kavi shabd roop ‌‌‌ कवि के शब्द ‌‌‌रूप के बारे मे जाने विस्तार से

kavi shabd roop in sanskrit , कवि के शब्द रूप संस्कृत में ,यदि आप कवि के शब्द रूप के बारे मे जानना चाहते हैं तो अपने आपको कुछ नीचे शब्द रूप दिये हैं आप उनको देख सकते हैं और अपने जरूरत के हिसाब से काम मे ले सकते हैं। उम्मीद करते हैं हमारा प्रयास आपको पसंद आएगा।

kavi shabd roop in sanskrit , कवि के शब्द रूप

विभक्तिएकवचनद्विवचनबहुवचन
प्रथमाकविःकवीकवयः
द्वितीयाकविम्कवीकवीन्
तृतीयाकविनाकविभ्याम्कविभिः
चतुर्थीकवयेकविभ्याम्कविभ्यः
पंचमीकवेःकविभ्याम्कविभ्यः
षष्ठीकवेःकव्योःकवीनाम्
सप्तमीकवौकव्योःकविषु
सम्बोधनहे कवे !हे कवी !हे कवयः !

कविता से मेरा पहला संपर्क तब हुआ जब मैं प्राथमिक विद्यालय में था और मेरे शिक्षक हमें एक कविता पढ़कर सुनाते थे। उसके बाद, मुझे पढ़ने के लिए और कविताएँ खोजने का जुनून सवार हो गया। मैं घंटों वेबसाइटों को देखने और कविता की किताबें पढ़ने में बिताता। कविता के बारे में कुछ ऐसा उपचारात्मक और शांत करने वाला है कि इससे प्रभावित न होना असंभव है। कविता आपको अपनी भावनाओं और भावनाओं को कच्चे और ईमानदार तरीके से तलाशने की अनुमति देती है। मेरा मानना है कि कविता दुनिया को बदल सकती है क्योंकि यह लोगों को गहरे स्तर पर एक दूसरे से जुड़ने में मदद कर सकती है।

‌‌‌दोस्तों आपको बतादें कि कवि वही होता है जोकि कविता लिखने का काम करता है। हालांकि आजकल कवि की कोई वैल्यू नहीं हर गई है इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । हालांकि एक कवि के लिए अपना गुजारा सिर्फ कविताओं से नहीं चल सकता है। आपको पता ही है कि आजकल अर्थ का जमाना है आप यदि कोई भी काम ‌‌‌ करते हैं तो वह बिना अर्थ के नहीं हो सकता है आप इस बात को समझ सकते हैं इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । यही आपके लिए सही होगा ।

‌‌‌अक्सर लोग पहले कवि बनना चाहते थे और कई तरह की किताबें भी लिखा करते थे लेकिन आजकल कोई भी कवि बनना पसंद नहीं करता है क्योंकि वह जानता है कि इसके अंदर किसी भी तरह का कोई फायदा नहीं होने वाला है। फालतू के अंदर समय और एनर्जी बरबाद होगी ।

kavi shabd roop

‌‌‌असल मे मुझे भी काफी समय से लिखने का शौक रहा है तो मैं लिखने के बारे मे यकीन करता था बचपन मे कई सारी कविताएं लिखी उनको कई सारी पत्र पत्रिकाओं के अंदर भी भेजा और प्रकाशित भी हुई कुछ रूपये भी इसके लिए मुझे दिये गए लेकिन उसके बाद मुझे भी पता चल गया कि कविताओं को लिखने से मुझे किसी तरह का ‌‌‌ कोई खास फायदा नहीं होने वाला है और मैं अपनी उर्जा को फालतू के अंदर ही नष्ट कर रहा हूं । बस उसके बाद क्या था मैंने कविताओं को लिखना उसी दिन से बंद कर दिया था ।और जो भी कविताएं मैंने लिखी थी ।उनको फेंक दिया ।

 दोस्तों तो आप समझ सकते हैं कि अधिकतर लोग जो कविता करते हैं उनमे से कुछ मंचों ‌‌‌ पर जाते हैं और वहां पर बोलते हैं। जिसकी मदद से उनको कुछ पैसा मिल जाता है। और आप तो जानते ही हैं कि आजकल कवि सम्मेलन कहां पर होता है। लोग कविताओं को सुनना इतना अधिक पसंद भी नहीं करते हैं आप इस बात को समझ सकते हैं। इस वजह से कवि का पैसा बंद हो चुका है।

