सुंदर नारी के पर्यायवाची sundar nari ka paryayvachi shabd

सुंदर नारी के पर्यायवाची शब्द बहुत सारे होते हैं।सुंदर नारी के पर्यायवाची शब्द कई होते हैं।सुंदर स्त्री की परिभाषा देना कठिन है लेकिन इतना कहा जा सकता है कि जिस इंसान को जो स्त्री सुंदर लगे वह उसके लिए सुंदर हो सकती है। हर इंसान की मानसिक स्थिति अलग अलग होने के लिए सुंदर स्त्री की परिभाषा भी अलग अलग हो जाती है। ‌‌‌फिर भी लंबे बालों वाली , अच्छी शक्ल और सूरत वाली स्त्री को सुंदर स्त्री कहा जा सकता है।]

sundar nari ka paryayvachi shabd

सुंदर नारी के पर्यायवाची sundar nari ka paryayvachi shabd

माल, सुंदर स्त्री, ख़ूबसूरत औरत ,विलासिनी ,ललना, खूबसूरत महिला, खूबसूरत औरत ,रमणी, हेमा ,गुल, सुंदरी ,मनोज्ञा, मालमता, मनोरमा, रूपसी ,कामिनी , सुन्दरी ,ललिता

‌‌‌यह शब्द सुंदर नारी के लिए कहे जाते हैं।

‌‌‌भले ही लोग स्त्री को सुंदर कहते हैं जैसा कि अक्सर प्रेमी अपनी प्रेमिका को कहता है कि वह शादी से पहले उसे बड़ बड़े वादे करता है।लेकिन आज भी भारत देश के अंदर मिलाएं अपने गुलाम का जीवन जीती हैं। इसमे सच्चाई है ,जो महिलाएं नौकरी करती हैं उनको भी अपने पति के अनुसार चलना होता है।

‌‌‌बहुत बार ऐसी घटनाएं आती हैं कि जिसके अंदर महिलाओं को मारा जाता है। इसी तरह की एक घटना हमारे जानकारी के अंदर ही है। एक महिला थी उसकी उम्र रही होगी यही कोई 35 साल के आस पास ‌‌‌उसकी पहले तो शादी नहीं की गई थी लेकिन बाद मे शादी की गई और देहज तो कम ही दिया गया लेकिन कुछ ही दिनों के अंदर ससुराल वालों ने उसकी हत्या करदी थी । और फिर क्या होना था मामला रफा दफा हो गया ।

‌‌‌भले ही सरकार कुछ भी करे लेकिन महिलओं को आज भी पूरी तरह से दबाया जाता है। भारत के अंदर महिलाएं सिर्फ घर के अंदर काम करती हैं। और पैसा नहीं कमाती हैं और उनको इस बात का डर रहता है कि यदि उनका पति उनको तलाक देदेता है तो फिर  ‌‌‌उनके लिए कोई भी जगह नहीं होगी ।ऐसी स्थिति के अंदर महिला डरी हुई रहती है और पुरूष के अत्याचारों के खिलाफ कुछ भी नहीं बोलती है।

