उल्लू का घर में आना शुभ है या अशुभ good luck or bad luck by owl

उल्लू का घर में आना शुभ है या अशुभ ? घर में उल्लू आने से क्या होता है उल्लू के बारे मे हम सभी जानते ही हैं।जिसकी दो बड़ी बड़ी आंखे होती हैं और यह अपनी गर्दन को घूमा सकता है। उल्लू एक निशाचरी पक्षी होता है। पहले हमारे यहां पर बहुत सारे उल्लू पाये जाते थे लेकिन अब एक भी देखने को नहीं मिलता है। ‌‌‌उल्लू की प्रजाति लुप्त होने के कगार पर है। उल्लू को खास कर तांत्रिक क्रियाओं के अंदर बहुत अधिक इस्तेमाल किया जाता है। ‌‌‌इस वजह से इसका बहुत अधिक शिकार भी किया जाता है।

‌‌‌उल्लू को संस्क्रत के अंदर उलूक कहते हैं। और कहावत तो यह है कि उल्लू सबसे बुद्विहीन होता है। लेकिन यह सच नहीं है। वैज्ञानिक तौर पर उल्लू काफी बुद्विमान होता है। उल्लू आमतौर पर उस इंसान को भी कहा जाता है जो विवेकहीन होता है। ‌‌‌

भारत के अंदर उल्लू को जहां मूर्ख के रूप मे देखा जाता है। वहीं पश्चिमी सभ्यताओं के अंदर इसके चित्र को बड़े आकार के अंदर उकेरा जाता है। और यह माना जाता है कि उल्लू ज्ञान का प्रतीक है। हालांकि यह सब लोगों की अपनी अपनी मान्यताएं हैं।

‌‌‌उल्लू का महत्व तंत्रशास्त्र के अंदर बहुत ही अधिक होता है।क्योंकि उल्लू की मदद से कई प्रकार की तंत्र क्रियाएं होती हैं। फिर भी उल्लू को मारना पाप है। और यह कानूनी रूप से अपराध है।‌‌‌यूरोप के अंदर उल्लू को काले जादू से जोड़कर देखा जाता है। वहीं चीन के लोग इसको सौभाग्य का प्रतीक भी मानते हैं।उल्लू के अंदर बहुत तरह की जादुई ताकते होती हैं। ऐसा भारत के अंदर माना जाता है। तांत्रिक मानते हैं कि इसकी मदद से शक्तियां हाशिल की जा सकती हैं।

‌‌‌उल्लू का एक और पहलू भारत के अंदर देखने को मिलता है। उल्लू को लक्ष्मी का वाहन भी माना जाता है। और यह कहा जाता है कि जो लोग उल्लू का अपमान करते हैं। उनके घर से माता लक्ष्मी रूठ जाती है। उल्लू के अपमान को भी पाप माना गया है। खैर उल्लू लक्ष्मी देवी का वाहन हो या किसी और देवी का लेकिन उल्लू ‌‌‌के साथ कई प्रकार के शकून अपशकुन जुड़े हुए हैं।  जिनके बारे मे हम यहां पर विस्तार से चर्चा करने वाले  हैं।

  • ‌‌‌रावण रामचंद्र जी से युद्व करने के लिए जाता है तो उनको उल्लू बोलने की सूचना मिलती है। जो उनके विनाश के बारे मे बताता है।
  • महाभारत मे शिशुपाल वध के समय उल्लू बोलते हैं ।जो शिशुपाल के लिए अशुभ का संकेत होता है।
  • शिव और दैत्यों के अंदर जब युद्व होने को आता है तो दैत्य की सैना के अंदर उल्लू ‌‌‌बोलते हैं जो उनके अंत का सूचक होते हैं।
  • ‌‌‌पांडव जब संधि के लिए भगवान क्रष्ण को भेजते हैं तो कौरव उसे ठुकरा देते हैं। उसके बाद उल्लू बोलते हैं जो कौरवों के विनाश के सूचक हैं।

Table of Contents

‌‌‌रात मे उल्लू का घर में आना शुभ है या अशुभ  raat me ullu ka ghar me aana shubh ya ashubh

