Photography studio बिजनेस कैसे र्स्टाट करें

आजकल भारतिय युवाओं के अंदर भी फोटोग्राफी का क्रेज लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आजकल के हर युवा आपको कहीं भी सेल्फी लेते नजर आ जाएंगे । जिससे देखकर आप आसानी से अनुमान लगा सकते हैं कि फोटोग्राफी बिजनेस का कितना क्रेज है।

‌‌‌यह एक ऐसा बिजनेस है जो कोई भी र्स्टाट कर सकता है। बस उसे अच्छा  computer चलाना आना चाहिए । क्योंकि इस बिजनेस के अंदर आपको सारा काम क्म के अंदर ही करना होता है। और इस बिजनेस को आप कम पैसों के अंदर भी र्स्टाट कर सकते हैं।

Photography photo

‌‌‌इस लेख के अंदर हम आपको स्टेप बाई स्टेप बताने वाले हैं कि आप किस तरह से  इस बिजनेस को र्स्टाट कर सकते हैं। और किस तरह से अपने बिजनेस को बेहतर तरीके से प्रमोट कर सकते हैं। और इस बिजनेस को र्स्टाट करने के लिए आपको पास क्या होना चाहिए ।

‌‌‌फोटोग्राफी बिजनेस का स्कोप

फोटोग्राफी बिजनेस का इंडिया के अंदर अच्छा स्कोप है। आजकल हर शहर के अंदर आपको फोटोग्राफी की कई दुकाने भी मिल जाएंगी । और ऐसा भी नहीं है कि उनके पास काम नहीं आता है। उनके पास काम भी बहुत आता है। और वे अच्छा पैसा भी कमा रहे हैं। ‌‌‌बहुत से ऐसे लोगों को मैं भी जानता हूं जोकि हमारे शहर के अंदर फोटोग्राफी का काम करते हैं और अच्छा कमा रहे हैं। लेकिन उनको काफी वक्त बीत चुका है। इस काम के अंदर । इस बिजनेस के अंदर काफी अच्छा स्कोप है। शादी जैसे अवसरों पर एक फोटोग्राफर की जरूरत पड़ती है। मैरिज की सीडी बनाने के लिए ।

‌‌‌कुल मिलाकर देखा जाए तो इस काम के अंदर अच्छा स्कोप है। और आपको कम काम करना पड़ता है। यदि आप साल के अंदर 10 विवाह की  सीडी बनाकर आ जाते हैं तो बाद मे समझो आपने पूरे साल की कमाई करली । मतलब इसमे काम कम और पैसा अच्छा है।

‌‌‌इस बिजनेस को र्स्टाट करने के लिए क्या चाहिए

‌‌‌इस बिजनेस को र्स्टाट करने के लिए क्या चाहिए

‌‌‌फोटो ग्राफी बिजनेस को र्स्टाट करने के लिए आपको कुछ चीजों की जरूरत पड़ेगी ।

 ‌‌‌बिजनेस प्लान

किसी भी बिजनेस को र्स्टाट करने के लिए आपको सबसे पहला काम करना होता है। बिजनेस प्लान बनाना । बिजनेस प्लान के अंदर आता है आपको क्या चाहिए । और उसमे कितना पैसा लगेगा और पैसे की व्यवस्था कैसे की जाए । आपको सबसे पहले यह तय करना है कि आपका इसमे कितना खर्चा लग जाएगा । और ‌‌‌उसके बाद यह तय करें कि आगे बिजनेस को ग्रो कैसे करना है। और नुकसान होने पर क्या करना है। व मार्केट रिसर्च आदि । मार्केट रिसर्च के अंदर आप अपने जानकारों से फोटोग्राफी बिजनेस करने वालो से सलाह मशवरा कर सकते हैं। जैसे किन चीजों को कहां से खरीदना है। वैगरह वैगरह ।

स्पेस

इसके लिए आपके पास यदि खुद का स्पेस है तो बहुत अच्छी बात है। लेकिन आपके पास खुद का स्पेस नहीं है तो भी कोई बात नहीं है। आप स्पेस किराये पर ले सकते हैं और महिने टू महिने उसका किराया चुका सकते हैं। ‌‌‌स्पेस किराय पर लेते समय इस बात का ध्यान रखें की आपका स्पेस मार्केट के अंदर होना चाहिए ताकि आपका बिजनेस अच्छा चल सके । मार्केट मे ऐसी जगह पर हो तो और भी अच्छा है जहां  पर लोगों की भीड लगी रहती हो ।

‌‌‌स्पेस मे भी इस बात का ध्यान रखें कि  आप जो दुकान किराये पर ले रहे हैं वो आपके लिए पूरी तरह से सूटेबल होनी चाहिए।

