aayami tyre tube guard review बाइक कार को पेंचर होने से रोके ?

बहुत बार आपकी कार और बाइक ऐसी जगह पर पंक्चर हो जाती है। जहां आस पास कोई पंक्चर की दुकान नहीं होती है। ऐसी स्थिति के अंदर आपको काफी परेशान होना पड़ता है।लेकिन अब मार्केट के अंदर aayami tyre tube guard आ चुका है। जोकि आपको इस समस्या ‌‌‌से राहत देगा । यदि आप aayami tyre tube guard  का प्रयोग करेंगे तो आपकी कार या बाइक ऐसी जगह पर पंक्चर हो भी गई तो आप आसानी से लंबी दूरी तक सफर कर सकते हैं। यह aayami tyre tube guard लंबी दूरी के लिए सफर करने वालों के लिए बहुत उपयोगी है। ‌‌‌इस लेख के अंदर हम aayami tyre tube guard review   करेंगे और इसके बारे मे विस्तार से जानेंगे ।

aayami tyre tube guard review

aayami tyre tube guard क्या है ?

aayami tyre tube guard एक प्रकार का स्पेसल पदार्थ होता है। जोकि आपकी कार और बाइक को पंक्चर होने से बचाता है। या एक तरह से कहेंकि यह अमरजेंसी के अंदर आपकी मदद करता है। भारत के दूर दराज ईलाके के अंदर पंक्चर की दुकान नहीं मिलती है। और ऐसी जगह पर यदि आपकी बाइक या ‌‌‌कार पंक्चर हो जाती है तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ता है।

aayami tyre tube guard  काम कैसे करता है ?

aayami tyre tube guard  आपकी कार या बाइक की टयूब के अंदर डाला जाता है। और जब कोई कील वैगरह आपकी बाइक या कार के टायर के अंदर घुस्स जाती है तो यह उस छेद के अंदर जमा हो जाता है। और उस छेद को बंद कर देता है। जिससे हवा बाहर नहीं निकल पाती है।

aayami tyre tube guard  कैसे डालें ?

aayami tyre tube guard को टयूब के अंदर डालना बहुत ही ईजी है। आप इसको वैसे ही अपनी बाइक या कार की टयूब के अंदर डाल सकते हैं। जैसेकि आप टयूब के अंदर हवा भरते हैं। एक टयूब के अंदर एक बोतल डालनी होंती है।

aayami tyre tube guard  को कहां से खरीदें

aayami tyre tube guard  को अमेजन से खरीद सकते हैं। यहां पर यह आपको आसानी से मिल जाएगा । और यदि आप किसी बड़े शहर के अंदर रहते हैं तो वहां पर भी आपको यह मिल सकता है। लेकिन ऑनलाइन तो आपको आसानी से मिल ही जाएगा ।

aayami tyre tube guard review 

aayami tyre tube guard review के बारे मे जानते हैं। हम आपको बताएंगे कि यह किसके लिए उपयोगी है। और किसके लिए उपयोगी नहीं है। यदि आप बिना सोचे समझे इसको खरीद लेते हैं तो यह आपके लिए कोई खास फायदा नहीं करेगा । ‌‌‌यदि आप एक लंबी दूरी के लिए कार या बाइक का सफर करते हैं तो aayami tyre tube guard  आपके लिए उपयोगी है। लेकिन यदि आप एक सिंपल दूरी अपनी कार या बाइक से तय करते हैं तो आपके लिए यह कोई खास उपयोगी नहीं है। क्योंकि इसकी कीमत काफी ज्यादा है।

aayami tyre tube guard  की एक बोतल की कीमत 1400 रूपये है। और इतने मे आप अपनी बाइक के लिए एक अच्छा टायर खरीद सकते हैं। जो इसकी तुलना मे काफी बेहतर प्रफोर्म करेगा । यदि आप इसे बाइक के दोनों टायर के अंदर डलवाता हैं तो आपके 3000 रूपये लग जाएंगे । ‌‌‌जिसके अंदर आप दो टायर आसानी से खरीद सकते हैं। यदि आप इसको पुराने टायर टयूब के अंदर प्रयोग करते हैं तो भी यह बेहतर तरीके से काम नहीं करेगा । जिससे आपका पैसा वेस्ट जा सकता है।

‌‌‌जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं कि यह केवल लंबी दूरी के सफर के लिए फायदे मंद है।

aayami tyre tube guard review by user

 https://www.amazon.in/Aayami-Tyre-Tube-Guard/product-reviews/B07HL1KMS2/ref=cm_cr_dp_d_show_all_btm?ie=UTF8&reviewerType=all_reviews की यदि हम बात करें तो केवल 3 कस्टमरों ने aayami tyre tube guard review  किया है। जिसमे दो कस्टमरों ने कहा है कि यह काफी अच्छा था। जबकि एक कस्टमर ने यह कहा कि ‌‌‌यह कोई काम का नहीं है। इसमे आपका पैसा और समय दोनो खर्च हो रहा है।

