zombie से बचने के 22 तरीके ‌‌‌क्या करें जब अचानक से जोंबी हमला करदें तो?

zombie से बचने के तरीके or zombies से बचने के उपाय, हम इस लेख के अंदर बताने वाले हैं। दोस्तों आपने zombie का नाम तो सुना ही होगा और फिल्मों के अंदर देखा होगा कि कुछ अजीब किस्म के इंसान जो वायरस से इन्फेक्टेड हो चुके हैं या मरकर जिंदा हो चुके हैं वे दूसरे इंसानों पर हमला करते हैं और उसके बाद दूसरे इंसान भी zombie मे ‌‌‌बदल जाते हैं। फिल्मों के अंदर यह द्रश्य काफी भयानक होता है।

‌‌‌जोंबी शब्द  हाईटियन लोककथाओं मे से आया है। इन कथाओं के अंदर लाश को दुबारा जीवित किया जाता है। और यह सब काले जादू की वजह से संभव हो पाता है।हार्वर्ड एथनोबोटैनिस्ट , वेड डेविस ने नृवंशविज्ञान के जर्नल में 1983 मे एक लेख प्रकाशित हुआ था । जिसके अंदर यह दावा किया गया था कि दो विशेष दवाओं के ‌‌‌प्रयोग से किसी भी इंसान को जोंबी मे बदला जा सकता है।

‌‌‌इन बातों को  सर्पेंट एंड द रेनबो (1985) और पैसेज ऑफ़ डार्कनेस: द एथ्नोबायोलॉजी ऑफ द हाईटियन ज़ोंबी (1988) पुस्तकों के अंदर बताया गया है।‌‌‌इन पदार्थों के अंदर  टेट्रोडोटॉक्सिन (TTX), एक शक्तिशाली और अक्सर घातक न्यूरोटॉक्सिन होता है इसके अलावा कुछ धतूरा जैसी नाजुक दवाएं होती हैं।

zombie से बचने के तरीके

‌‌‌निंरतर टेक्नॉलाजी का विकास हो रहा है और घातक हथियार सामने आ रहे हैं। संभव है आने वाले समय के अंदर कोई ऐसा वायरस या रसायन विकसित किया जा सके जो किसी दुश्मन देश के इंसानों को जोंबी मे बदल दे और उसके बाद वे अपने आस पास के इंसानों को मारना काटना चालू कर दें ।‌‌‌ऐसी स्थिति के अंदर यदि आपको  zombie से बचने के तरीके आते हैं तो आप आसानी से बच सकते हैं नहीं तो यदि वे आपको काट लेंगे तो आप खुद भी एक जोंबी बन जाएंगे और दूसरे सही इंसानों और जानवरों को काटने लगेंगे ।

‌‌‌और ऐसा भी हो सकता है कि पूरी दुनिया के अंदर कोई खतरनाख वायरस फैल जाए और इंसान जोंबी बन जाएं। भगवान ना करे ऐसा हो लेकिन ऐसा हो भी सकता है। यदि आपके आस पास के सारे इंसान जोंबी बन चुके हैं तो अब आपको इनसे कैसे बचना  होगा आइए जानतें हैं।

Table of Contents

‌‌‌1. zombie से बचने के तरीके ‌‌‌खुद को  छिपाएं

‌‌‌यदि आपके पास ही जोंबी आ चुके हैं तो फिर आपको सबसे पहले अपने पास के ही सुरक्षित स्थान पर छुपना होगा ताकि जोंबी आपको देख ना सकें। यदि आप घर के अंदर हो तो आप किसी तहखाने के अंदर छुप सकते हो ।जिसका दरवाजा लौहे का बना हो और आसानी से टूटे ना ।

‌‌‌इसके अलावा यदि आप रस्ते के अंदर गाड़ी मे आ रहे हो तो तेजी से अपनी कार को किसी सुरक्षित स्थान पर ले जाओ । और यदि आप पैदल आ रहे हो तो तेजी से किसी सुरक्षित स्थान पर छुप जाओ । यदि आपके पीछे बहुत सारे जोंबी लग चुके हैं तो आपको वहां से तेजी से भाग जाना होगा ।