‌‌‌दोस्तों उल्लू के दो पहलू होते हैं। उल्लू का दिन के समय घर मे आना अशुभ माना जाता है। वहीं रात के अंदर उल्लू का घर के अंदर आना शुभ होता है।यदि आपके घर के अंदर रात मे उल्लू आकर कहीं पर बैठ जाता है तो यह आपके घर के अंदर धन आने का संकेत देता है।

‌‌‌आपको मैन फर्क समझ लेना चाहिए जो बहुत सी वेबसाइटों पर नहीं दिया हुआ है। अनेक वेबसाइटों के उपर सिर्फ यही दिया हुआ है कि उल्लू का छत के उपर बोलना अशुभ होता है।

लेकिन यह नहीं बताया है कि कब बोलना अशुभ होता है। यदि रात के समय अपने घर की छत के उपर उल्लू बोलता है तो यह बहुत ही शुभ होता है। ‌‌‌आपको इसको उड़ाने की कोई आवश्यकता नहीं है।

‌‌‌दिन मे उल्लू का घर में आना शुभ है या अशुभ day me ullu ka ghar me aana shubh ya ashubh

‌‌‌दोस्तों‌‌‌ दिन मे उल्लू का ‌‌‌बार बार घर के अंदर आना बहुत ही अशुभ माना जाता है। यदि आपके घर के अंदर‌‌‌ दिन मे उल्लू आ रहा है तो आपको रोकने की कोशिश करनी चाहिए । उल्लू यदि रात को आपके घर के अंदर आ रहा है तो भी इसे शुभ माना जाता है। ‌‌‌यदि उल्लू ‌‌‌दिन मे घर के अंदर आकर बोलने लगता है तो यह अशुभ होता है और यह माना जाता है कि मकान जल्दी ही खंड़र के अंदर बदलने वाले हैं। और जहां पर उल्लू बोलते हैं उनको खंडर की संज्ञा देते हैं।क्योंकि उल्लू खंडर जैसे मकानों के अंदर रहना पसंद करते हैं । वे उस जगह पर उल्टे लटके रहते हैं। ‌‌‌आपके घर के अंदर‌‌‌ दिन मे उल्लू आने के निम्न संकेत हो सकते हैं।

‌‌‌आपका घर खंडर के अंदर बदलने वाला है

यदि आपके घर की छत पर या आपके घर के आस पास उल्लू बोलता है तो यह समझा जाता है कि आपका घर जल्दी ही खंडर के अंदर बदलने वाला है।मतलब कुछ ऐसा होने वाला है जिससे आपके वंश का विनास हो सकता है। या आप अपने घर को छोड़कर कहीं जा सकते हैं।

‌‌‌आपके घर मे कुछ बुरा होने वाला है

यदि घर के अंदर उल्लू आता है तो यह माना जाता है कि आपके घर के अंदर कुछ बड़ा बुरा होने वाला है। उल्लू घर के अंदर विनास लेकर आता है। बुरे के अंदर आपके परिवार के उपर किसी प्रकार का कोई बहुत बड़ा संकट आ सकता है। या आपके परिवार का कोई सदस्य बीमार पड़ सकता है।

‌‌‌वैसे उल्लू की आवाज को केवल भारत के अंदर ही मौत का सूचक नहीं माना जाता है वरन दक्षिण अफ्रिका और चीन के अंदर भी इसे मौत देने वाली माना जाता है। हालांकि मौत आने के पीछे इस आवाज का हाथ नहीं होता है। उल्लू किसी को मौत नहीं देता है। बस यह आपको संकेत दे सकता है।

‌‌‌ ‌‌‌रात मे उल्लू का अचानक से घर आ जाना

दोस्तों आपको यह समझना चाहिए कि उल्लू का अचानक से घर आना या ऑफिस के अंदर आना बहुत ही शुभ संकेत होता है। यदि आपके घर रात मे अचानक से उल्लू आ जाता है तो यह बताता है कि आपके घर मे धन आने वाला है। आपको किसी प्रकार का धन लाभ हो सकता है।

दिन में उल्लू देखना din me ullu dekhna

दोस्तों दिन के अंदर उल्लू दिखना अशुभ होता है। यदि आपने दिन के अंदर सुबह को छोड़कर उल्लू देखा है तो यह अशुभ संकेत होता है।

safed ullu ka dekhna कैसा होता है ?