‌‌‌और यदि कोई लेखक कोई कविता लिख भी लेता है तो उससे कोई भी फायदा नहीं होगा । यदि वह अपनी कविता को किताब के अंदर छपवा भी देता है तो वह बिकती नहीं है। पहले के जमाने के अंदर जब इंटरनेट नहीं हुआ करते थे तो काफी अधिक उपन्यास बिका करते थे और मैं खुद उनको पढ़ता था लेकिन आज का युग इंटरनेट ‌‌‌का युग आ चुका है इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं । तो ऐसी स्थिति के अंदर कुछ भी नहीं हो सकता है इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

पहले कुछ लोग रेल्वे स्टेशन पर आपको उपन्यास और कहानियां बेचते हुए मिल जाते थे लेकिन अब सब कुछ बदल चुका है। आप यदि कहीं पर भी ‌‌‌ जाएंगे तो आपको एक भी इंसान ऐसा नहीं मिलेगा जोकि आपको कविता की किताब बेचता हुआ पाया जाए । इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि आजकल किताबें बिकती नहीं है। और बहुत से लोग तो ऐसे होते हैं जो कि स्कूल को छोडने के बाद किताबों को पढ़ना ही छोड़ चुके हैं इसके बारे मे आप जानते हैं।

‌‌‌यह बात अलग है कि आजकल शायरी की काफी अधिक चल है शायरी का महत्व आज भी कम नहीं हुआ है आप इस बात को समझ सकते हैं। मतलब यही है कि प्यार और शायरी जैसी चीजों का महत्व कभी भी कम नहीं होगा आप इस बात को समझ सकते हैं। यही कारण है कि इंटरनेट पर आपको ढेरों शायरी की वेब मिल जाएंगी जिनके उपर बढ़िया ‌‌‌ शायरी को पोस्ट किया गया है आप इस बात को जानते ही हैं। खैर यदि आप एक कविता लिखते हैं तो आप आसानी से शायरी भी लिख सकते हैं और जाहिर सी बात है जो चीज प्रचलन के अंदर होती है जिसको लोग पढना पसंद करते हैं आपको वही लिखना चाहिए ।

‌‌‌पहले मैं कुछ पुस्तकालयों के अंदर जाता था तो वहां पर कुछ साहित्यक बुक आती थी जिनको हम पत्रिकाएं बोल सकते हैं। इनके अंदर इस तरह की कहानी आपको मिल जाती थी कि वो एक आम इंसान को कभी समझ मे ही नहीं आती थी। तो आप इस तरह से समझ सकते हैं कि आम लोग इस तरह की कहानी को क्यों ही पढ़ेंगे और क्यों ही

‌‌‌इस तरह की किताबों को खरीदना पसंद करेंगे । जब से इंटरनेट आया है तब से अनक पत्र पत्रिकाएं बंद होने के कगार पर आ चुके हैं इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि लोग इनको देखना और पढ़ना पसंद नहीं करते हैं। उनको जब सब कुछ नेट पर ही मिल जाता है तो वो भला पुरानी चीजों को पढ़ना क्यों पसंद करेंगे आप इस बात

‌‌‌को समझ सकते हैं इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । अब यदि आपको इंटरनेट पर ही सब कुछ वह भी फ्री के अंदर मिल जाता है तो आप एक किताब के उपर 100 रूपये क्यों खर्च करेंगे तो आप इस बात को समझ सकते हैं कि आजकल जमाना किधर जा रहा है यदि आप इस वक्त के अंदर कवि बनने के बारे मे ‌‌‌ सोच रहे हैं कि आप इस तरीके की मदद से पैसा कमा लेंगे तो आप बहुत ही गलत सोच रहे हैं। हां यह एक अलग बात है कि आप इसकी मदद से अपने नाम कमा सकते हैं। वह भी सभी लोगों तक तो नहीं पहुंचेगा लेकिन आपको कुछ गिने चुने लोग जानने लग जाएंगे और  ‌‌‌यदि आपको इस तरह से नाम कमाना पसंद है तो आप कविता लिख सकते हैं और उसकी एक ई बुक प्रकाशित करवा सकते हैं।

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।