2. zombies से बचने के तरीके zombie की नेचर को पहचानो

यदि आप पहले से ही कहीं पर छुप चुके हैं तो अब आपको जोंबी की नेचर को देखना है। मतलब जोंबी किस प्रकार के हैं। जैसे कुछ जोंबी बहुत ही तेज दौड़ सकते हैं तो कुछ जोंबी बहुत सलो चलते हैं। उस हिसाब से आपको सुरक्षित रहने का विचार सोचना होगा । ‌‌‌इसके अलावा आपको यह भी देखना होगा कि जोंबी के पास कोई हथियार वैगरह तो नहीं है। यदि उनके पास भी कोई हथियार है तो आपको बचके रहना होगा । क्योंकि वे आपको बाहर निकलते ही खत्म कर सकते हैं।

‌‌‌3.अपने पास घर मे पड़ा कोई भी हथियार लेलो

यदि आप घर के अंदर हैं और शहर पर जोंबी ने हमला कर दिया है और आपको सुरक्षित जगह पर जाना है तो आप सबसे पहले घर के अंदर कोई भी हथियार जैसे गन और तलवार ले सकते हैं या फिर लौहे की रोड़ ले सकते हैं जो आपको जोंबी अटेक से कुछ हदतक सुरक्षा देगी । ‌‌‌इन चीजों को हमेशा अपने पास रखो।

‌‌‌4.दूसरे इंसानों के गुट से मिलने की कोशिश करो

दोस्तों यदि जोंबी ने हमला कर दिया है और आप अकेले हैं तो आपके उपर खतरा बहुत बढ़ जाएगा । क्योंकि जोंबी समूह मे अटेक करते हैं। और यदि आप बहुत सारे एक साथ हैं तो आप अधिक सुरक्षित रह सकोगे । ‌‌‌तो इसके लिए आपको अपने आस पास एक ऐसा इंसानों का समूह खोजना चाहिए जो जोंबी हमले के दौरान सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने की कोशिश कर रहा हो । आप उनके साथ मिल सकते हैं। और ऐसा करने के लिए आपको उंची इमारतों पर चढ़ना पड़ सकता है या शहर की पुलिस के द्वारा हाई अलर्ट को फोलो करना पड़ सकता है।

‌‌‌5.इंसानों के अलर्ट को फोलो करो

यदि जोंबी इंसानों की भाषा समझ भी सकते हैं। यदि वे इंसानों की भाषा को समझने की क्षमता खो चुके हैं तो दूसरे इंसान आपको अलर्ट करेंगे और वे इसके लिए माइक वैगरह का प्रयोग करेंगे । यदि आपको उन इंसानों का अलर्ट सुनाई देता है तो उसके अंदर यह बताया होगी कि सभी इंसानों को ‌‌‌सुरक्षा के लिए किसी ओर जाना चाहिए ? तो आपको उस अलर्ट के अंदर दिये गए नियमों को फोलो करना होगा । इसके विपरित यदि जोंबी इंसानों की भाषा समझते हैं तो फिर अलर्ट करने से और अधिक मुश्किल बढ़ सकती है। बट यह केवल एक विशेष कोड के अंदर हो सकता है।

‌‌‌6.अपने पास विटामिन की गोलियां ज्यादा से ज्यादा भरलें

यदि शहर पर जोंबी ने हमला कर दिया है तो आपको पता ही होगा कि खाना मिलना लगभग नामुमकिन होगा । और यह भी नहीं कहा जा सकता है कि ऐसा कब तक होगा । सो आपको किसी स्टोर से विटामिन की गोलियां अपने बैग के अंदर भर लेनी हैं। जितनी हो सके उतनी। ‌‌‌ताकि आप अपने शरीर को एनर्जी देने के लिए इन गोलियों का प्रयोग कर सके ।