दोस्तों यदि आपने सफेद उल्लू रात के समय देखा है तो यह बहुत शुभ होता है। आपके घर के अंदर मंगल कार्य होने वाले हैं। लेकिन यदि आपने सफेद उल्लू दिन के समय अपने घर के अंदर देखा है तो यह बहुत बुरा संकेत है। आपके घर मे कुछ अशुभ होने वाला होता है।

रात में उल्लू का बोलना

रात मे उल्लू का आपके घर के अंदर या घर के आस पास बोलना शुभ संकेत होता है। यदि रात को उल्लू घर के अंदर बैठा हो तो उसे घर से बाहर नहीं उड़ाना चाहिए । यह अच्छा माना जाता है।

‌‌‌उल्लू घर के अंदर घोसला बनालें

वैसे उल्लू के बारे मे मान्यता है कि वह घोसला नहीं बनाते हैं किसी और के बनाए घोसले के अंदर रहते हैं लेकिन उल्लू का घर के अंदर घोसला बनाना शुभ नहीं होता है। आमतौर पर उल्लू सुनसान मे रहने वाला प्राणी होता है और यदि वह घर के अंदर घोसला बना लेता है तो वहां पर ‌‌‌वह इंसानों को नापसंद करता है। वह सुनसानता चाहता है इस वजह से घर के अंदर उसका घोसला बनाना अशुभ होता है।

‌‌‌ ‌‌‌दिन मे घर की छत पर उल्लू बैठना मौत का संकेत

यदि किसी घर की छत के उपर उल्लू आकर बैठता है तो यह माना जाता है कि परिवार के अंदर किसी सदस्य की मौत हो सकती है। हालांकि आपको डरने की कोई आवश्यकता नहीं है। यह बस मान्यताएं हैं जो हमेशा ही सच नहीं होती हैं।

‌‌‌रियल्टी क्या है ?

दोस्तों उल्लू का ‌‌‌दिन मे छत पर आकर बोलना एक बुरा संकेत हो सकता है। इस बात से हम इनकार नहीं कर सकते हैं। लेकिन यह हमेशा ही बुरा करता है। इस बात से हम सहमत नहीं हैं। क्योंकि हम इसके बारे मे पूरा विश्लेषण कर चुके हैं।

‌‌‌लगभग 2010 की बात है।जब मैं ‌‌‌दिन मे 10 बजे पढ़ रहा था तो हमारे घर की छत के उपर एक उल्लू आया और बोलने लगा । मैंने जब देखा कि उल्लू बोल रहा है तो उसे उड़ा दिया । इसी प्रकार दूसरे दिन भी लगभग उसी समय उल्लू हमारे घर की छत पर आकर बैठा और बोला उस दिन भी मैंने उसे उड़ा दिया ।

‌‌‌इसके बाद मैंने अपने विश्लेषण को चालू रखा कि छत के उपर उल्लू बोलने का क्या प्रभाव होता है। हमारे घर की परिस्थितियों के अंदर क्या परिवर्तन होता है? हालांकि लगभग 10 दिन तक मुझे किसी प्रकार का बदलाव नजर नहीं आया ।

‌‌‌मुझे लगता है कि घर की छत पर ‌‌‌दिन मे उल्लू का बोलना अशुभ होता है लेकिन हमेशा अशुभ परिणाम देने वाला ही नहीं होता है।

‌‌‌रोगी को उल्लू का छूना शुभ होता है

यदि घर के अंदर कोई रोगी गम्भीर से गम्भीर बीमारी से पिड़ित हो और कोई उल्लू उसको छू कर चला जाए या उसके उपर से उड़ता हुआ चला जाए तो यह संकेत देता है कि वह रोगी जल्दी ही ठीक होने वाला है। ‌‌‌आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि उल्लू के सभी संकेत बुरे भी नहीं होते हैं। इसके कुछ ऐसे संकेत भी होते हैं जिनको बहुत अधिक शुभ माना गया है।

