adhyapak ke shabd roop  अध्यापक शब्द रूप

adhyapak ke shabd roop  अध्यापक शब्द रूप  अध्यापक शब्द के अकारांत पुल्लिंग शब्द के शब्द रूप के बारे मे हम आपको बता रहे हैं। और उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा प्रयास काफी अधिक पसंद आएगा । यदि आपका कोई सवाल है तो आप हमें बता सकते हैं। और यदि आपको हमारा प्रयास पसंद आता है तो आप नीचे कमेंट करके बताना ना भूलें ।

adhyapak ke shabd roop  अध्यापक शब्द रूप

विभक्तिएकवचनद्विवचनबहुवचन
प्रथमाअध्यापकःअध्यापकौअध्यापकाः
द्वितीयाअध्यापकम्अध्यापकौअध्यापकान्
तृतीयाअध्यापकेनअध्यापकाभ्याम्अध्यापकैः
चतुर्थीअध्यापकायअध्यापकाभ्याम्अध्यापकेभ्यः
पंचमीअध्यापकात् / अध्यापकाद्अध्यापकाभ्याम्अध्यापकेभ्यः
षष्ठीअध्यापकस्यअध्यापकयोःअध्यापकानाम्
सप्तमीअध्यापकेअध्यापकयोःअध्यापकेषु
संबोधनहे अध्यापक !हे अध्यापकौ !हे अध्यापकाः !

मुझे इस सेमेस्टर में ऑनर्स और जनरल फिजिक्स I कक्षाओं दोनों के लिए मेरी शिक्षिका, सुश्री के, मेरे प्रशिक्षक के रूप में होने का सौभाग्य मिला है। उन्होंने मेरे शैक्षणिक जीवन पर गहरा प्रभाव डाला है और मुझे एक छात्र के रूप में विकसित होने में मदद की है।

सुश्री के एक अद्भुत शिक्षिका हैं। शिक्षण के लिए उनका जुनून उनकी कक्षा में झलकता है, और वह अपने छात्रों को सफल होने में मदद करने के लिए ऊपर और आगे जाने में कभी नहीं हिचकिचाती हैं। वह अवधारणाओं को अधिक विस्तार से समझाने और जरूरत पड़ने पर संसाधन प्रदान करने के लिए हमेशा तैयार रहती है, जिससे कठिन विषयों को सीखना अधिक प्रबंधनीय हो जाता है। मैं छात्रों के साथ उनके धैर्य के साथ-साथ हम सभी को हमारे लक्ष्यों तक पहुँचने में मदद करने की उनकी इच्छा की सराहना करता हूँ। मैं सुश्री की अत्यधिक सिफारिश करूंगा।

‌‌‌दोस्तों टीचर के बारे मे आप अच्छी तरह से जानते ही हैं। इसके बारे आपने अच्छी तरह से जाना ही होगा ।जब हम छोटे होते हैं तो हमारे सबसे पहले टीचर हमारे माता पिता होते हैं जोकि हमें संसार की चीजों का ठीक तरह से ज्ञान करवाने का काम करते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । ‌‌‌और आप इस बात को समझ सकते हैं। एक टीचर के रूप मे माता कि सबस बड़ी भूमिका होती है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । क्योंकि एक बच्चा मां से ही पैदा होता है। मां ही उसको सब चीजों के बारे मे सीखाती है कि किस काम को किस तरह से करना होगा ।

और आपको बतादें कि ‌‌‌ टीचर के रूप मे मां की भूमिका सबसे बड़ी होती है। और उसके बाद आती है पिता की भूमिका तो आपको बतादें कि पिता की भूमिका कमाने वाले के रूप मे होती है। हमारे यहां पर मां घर के काम को देखती है और पिता बाहर के काम को देखने का काम करते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । मतलब यही है कि पिता ‌‌‌ बाहर से धन कमाकर लाता है और माता को देता है। उसके बाद माता यह तय करती है कि उस धन का कहां पर उपयोग करना है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । आजकल यह नियम बन चुका है कि जब बच्चा 4 साल का हो जाता है तो उसके बाद वह स्कूल जाता है और फिर वहां पर वह पहली कक्षा के अंदर होता है।