‌‌‌इसके विपरित यदि आपको गोलियां नहीं मिल रही हैं तो कोई ऐसा खाना आप अपने बैग के अंदर ले सकते हैं जोकि लंबे समय तक खराब नहीं होता हो । ‌‌‌हमले के दौरान बैग को हमेशा अपने कंधों पर टांगे रखें और गन को हाथ मे लेकर चौकने रहें । ‌‌‌इन सबके अलावा अपने पास पानी की एक बोतल भी रखलेंवें ।

‌‌‌7.घर के उपर सुरक्षित स्थान पर छुपना

यदि आपको यह लगता है कि आप घर से भाग नहीं सकते हैं। क्योंकि जोंबी चारो ओर घूम रहे हैं तो आपको अपने घर के दरवाजे पूरी तरह से बंद कर देने हैं और उसके बाद अपने घर की छत के उपर जाकर छुप जाएं । आपको यह ध्यान देना जरूरी है कि आप किसी भी तरह से जोंबी के नजर के ‌‌‌मे नहीं आने चाहिए । यदि आप को किसी जोंबी ने घर के उपर देखलिया है तो इसका मतलब यह है कि वह आपके घर के अंदर घुसने का प्रयास करेगा । बेहतर होगा कि आप इस तरह से छुपे रहें कि जोंबी की आपके उपर नजर ना पड़ सके ।

‌‌‌यदि आप जोंबी को दिख चुके हैं तो इसका मतलब यह है कि आपके उपर खतरा मंडरा रहा है। यदि उस जोंबी को कुछ नहीं मिलेगा तो वह सीधा आपके घर की तरफ आएगा और उसके बाद दरवाजे को तोड़ने का प्रयास करेगा ।ऐसी स्थिति के अंदर आप घर मे भी ज्यादा देर तक सुरक्षित नहीं रह सकेंगें।

8.zombie से बचने के तरीके वाहन के अंदर भागें

दोस्तों यदि आपके घर के पास कोई वाहन है तो आप उसके अंदर चढ़कर भाग सकते हैं। zombie की संख्या अधिक नहीं है तो आप कार या गाड़ी लेकर भाग सकते हैं। लेकिन यदि जोंबी की संख्या बहुत अधिक है तो आप ऐसा नहीं कर सकते हैं। ‌‌‌आप अपने घर से या जहां पर आप छुपे हुए हैं वहां से निकलें और उसके बाद तेजी से चलकर गाड़ी के अंदर बैठ जाएं और शहर से दूर चले जाएं। बेहतर होगा की आप जितना दूर हो सके उतना दूर चले जाएं । जहां पर वायरस अटैक का खतरा ना हो ।

‌‌‌गाड़ी चलाने से पहले यह चैक करलें कि उसके अंदर तेल है या नहीं यदि तेल कम हुआ तो आपको यह मुश्बित के अंदर डाल सकती है। ‌‌‌यदि कोई जोंबी रास्ते के अंदर आपकी गाड़ी के सामने आता है तो उसे उड़ा दें क्योंकि यदि आपने गाड़ी रोकी तो आपका अंत हो जाएगा ।

‌‌‌9.किसी पॉवर स्टेशन के अंदर जाएं

zombi attack

दोस्तों यदि जोंबी ने हमला कर दिया है और आपके आस पास कोई पॉवर स्टेशन है जहां पर बिजली कट नहीं हुई है तो आप चुपके से  उस पॉवर स्टेशन के अंदर जाकर खुद को बंद कर सकते हैं। आप जिस मकान के अंदर रहें उसके आगे बिजली के वायर लगादें । यदि जोंबी आपके पास आएंगे भी तो ‌‌‌कंरट लगने से वहीं पर मर जाएंगे । लेकिन इस स्थिति के अंदर भी आप तब तक बच सकते हैं ।जब तक की वायर के अंदर करंट रहता हो । जैसे ही करंट खत्म होगा जोंबी दरवाजे को तोड़कर अंदर आ जाएंगे और आपको खा जाएंगे ।

