freddy movie story in hindi फ्रेडी मूवी की कहानी के बारे मे जानकारी

freddy movie story in hindi के बारे मे हम बात करने वाले हैं। फ्रेडी शशांक घोष द्वारा निर्देशित और परवेज शेख द्वारा लिखित एक भारतीय हिंदी भाषा की मनोवैज्ञानिक थ्रिलर फिल्म है। फिल्म का निर्माण बालाजी मोशन पिक्चर्स, एनएच स्टूडियोज़ और नॉर्दर्न लाइट्स ने इस फिल्म को बनाया था । इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं। इसमें कार्तिक आर्यन और अलाया एफ हैं।

freddy movie full story in hindi

अजीब डेंटिस्ट डॉ. फ्रेडी जिनवाला की इस फिल्म के अंदर कहानी बताई गई है। इसके अंदर कैनाज़ ईरानी नाम की एक महिला से फ्रेडी को लव हो जाता है। लेकिन जब यह महिला उसको धोखा देती है , तो फिर फ्रेडी धोेखे का बदला लेने के लिए हद से गुजर जाता है।

freddy movie story in hindi

डॉ. फ्रेडी जिनवाला मुंबई एक दंत चिकित्सक है। और वह काफी शर्मिला और अजीब होता है।वैसे तो वह महिलाओं के साथ कई बार डेट पर जाता है। लेकिन अधिकतर केस के अंदर वह रिजेेक्ट कर दिया जाता है। हार्डी नाम एक कछुआ है , जोकि उसका एकमात्र साथी होता है। वह अपना ख़ाली समय अपने खिलौना विमानों पर काम करने में बिताता है।और जब वह छोटा था , तो उसके पिता ने उसकी मां की हत्या करदी और फिर वह खुद भी मर गया था । अब उसकी मौंसी ही उसका पालन पोषण करती है।

एक रिश्तेदार की शादी में, फ्रेडी कैनाज़ नाम की एक लड़की को देखता है। और वह उसकी तरफ देखकर मुस्कुरा रही होती है। तो उसके बाद जैसे ही वह बात करने के लिए उससे जाता है , तो उसके पति रूस्तम की उसके द्धारा पिटाई की जा रही होती है।रूस्तम शादी के अंदर खान पान का काम संभाल रहा होता है।

कैनाज़ अगले दिन फ्रेडी से उसके क्लिनिक में मिलती है। और कहती है , कि उसकी अक्ल दाढ को निकालना होगा । और उसके बाद फ्रेडी उसकी सर्जरी कर देता है।फ्रेडी जल्दी ही उसके प्यार मे पड़ जाता है। और उसके लिए सोचना बंद नहीं करता है। उसकी एक झलक पाने के लिए उसके घर तक पहुंच जाता है।

फ्रेडी उसके घर के अंदर यह देखता है , कि कैनाज का पति रूस्तम उसको पीट रहा है। उसके बाद फ्रेडी अलगे दिन फोन करता है और कैनाज को मिलने के लिए जोर देकर कहता है। फिर कैनाज दूसरे दिन फ्रेडी से मिलने के लिए आती है। वह उसके घावों के बारे मे पूछता है। तो वह कहती है , कि उसके घाव ठीक हैं। लेकिन उसका पति उसको बहुत अधिक मारता है। और यदि उसने उसको छोड़ दिया तो वह उसको मार ही डालेगा ।उसके बाद वे दोनो चुपके से डेंटिंग करना शूरू कर देते हैं। फ्रेडी  कैनाज को शादी करने के लिए कहता है , तो कैनाज कहती है , कि इसके लिए उसको रूस्तम को मारना होगा । तो फ्रेडी इसके लिए तैयार हो जाता है।

फ्रेडी उसे अपनी कार से कुचल कर मार देता है और सीधे कर्जत में अपने फार्महाउस चला जाता है और वहां एक हफ्ते तक रहता है। और उसके बाद जब पुलिस को पता चलता है , तो पुलिस को फ्रेडी के खिलाफ कोई भी सबूत नहीं मिलते हैं। फिर वह अपने घर आ जाता है। अपने घर आने के बाद जब वह कैनाज के घर जाता है , तो वह देखता है कि वहां पर रेमंड को वह देखता है । तो उसके बाद फ्रेडी कैनाज के पास इसके बारे मे पूछने के लिए जाता है , तो कैनाज कहती है , कि वह फ्रेडी से प्यार नहीं करती थी। बस उसने उसका इस्तेमाल अपने पति से छूटकारा पाने के लिए किया था । इसके अलावा अब वह आसानी से अपने पति के रेस्तरां की मालिक बन जाएगी ।