‌‌‌टयूब टायर और टयूबलैस टायर दोनों के लिए अलग अलग आता है

आपको यह जान लेना बहुत जरूरी है कि aayami tyre tube guard टयूब टायर और टयूबलैस टायर दोनों के लिए अलग अलग आता है। यदि आपकी कार या बाइक के अंदर टयूब टायर है तो इसका यह वाला वर्जन खरीदें और यदि आपकी कार या बाइक के अंदर टयूब लैस टायर हैं तो aayami tyre tube guard  का टयूबलैस वाला वर्जन खरीदें ।दोनों की कीमत समान ही है।

aayami tyre tube guard  को भारी वाहनों मे यूज किया जा सकता है

जरूरी नहीं की आप इसको अपनी कार या बाइक के अंदर ही प्रयोग करें आप इसको बाहरी वाहनों के अंदर भी प्रयोग कर सकते हैं। क्योंकि भारी वाहन वैसे तो पंक्चर कम ही चांस मे होते हैं। लेकिन ऐयर लीक होने से दूर्घटना का खतरा रहता है। इसके प्रयोग से ‌‌‌दूर्घटना से बचा जा सकता है।

aayami tyre tube guard  के फायदे

aayami tyre tube guard के यूज करने के कई सारे फायदे हैं। लेख के अंत मे हम आपको इसके फायदों के बारे मे एक बार जरूर बताना चाहेंगे ।https://www.tyretubeguard.com वेब के अनुसार इसके कुछ फायदे निम्न लिखित हैं।

‌‌‌आसानी से fill किया जा सकता है ।

aayami tyre tube guard  को टायर के अंदर डालना बहुत ही आसान है। और कोई भी इसको आसानी से टायर के अंदर डाल सकता है। इसके साथ एक लिस्ट आती है। उसके अंदर सब कुछ दिया होता है कि कौनसी बाइक कार के अंदर कितना एमएल इसको डालना है।

‌‌‌टायर्स की लाइफ को बढ़ाता है।

आमतौर पर रबर के अंदर चलने से घर्षण होता है। जिससे यह टूटने लगता है। यह टायर और टयूब के बीच घर्षण को कम करता है। और टायर को नर्म बनाने का काम भी करता है। जिससे टायर की लाइफ बढ़ती है।

‌‌‌सभी मौसम मे काम करता है

aayami tyre tube guard सभी मौसम के अंदर काम करता है। बाहर चाहे किसी भी प्रकार का मौसम क्यों ना हो यह काम करेगा । जो इसकी एक बड़ी विशेषताओं मे से एक है।

सेल्फ सीलिंग टायर

इसका प्रयोग करे आप अपनी कार या बाइक के टायर को सेल्फ सीलिंग टायर के अंदर बदल सकते हैं। जब टायर पेंचर हो जाता है तो यह पदार्थ अपने आप ऐयर लीकेज को रोक देता है। और यह एक साथ कई पेंचर निकालने मे सक्षम है।

educe temperature

ऐसा माना जाता है कि टायर जब लंबे समय तक चलता रहता है तो उसका तापमान बढ़ जाता है। जो टायर की लाइफ को कम करता है। aayami tyre tube guard टायर के तापमान को कम करता है जो टाइर की लाइफ को 25 प्रतिशत तक बढ़ा देता है।

USA product

aayami tyre tube guard  कोई आम प्रोडेक्ट नहीं है वरन यह USA प्रोडेक्ट है। जिसको पर्याप्त टेस्टिंग के बाद मार्केट के अंदर उतारा गया है। इस वजह से इसपर लोग काफी भरोशा करते हैं।

aayami tyre tube guard review एण्ड माई वर्ड

अब तक आपने इस उत्पाद के बारे मे विस्तार से जाना लिया होगा ।आपको इसको खरीदना चाहिए या नहीं ? यदि यह आप डिसाइड नहीं कर पा रहे हैं तो इसका आसान सा उत्तर है। ‌‌‌यदि आपकी कार या बाइक लंबा सफर तय करती है और उसके टायर और टयूब नए हैं तो आप इसको खरीद सकते हैं। यदि आप यह सोच कर खरीद रहे हैं कि पुराने हो चुके टायरों के अंदर यह काम करेगा तो ना खरीदें पहले अपनी बाइक या कार का टायर चैंज करवाएं । aayami tyre tube guard   मात्र एक अमरजेंसी सौल्यूसन है। कोई स्थाई सौल्यूसन नहीं है। ‌‌‌यदि आप aayami tyre tube guard    की रियल टेस्टिंग देखना चाहते हैं तो नीचे लिंक पर क्लि्क करें ।


aayami tyre tube guard 

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।