‌‌‌फोटोग्राफी सामान

इसमे आपको कैमरा computer  और प्रिंटर आदि कि आवश्यकता होगी । मार्केट के अंदर आपको कैमरे कई वैराईटी के अंदर मिल जाएंगे । आप 10000 रूपये से लेकर कई लाख तक का कैमरा खरीद सकते हैं। लेकिन पहले जहां तक हो सके । कम पैसों के अंदर अच्छा खरीदने की कोशिश करें। ‌‌‌आप computer  मार्केट से 15000 से लेकर 20000 रूपये के अंदर खरीद सकते हैं। ‌‌‌इसके अलावा आप फर्निचर वैगरह भी खरीद सकते हैं ताकि आपकी दुकान को अच्छा लुक मिल सके ।

‌‌‌अपने ज्योतिषी से परामर्श

यदि आप ज्योतिष के अंदर विश्वास करते हैं तो आपको चाहिए कि  किसी भी बिजनेस को करने से पहले अपने ज्योतिषी से एक बार पूछ लेना चाहिए कि क्या वह जो काम करने जा रहा है। उसमे फायदा है कि नहीं । यदि ज्योतिषी आपको को सलाह देता है तो उसकी सलाह मानकर आगे बढ़ें ।

‌‌‌अब अपना बिजनेस सटअप करें

सारे काम पूरे होने के बाद आपको चाहिए कि अब आप अपना बिजनेस सटअप करें । सारा काम पूरा होने के बाद आपको अपनी दुकान का उदघाटन वैगरह करना है और उसके अंदर आप अपने जानकारों को बुला सकते हैं ताकि उनको पता चल सके कि आपने नया बिजनेस खोला है। ‌‌‌एक बात आपको और ध्यान रखनी है और वह यह है कि आप उदघाटन के समय जो आए उनकी अच्छी सेवा करें । और उनको अपना कार्ड दें । उनको लगना चाहिए कि आप कुछ अलग कर रहे हैं।

‌‌‌प्रमोटेशन

किसी भी बिजनेस का यह सबसे अधिक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। आपने बिजनेस तो पूरा सही तरीके से सटअप कर लिया लेकिन यदि आप प्रमोटेशन सही ढंग से नहीं कर पाए तो आपका यह बिजनेस अच्छा नहीं चल पाएगा । क्योंकि हर शहर के अंदर मार्केट मे काफी संख्या के अंदर फोटोग्राफर होते हैं। और उन ‌‌‌सभी के अंदर प्रतिस्पर्धा भी होती है।

‌‌‌आप अपने फोटोग्राफी बिजनेस को कई तरीकों से प्रमोट कर सकते हैं। जिसमे आपको लग भग सारे तरीकों का प्रयोग करना चाहिए ।

आखबारों के अंदर विज्ञापन दें

आप अपने बिजनेस को प्रमोट करने के लिए स्थानिय अखबारों के अंदर विज्ञापन दे सकते हैं। हालांकि इसके अंदर पैसा तो लगता है। ‌‌‌लेकिन आपका बिजनेस अच्छे से प्रमोट हो  जाता है। विज्ञापन के अंदर लगने वाली दरों के लिए आप अपने अखबार की ऑफिस से संपर्क करें ।

‌‌‌एंजेंट और कमीशन तरीका

मुझे यह तरीका सबसे बेस्ट लगता है। इस तरीके के अंदर आपको करना यह कि आप अपने आस पास के ऐरिया के अंदर कुछ ऐसे एंजेंट रखने हैं जोकि आपको शादी की साई लाकर देते हैं। ध्यान रखें ऐजेंट स्थानिए लोग होने चाहिए और वे प्रभावशाली हों तो और भी अच्छा है। ‌‌‌आप एक साई पर उनका कमीशन फिक्स कर सकते हैं। यदि आप ऐसे ऐजेंट कई ऐरिया के अंदर न्युक्त कर देते हैं तो मुझे इस बात का पूरा यकीन है कि आपके पास काम की कोई कमी नहीं होगी । ‌‌‌इस तरीके का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि कुछ लोगों के प्रभाव का हम अपने लाभ के लिए प्रयोग ले सकते हैं। यदि आप ऐसे सोच रहे हैं कि आपके पास काम अपने आप आ जाएगा तो आपकी सोच ही गलत है।

Quality is king

‌‌‌एक बात चाहे आप कोई भी बिजनेस क्यों ना कर रहे हो आपको याद रखनी चाहिए । कि कभी भी क्वालिटी के साथ आपको कोई समझोता नहीं करना है। आपका काम दूसरों के काम से एक दो नहीं वरन गई गुना बेहतर होना चाहिए । आपके काम के अंदर ही वह बात होनी चाहिए कि लोग आपकी ओर खींचे चले आएं ।

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।