  • ‌‌‌यदि आपका मन सुंदर है तो बदसूरत स्त्री सुंदर नजर आएगी लेकिन यदि मन ही गंदा हो गया है तो सुंदर से सुंदर स्त्री भी वैसे ही दिखेगी ।
  • सुंदरता मन की होनी चाहिए तन की सुंदरता का कोई भरोसा नहीं होता है।‌‌‌इस प्रक्रति की हर चीज सुंदर है ,बस सब नजर का कमाल है।
  • ‌‌‌जिसने भी इतनी सुंदर दुनिया को बनाया है ।उसका दिल कितना सुंदर होगा कितने सुंदर उसके विचार होगें लेकिन कुछ लोग उस सुंदरता मे भी गंदगी की तलास करने लग जाते हैं बड़े अफसोस की बात है।
  • ‌‌‌सुंदरता और बदसूरती तो मन के गुण हैं। बस एक बार मन को अलग करके देखोगे तो हर चीज आपका ही हिस्सा नजर आएगी ।
  • ‌‌‌सुंदर स्त्री आपके मन को बेचैन कर देती है पर कास सुंदर विचार भी आपके मन को बैचेन कर पाते तो जिंदगी का इल्म समझ आ जाता ।
  • ‌‌‌मन स्त्री सुंदरता मे उलझ जाता है लेकिन अफसोस की यह सुंदरता भी स्थाई नहीं होती है सब कुछ बदल रहा है ।अपने मन को खुदा के अंदर लगाइए जो सदा सुंदर है और सदा सुंदर ही रहेगा ।
  • ‌‌‌तीखे तीखे नैन ,गोल गोल आंखें अरे सुंदरी नाज ना करो अपने बदन पर
  • कल अफसोस ना करना पड़ जाए जोश मे उठाए हर कदम पर ।।
  • ‌‌‌हम सुंदर स्त्री के दिल पर नाम लिखने की कोशिश मे जिंदगी गुजार देते हैं।
  • अरे बंदे यदि इतनी ही कोशिश खुदा का नाम अपने दिल पर लिखने की की होती तो तुम्हें वो मिलता जिसकी तुलना किसी से नहीं की जा सकती ।
  • ‌‌‌आसान ही सुंदर स्त्री के प्यार मे डूब जाना लेकिन खुद के अंदर जो डूब गया वो पार हो गया ।
  • ‌‌‌शरीर को सजाने मे खर्च ना कर अपना समय मन को सजाने का काम कर तू शरीर तो यहीं पर छूट जाएगा । मन ही तेरा भविष्य निश्चित करेगा ।
  • ‌‌‌तन की सुंदरता पर तो हर कोई नाज करता है  ,लेकिन जो अपने मन की सुंदरता पर नाज करता है वह खुदा के सबसे ज्यादा करीब होता है।
  • ‌‌‌भंवरा कभी कभी सोचता है इन कलियों को इंतना सुंदर बनाया ही क्यों था कि इसके अंदर उलझने की समस्या आए । खुदा जवाब देते हैं अरे उलझोगे नहीं तो कैसे पता चलेगा कि आप मेरे ही अंश हो ।
  • ‌‌‌जो खुद को पहचान लेता है उसका मन कभी किसी स्त्री के अंदर अटकता नहीं है क्योंकि वह तो उस स्त्री की देह से भी अधिक सुंदर हो जाता है।
  • ‌‌‌सुंदरता और वासना का गहरा नाता है लेकिन जो इसका फर्क समझ लेता है , उसके लिए सुंदरता एक पवित्र चीज हो जाती है। नहीं तो वासना सुंदरता को नष्ट कर देती है। यही सचाई है।
  • ‌‌‌आपका मन हर समय कुछ लिखता है । यह आपके उपर निर्भर है कि आप इससे क्या लिखवाते हो , यदि कचरा लिखोगे और उसके बाद उससे सुंदर मिलने की आशा रखोगे तो यह बेकार होगा । यही तो प्रक्रति का न्याय है जो इसे समझ लेता है वह सत पुरूष हो जाता है।‌‌‌इसे कोई नहीं बदल सकता ।
  • ‌‌‌जब लोग स्त्री की सुंदरता के लिए उसके उपर अत्याचार करते हैं तब वे भूल जाते हैं कि उस स्त्री ने खुद को अपने आप नहीं बनाया है। उसको बनाने वाला तो खुदा है और उसी की इच्छा है ‌‌‌से यह  ‌‌‌बनी है। उसने अपनी उतनी ही उर्जा स्त्री को बनाने मे लगाई है जितनी की पुरूष को वह स्त्री पुरूष मे भेद नहीं करता तो तुम्हारी ओकात ही क्या है भेद करने की ।

‌‌‌वैसे आपको बतादें कि खूबसूरत स्त्री के मामले मे आजकल चुनाव अलग हो चुका है।पहले सोसल मिडिया का इतना अधिक प्रचार प्रसार नहीं था लेकिन अब हर काम सोसल मिडिया से ही होता है। आपको याद ही होगा प्रिया प्रकाश का वो आंख मारने वाला विडियो ‌‌‌जिसकी वजह से उनको रातों रात शोहरत मिली ।लेकिन इस प्रकार की शोहरत अधिक दिन तक नहीं चलती है।

इसी प्रकार एक और खबर आई थी कि हिमांशी खुराना  इंडिया की सबसे अधिक खूबसूरत लड़की है।इसका जन्म 27 नवंबर, 1991 को कीरतपुर साहिब, पंजाब में हुआ था। इनके पिता का नाम कुलदीप खुराना और मां का नाम सुनीत कौर  है।‌‌‌इस महिला के बारे मे यह बताया जा रहा है कि यह पैसे से पंजाबी एक्टर है और कई पंजाबी फिल्मों के अंदर काम कर चुकी है।

दीपिका पादुकोण जैसी अभिनेत्री भी सुंदरता का खिताब जीत चुकी हैं।ग्लोबल आइकन दीपिका पादुकोण बॉलीवुड से दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं की सूची में सबसे ऊपर रखा था। यह बात है सन 2019 ई की ।

सुंदर नारी के पर्यायवाची sundar nari ka paryayvachi shabd लेख आपको कैसा लगा नीचे कमेंट करके हमें बताएं ।

shamshan ka paryayvachi श्मसान घाट का पर्यायवाची जानिए

जंगल का पर्यायवाची शब्द jangal ke paryayvachi shabd

tamatar ka paryayvachi shabd टमाटर का पर्यायवाची

आम का पर्यायवाची शब्द aam ka paryayvachi shabd in hindi

This Post Has One Comment

  1. Abhishek

    सुन्दर नारी का पर्यायवाची शब्द बताने के लिए धन्यवाद।

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।