मेंढ़क का मांस खाने से होते हैं यह 10 बेमिशाल फायदे

mendak khane ke fayde के बारे मे हम बात करेंगे। दोस्तों भारत के अंदर तो आपको यह ना के बराबर देखने को मिलेगा । लेकिन यदि आप  चीन मे गए हैं , तो आपको पता ही होगा कि वहां पर हर तरह के जीव का सेवन किया जाता है। जैसे कि सांप , कछुआ , मेंढ़क और भी ना जाने क्या क्या । मेंढ़क का सूप वहां पर बनाया जाता है। और उसके बाद उसको सेवन किया जाता है। इसके अलावा यह भी देखा गया है , कि कुछ दुकानों के अंदर जिंदा मेंढ़क को भी रखा जाता है। और कुछ लोग जिंदा मेंढ़क को भी खाना पसंद करते हैं । असल मे मेंढ़क का मीट खाने को वहां पर कई तरह से फायदेमंद माना जाता है , आज के लेख के अंदर हम बात करने वाले हैं , कि मेंढ़क खाने से क्या क्या फायदे आपको मिलते हैं ?

भले ही मेंढ़क जैसी चीजें हमें स्वादिष्ट ना लगें । लेकिन चीन के अंदर इन सभी चीजों को काफी अधिक स्वादिष्ट माना जाता है। इसलिए मेंढ़क खाने को काफी अधिक पसंद किया जाता है।

मेंढ़क खाने के फायदे मांसपेशियों के निर्माण मे मदद करता है

मेंढक प्रोटीन का एक अच्छा स्रोत है, जो मांसपेशियों के निर्माण और मरम्मत के लिए आवश्यक है। 3 औंस मेंढक के पैरों में लगभग 17 ग्राम प्रोटीन होने की वजह से यह आपकी मांसपेशियों को मजबूत बनाने का काम करता है। यदि आप अपनी मांसपेशियों को बेहतर बनाना चाहते हैं , तो मेंढ़क का सेवन आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद हो सकता है।

यौन पॉवर को बढ़ाने के लिए

mendak khane ke fayde
MINOLTA DIGITAL CAMERA

दोस्तों चीन और पैरू के अंदर मेंढ़क का सेवन यौन पॉवर को बढ़ाने के लिए किया जाता है। एक तरह से यह माना जाता है , कि यह पुरूषों की नपुंसकता के इलाज के लिए यह काफी अधिक फायदेमंद होता है। जो पुरूष कमजोर यौन शक्ति वाले होते हैं। उनके लिए यह प्रयोग करना काफी अधिक फायदेमंद होता है। इसलिए अक्सर आपको चीन मे लोग जिंदा मेंढ़क खाते हुए मिल जाएंगे ।और इसके लिए कुछ जगहों पर मेंढ़क के जूस को निकाल कर भी पिया जाता है।

आपके हर्ट के लिए अच्छा होता है मेंढ़क का मांस

दोस्तों मेंढ़क का मांस आपके हर्ट के लिए काफी अच्छा होता है। मेंढक ओमेगा -3 फैटी एसिड का एक अच्छा स्रोत है, जो हृदय स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए जाना जाता है। यदि आपको भी हर्ट की समस्या है , तो मेंढ़क का मीट सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से एक बार परामर्श करना चाहिए । और उसके बाद ही इसका सेवन करना चाहिए । क्योंकि जो लोग मेंढ़क का सेवन नहीं करते हैं , तो उनके लिए यह बड़ी गम्भीर समस्या हो सकती है।

अस्थमा से बचाव मे

अस्थमा एक प्रकार का सांस का रोग होता है। जिसके अंदर मरीज को सांस लेने मे परेशानी होती है। और समय के साथ इस रोग की ताकत बढ़ती जाती है। कहा जाता है , कि जिन मरीज को अस्थमा होता है , उसको मेंढ़क का मांस का सेवन करना चाहिए । यह बहुत ही उपयोगी होता है। पेरू में यह प्रसिद्ध मेंढक का रस, जिसे आमतौर पर एक्सट्रैक्टो डी राणा के नाम से जाना जाता है और लीमा शहर के स्थानीय बाजार में आपको आसानी से मिल जाएगा । हालांकि यदि आप खुद मेंढ़क का सेवन नहीं करते हैं , तो आपको इससे दूरी बनाकर रखनी चाहिए ।