‌‌‌इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आप इस बात को समझ सकते हैं। पहली कक्षा के अंदर उसको बेसिक ज्ञान के बारे मे बताया जाता है। इस तरह से टीचर हमारी जिदंगी के अंदर काफी उपयोगी होते हैं। लेकिन आपको यदि हम रियल लाइफ के टीचर की बात करें तो

‌‌‌यह दो प्रकार के होते हैं एक को हम अच्छे टीचर कह सकते हैं और दूसरों को हम बुरे टीचर कह सकते हैं। अच्छे टीचर की बात करें तो यह रियल मे टीचर कहे जाने लायक होते हैं और इनकी संख्या काफी कम होती है। यह काफी ज्ञानी होते हैं और नैतिक नियमों को फोलो करने वाले होते हैं सही मायेने मे यह काफी महान होते ‌‌‌ हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं। अब यदि हम बुरे टीचर के बारे मे बात करें तो यह काफी बेकार के टीचर होते हैं। इसका काम होता है लड़कियों को छेड़ना और अपने स्टूडेंट के साथ अफेयर करना और भी बहुत कुछ घटिया काम यह करते हैं। तो इस तरह के टीचर किसी तरह से टीचर की ‌‌‌ परीक्षा को तो पास कर लेते हैं लेकिन सही मायेने मे यह किसी काम के नहीं होते हैं यह समाज के लिए एक तरह से बोझ ही होते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा । दोस्तों यह जो टीचर होते हैं उनसे खासकर सभी को बचकर रहना चाहिए ।

‌‌‌क्योंकि यह किसी भी स्टूडेंट का भविष्य खराब कर सकते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा । दोस्तों टीचर आमतौर पर यदि आपको अच्छे मिल जाते हैं तो उसके बाद आपका बेड़ा पार हो जाता है। वहीं यदि आपको खराब टीचर मिल जाते हैं तो फिर ‌‌‌ समस्या का होना तय होता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं। इसलिए बेहतर यही होगा कि आप एक अच्छे टीचर बनें तभी आपको कुछ फायदा हो सकता है। और आप अपने पास पढ़ने वाले बच्चों के भविष्य को भी अच्छा बना सकते हैं।

यदि आप एक खराब टीचर हैं तो फिर आप किसी का क्या ‌‌‌ ही भला कर पाएंगे । यदि हम बात करें सरकारी टीचर की तो उनकी इनकम काफी अच्छी होने की वजह से हर कोई सरकारी टीचर बनने मे काफी विश्वास रखता है। जोकि भी स्टूडेंट पढ़ता है उसका मन होता है कि वह सरकारी टीचर बन जाए । लेकिन आपको पता ही होगा कि किसी के लिए भी सरकारी टीचर का बनना कोई आसान काम नहीं ‌‌‌ है। इसका कारण यह है कि इसके अंदर काफी अधिक कम्पीटिशन हो चुका है। और इतना ही नहीं सब जगहों पर घुस चलने की वजह से उन लोगों को मौका दिया जाता है जोकि पैसा खिला देते हैं। आज भी कुछ इस प्रकार के लोग हैं जोकि सरकारी नौकरी के लिए पैसा ही नहीं देते हैं वरन अपने पैसे के दम पर सरकारी नौकरी को ‌‌‌ प्राप्त भी करते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा । इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आप इस बात को समझ सकते हैं और यही आपके लिए सही होगा ।

‌‌‌अब आप कौनसे टीचर बनना चाहते हैं यह आपके उपर निर्भर करता है। आप अच्छे टीचर बनना चाहते हैं तो यह आपके लिए काफी अधिक कठिन हो सकता है।

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।