Dimag taz krene ka simple gharelu nuskha in hindi

आज हम आपको बता रहे हैं dimag taz करने के सिंपल gharelu nuskha के बारे में । दोस्तों आज के समय मे taz dimag होना बहुत ‌‌‌आवश्यक होगया है। बिना taz dimag के हम कुछ भी नहीं कर सकते। हर जगह पर कम्पीटिसन है किहीं पर भी जगह खाली नहीं है। यदि आपके पास taz dimag है तो आप हर जगह पर सफलता अर्जित कर सकते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं एक सिंपल तरीके से अपना dimag ko taz kise kiya jaye .

सबसे पहले बादाम को सांय काल के अंदर एक glass के बर्तन के अंदर भीगो दें
2 और सुबह ‌‌‌उठकर उनका छिलका उतार कर बारीक सा पीस लें
2. आप इनके साथ तीन चार काली मिर्च भी मिला सकते हैं। ऐसा करने से आपकी आंखें को भी फायदा होता है। इन सभी को पीस लें
3. उसके बाद 250 ग्राम दूध को उबाले और उसमे इन सभी को मिला दें । कुछ उफान आने के बाद नीचे उतार लें
4.   एक चम्मच ‌‌‌देशी घी और दो चम्मच चीनी मिला दें
5. अब इसको एक महिने तक लेते रहें ।
यह बहुत लाभ कारी है। यह दिमाग की मैमोरी पावर को तो बढ़ाता ही है। इसके साथ ही साथ यह और भी बहुत से फायदे करता है।
स्टूडेंटों को इसका प्रयोग जरूर करना चाहिये सबुह सुबह खाली पेट इसका use कर सकते हैं। इसका लेने के बाद दो तीन घंटे तक कुछ नहीं खायें और इससे सिर दर्द भी कम होता है।
इसको इस प्रकार से भी ले सकते हैं
1. सात बादाम को भीगोंये
2. उनके सही तरह से भीगने के बाद उनके साथ चार काली मिर्च मिलाकर पिस लें ।
3. उसके बाद एक एक बादाम का  सुबह सुबह उनका सेवन करें 
4. उनको चबा कर खायें
5. उसके उपर थोड़ा गर्म दूध भी लें ।
ऐसा करने से memory ताकत तो बढ़ती ही है। इसके अतिरिक्त आपकी आखों के अनेक रोग दूर हो जाते हैं।
‌‌‌इसका परीणाम तूरन्त नहीं आता है। आप जब धीरे धीरे विधि को पूरा करते रहेंगें तो आपको लाभ होगा ।
kise laga yha gharelu nuskha ?

 

This post was last modified on November 2, 2018

Related Post