काजल राघवानी के पति कौन है और इनके जीवन की जानकारी

‌‌‌काजल राघवानी का जीवन परिचय ,काजल राघवानी के पति कौन है?kajal raghwani ka pati ka naam ,काजल राघवानी काफी फाफी फेमस सुपर स्टार है।यह एक भोजपुरी सुपर स्टार है। और इनको 16 साल की उम्र के अंदर एक गुजराती फिल्म मे काम करने का अवसर मिला था।इनकी पहली फिल्म इतनी अधिक हिट हुई कि एक के बाद एक फिल्मे इनको मिलती ही चली गई और उसके बाद यह काफी चमक गई।

‌‌‌काजल राघवानी का जन्म मूल रूप से महाराष्ट्र के अंदर हुआ था।पूणे मे इनका जन्म हुआ था।50 से अधिक भोजपूरी फिल्मे यह कर चुकी हैं।छलकता हमरो जवनिया ए राजा नामक एक गाना यूटुबपर 300 से अधिक बार देखा जा चुका है।भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी दोनों की जोड़ी खूब अच्छी तरह से सैट ‌‌‌ होती है।

  • ‌‌‌आपको बतादें कि काजल राघवानी शराब और सिगरेट का सेवन नहीं करती है।
  • उसके बाद काजल राघवानी की पहली भोजपूरी फिल्म का नाम सुगना था जो सन 2011 के अंदर आई थी। उसके बाद उन्होंने रिहाई फिल्म मे काम किया था ,जो 2013 के अंदर रिलिज हुई थी।
  • ‌‌‌काजल राघवानी का जन्म बिहार के बेगुसराय के तेघरा गांव के अंदर हुआ था। जिसके बारे मे बहुत ही कम लोग जानते हैं।
  • किसी भी स्टेज शो के लिए काजल राघवानी को बुक करने के लिउ उनके फेसबुक पेज पर संपर्क किया जा सकता है।

काजल राघवानी के पति कौन है kajal raghwani ka pati ka naam

bay – https://www.facebook.com/ikajalraghwani/

‌‌‌बहुत से लोग यह समझते हैं कि काजल राघवानी के पति का नाम खेसारी लाल यादव है लेकिन यह सही नहीं है।खबरों के अनुसार काजल राघवानी ने अभी तक शादी नहीं की है। हालांकि कुछ अभिनेत्री गुप्त रूप से शादी कर चुकी होती हैं। लेकिन खेसारी लाल यादव की पत्नी का नाम चंदा देवी है। जिससे खेसारी लाल यादव को ‌‌‌दो बच्चे भी हैं।

‌‌‌काजल राघवानी की फिल्मों का नाम

काजल राघवानी ने कई सारी फिल्मे की हैं। नीचे इनके बारे मे दिया जा रहा है।

सालफ़िल्मभूमिकाOther actor
2013Rihaiआदित्य ओझा
2014प्रतिज्ञा पवन सिंह |
Khesari Lal Yadav
2014Devra Bhail DeewanaManoj Tiwari
प्रदीप पांडे
2015Patna Se PakistanकोमलDinesh Lal Yadav
आम्रपाली दुबे
2015हुकुमतपवन सिंह |
2015Baj Gail Dankaपवन सिंह |
2016Bhojpuriya Rajaपवन सिंह |
2016जानमनKhesari Lal Yadav
Biraj Bhatta
2016Inteqaamश्वेताKhesari Lal Yadav
Biraj Bhatta
2016Aashik AawaraDinesh Lal Yadav
आम्रपाली दुबे
2016Dabang AashiqKhesari Lal Yadav, Anjana Singh
2016फिर तोहसे लगनYash Kumar Mishra
2017Jai Mehraru Jai Sasurariराकेश मिश्रा, मनोज टाइगर
2017Tere Jaisa Yaar Kahanपवन सिंह |
2017Ham Hain HindustaniKhesari Lal Yadav, Awadhesh Mishra
2017Sarkar Rajकैमियापवन सिंह , अंतरा बिस्वास
2017Mehandi Laga Ke RakhnaकाजलKhesari Lal Yadav, Awadhesh Mishra
2017Pyar Ke Rang HazaarBiraj Bhatta
2017Mai Sehra Bandh Ke AaungaपूजाKhesari Lal Yadav, Awadhesh Mishra
2018Muqaddarस्वयंKhesari Lal Yadav, Ayaz Khan
2018Deewanapanस्वयंKhesari Lal Yadav, Sanjay Pandey
2018Dulhan Ganga Paar KeराधाKhesari Lal Yadav
2018Bairi Kangana 2चंदाRavi Kishan, Shubhi Sharma
2018Sangharshरुक्मणीKhesari Lal Yadav
2018बालम जी लव यूमीराKhesari Lal Yadav
2018NaagdevNageena/ ShivaniKhesari Lal Yadav
2018Dabang SarkarकैमियाKhesari Lal Yadav
2019Maine Unko Sajan Chun Liyaअंत की ओरपवन सिंह |
2019कुली नंबर १रानीKhesari Lal Yadav
2019Vivahकैमियाप्रदीप पांडेय चिंटू
2019Baaghi- Ek YoddhaKhesari Lal Yadav
2019Kashi Vishwanathरितेश पांडे
2021Dulhan Wahi Jo Piya Man BhayeDiyaKhesari Lal Yadav

