चूहा भगाने का शाबर मंत्र क्या आपके घर मे चूहे हैं ?

‌‌‌यहां पर हम बात करेंगे चूहे भगाने के मंत्र और चूहा भगाने का शाबर मंत्र के बारे मे तो आइए जानते हैं।दोस्तों चूहे घर के अंदर बहुत बड़ी समस्या होते हैं। यदि घर के अंदर चूहे हो जाते हैं तो उसके बाद वे तरह तरह की बीमारियों को तो फैलाते ही हैं। इसके अलावा घर के अंदर गंदगी भी फैलाते हैं। ‌‌‌घर के अंदर आमतौर पर चूहे घर से बाहर से आते हैं और घर मे बिल बनाकर रहने लगते हैं। खाने पीने का सामान जो हम गलती से खुला छोड़ देते हैं वे उसको खराब कर देते हैं।और यदि हम उस खाने को खा लेते हैं तो हम भी बीमार पड़ सकते हैं।

‌‌‌वैसे तो चूहे भगाने के मार्केट के अंदर अनेक तरह के तरीके उपलब्ध हैं।लेकिन हम उन सभी तरीकों के बारे मे बात नहीं करने वाले हैं। यहां पर हम कुछ खास तरह के मंत्रों की बात करने वाले जिनकी मदद से आप अपने घर से चूहे भगा सकते हैं।

‌‌‌कुछ लोगों के लिए तो चूहे बहुत बड़ी समस्या पैदा कर देते हैं।हमारे खुद के घर की बात है । हमारे यहां पर पहले चूहे होते थे । इसकी सबसे बड़ी वजह यह थी कि हम घर के अंदर अनाज बिखेरे रखते थे । और एक दिन तो हद हो गई कि चूहा आटे की चक्की के अंदर परवेश कर गया ।

‌‌‌जब हमने चक्की को चलाया तो फिर वह पिस लिया गया । दोस्तों उसके बाद हमको पता ही नहीं चला और हम आटे को खा गए । फिर पता चला । खैर इसी तरीके से एक दिन तेल के अंदर चूहा गिर गया और तेल से मरे चूहे की बूदबू आने लगी हमे नहीं पता चला और बाद मे पता चला । खैर घर के अंदर चूहे का होना बुरी समस्या है। 

चूहा भगाने का शाबर मंत्र

‌‌‌इस तरह से कुल मिलाकर यह देखा जाए तो घर के अंदर चूहों का होना किसी भी प्रकार से शुभ नहीं माना जाता है।और आपके घर के अंदर बहुत सारे चूहे हैं तो उनको भगाना बहुत ही जरूरी हो जाता है।

चूहा भगाने का शाबर मंत्र chuhe bhagane ka mantra

पीत पीताम्बर मूसा गांधी, ले जावहु हनुमंत तु बांधी, ए हनुमंत लंका के

राउ एहि कोणे पैसेहु एहि कोणे जाहु।

यह चूहे भगाने का शाबर मंत्र है। इस मंत्र की मदद से आप घर के अंदर के और बाहर के चूहों को भगा सकते हैं। लेकिन इस मंत्र को प्रयोग करने से पहले 108 बार सिद्व कर लेना होगा । ‌‌‌रविवार और शनिवार को इस मंत्र को आप जप कर सिद्व कर सकते हैं।सबसे पहले आप स्नान आदि करें और फिर मंत्र की 108 बार जप करें । ‌‌‌और 108 बार ही हवन करें । यह मंत्र सिद्व हो जाएगा । ‌‌‌फिर हल्दी के पांच गांठे और चावल पर  21 बार मंत्र पढ़कर  5 फूंक मारे और उस स्थान पर छिड़कदें । जहां पर चूहे बहुत अधिक हो चुके हैं।

‌‌‌उंट के दायें पैर का नाखून

दोस्तों यह चूहे को भगाने का एक टोटका है लेकिन आप इसका प्रयोग  ट्राई कर सकते हैं। उंट के दायें पैर का नाखून लाएं और उसको वहां पर रखदे जहां पर चूहे बहुत अधिक आते हैं। ऐसा माना जाता है कि इसके स्पर्श से चूहे भाग जाएंगे । ‌‌‌यदि चूहा के आपके घर के अंदर एक से अधिक बिल हैं तो आप अलग अलग बिल के पास इसको बारी बारी से रख सकते हैं। इसके बाद घर से चूहे भाग जाएंगे ।

‌‌‌चूहे भगाने का मंत्र बहुत ही सरल चूहे भगाने का मंत्र बताइए

दोस्तों यह चूहे भगाने का बहुत ही सरल मंत्र है इस मंत्र का प्रयोग आप बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए आपको करना यह है कि आप बाजार से एक कोरा मटका लेकर आएं और उसके बाद मटके को फोड डालें ।  फिर उसके चार टुकड़ों के उपर नीचे दिया हुआ मंत्र काजल से लिखे फिर ‌‌‌मटके को घर के चारो कोने के उपर रखदें ।माना जाता है कि ऐसा करने से घर के सारे चूहे भाग जाते हैं।