एंटीबायोटिक के रूप में

दोस्तों मेंढ़क के मांस के अंदर एंटीबायोटिक गुण होते हैं। जोकि रोगाणु को मारने मे काफी उपयोगी हो सकते हैं। संयुक्त अरब अमीरात विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं की एक टीम ने मेंढक के मांस से जुड़ी त्वचा में मौजूद पदार्थों को संशोधित करने के लिए एक अध्ययन किया गया । जिसके अंदर यह पता चला कि मेंढ़क की त्वचा से खास प्रकार की दवा का निर्माण किया जा सकता है , जोकि स्टेफिलोकोकस ऑरियस बैक्टीरिया से लड़ने मे सक्षम हो सकता है। यह बैक्टीरिया घातक संक्रमण का कारण बन सकता है।

चोट को जल्दी ही ठीक कर देता है

मेंढ़क का मांस खाने से आपकी चोट काफी जल्दी ही ठीक हो जाती है। यदि आपको किसी तरह से चोट लगी है , तो आपको मेंढ़क के मांस का सेवन करना चाहिए । फायर-बेलिड टोड के अंदर इस तरह के गुण होते हैं। तो यदि आप भी चोट को जल्दी ही ठीक करना चाहते हैं , तो फिर आपको चाहिए कि आप डॉक्टर के परामर्श करने के बाद मेंढक का मांस खायें । यदि आप चाहें तो ।

ब्रोंकाइटिस को रोकने मे मदद करता है

ब्रोंकाइटिस एक प्रकार की बीमारी होती है।ब्रोंकाइटिस श्वसन नलियों (ब्रोंची) की सूजन है। यह सूजन वायरस, बैक्टीरिया या एलर्जी के कारण हो सकती है। ब्रोंकाइटिस की यदि आपको समस्या है , तो आप मेंढ़क का सेवन कर सकते हैं। खास तौर पर तब जब आप पहले से ही इसका सेवन करते आ रहे हैं।

ब्रोंकाइटिस के कुछ लक्षण होते हैं। जिसकी मदद से आप इसको बहुत ही आसानी से पहचान सकते हैं।

  • खांसी (बलगम के साथ या बिना)
  • सीने में दर्द
  • सांस लेने में तकलीफ
  • थकान
  • बुखार
  • खांसी (जो 3 महीने से अधिक समय तक रहती है)
  • बलगम
  • सांस लेने में तकलीफ
  • सीने में जकड़न
  • थकान

ब्रेन स्ट्रोक मे फायदेमंद

दोस्तों मेंढ़क का मांस ब्रेन स्ट्रोक के अंदर काफी अधिक फायदेमंद होता है। यह आपके दिमाग के अंदर रक्तवाहिनियों को जोड़ने का काम करता है। जिन लोगों को ब्रेन स्ट्रोक हो चुका है। उनको मांस का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए । ताकि बाद मे किसी तरह की समस्याएं ना हो ।

ब्रेन स्ट्रोक एक मेडिकल इमरजेंसी है जो तब होती है जब मस्तिष्क को रक्त की आपूर्ति अचानक बाधित हो जाती है। जब दिमाग के अंदर अचानक से रक्तस्त्राव रूक जाता है , तो फिर दिमाग की कोशिकाएं मरने लग जाती हैं। इसकी वजह से इंसान की मौत हो सकती है। या फिर स्थाई विकलांगता आ सकती है। इसके कुछ लक्षण इस तरह से होते हैं।

  • चेहरे, हाथ या पैर में अचानक सुन्नता या कमजोरी, शरीर का एक तरफ
  • भ्रम या बोलने में परेशानी
  • एक तरफ की आंखों में देखने में परेशानी
  • चलने में परेशानी, समन्वय या संतुलन
  • अचानक तेज सिरदर्द

मधुमेह रोगियों के लिए मेंढ़क का मांस उपयोगी

मधुमेह एक प्रकार  की बीमारी होती है। जिसके अंदर मरीज के शरीर के अंदर इंसुलीन की कमी हो जाती है। एक रिसर्च के अंदर यह दावा किया गया है , कि मधुमेह रोगी को मेंढ़क का मांस सेवन करने से काफी अधिक लाभ हो सकता है। हालांकि इसके उपर अभी और अधिक रिसर्च करने की जरूरत हो सकती है।

आपको बतादें कि मधुमेह दो प्रकार का होता है। टाइप 1 मधुमेह: के अंदर खुद की प्रतिरक्षा प्रणाली होती है , जोकि इंसुलिन उत्पादन कोशिकाओंं को नष्ट कर देती है। जबकि टाइप 2 मधुमेह आमतौर पर इंसुलिन प्रतिरोध की वजह से होता है। इनका कोई इलाज नहीं है , मगर दवाओं और इंजेक्सन की वजह से नियंत्रित किया जा सकता है।