‌‌‌उल्लू से नजर मिलना मतलब बेहिसाब दौलत के स्वामी

आपको पता ही होगा कि उल्लू की गर्दन 270 डिग्री तक घूम सकती है। तो उससे नजर मिलाना आशान नहीं होता है। लेकिन यदि आपको धन चाहिए तो आप यह भी कर सकते हैं।

 ‌‌‌हालांकि यह माना जाता है कि यदि किसी की उल्लू से नजर मिल जाती है तो उसे जल्दी ही धन प्राप्त होने वाला होता है। यदि वह इंसान बहुत अधिक गरीब होता है ,तो उसकी जल्दी ही गरीबी दूर होने वाली होती है। ‌‌‌ऐसा तब हो सकता है जब आप कहीं पर जा रहे हों और अचानक से आपको उल्लू दिख जाए और वह आपसे नजर मिलाले ।

‌‌‌सुबह के समय उल्लू की आवाज सुनना शुभ

‌‌‌यदि आप आज अचानक से उठे और जैसे ही रूम से बाहर आए अचानक से आपने उल्लू की आवाज को सुन लिया आपने उल्लू को देखने की कोशिश की लेकिन वह नहीं दिखा और उसके बाद आप घबरागए कि उल्लू की आवाज सुबह सुबह सुनना बुरा होता है।

‌‌‌अब पता नहीं कि किस प्रकार से पूरा दिन जाने वाला है। लेकिन हम आपको बतादें कि सुबह सुबह किसी उल्लू की आवाज का सुनना आपके लिए अचानक से धन प्राप्ति का संकेत है। लेकिन अफसोस की सुबह उल्लू की आवाज सुनना बहुत ही कठिन होता है। अधिकतर उल्लू इस समय अपने घोसलों मे जा चुके होते हैं।

‌‌‌उल्लू का दाहिनी ओर देखना और बोलना अशुभ

यदि आप दिन मे कहीं जा रहे हैं। और आपने एक उल्लू को दाहिनी ओर देखते हुए देखा या बोलते हुए देखा तो यह आपके लिए अशुभ संकेत है। मान लिजिए आप किसी यात्रा पर जा रहे हैं तो आपको यह संकेत देता है कि आपको अपनी यात्रा सावधानी पूर्वक करनी चाहिए । यदि आप ‌‌‌चाहें तो अपनी यात्रा को रोक भी सकते हैं।

‌‌‌दरवाजे पर उल्लू का बैठना

यदि किसी के घर के दरवाजे के उपर उल्लू तीन दिन तक लगातार आए और बैठकर वहां पर रोने लगे तो यह बहुत ही अशुभ संकेत होता है। ऐसा माना जाता है कि उस घर के अंदर कोई बड़ी चोरी या डकैती होने वाली होती है। ‌‌‌यदि ऐसा हो चुका है तो उसके बाद आपको तुरन्त ही अपने पैसे को बैंक के अंदर पहुंचा देना चाहिए ।

वहां से सुरक्षित साधन दूसरा कोई भी नहीं है। यदि आप लापरवाही बरतते हैं तो सच मे ही चोरी हो सकती है। ‌‌‌कहीं पर मान्यता है कि यदि तीन दिन तक लगातार उल्लू रोता हुआ दिखे तो ऐसा माना जाता है कि गांव के अंदर चोरी होने वाली है।

‌‌‌दिवाली की रात को उल्लू दिखना शुभ

दोस्तों यदि आप दिवाली की रात को उल्लू देखते हैं तो यह बहुत ही शुभ संकेत है।यह बताता है कि आपके उपर धन की बारिश होने वाली है।

‌‌‌हालांकि दिवाली के उपर कुछ तांत्रिक लोग उल्लू की बलि देते हैं ,जो एक महापाप है। तांत्रिक मानते हैं कि ऐसा करने से सभी तरह की समस्याएं जैसे बीमारी ,मनचाहा प्यार ,संतान और प्यापार मे उन्नति होती है। ‌‌‌उल्लू को तांत्रिक पकड़कर मंगवाते हैं और उनकी बलि देकर प्रेतों को खुश करते हैं जो सबसे बड़ा महापाप है। पुराणों के अंदर जीव हत्या को सबसे बड़ा पाप माना गया है और जो जीव हत्या करता है वह घोर नरक के अंदर गिरता है।