ऊँ क्रौं क्रां।

‌‌‌चूहे भगाने का उपयोगी मंत्र

दोस्तों चूहे भगाने का यह एक ताकतवर मंत्र है और यह काफी आसान भी है। इस मंत्र को आपको 108 बार जप करने के बाद पानी अभिमंत्रित करें और फिर उस पानी को उस स्थान पर छिड़क दें जहां पर चूहे हैं । उसके बाद चूहे अपने आप ही भाग जाएंगे ।

‌‌‌ओं गौरा के पुत्र यदि गणेश तिनको वाहन सौ एक दंत दुहाई का ठउतिर चौड़ा पंत रतोरि फल मारि काटो महाव के जटा फाटे मेरी भक्ति गुरू की शक्ति फुरो मंत्र ईश्वरो वाचा ।।

‌‌‌घर मे चूहे भगाने के कुछ खास टिप्स

‌‌‌घर मे चूहे भगाने के कुछ खास टिप्स

दोस्तों यदि आप सही तरीके से चूहे भगाने का मंत्र प्रयोग करते हैं तो घर से चूहे तो भाग जाएंगे लेकिन आपको कुछ और बातों को भी ध्यान मे रखना होगा । वरना चूहे आपके घर से दूर नहीं जा पाएंगे ।

‌‌‌घर की साफ सफाई रखें

दोस्तों एक गंदे घर के अंदर चूहे बहुत ही आसानी से आ जाते हैं और वहां पर वे अपना बसेरा बना लेते हैं।यदि घर के अंदर  गंदगी है तो उसे साफ करें और घर मे बिखरे हुए अनाज वैगरह को इस प्रकार से ढककर रखें कि उनके अंदर चूहे प्रवेश ना कर सकें।‌‌‌हालांकि अमीर घर के लोगों के पास अच्छे संसाधन होते हैं और वे अपने घर को बहुत ही अच्छे तरीके से साफ सफाई रखते हैं लेकिन गरीब लोगों के लिए यह बड़ी समस्या है लेकिन गरीब लोग अपने घर के अंदर सफाई रखें । ऐसा करने से चूहे आने के चांस कम हो जाते हैं।

‌‌‌चूहों को फीडिंग से रोके

चूहे उस घर के अंदर अधिक रहते हैं जहां पर उनको कुछ खाने को मिलता है।यदि आप घर के अंदर उनको खाने के लिए सारे स्त्रोत को समाप्त कर देते हैं तो उसके बाद वे अधिक समय तक आपके घर के अंदर नहीं रूक पाएंगे ।

‌‌‌कुछ लोग खाने पीने के अनाज को घर के अंदर बिखेर कर रखते हैं जिसका परिणाम यह होता है कि चूहों को भगाने के लिए भले ही वे लाख जतन करें वे भाग ही नहीं पाते हैं। पहले हमारे साथ भी ऐसा ही होता था ।घर के अंदर चूहे रहते थे और ‌‌‌हमने उनको घर से भगाने के लिए काफी प्रयत्न किया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ । क्योंकि चूहों को अभी भी खाने के लिए मिल रहा था । उसके बाद हम लोगों ने खाने के अनाज को लौहे के कंटेनरों मे स्टोर कर दिया ।उसके बाद चूहे घर से गायब होने लगे ।

‌‌‌मकाने के नीचे टाइल लगाएं

दोस्तों यदि आपके घर पकी ईंटो से बने हैं तो घर के मकानों के नीचे कि तरफ आप टाइल लगा सकते हैं। ऐसा करने का फायदा यह होगा कि चूहे दिवार के अंदर बिल नहीं बना पाएंगे । दोस्तों यदि चूहे आपके घर के अंदर अपना बिल नहीं बना पाएंगे तो वे अधिक समय तक आपके घर के अंदर भी नहीं ‌‌‌ टिके रह पाएंगे ।

‌‌‌लाल मिर्च प्रयोग

दोस्तों घर के अंदर चूहे भगाने का यह भी एक बेहतरीन तरीका है।यह तरीका काफी सरल है और देसी तरीका है। दोस्तों जहां पर भी चूहे रहते हैं वहां पर लाल मिर्च को अच्छी तरह से पीस कर छिड़काव करदें । ऐसा करने से चूहे घर के अंदर से भाग जाएंगे ।‌‌‌चूहों को लाल मिर्च पंसद नहीं होती है।

