reading speed kitni hai aapki kise check kre in hindi

दोस्तों क्या आप जानना नहीं चाहते कि आपकी reading speed क्या है  यदि जानना चाहते हैं तो यह लेख पढ़ें बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जिनकी reading speed बढ़िया होती है।ज्यादातर लोगों की reading speed स्लो होती है।इसका बहुत बुरा असर पड़ता है। यदि आप कोई एक्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो कम reading speed से काम नहीं चलने वाला है। यदि आपकी reading speed 100 word pr minute  है तो यह काफी कम है।

आप अपनी reading speed को कुछ इस प्रकार से जांच सकते हैं।

 

1 किसी ऐसी book चुनाव करें जोकि आप को पसंद है। और आप उसको ‌‌‌हमेशा से read करते रहते हैं। अब book का कोई भी पेज निकालकर उसे अपने पासर खलें ।

आप चाहें तो अपनी इच्छा अनुसार भी किसी भी book का चुनाव भी कर सकते हैं।इसमे कोई पाबंदी नहीं है।

2 एक अलार्म घड़ी अपने पास रख लें। अब उसमे एक मिनट का अलार्म भर दें ।

3 अपनी गति से पढ़ना आरम्भ करें ।जैसे ही अलार्म बजेतो रूक जायें ओर उस ‌‌‌स्थान पर चिन्ह लगा लें जहां तक आपने पढ़ा है। अब words को गिने। गिने गये words आपकी पर मिनट reading speed है।

आपकी reading speed

50    – 100   word pr minute    = औसतसे कम

100 – 200   word pr minute    =   औसत

200 –  550   word pr minute    =  अच्छा

550 –  1000   word pr minute    =  बहुत बढिया

 

जब आप पहली बार अपनी reading speed चेक करोगे तो यह कम आयगी। किंतु जैसे जेसे आप फास्ट READING करने की ‌‌‌कोशिश करोगे तोआपकी reading speed बढ जायेगी ।

यदि आप अपनी reading speed को किसी कोंम्पलिकेटडवर्ड केअंदर चैक करोगे तो वह इससे भी कम आयेगी ।इसका कारण है किआप उन words को जल्दी से समझन ‌‌‌नहीं पाते हैं ।सो आपकी reading speed कम हो जाती है।

 

‌‌‌हमारा यहां परफास्ट reading  का यह मतलब नहीं है कि आप केवल पढ़ते ही जायें वरन आपको words मे ‌‌‌क्या है इस बात को भी समझना है।आपको समझकर ही आगे चलना है ।इसलिये ही आपकी reading speed प्रत्येक ‌‌‌विषयों मे अलग अलग हो सकती है।यदि आप बिना सोचे समझे तेज गति से पढते हैं तो उसका कोई अर्थ नहीं होगा और यह आपकी केवल reading speed है किंतु इसका कोई भी फायदा नहीं हैं।

 

क्या बयांकरती हैआपकी reading speed

 

आपकी reading speed यह बताती है किआप कितनेwords को कितने समय केअंदर समझ सकते हैंऔर उनको पढ सकते हैं। words को समझने की ताकत अलग अलग व्यक्तियों के अंदर अलग अलग हो सकती है। यदि आप किसी subject के अंदर कमजोर हैं तो आपकी reading speed स्लो हो जायेगी ।इसके विपरित यदि आपकिसी subject मे परांगत है तो आपकी reading speed अधिक हो जायेगी ।

 

अपनी reading speed मे परिवर्तन देखें और फायदा उठायें

 

आप चाहे किसी भी प्रकार की book पढते  हो ।आप को करना यह कि अपनी सभी किताबों की reading speed चैक कर एक पन्ने पर लिखलें ।उसके बाद अपनी reading speed को देख कर पता करें कि किस किताब की reading speed स्लो है। उस किताब को कुछ दिनों तक सही तरीके से पढ़ें। उसके बाद आप फिर अपनी reading speed देखें ।अबकी बारआपकी reading speed

उस किताब मे पहले से अधिक होगी।

 

इस तरह सेआप reading speed को बढ़ाकर फायदा उठा सकतेहैं।

 

Online reading speed checker tools

 

 

‌‌‌आप ऑनलाईन भीअपनी रिडिंगस्पीड चैककर सकतेहैं। इसके लिये आप नीचे click करें । और वेबसाईट पर जाकर र्स्टाट बटन पर click करें और उसके बाद पढ़ना चालू करदें। कुछ समय बाद आपको स्टोप बटन परclick करें । अब आपको वहां पर अपनी रिडिंग स्पीड का पता चल जायेगा। यह टूल सामान्यreading speed को बताता है।

your reading speed test

 

 

यह लेख आपको कैसा लगा कम्मेंट कर बतायें ।

 

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।