Kajal Raghwani  की Personal Details

पूरा नामKajal Raghwani
निक नामकाजल
जन्म20 जुलाई 1990
जन्म स्थानमहाराष्ट्र, भारत
ऊंचाई5 ″ 5 ″
वजन54 केजी
बालो का रंगकाली
आँखों का रंगभूरा
शिक्षास्नातक स्तर की पढ़ाई
व्यवसायमॉडल, अभिनेत्री
वर्तमान शहरमुंबई, भारत
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
प्रेमी / पतिno
राष्ट्रीयताIndian
धर्महिंदू
शौकनृत्य, लेखन, सामाजिक सर्फिंग
भाषाहिंदी, मराठी, अंग्रेजी, भोजपुरी
पसंदीदा खाना foodदक्षिण भारतीय भोजन

‌‌‌काजल राघवानी कुछ  प्रसिद्ध फिल्में इस प्रकार से हैं

·      रिहाई – 2013
·      देवरा भील दीवाना – 2014
·      पटना से पाकिस्तान – 2015
·      दबंग आशिक -2016
·      सरकार राज – 2017
·      मजाज़ – ऐ ग़म-ए-दिल क्या करुँ – 2017
·      मेहंदी लगा के रखना – 2017
·      माई सेहरा बांध के आउंगा – 2017
·      मुकद्दर – 2017
·      आशिक आवारा – 2016
·      महाभारत – 2016
·      जय मेहरारू जय ससुरारी – 2016
·      दुल्हन गंगा पार के – 2018
·      संघर्ष – 2018
·      नागदेव – 2018
·      कुली नंबर 1 – 2019

कभी नहीं आती थी भोजपूरी

काजल राघवानी मूल रूप से गुजरात की रहने वाली थी। और उनको भोजपूरी नहीं आती थी । इस वजह से उनको पहले भोजपूरी  फिल्मों मे काम करने मे काफी समस्याएं हुई थी। लेकिन धीरे धीरे वे भोजपूरी को सीखने लगी और आज वे भोजपूरी को अच्छी तरह से जानती हैं।

‌‌‌

11 साल की उम्र मे एक्टिंग शूरू की थी

otp kya hai ओटिपी कितने प्रकार का होता है और ओटिपी सुरक्षा टिप्स

गिलहरी के संकेत गिलहरी शुभ है या अशुभ

सुनीता का मोबाइल नंबर और फेमस सुनीता नाम के लोग

अक्षय कुमार की कॉन्टेक्ट डिटेल्स akshay kumar ka contact number

दोस्तों काजल राघवानी ने बताया कि उन्होंने कहीं से भी एक्टिंग नहीं सीखी थी। और किसी भी एक्टिंग स्कूल के अंदर एडमिशन नहीं लिया था। एक्टिंग के अंदर उनकी इतनी दिलचस्पी थी कि उन्होंने खुद ही गुर सीख लिए थे ।

‌‌‌गुजराती फिल्मे भी कर चुकी हैं काजल राघवानी

By Kendalbrix – अपना काम, CC BY-SA 4.0, wiki

वैसे आपको बतादें कि काजल राघवानी की पहली फिल्म मराठी के अंदर थी । उसके बाद उन्होंने 25 से अधिक गुजराती फिल्मों के अंदर काम किया था। यह फिल्मे उनके जीवन की काफी अहम कड़ी साबित हुई।

