daisy
  •  Rocky, Maggie
  •  Jake , Sophie
  •  Jack,        Sadie
  •  Toby, Chloe
  •  Cody, Bailey
  • Buster, Lola
  •  Duke, Zoe
  •  Cooper   , Abby
  •  Riley, Ginger
  •  Harley, Roxy
  •  Bear, Gracie
  •  Tucker, Coco
  •  Murphy  , Sasha
  • Lucky, Lily
  • Oliver, Angel
  •  Sam         , Princess
  •  Oscar, Emma
  •  Teddy, Annie
  •  Winston , Rosie
  •  Sammy   , Ruby

‌‌‌ कुत्ता का नाम क्या रखना चाहिए – फूड रिलेटेड कुत्तों के नाम

‌‌‌यदि आपको कोई फूड पसंद है तो आप उसके नाम के उपर भी आप अपने कुत्ते का नाम रख सकते हैं।दोस्तों इसमे आप उस फूड का नाम भी चुन सकते हैं जो आपको कोई पसंद हो । नीचे कुछ नाम दिये हुए हैं आप उनका चुनाव कर सकते हैं।

  • Almond
  • Cashew
  • Chestnut
  • Hazelnut
  • Peanut
  • Espresso
  • Frappe
  • Jasmine
  • Kona
  • Latti
  • Mocha
  • Oscar
  • Pizza
  • Ratatouille
  • Reuben
  • Sausage
  • Sushi
  • Scampi
  • Taco
  • Wonton
  • Bamboo
  • Beans
  • Berry
  • Blackberry
  • Blueberry
  • Bok Choy
  • Cabbage
  • Cherry
  • Cranberry

‌‌‌नेचर से रिलेटेड कुत्तों के नाम

दोस्तों आप अपने कुत्ते का नाम नेचर के अंदर मौजूद अनेक प्रकार की वस्तुओं के नाम के उपर रख सकते हैं।जैसे आपके कुत्ते का नाम पिंक रख सकते हैं। या आप अपने कुत्ते का नाम ग्रीन सेडो रख सकते हैं। मतलब नेचर के अंदर बहुत सारी चीजे हैं। ‌‌‌आप उन चीजों के उपर अपने कुत्ते का नाम रख सकते हैं।

  • Sunny
  • Violet
  • Cedar
  • Blue
  • Luna
  • Jade
  • Copper
  • Ruby
  • Winter
  • Dahlia
  • Rose
  • Iris
  • Clover
  • Daisy
  • Orion
  • Meadow
  • Spring
  • Wren
  • River
  • Chestnut
  • North
  • Maple
  • Bandit
  • Fern
  • Opal
  • Pearl
  • Nessie
  • Aspen
  • Sage
  • Chief
  • Ice
  • Scout
  • Colt
  • Cypress
  • Dakota
  • Everest
  • Forrest
  • Harmony
  • Leaf
  • Sapphire
  • Terra
  • Cameo
  • Scarlet
  • Ginger
  • Herb
  • Midnight
  • Summer
  • West
  • Shadow
  • Topaz
  • Savannah
  • Rocky
  • Indigo
  • Hazel
  • Ivy
  • Laurel
  • Montana
  • Olive
  • Poppy
  • Sport
  • Lily
  • Marina
  • Misty
  • Flora
  • Echo
  • Alder
  • Pluto
  • Stella
  • Astro
  • Gaia
  • Venus
  • Dusk
  • Ember
  • Vixen
  • Zinnia
  • Aries
  • Sol
  • Azalea
  • Crystal
  • Yasmine
  • Cosmo
  • Clementine
  • Raindrop
  • Forsythia
  • Aqua
  • Caper
  • Rainbow
  • Bear
  • Dew
  • Isle
  • Poplar
  • Jessamine
  • Ash
  • Primrose
  • Violet

Indian Dog Names भारतिए कुत्तों के नाम

दोस्तों यदि आप एक भारतिए हैं तो आप अलग तरीके से अपने कुत्तों का नाम रख सकते हैं।हालांकि भारत के अंदर लोग अपने कुत्तों को कई तरीके से नाम रखते हैं। ‌‌‌कुछ लोग अपने कुत्तों का नाम बच्चों को कार्टन के नाम के आधार पर रखते हैं। जैसे मोटू या पतलू जबकि कुछ लोग मोगली भी अपने कुत्ते का नाम रखते हैं।यदि आपको कोई सिरियल पसंद है और उसके अंदर आपको कोई खास नाम पसंद है यदि वह रखा जाने योग्य है तो आप वह नाम भी रख सकते हैं।

  • Jasmine
  • Karma
  • Cinnamon
  • Coconut
  • Tara
  • Raja
  • Yogi
  • Tiger
  • Baloo
  • Mowgli
  • Tara
  • Star
  • Tiger
  • Toddy
  • Saffron
  • Marigold
  • Champak

कुत्ते का नाम क्या रखना चाहिए ? लेख के अंदर हमने आपको यह बताया कि आप अपने कुत्ते का नाम क्या क्या रख सकते हैं ? हम उम्मीद करते हैं कि आपको इस लेख से काफी मदद मिली होगी ।

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।