उल्लू का रोना होता है अशुभ

‌‌‌यदि आपको कहीं पर भी दिन मे या रात के अंदर उल्लू रोता हुआ दिखाई देता है तो यह अशुभ होता है। उल्लू का रोना यह बताता है कि धन की हानि होती है। ‌‌‌धन की हानि किसी भी प्रकार की हो सकती है। जैसे कि आपका पैसा गिर सकता है या आपका पैसा चोरी हो सकती है या आपकी कोई कीमती वस्तु खो सकती है। यदि उल्लू रोता हुआ सुन लें तो आपको अपने धन के बारे मे अच्छे से सचेत होने की आवश्यकता है।

‌‌‌पीठ पीछे उल्लू दिखना यात्रा की सफलता का संकेत

ऐसा माना जाता है कि यदि आप कहीं पर जा रहे हैं और आपको पीठ पीछे कहीं पर उल्लू दिखाई देता है तो यह आपकी यात्रा की सफलता का संकेत देता है। ‌‌‌यदि ऐसी स्थिति है तो आपको अवश्य ही अपनी यात्रा को पूरा करना चाहिए । ‌‌‌यह यात्रा आपके लिए मंगलमय ही होगी ।

‌‌‌प्रस्थान के समय उल्लू देखना बुरा है

दोस्तों यदि आप कहीं गए या आप किसी काम से जाकर वापस आ रहे हैं और वापस आते समय यदि आपको सामने की तरफ उल्लू दिखाई देता है तो यह इस बात का संकेत देता है कि आपका काम निष्फल हो सकता है। आपको इस बारे मे सचेत हो जाना चाहिए । हालांकि यह सिर्फ उन कामों पर ‌‌‌लागू हो सकता है जो निष्फल होने के लायक होते हैं।

‌‌‌उल्लू लक्ष्मी का वाहन होने के बाद अशुभ क्यों होता है?

बहुत से लोग उल्लू को लक्ष्मी का वाहन मानते हैं। उल्लू हो या कोई भी इंसान हो सबके दो पहलू होते हैं। हर इंसान के अंदर भी अच्छाई बुराई होती हैं। उसी प्रकार से उल्लू को भी अच्छाई बुराई का प्रतीक माना गया है।‌‌‌बहुत सी जगहों पर आपको इसकी आधी जानकारी ही बताई जाती है। रात के अंदर उल्लू का घर मे आना शुभ होता है। जबकि बहुत सारी इंटरनेट के उपर आधी जानकारी पोस्ट की हुई है। जिसकी वजह से उल्लू को रात को घर मे आना भी अशुभ माना जाता है।

‌‌‌उल्लू का झपटा मारना

यदि उल्लू रात के समय या संध्या के समय आपके हाथ पर छपटा मारदे या फिर आपके कंधे के उपर बैठ जाए या आपके पास आकर बैठ जाए तो यह बहुत ही शुभ संकेत होता है।यदि उल्लू ऐसा करता है तो उस व्यक्ति की‌‌‌ लाटरी लगने वाली होती है। उसको उपार धन की प्राप्ति होती है। लेकिन यदि उल्लू दिन के समय मे परेशान करता है तो धनहानि होने का संकेत होता है।

‌‌‌घर मे उल्लू रखना

‌‌‌लक्ष्मी राहु और गणपति केतु है । इस वजह से घर के अंदर उल्लू का रखना बहुत ही शुभ माना जाता है। आप घर के अंदर उल्लू की पिक्चर रख सकते हैं। आपको दक्षिण पश्चिम दिशा के अंदर उल्लू को रखना चाहिए । इसके अलावा आप गोल्डन कलर का उल्लू भी अपने घर के अंदर रख सकते हैं। यह बहुत ही शुभ होता है। ‌‌‌उल्लू का स्टेचू ना रखें । उल्लू को कभी भी सीधा नहीं रखना चाहिए ।