‌‌‌पिता चाहते थे कि बेटी एक्टर बने

वैसे काजल राघवानी ने बताया कि उसने कभी सोचा नहीं था कि वह एक्टर बनेगी ।लेकिन उसके पिता चाहते थे कि उनकी बेटी एक्टर बनें और वे उसे टीवी पर देखें ।और उनकी माता ने उनको सदैव स्पोर्ट किया लेकिन रिश्तेदारों ने ताने भी दिया लेकिन काजल राघवानी ने इसकी ‌‌‌ परवाह नहीं की थी। ‌‌‌ और आज वह एक सुपर स्टार है।

फैन फॉलोइंग अब काफी बड़ी हो चुकी हैं

काजल राघवानी बताती हैं कि पहले वे अकेली ही फैन से मिलने के लिए बाहर निकल जाती थी लेकिन अब फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा बढ़ चुकी है। यदि वे अकेली कहीं जाती है तो बहुत से लोग आ जाते हैं। और कई बार तो इतनी अधिक भीड़ बढ़ जाती है कि शूटिंग बीच मे ही रोकनी पड़ती ‌‌‌ है।

‌‌‌यह एक्टर और एक्ट्रेस काफी पसंद हैं

वैसे हर किसी के कुछ खास एक्ट्रस पसंद होते हैं। इसी प्रकार से काजल राघवानी बताती है कि माधुरी दीक्षित, श्रीदेवी और रानी मुखर्जी पसंदीदा एक्ट्रेस इनको काफी पसंद होती हैं । इसी प्रकार से सलमान खान इनको काफी पसंद है।

‌‌‌काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव विवाद

18 Feb 2021 एक खबर के अनुसार काजल राघवानी ने खेसारी लाल यादव पर कुछ आरोप लगाए थे । एक इंटरव्यू के अंदर काजल राघवानी ने कहा कि खेखारी लाल यादव उनको बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं और लोगों से उसे गालियां दिलवा रहे हैं। काजल राघवनी के इंटरव्यू सोसल मिडिया पर वायरल भी हुआ था।उन्होंने कहा कि मैंने किसी को धोखा नहीं दिया और मुझे लाइव आकर रोने की आदत नहीं हैं। मैं जो यहां तक पहुंची हूं वह अपनी मेहनत से पहुंची हूं ।

खेसारी लाल यादव के योगदान के बारे मे पूछे जाने पर काजल राघवानी ने बताया कि उनके करियर के अंदर पवन सिंह का काफी योगदान रहा है और उनके गाने छलकत हमरो जवनिया को आज भी काफी पसंद किया जा रहा है।आगे कहा कि मैंने किसी के बारे मे कुछ गलत नहीं ओला और खेसारी लाल यादव को भी मैं अपना दुश्मन नहीं मानती हूं।

‌‌‌काजल राघवानी को काफी पसंद करते हैं फैंस

वैसे आपको बतादें कि काजल राघवानी का इंस्टाग्राम अकाउंट कई सारी तस्वीरों से भरा पड़ा है।जिनपर हजारों लाइक मिलते हैं। और उनको काफी लोग पसंद करते हैं।2.1m इनके फोलोवर्स हैं।

‌‌‌काजल राघवानी के विचार

काजल राघवानी के विचारों को हमने कलेक्ट किया है इनके सोसल मिडिया के अकाउंट से जहां पर यह हमेशा अपने विचारों को शैयर करती हैं तो आइए जानते हैं इनके विचार ।

