Online English typing करके पैसा कैसे कमाएं पूरी जानकारी

यदि आप english अच्छे से typing कर सकते हैं तो आप के लिए ऑफ लाईन और ऑनलाईन अच्छे स्कोप हैं। इस लेख के अंदर हम आपको एक ऐसी वेबसाईट के बारे मे बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप अंग्रेजी मे typing करके अच्छा पैसा कमा सकते हो । ‌‌‌यह वेबसाइट फ्रिलासर जैसी ही है। लेकिन इसमे उसके जितनी प्रतिस्पर्धा नहीं है। यदि आपको typing का ज्ञान है तो आप इस साइट से अच्छा पैसा कमा सकते हो । ‌‌‌इसके लिए आपको करना क्या है इस बारे मे हम आपको विस्तार से बता रहे हैं। ‌‌‌

 

वैसे नेट पर कई ऐसी साईटें आपको मिल जाएगी जोकि आपको काम देने का दावा करती हैं किंतु काम कुछ भी नहीं देती हैं। उल्टे वे कस्टमरों को ही लूट रही हैं। ऐसी साईटों से हमेशा बचने का प्रयास करें । इनके बारे मे हम पहले ही आपको कई बार बता चुके हैं।

‌‌‌सबसे पहले आपको गूगल का सर्च बार खोलना है और उसके अंदर आपको contentwriter.com टाईप करना है। उसके बाद आप नीचे के sing up को खोले ‌‌‌लेकिन यदि आप का इस पर पहले से अकाउंट है तो आप लॉग इन भी कर सकते हैं।

‌‌‌जब आप पेज खोलेंगे तो आपको नीचे जैसा पेज दिखेगा । आपको इसमे जो जोडिटेल मांग रखी हैं वो भरना है। उसके बाद आपको अपना रिज्यूम की कॉपी भी इसके अंदर अपलोड करनी होगी । उसके बाद आपका अकाउंट खुल जाएगा । आपके ईमेल पर एक कन्फोर्म मेल आएगा । उसके पहले कन्फोर्म करना होगा ।

Online English typing

‌‌‌आपको यहां पर इंगलिश लेंगवेज स्लेक्ट करना है और वो आपको आनी भी चाहिए तभी आप इस साईट से कुछ कमा पाएंगे । दूसरी बात यह साईट केवल यूएस ए बेस लोगों को लेती है । इसलिए नीचे के ऑपसन के अंदर येस सलेक्ट करें।

‌‌‌जब आप इस साईट पर अकांउट को ऑपन करोगे तो आपको नीचे दी गई एक लिस्ट मिलेगी । जिसमे से सबसे पहले आपको अपना ई मेल कन्फॉर्म कर लेना है। उसके बाद आपको टर्म एंड कंडिशन एसेप्ट करनी हैं

Welcome! Get started with us at ContentWriters.com!

→ Verify your Email Address

→ Accept Terms & Conditions

→ English Proficiency Test

→ Apply to a Specialty

→ Get Approved

→ Get Started

‌‌‌इसके बाद आपको English Proficiency Test देना है इसके अंदर आपको निचे दिये अनुसार प्रश्न दिये होते हैं।

  1. Juan___________ in the library this morning.
  2. is study
  3. studying
  4. is studying
  5. are studying
  6. Alicia, __________ the windows please. It’s too hot in here.
  7. opens
  8. open
  9. opened
  10. will opened
  11. The movie was __________ the book.
  12. as
  13. as good
  14. good as
  15. as good as
  16. Eli’s hobbies include jogging, swimming, and __________.
  17. to climb mountains
  18. climb mountains
  19. to climb
  20. climbing mountains
  21. Mr. Hawkins requests that someone _________ the data by fax immediately.
  22. sent
  23. sends
  24. send
  25. to send
  26. Who is ____________ , Marina or Sachiko?
  27. tallest
  28. tall
  29. taller
  30. the tallest
  31. The concert will begin ________ fifteen minutes.
  32. in
  33. on
  34. with
  35. about
  36. I have only a ________ Christmas cards left to write.
  37. few
  38. fewer
  39. less
  40. little
  41. Each of the Olympic athletes ____________ for months, even years.
  42. have been training
  43. were training
  44. has been training
  45. been training
  46. Maria __________ never late for work.
  47. am
  48. are
  49. were
  50. is
  51. The company will upgrade _________ computer information systems next month.
  52. there
  53. their
  54. it’s
  55. its

‌‌‌उसके बाद आपको Apply to a Specialty करना है। इसके अंदर आपको बताना है कि आपके अंदर क्या स्किल है। उसके बाद आपको एप्रुव होने का इंतजार करना है। अप्रुव हो जाने के बाद आप इस साईट के अंदर काम र्स्टाट कर सकते हैं।

‌‌‌आपको इस साईट के अंदर किस तरह की typing करनी होगी

‌‌‌आपको यहां पर अपना प्रोफाईल बनाना होगा और अपने प्रोफाईल के अंदर सारा डेटा रिकार्ड करना होगा । सही मायेने मे आपको यहां पर लेख लिखना होता है। इसके लिए आपको कई प्रकार के टॉपिक दिये होते हैं। जैसे आपको Blog Posts , Product Descriptions, Press Releases ‌‌‌आदि से जुड़े लेख आपको लिखने होते हैं। जो व्यक्ति आपके प्रोफाईल को देखकर काम देता है। आपको वह कुछ युजफुल लिंक भी देता है जिनकी मदद से आप कोई लेख लिख सकते हैं। आपके लेख की कीमत पहले ही तय होती है।

‌‌‌जब आप लेख लिखने के बाद उसे संबिट कर देते हैं तो पहले उस लेख का रिव्यू होता है। उसके बाद पैसे आपको पेपाल के माध्यम से भेज दिये जाते हैं।

Expert content writers by industry

इस वेबसाईट के अंदर आपको हर प्रकार के लेख की कैटेगरी मिल जाएगी । यदि आप इंडस्टरी के लिए लिखना चाहते हैं तो भी आपको कई वैराईटी मिल जाएगी । जैसे TRAVEL & LIFESTYLE, MEDICAL & HEALTHCARE, FASHION, MUSIC & ENTERTAINMENT, SPORTS, GAMING & FITNESS ‌‌‌यानि आप इन चीजों पर लेख लिखकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इनके अलावा और भी कई प्रकार की कैटेगरी यहां पर मौजूद हैं। आप उन पर भी लेख लिख सकते हैं।

‌‌‌कितना पैसा कमा सकते हैं

वैसे आप इस साईट की मदद से अच्छा पैसा कमा सकते हैं। यहां पर अलग अलग प्रोजेक्ट के अलग अलग पेसे होते हैं। कई लम्बे प्रोजेक्ट के 100 डॉलर तक भी होते हैं। लेकिन एक औसत वर्कर यहां पर आसानी से 300 से 500 रूपये कमा सकता है।

‌‌‌क्या यह फेक साईट है

दोस्तों नेट पर फेक साईटों की बाढ आ चुकी है। लेकिन अभी भी बहुतसी वेबसाईट ऐसी हैं जोकि रियल के अंदर पैसे देती हैं। वे केवल गिनी चुनी साईट ही बची हैं। यह साईठ फेक नहीं है। यदि आप इस साईट के रिव्यू पढ़ना चाहते हैं तो नेट पर सर्च करें।

This Post Has One Comment

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।