‌‌‌लेकिन ऐसा करके आप जोंबी हमले से कुछ देर तक सैफ रख सकते हैं।

10.zombie हमले से बचाने वाला सूट

भले ही आज zombie से बचाने के लिए ऐसा सूट उपलब्ध नहीं है। लेकिन भविष्य के अंदर यदि जोंबी की संभावना नजर आती है तो अनेक कम्पनियां ऐसा सूट बना लेंगी जो जोंबी हमले से आपकी रक्षा कर सकता है। आप उस सूट को पहनकर और तेजी से सुरक्षित स्थान पर जा सकेंगे । ‌‌‌यह सूट पूरी तरह से लौहे का बना होगा जिसका जोंबी कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे । लेकिन आपको जोंबी से बचने और भागने के लिए हथियार लेकर चलने की आवश्यकता होगी ।

‌‌‌11.आयरनमैन सूट का इस्तेमाल करें

आपको यह जान कर हैरानी होगी की रियल आयरनमैन सूट बन चुका है। Adam Savage नामक एक व्यक्ति ने एक ऐसा सूट का आविष्कार किया था। जिसकी मदद से आप आकाश मे आसानी से उड़ सकते हैं। खैर यदि आपके पास कोई आयरन मैन सूट है तो आप अपने घर की छत पर जाएं और इसको पहनकर तेजी से

 ‌‌‌उड़ जाएं। जोंबी हवा के अंदर नहीं उड़ सकते सो यह सूट आपको जोंबी हमले से बचने मे बेहद अच्छी मदद कर सकता है। ‌‌‌लेकिन उड़ने से पहले आपको इसको उड़ाने का अभियास होना बेहद जरूरी है नहीं तो आप गिर जाएंगे और उसके बाद आपको कोई नहीं बचा पाएगा ।

‌‌‌12.जोंबी बन चुके परिजनों से दूर हो जाएं तुरन्त

zombie से बचने के 22 तरीके ‌‌‌

दोस्तों यदि आपका कोई परिजन जोंबी के संपर्क मे आ गया है और उसके बाद जोंबी बन गया है तो भावनाओं के अंदर ना बहें और उससे दूर भाग जाएं । यदि आप उसके पास गए तो आप भी जोंबी बन जाएंगे । जोंबी एक वायरस की तरह फैलने वाली बीमारी होती है। ‌‌‌यदि आपका वह परिजन आपकी ओर आ रहा है तो उसे तुरन्त खत्म करदें । इसमे कोई बुराई नहीं है।

‌‌‌13.जोंबी वायरस से खुद को बचाकर रखना

दोस्तों जरूरी नहीं है कि जोंबी वायरस केवल दूसरे जोंबी के काटने से ही फैले यह एयर के साथ भी फैल सकता है। सो आपको इसके बारे मे पूरी जानकारी होनी चाहिए ।जैसे यदि जोंबी वायरस एयर के द्वारा फैल रहा है तो आपको घर के अंदर एक हाई क्वालिटी का मास्क लगाना चाहिए , ‌‌‌जो जोंबी हमले से पहले ही मंगवाकर रखना चाहिए। ‌‌‌इसके अलावा यदि जोंबी वायरस केवल उनके काटने से फैलता है तो आपको जोंबी के टच रहने से दूर रहना होगा ।

‌‌‌14.जोबीं प्रोटेक्सन कार बनाएं

दोस्तों यदि वैज्ञानिक जोंबी हमले की भविष्यवाणी कर चुके हैं तो आप खुद को सुरक्षित करने के लिए जोंबी प्रोटेक्सन कार को बना सकते हैं। आप ऐसी कार को डवलप कर सकते हैं। जिसके चारो ओर की बोड़ी कठोर लौहे की बनी हो और जोंबी उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकते । ‌‌‌इस तरह की कार के अंदर आप शीशे का यूज नहीं करते वरन पूरी तरह से लौहे का यूज करते हैं और आगे देखने के लिए विशेष केमरे लगे होते हैं ।

‌‌‌इसके अलावा आप इस कार के अंदर गन वैगरह फिट कर सकते हैं जो जोंबी को मारने मे काम आती हैं। और कार की बोड़ी को और अधिक प्रोटेक्ट करने के लिए इस पर हाई वोल्टेज करंट दे सकते हैं जो किसी भी जोंबी के लिए मौत का कारण बनेगा । ‌‌‌इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि आप इसको आसानी से कहीं पर भी ले जा सकते हैं और इसके अलावा जोंबी के बीच फंसे लोगों की आसानी से मदद भी कर सकते हैं।