  • अपनी शर्तों पर जीवन जीना Living life on my own terms
  • यह लिखती हैं कि इनको अपनी शर्तों पर अपना जीवन जीना पसंद है । वे नहीं चाहती हैं कि उनके शर्तों को कोई भी तोड़ने की कोशिश करे । यदि कोई ऐसा करता है तो उनको यह अच्छा नहीं लगता है।
  • Save Animals यानि जानवरों को हमे बचाना चाहिए । जानवरों को बचाने का प्रयास करना चाहिए । पशु पक्षियों को भी जीने का हक है। यदि हम उनको बे रहमी से मारते हैं तो यह बहुत गलत होगा ।
  • महादेव तेरे बगैर सब व्यर्थ है मेरा।। इंस्टाग्राम पर शैयर एक फोटो के अंदर यह बताया है। इससे यह प्रतीत होता है कि इनकी भगवान के अंदर अटूट आस्था है। यह मानती हैं कि भगवान ही सब कुछ है। उनकी मर्जी के बिना कुछ होने वाला नहीं है।
  • ‌‌‌जनून हो तो सफल होने से कोई नहीं रोक सकता – ‌‌‌यह साबित किया काजल राघवानी नें । उनकों एक्टिंग का बचपन से ही शौक था। यही वजह थी कि वे मात्र 11 साल की उम्र मे ही एक्टिंग करने लगी थी। इसका मतलब यही है कि यदि आपके अंदर जनून है तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है। आपके अंदर एक तरह का पागल पन रहता है। ‌‌‌उस समय सोते जागते खाते पिते बस आपके मन मे यही रहता है कि किसी तरह से आप सक्सेस हो जाएं। आप इसलिए सक्सेस की तरफ नहीं भागते हैं कि आप पैसा कमाना चाहते हैं वरन आप इसलिए सक्सेस चाहते हैं क्योंकि आपको कार्य के अंदर आनन्द मिलता है। ‌‌‌और यही वजह है कि एस प्रकार के कार्य के अंदर समय का पता ही नहीं चलता है कि कब समय निकल गया ?
  • ‌‌‌खुद पर भरोसा है तो दुनिया आपको नहीं डिगा सकती- ‌‌‌काजल राघवानी जब छोटी थी तो उनके रिश्तेदार उनको ताने मारते थे लेकिन उसके बाद भी उनको बाद मे यह यकीन हो चुका था कि वे एक दिन एक सुपर स्टार बन जाएंगी । और यही हुआ भी। इसका मतलब यही है कि आप जो कुछ भी करते हैं आपको उसके प्रति खुद के अंदर विश्वास होना चाहिए । जिसको हम आत्मविश्वास कहते हैं। ‌‌‌यदि आपके अंदर आत्मविश्वास है तो दुनियां कितने भी ताने मारे वह आपको रस्ते से भटका नहीं सकती है। कारण यह है कि आप दुनिया कि सुनते ही नहीं हैं। बस आप अपने दिल की सुनते हैं।‌‌‌डिगाने वाले तो आपको डिगाने की कोशिश करेंगे ही लेकिन आपको सम्भल कर रहना होगा ।यदि आप खुद तैयार हैं तो फिर आपकी सफलता निश्चित है।
  • ‌‌‌सक्सेस होने का एक ही मंत्र है लगातार प्रयास- ‌‌‌काजल राघवानी के मामले मे भी यह बात सटीक बैठती है।पहले उनको ना तो भोजपूरी आती थी और ना ही वे एक्टिंग करना जानती थी लेकिन उन्होंने मेहनत की लगातार प्रयास किया और आज वे एक सुपर स्टार बन चुकी हैं । इसका अर्थ यही है कि यदि आप सक्सेस पाना चाहते हैं तो इसका एक ही मूल मंत्र है कि आपको प्रयास ‌‌‌ करना होगा यदि आप प्रयास करते हैं तो भले ही आप कई बार असफल हो जाएं लेकिन आपको एक ना एक दिन सफलता अवश्य ही मिलती है तभी तो कहा गया है कि

करत करत अभ्यास के जड़मति होत सुजान रसरी आवत जात ते, सिल पर पड़त निसान

‌‌‌जिस प्रकार से पत्थर पर रसी के आने जाने से निशान बन जाते हैं उसी प्रकार से अभियास करते करते एक मूर्ख इंसान भी विद्धान बन जाता है।

  • ‌‌‌सक्सेस मे आपकी रूचि सबसे अधिक मायने रखती है- ‌‌‌यह बात भी काजल राघवानी पर सही बैठती है।सक्सेस के अंदर रूचि सबसे अधिक मायेने रखती है। यदि आपके अंदर रूचि है तो आपको सक्सेस होने से कोई भी नहीं रोक सकता है। यदि आप किसी कार्य के अंदर रूचि रखते हैं तो फिर आपकी सफलता निश्चित है। और यदि आपकी उस कार्य के अंदर रूचि ही नहीं है। बस आप दूसरों ‌‌‌ की देखा देखी के अंदर काम कर रहे हैं तो तो फिर आपके लिए सफलता को प्राप्त करना कठिन कार्य हो जाएगा । कारण यह है कि आप उस काम को उतने बेहतर ढंग से नहीं कर पाएंगे जितने की रूचि रखने वाले इंसान करते हैं।

काजल राघवानी के पति कौन है ? और काजलराघवानी के पंसदिदा अभिनेता के बारे मे हमने जाना । इसके अलावा काजल राघवानी के विचारेां के बारे मे भी हमने चर्चा की उम्मीद है कि आपको लेख पसंद आया होगा । यदि आपके इस संबंध मे कोई विचार है तो हमे बता सकते हैं।

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।