कैंसर से बचाने मे मदद करता है

कैंसर एक प्रकार का भयंकर रोग होता है। इंग्लैंड से आए प्रोफेसर क्रिस शॉ ने मेंढक के मांस से बनने वाले 2 प्रोटीन की सफलतापूर्वक पहचान की है। और यह कैंसर के टयुमर को मारने मे सक्षम होते हैं।जकार्ता में हर्बल मेडिसिन के एक डॉक्टर भी हैं  , जोकि कैंसर के उपचार के लिए मेंढ़क के मांस का प्रयोग करते हैं। वैसे कैंसर एक बहुत ही भयंकर रोग होता है , जोकि यदि किसी को एक बार हो जाता है , तो उसके बाद कितने भी उपचार करवाले । उसके बाद वह ठीक नहीं होता है। और अंत मे इंसान को मरना ही पड़ता है।

मेंढ़क खाने के नुकसान

यदि आप मेंढ़क के मांस का सेवन कर रहे हैं , तो इसके सिर्फ फायदे ही नहीं होंगे , वरन कई सारे नुकसान भी होते हैं। और आपको फायदे की बजाय नुकसान पहले जानने की जरूरत होती है। यदि आप पहले नुकसान के बारे मे नहीं जानते हैं , तो समस्याएं हो सकती हैं।

पेट दर्द और उल्टी का होना

दोस्तों मेंढ़क के अंदर साल्मोनेला बैक्टिरिया हो सकता है। और यह आपके पेट को खराब कर सकता है। खास कर यदि आप इसको बिना उबाले ही सेवन कर जाते हैं। जिससे कि आपको उल्टी हो सकती है। यदि मेंढ़क का सेवन करने के बाद आपको उल्टी हो रही है , तो अपने डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए।

बुखार और दस्त लगना

मेंढ़क का सेवन करने की वजह से शरीर के अंदर समस्याएं हो सकती है। यह कई सारे जीवाणू का वाहक होता है। जोकि आपके पेट के अंदर जा सकते हैं। और इसकी वजह से आपको बुखार हो सकता है और दस्त भी लग सकता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

पैरासाइट्स

मेंढक परजीवियों से संक्रमित हो सकते हैं, जो मनुष्यों में भी स्थानांतरित हो सकते हैं। इन परजीवियों से दस्त, पेट में दर्द, वजन घटाने और थकान हो सकती है। इसलिए आपको इनका सेवन करने से बचना होगा । आप इस बात को समझ सकते हैं। और यदि आपको समस्या काफी गम्भीर दिखाई देती है , तो फिर अपने डॉक्टर से परामर्श करें।

विषाक्तता

आपने जहरीले मेंढ़क का नाम तो सुना ही होगा । आमतौर पर मेंढ़क जहरीले नहीं होते हैं। मगर मेंढ़क की कुछ प्रजातियां इस तरह की होती हैं , जोकि जहरीली होती हैं। तो उस तरह के मेंढ़क का यदि आप सेवन करते हैं , तो समस्याएं हो सकती है।कुछ मेंढक प्रजातियों में टेट्रोडोटॉक्सिन नामक विष होता है, जो मनुष्यों के लिए घातक हो सकता है।

एलर्जी होने का खतरा

माना की कुछ लोगों को मेंढ़क का मांस सूट करता है। मगर सभी लोगों को मेंढ़क का मांस सूट नहीं करता है। ऐसी स्थिति के अंदर उनको मेंढ़क का मांस का सेवन नहीं करना चाहिए । यदि वे ऐसा करते हैं , तो उनको एलर्जी होने का खतरा काफी अधिक बना रहता है।एलर्जी के अंदर खुजली, सूजन और सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

अनावश्यक हत्या और पाप

मेंढ़क की हत्या करना सभी धर्मों के अंदर पापा माना गया है। इस्लाम में मेंढ़क की हत्या करने को मना किया गया है। जब आपके पास पहले से ही भोजन उपलब्ध है , तो फिर आपको मेंढक की हत्या नहीं करना चाहिए । इसको हमेशा ही बुरा माना जाएगा । यह कहा गया है , कि जो इंसान जैसा करता है , वह वैसा ही भरता भी है। कर्म हमेशा लौट कर आते हैं। यदि आप मेंढ़क की हत्या करते हैं , तो फिर एक ना एक दिन आपको इसकी सजा भुगतनी ही पड़ती है।

mendak khane ke fayde मेंढक खाने के फायदे के बारे मे हमने जाना उम्मीद करते हैं , कि आपको यह पसंद आएगा । यदि आपके मन मे कोई सवाल है , तो आप हमें बता सकते हैं। हम आपके सवाल का जवाब देने का प्रयास करेंगे ।

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।