फ्रेडी इस बात से काफी अधिक गुस्सा हो जाता है , और वह कैनाज के घर मे घुस जाता है। वहां पर वह  फेसवॉश को तरल डिशवॉशर डिटर्जेंट से बदल देता है, जैसा कि कैनाज ने पहले सोडियम सल्फेट से एलर्जी होती है। उसके बाद कैनाज जब इसका प्रयोग करके सो जाती है। उठती है , तो उसको एलर्जी होने के बारे मे पता चलता है।रेमंड को जब यह पता चलता है , तो वह उसको अस्पताल लेकर जाता है। और बाद मे उनकी गाड़ी के ब्रेक फैल हो जाने की वजह से दोनों को काफी अधिक नुकसान होता है।

freddy movie story in hindi

अगले दिन, वे पाते हैं कि किसी ने उसके रेस्तरां की ऑनलाइन रीव्यू पोस्ट किया है, और उसके अंदर यह कहा गया है , कि उनके खाने के अंदर छिपकली मिली है। और ऐसा होने की वजह से उनके रेस्टोरेंट की प्रतिष्ठा को नुकसान होता है। इसके अलावा कैनाज की कुछ फोटो को भी आनलाइन लीक कर दिया गया है। और कैनाज को यह पता चलता है , कि यह फ्रेडी का ही काम हो सकता है।

उसके बाद कैनाज और उसको प्रेमी फ्रेडी  के घर पहुंचते हैं और फ्रेडी की पिटाई करते हैं। लेकिन फ्रेडी पहले ही पुलिस को फोन कर चुका होता है।वे रुस्तम की हत्या के लिए फ्रेडी पर आरोप लगाते हैं, लेकिन कोई सबूत नहीं दे सकते क्योंकि फ्रेडी ने चुपके से उनके फोन से उनके सभी फोटो और मेसैज डिलीट कर दिए थे, और उसके बाद जब फ्रेडी घर मे नहीं होता है। तो रेमंडी हार्डी  को चुरा लेता है , जोकि फ्रेडी का एक प्यार कछुआ होता है। और उसके बाद वह उसको मार देता है। जिसकी वजह से फ्रेडी काफी अधिक दुखी हो जाता है।

रुस्तम की हत्या का एक चश्मदीद पुलिस को फ्रेडी की कार का नंबर बता देता है, हालांकि उसने ड्राइवर का चेहरा नहीं देखा था। और पुलिस जब फ्रेडी के पास आती है , तो वह झूठ बोलता है , कि रेमंड रूस्तम को मारने के लिए उसकी कार लेकर गया था । और वह कुछ झूंठे संदेश दिखाता है। जिससे पुलिस को लगता है , कि फ्रेडी सच बोल रहा है। और फिर रेमंड को फार्म हाउस के अंदर एक बैग लेकर आने को कहता है। और कहता है , कि पुलिस उनके पीछे लगी हुई है।

उसके बाद पुलिस जब सीसीटीवी देखती है , तो उन दोनों के बैग के साथ देखती है , जिससे पुलिस को लगता है , कि वे दोनो फरार हो गए हैं। फिर रेमंडी फार्महाउस पहुंचता है । और फ्रेडी को मारने का प्रयास करता है।फिर फ्रेड उन पर हावी हो जाता है , और उनके दांत निकाल कर उनको मार देता है।

इस तरह से दोस्तों इस फिल्म की कहानी पूरी होती है। उम्मीद करते हैं , कि आपको यह कहानी अच्छी तरह से पसंद आई होगी ।

निर्देशकशशांक घोष
निर्माताएकता कपूर
शोभा कपूर
जय सेवकरमानी
गौरव बोस
लेखककहानी और पटकथा:
परवेज शेख
संवाद:
असीम अरोड़ा
अभिनेताकार्तिक आर्यनअलाया एफ
संगीतकारस्कोर:
क्लिंटन सेरेजो
गीत:
प्रीतम
छायाकारअयंका बोस
संपादकचंदन अरोड़ा
स्टूडियोबालाजी मोशन पिक्चर्सएनएच स्टूडियोजनॉर्दर्न लाइट्स फिल्म
वितरकडिज्नी + हॉटस्टार
प्रदर्शन तिथि(याँ)2 दिसम्बर 2022
समय सीमा124 मिनट
देशभारत
भाषाहिन्दी

फ्रेडी मूवी के कलाकार

दोस्तों यदि हम फ्रेडी मूवी के कलाकार के बारे मे बात करें , तो हम आपको यहां पर इसके बारे मे बताने वाले हैं। दोस्तों इस फिल्म के अंदर कई कलाकारों ने अपना योगदान दिया था ।

  • कार्तिक आर्यन – डॉ. फ्रेडी जिनवाला (एक अन्तरमुखी (Introvert) डाॅक्टर) के रूप में
  • अलाया एफ – कैनाज़ ईरानी (रुस्तम ईरानी की पत्नी) के रूप में
  • करण ए पंडित – रेमंड नरीमन (कैनाज़ का बॉयफ्रेंड और कैफे में शेफ) के रूप में
  • सज्जाद डेलफ्रूज़ – रुस्तम ईरानी (कैनाज का हिंसक पति) के रूप में
  • जेनिफर पिकिनाटो – अवा के रूप में उसको दिखाया गया था ।
  • हर्षिका केवलरमानी – शिरीन मिस्त्री के रूप में
  • तृप्ति अग्रवाल – मिसेज़ क्रूज़ (कैनाज़ की मां) के रूप में दिखाया गया था ।

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।