80 हजार की नौकरी छोड़ कर किया बिजनेस और बन गए करोड़पति

दोस्तों आज हर कोई बिजनेस को अपनी नौकरी की तुलना मे कम ही आंक रहा है। अधिकतर युवा तो यही चाहते हैं कि उनको एक अच्छी सी नौकरी मिल जाए और उनका जीवन आराम से कट जाए । नौकरी के लिए तो युवा कुछ भी करने को तैयार हैं। ‌‌‌केवल 6 हजार रूपये पाकर भी उनको लगता है कि वे बिजनेस से अच्छा कर रहे हैं। लेकिन वे गलत होते हैं। नौकरी का वैसे भी कोई भरोसा नहीं होता है। किंतु यदि बिजनेस आपका चल निकला तो आप आसानी से बहुत उपर तक चले जा सकते हैं।

‌‌‌संतोर्ष शर्मा का घर बिहार के छपरा के अंदर पड़ता है। उनका जन्म जमशेदपुर के अंदर हुआ था । उनके जन्म के कुछ समय बाद ही उनके पिता ने रिटायरमेंट लेलिया  था । उनके पिता एक private  कम्पनी के अंदर काम करते थे । ‌‌‌उनकी तीन बहिने हैं। जिनमेसे वे सबसे छोटे हैं। रिटायरमेंट के बाद संतोष के पिता ने अपने गांव जाने का फैसला किया किंतु उनकी माता ने ऐसा करने से मना कर दिया ।

‌‌‌संतोष ने बताया कि मेरी मां ने मेरा दाखिला अंग्रेजी मिडियम के अंदर करवा दिया था ताकि मैं आगे कुछ अच्छा कर सकूं मेरी बहने भी यही चाहती थी कि मैं अंग्रेजी मिडियम के अंदर पढूं । वे कहती थी कि जब तक मैं फैल नहीं होता मेरे को अंग्रेजी मिडियम के अंदर ही पढ़ाया जाएगा । किंतु मैं कभी फेल नहीं ‌‌‌हुआ था ।

 

‌‌‌उसके बाद संतोष बताते हैं कि सफलता पूवर्क पढ़ाई पूरी करने के बाद मेरी नौकरी मारूति कम्पनी के अंदर लग गई थी ।

 

‌‌‌संतोष ने बताया कि उस दौरान उनके घर की हालत भी अच्छी नहीं थी किंतु नौकरी लगने के बाद उनकी घर की हालत के अंदर सुधार आया । उसके बाद उन्होने कोटका महिंद्र बैंक के अंदर भी काम किया ।‌‌‌उसके बाद संतोष ने एयर इंडिया को जोइन किया । यहां पर उनकी सैलरी 85 हजार रूपये थी । यहां पर रहते हुए उन्होंने दो किताब भी लिखी जोकि काफी लोक प्रिय रही ।

 

‌‌‌इस किताब के चैप्टर को कई संस्थानों ने अपने सिलेब्स के अंदर भी जोड़ा था । संतोष को पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने भी मिलने के लिए बुलाया था । कलाम ने संतोष से कहा था कि उनको कुछ ऐसा करना चाहिए । जिसकी वजह से भारतिए युवाओं को रोजगार मिल सके । तभी से संतोष ने ठान लिया कि उनको ‌‌‌ऐसा करना चाहिए।

 

‌‌‌सन 2016 के अंदर उन्होने 80 लाख रूपये निवेश कर डेरी फार्म की शुरूआत की थी।  यह डेरी फार्म जमशेदपुर से 35 किलोमिटर दूर पड़ती है। वर्तमान मे इनकी कम्पनी शुद्व दूध दही और छाछ का उत्पादन करती है। इनकी कम्पनी का टर्नओवर सालाना 2 करोड़ रूपये है। और इसमे 100 लोग काम करते हैं।

 

‌‌‌शिक्षा —

 

यदि आप करोड़पति बनना चाहते हैं तो आपको करोड़पति बनने वाले काम अवश्य ही करने होगें । और आपको सबसे पहला काम करना होगा । अपनी 6 हजार रूपये वाली नौकरी को छोड़ देना । और दूसरा काम है अपना खुद का बिजनेस शूरू करना ।

 

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।