‌‌‌15. zombies से बचने के उपाय आर्मी की मदद लें

दोस्तों यदि आप किसी जगह पर फंसे हुए हैं और आपका सेलफोन काम कर रहा है तो आप आर्मी की मदद ले सकते हैं। जब किसी शहर पर जोंबी हमला करते हैं तो उस शहर को एक खास हेल्पलाइन नंबर दिया जाता है। आर्मी को भी हेलिकॉप्टर के अंदर चलना होता है। ऐसी स्थिति के अंदर आप ‌‌‌किसी उंची जगह पर जाकर हेलिकॉप्टर को देखकर ईशारा कर सकते हैं कि आप यहां पर हैं। इसके अलावा आपको मदद के लिए आर्मी सिर्फ एक सीढ़ी से नीचे फेंकती है और आपको उसी पर से चढ़कर हेलिकॉप्टर के अंदर जाना होता है। ‌‌‌यदि आप डरपाके किस्म के हैं तो कोई बात नहीं हिम्मत रखनी चाहिए ।

‌‌‌16.पानी के अंदर कूद कर दूर चले जाएं

दोस्तों यदि आप किसी पानी की नदी के आस पास होते हैं और अचानक से आपको यह पता चलता है कि शहर पर जोंबी ने हमला कर दिया है तो आपको तुरन्त ही वहां से भागकर पानी के अंदर कूद जाना चाहिए । यदि आपको तैरना आता है तो नदी के उस पार चले जाएं । या फिर नदी के बहाव की ‌‌‌दिसा के अंदर जा सकते हैं। लेकिन यदि आपको तैरना नहीं आता है तो आप नाव की मदद ले सकते हैं। सबसे बेहतर बात तो यह है कि तट से सारी नाव हटादें और अपने आस पास के लोगों को दूसरे तट पर ले आएं । अक्सर जोंबी को तैरना नहीं आता है। इस वजह से वे दूसरे तट पर नहीं आ पाएंगे ।

‌‌‌17.भागने के लिए खाली स्थान को चुने

यदि आप जोंबी से बचकर भागना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले यह पता होना चाहिए कि शहर के किस हिस्से के अंदर जोंबी बहुत कम हैं । सबसे बड़ी बात आपको यही रस्ता भागने के लिए चुनना चाहिए जिस तरफ कम जोंबी हैं। आप बेहतर होगा किसी साधन के अंदर बैठ कर जाएं और ‌‌‌भागने से पहले अपने ड्रोन को उडाकर शहर का जायजा ले सकते हैं कि किस तरफ जोंबी कम हैं या नहीं हैं। बस उसके बाद आप तेजी से उस तरफ भाग सकते हैं। एक ड्रोन इस दौरान आपकी कई प्रकार से मदद कर सकता है। वह आपको भोजन ढूंढने और सुरक्षित जगह तलासने मे मदद कर सकता है।

‌‌‌18.खुद के रोबोट को शहर के अंदर भेजें

दोस्तों यदि आप शहर के बारे मे सही जानकरी चाहते हैं और शहर से बाहर निकलने का रस्ता खोज रहे हैं तो आप अपने रोबोट को शहर के अंदर भेज सकते हैं। क्योंकि रोबोट एक मशीन है और इस बात के चांस बहुत कम हैं कि जोंबी उस पर हमला करेंगे । वे उसके पास आएंगे और सूंघकर वापस ‌‌‌चले जाएंगे । फिर भी रोबोट को जोंबी प्रूफ बनाना होगा । ‌‌‌एक रोबोट के अंदर कैमरा लगा होता है और यह आपको दिखाएगा कि किस स्थान पर क्या हो रहा है? इसके अलावा आप इससे जरूरी सामान मंगवा सकते हैं। जो आपकी जोंबी हमले से बचने मे मदद कर सकता है।

