man shabd roop ‌‌‌मन शब्द रूप के बारे मे जानकारी

man shabd roop  मन शब्द रूप के बारे मे हम आपको बता रहे हैं। यहां पर हम आपको मन शब्द रूप की लिस्ट दे रहे हैं। यदि आपको यह पसंद आता है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। हम आपको सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे । आप इस बात को समझ सकते हैं। यही आपके लिए सही होगा ।

man shabd roop ‌‌‌मन शब्द रूप

विभक्तिएकवचनद्विवचनबहुवचन
प्रथमामनःमनसीमनांसि
द्वितीयामनःमनसीमनांसि
तृतीयामनसामनोभ्याम्मनोभिः
चतुर्थीमनसेमनोभ्याम्मनोभ्यः
पंचमीमनसःमनोभ्याम्मनोभ्यः
षष्ठीमनसःमनसोःमनसाम्
सप्तमीमनसिमनसोःमनस्सु
सम्बोधनहे मनहे मनसीहे मनांसि

‌‌‌दोस्तों जब मन की बात आती है तो हम सभी मन के गुलाम होते हैं। हमारा मन तो राजा है वह जो चाहता है वह सब करवा लेता है। अब आपके दिमाग के अंदर यह भी आता होगा कि मन का मतलब क्या होता है तो दोस्तों आपको बतादें कि मन ‌‌‌का मतलब होता है एक प्रकार का सूचनाओं का समूह । जैसे कि सूचनाएं होती हैं उन सूचनाओं के समूह को मन के नाम से जाना  जाता है । इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा ।

‌‌‌दोस्तों मन के बारे मे एक उदाहरण हमेशा से चलता आ रहा है । इस उदाहरण के अनुसार मन एक ऐसा घोड़ा होता है जिसकी लगाम तो होती है लेकिन हर किसी के बस की बात नहीं होती है उसको कंट्रोल करना । इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और जो मन को कंट्रोल कर लेता है समझो ‌‌‌ वह संसार को जीत लेता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आपको यह भी पता होना चाहिए कि इस संसार के अंदर जो कुछ भी हो रहा है वह सब मन की वजह से हो रहा है। मन के बिना कुछ भी नहीं हो सकता है। यदि आपके पास मन नहीं है तो समझो आप महान हो चुके हैं। हम यहां पर जन्म लेते हैं और ‌‌‌उसके बाद दुख और दर्द झेलते हैं तो इसका कारण भी मन ही होता है आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा । यदि आप दुख दर्द को नहीं झेलना चाहते हैं तो आपको अपने मन पर काबू करना होगा तभी आपके लिए फायदेमंद होगा । आप इस बात को समझ सकते हैं।

man shabd roop

‌‌‌वैसे आपको पता होना चाहिए कि इस संसार के अंदर पैदा होना ही दुख होता है और जो इ संसार मे पैदा होता है वह दुख तो भोगता ही है। उसके बाद भले ही वह कितने भी पैसे वाला क्योंना हो वह दुख तो भोगेगा ही । ‌‌‌आप इस बात को समझ सकते हैं । और यही आपके लिए सही होगा । आप इस बात को समझ सकते हैं। यदि कोई इंसान पैसे वाला है तो इसका मतलब यह कभी भी नहीं है कि वह दुख नहीं भोगेगा । पैसे वाला इंसान को भी कई तरह की समस्याएं होती हैं। तो इस संसार के अंदर कोई कोई ही है जोकि दुख को नहीं भोगता है।

‌‌‌लगभग सभी इंसान ऐसे होते हैं जोकि दुख को भोगते हैं इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं।  यदि आप यह समझते  हैं कि इस संसार के अंदर सुख ही सुख है तो आप गलत समझ रहे हैं। जब तक आप शरीर के अंदर हैं तब तक सुख हो ही नहीं सकता है। आपको इसके बारे मे पता होना चाहिए

‌‌‌यदि आप सुख की तलास कर रहे हैं तो फिर आपको इस शरीर से बाहर होना होगा तभी आपको सुख हो सकता है। आप इस बात को समझ सकते हैं। और आपके मन के अंदर कई तरह की वासनाएं भरी रहती हैं। और वासनाओं को समाप्त करना आपका इस जीवन का मकसद होता है। यदि आप वासनाएं समाप्त नहीं कर पाते हैं तो उसके बाद आप कभी भी सुख ‌‌‌ को प्राप्त नहीं कर सकते हैं। यदि आपको सुख को प्राप्त करना है तो उसके बाद आपको वासनाओं को समाप्त करना होगा तभी आप सुख को प्राप्त हो सकते हैं। आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा ।

‌‌‌यदि आपके अंदर वासनाएं नहीं हैं तो फिर आपका फिर से कभी भी जन्म नहीं हो सकता है। यदि आपके अंदर वासनाएं हैं तो उसके बाद आपका जन्म होकर ही रहेगा । कोई भी उसको रोक नहीं सकता है। आप इस बात को समझ जाएं तो बेहतर है। वरना आप अपनी कीमती जिदंगी को यूं ही गंवा देंगे । ‌‌‌इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आकपे लिए सही होगा । अब आपके दिमाग के अंदर आता होगा कि वासनाओं को किस तरह से समाप्त करना है ? तो इसके लिए आपको बतादें कि कठोर साधनाएं करनी होगी ।

‌‌‌बिना कठोर साधना के आप वासना को समाप्त नहीं कर सकते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं। यही आपके लिए सही होगा । दोस्तों कठोर साधनाएं आप किस तरह से करेंगे ? तो आपको इसके लिए 108 तरीके बताए गए हैं। अब आप कौनसे तरीके फोलो करते हैं । ‌‌‌यह पूरी तरह से आपकी क्षमता पर निर्भर करता है। यदि आप हठ योग करते हैं तो इसके लिए आपके अंदर अलग प्रकार की क्षमता होना चाहिए । और यदि आप किसी दूसरे तरीके को फोलो करते हैं तो आपके अंदर अलग प्रकार की क्षमता होनी चाहिए । आप इस बात को समझ सकते हैं।

‌‌‌लेकिन अपने मन को काबू मे करने का आजकल का जो सिस्टम है वह पूरी तरह से अलग हो चुका है। आजकल गधों और घोड़ों को एक ही लाठी से हांका जाने लगा है। इसका कारण यह है कि गुरू घंटाल ही कुछ इस प्रकार के हो चुके हैं कि ‌‌‌उनको खुद को ही यह तरीके नहीं आते हैं। और सबसे बड़ी बात यह है कि सब लोग अपने बिजनेस को खोल चुके हैं। नाम दान करने का भी एक प्रकार का बिजनेस बन गया है और इसके अंदर करोड़ों की कमाई होती है।

‌‌‌आप इस बात को समझ सकते हैं और इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । यही आपके लिए सही होगा । दोस्तों अपने मन को काबू मे करना काफी अधिक जरूरी हो जाता है। यदि आप अपने मन को काबू मे नहीं करते हैं तो फिर समस्या हो सकती है।

‌‌‌आपका मन पता नहीं आपको कहां पर ले जाकर पटकेगा ।

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।