‌‌‌जब चूहों इन लाल मिर्च को खाने का प्रयास करते हैं तो उनको सांस के अंदर समस्या होने लग जाती है और वे वहां से भागने लग जाते हैं। मिर्च तीखी ही प्रयोग मे लें । आप चूहे के बिलों के पास कम से कम 7 बार लाल मिर्च डालें और सबसे पहले जब मिर्च डालदें तो लगभग 5 दिन बाद दूसरी बार लाल मिर्च डालें । इस ‌‌‌प्रकार से आप चूहों को घर के बहार का रस्ता दिखा सकते हैं।

‌‌‌तेज पत्ता

दोस्तों चूहे भगाने का यह भी एक देसी उपाय है।तेज पत्ते के अंदर काफी अधिक सुगंध होती है और जब आप एक तेज पत्ते को चूहे के मार्ग के अंदर डाल देते हैं तो यह चूहों को आकर्षित करता है और यदि वे एक बार इसे खा लेते हैं तो यह ‌‌‌चूहों के गले के अंदर अटक जाता है।

‌‌‌आप एक तेज पत्ते को घर के उन स्थानों पर रख सकते हैं ,जहां पर आपको लगता है कि चूहे आते हैं या चूहों के बिल बने हुए हैं।

‌‌‌प्याज के उपयोग से चूहों को भगाना

‌‌‌प्याज के उपयोग से चूहों को भगाना

दोस्तों प्याज की मदद से भी आप चूहों को भगा सकते हैं।यह चूहों को भगाने का बहुत ही शानदार उपाय है और हर घर के अंदर प्याज बहुत ही आसानी से मिल भी जाएंगे ।‌‌‌इस तरीके के प्रयोग के अंदर आपको करना यह है कि प्याज के कुछ टुकड़ों को काट लें और उनको चूहों के बिलों के पास रखदें । और जब चूहे इन प्याज के टुकड़ों की गंध को सुंघते हैं तो यह उनको अच्छी नहीं लगती है।

‌‌‌इसकी वजह से चूहे आपके घर के अंदर से भाग जाएंगे ।लेकिन प्याज से चूहों को भगाने के लिए आपको कई बार प्याज काट कर चूहे के बिलों के पास रखने होंगे और पूराने प्याज को घर के बाहर फेंक देना होगा ।

‌‌‌गोबर की मदद से भगाएं चूहों को

दोस्तों गोबर भी चूहों को पसंद नहीं होता है।आप गोबर के चूहों के बिलों के पास रख सकते हैं और ऐसा करने से जब वे गोबर को चखेंगे तो उनको पेट की समस्या होने लग जाएगी । और उसके बाद वे मर जाएंगे । हालांकि यह हर प्रकार के चूहों के लिए काम करे यह आवश्यक नहीं होता है।‌‌‌फिर भी आप इस तरीके को ट्राई कर सकते हैं।

‌‌‌पुदीने के तेल से घर से भगाएं चूहे

इस प्रयोग को आप घर के अंदर बहुत ही आसानी से कर चुके हैं।आप पुदीने का तेल अमेजन से खरीद सकते हैं। और उस तेल से कुछ रूई को भरे और उस स्थान पर रखदें जहां पर बहुत अधिक चूहे आते हैं।‌‌‌और जब यह चूहे पुदिने की गंध को सूंघेंगे तो इनके लिए यह बहुत ही अधिक हानिकारक होगी ।इससे चूहों के फेफड़ों के अंदर समस्या हो सकती है। जिसका परिणाम यह होगा कि चूहे आपके घर से भागने शूरू हो जाएंगे ।

‌‌‌एक बार जब आप पुदिने के तेल को चूहों के बिलों के पास रूई मे डालकर रख देते हैं तो उसके बाद आपको मोनिटरिंग भी करनी चाहिए कि इसके बाद चूहों के व्यवहार मे क्या बदलाव आया है।‌‌‌यदि आपको कुछ फायदा दिखा है तो पुदिने के तेल का आप दो या तीन बार प्रयोग कर सकते हैं।

चूहा भगाने का मंत्र लेख के अंदर हमने चूहे भगाने के मंत्र और घरेलू तरीकों के बारे मे विस्तार से जाना है। आपको यहां पर हम कुछ मंत्र भी दिये हैं तो कुछ अन्य तरीके भी दिये हैं। हम आपको यह सजेशन देतें हैं कि आप चूहे भगाने के लिए घरेलू तरीकों का प्रयोग करें और यह बहुत अधिक कारगर साबित होंगे ।

घर बांधने का सरल मंत्र और इससे जुड़े महत्वपूर्ण बातें

तलवार बांधने के शक्तिशाली मंत्र और प्रयोग

तेल की कढ़ाई बांधने के 6 सबसे ताकतवर मंत्र और प्रयोग

भोजन मंत्र बोलने 9 के शानदार फायदे bhojanam mantra

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।