‌‌‌19.जोंबी के इन्फेक्सन से बचने की मेडीसन अपने पास रखें

यदि शहर पर जोंबी ने हमला कर दिया है और आप सुरक्षित स्थान पर जाना चाह रहे हैं तो आपके पास जोंबी इन्फेक्सन से बचने की मेडिसन होनी चाहिए । यदि बाहर निकलते वक्त किसी जोंबी ने आपके उपर हमला कर दिया और आपको जख्मी कर दिया तो आप उस ‌‌‌मेडिसन के प्रयोग से खुद को बचाकर रख सकते हैं। नहीं तो आप भी दूसरे जोंबी की तरह बन जाएंगे ।

‌‌‌20. zombies से बचने के उपाय बेहोश करने की दवा स्प्रे का यूज करें

दोस्तों यदि कुछ जोंबी आपकी और आ रहे हैं तो आपको खुद को सावधान करना होगा और एक साथ कई जोंबी के हमले से बचने के लिए आप बेहोशी के स्प्रे का यूज कर सकते हैं। जैसे ही आप जोंबी के मुख की और यह स्प्रे छिड़केगें जोंबी बेहोश हो जाएंगे और आप वहां से तेजी से अपनी ‌‌‌जान बचाकर निकल सकते हैं।

‌‌‌21. zombie से बचने के तरीके एक पॉवरफुल गन का यूज करें

दोस्तो जोंबी हमले के दौरान पुलिस और जोंबी मे मुठ भेड़ होना आम बात है ।ऐसी स्थिति के अंदर जो पुलिस वाले खत्म हो चुके हैं उनके पास जो पॉवरफुल गन थी आप उनका इस्तेमाल कर सकते हैं और गोलियों को भी ले सकते हैं। ‌‌‌यदि आप गन चलाना जानते हैं तो आप कुछ हद तक जोंबी के कब्जे वाले शहर से बाहर निकल सकते हैं।

‌‌‌22.बाहरी मदद का इंतजार करना

यदि आपको यह लग रहा है कि शहर पर कुछ ही देर पर सरकार वापस कब्जा कर लेगी और आर्मी जोंबी का सफाया कर रही है तो और आप घर के अंदर खुद को ज्यादा सुरक्षित महसूस कर रहे हैं तो आप घर से बाहर ना निकले और वहीं पर छिपके नजर रखें । और जब सैना जोंबी का सफाया करके ‌‌‌अलर्ट जारी करती है कि अब जोंबी खत्म हो चुक हैं तो आप घर के बाहर निकल कर देख सकते हैं।

zombie से बचने के तरीके और zombie से बचने के उपाय लेख मे यह एक कल्पना दी गई है। अभी ऐसा कुछ नहीं हुआ है कि कहीं पर जोंबी ने हमला कर दिया हो । लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि भविष्य के अंदर दुनिया मे एक ऐसा वायरस आ सकता है या फैलाया जा सकता है जो इंसान को जोंबी बनाने मे सक्षम हो ‌‌‌और ऐसा तब हो सकता है । जब कोई एक देश अपने दूसरे दुश्मन देस से बदला लेना चाहता हो । जैसे पाकिस्तान भारत को पसंद नहीं करता है और पाकिस्तान के हाथ एक ऐसा वायरस लग गया जो लोगों को जानवर बना सकता है तो उसके बाद पाकिस्तान इस वायरस का इस्तेमाल भारत के खिलाफ करेगा ।

‌‌‌ऐसी स्थिति मे पाकिस्तान भारत को कमजोर करता चला जाएगा और बाद मे उसके उपर कब्जा करलेगा । यदि इसका ‌‌‌शीघ्र  ही उपचार नहीं किया गया तो ।खैर यह एक कल्पना मात्र है जो भविष्य मे सच भी हो सकती है । जिसके बारे मे कोई नहीं जानता है।

इन जगहों पर रहते हैं भूत प्रेत संभल कर जाना बाबा

666 नंबर क्या है 666 नंबर का डरावने रहस्य

अजान के वक्त कुत्ता रोने का कारण जानकर दंग रह जाएंगे

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।