‌‌‌अनमैरीड इंसान के बेड पर उल्लू का बैठना

दोस्तों उल्लू को राहू से जोड़कर देखा जाता है। यदि किसी अनमैरिड इंसान के बेड़ के उपर आकर उल्लू बैठ जाता है तो उसके सबंध बनने के योग हो जाएंगे । ‌‌‌यदि व्यक्ति का विवाह नहीं हो रहा है तो उल्लू का बैठना यह संकेत देता है कि उसका जल्दी ही विवाह होने वाला है।

‌‌‌क्या उल्लू इस्लाम मे मनहूस है ?

एक मुस्लिम व्यक्ति से पूछा गया कि इस्लाम के अनुसार उल्लू मनहूस होता है तो उसने बताया कि इस्लाम के अनुसार उल्लू मनहूस नहीं होता है। और उल्लू को भी अल्लाह ने बनाया है। ‌‌‌यह मनहूस नहीं है। बहुत से लोग यह सोचते हैं कि जब उल्लू घर के अंदर आ जाता है तो यह घर को विरान कर देता है। लेकिन यह सच नहीं है। उल्लू मात्र एक पक्षी है और यह किसी घर को विरान नहीं करता है। मुस्लिम धर्म के अंदर उल्लू को मनहूस नहीं माना गया है।

‌‌‌आमतौर पर लोगों मे यह धारणा बन चुकी है कि उल्लू मनहूस होता है। लेकिन इस धारणा को अपने दिमाग से निकाल देना चाहिए । उल्लू किसान लोगों के लिए बहुत ही फायदे मंद होता है। क्योंकि यह खेतों के अंदर चूहे खाता है।

‌‌‌धन का संकेत देता है उल्लू

दोस्तों वैसे यह मान्यता भी प्रचलित है कि उल्लू यदि किसी घर के अंदर रहने लग जाए या किसी मंदिर के अंदर रहने लग जाए तो वहां पर गढ़ा धन होता है। आमतौर पर उल्लू को धन की रक्षा करने वाला माना गया है। हालांकि इस संबंध भी अभी तक एक भी प्रमाण सामने नहीं आया है। यह सब ‌‌‌मान्यताएं हैं। इसके अलावा जहां पर उल्लू रहने लग जाता है वह जगह जल्दी ही विरान हो जाती है।

‌‌‌उल्लू के शकुन और अपशकुन की रियल घटनाएं

दोस्तों इस लेख के अंदर कुछ खास कमेंट का उत्तर और उन कमेंट को हम यहां पर दे रहे हैं ताकि आपको समझ मे आ सके की उल्लू का बहुत ही कम अपशकुन होता है। ऐसा बहुत ही कम मौका आता है जब उल्लू दिन के अंदर किसी के घर मे आ जाए । गलत जानकारी की वजह से लोग उल्लू ‌‌‌का रात के अंदर घर मे देखने या बोलने पर उड़ा देते हैं।

‌‌‌रात को मेरी पत्नी को दो उल्लू हमारे घर के अंदर एंटिना पर बैठे दिखे वे बोल रहे थे क्या यह अशुभ संकेत है ?

दोस्तों इस प्रकार का संकेत शुभ होता है आपके घर के अंदर लक्ष्मी आने का संकेत देता है उल्लू ।

‌‌‌घर के अंदर बने हुए मंदिर के अंदर उल्लू आकर बैठ जाते हैं और उसके बाद अजीब सी आवाज निकालने लग जाते हैं । इस का क्या मतलब होता है। जरा एक बार बताएं ?

दोस्तों घर के मंदिर के उपर उल्लू का रात को बैठना और बोलना बहुत ही शुभ होता है। आपके उपर लक्ष्मी की जल्दी ही क्रपा होने वाली है।

‌‌‌मैंने देखा कि सुबह सुबह हमारे घर उल्लू आया और उसका एक बच्चा मेरे आंखों मे आंखे डाल कर देख रहा था । इसका क्या मतलब है।

उल्लू का सुबह दिखना बहुत ही अच्छा होता है। यदि वह आपकी आंखों के अंदर आंखे डाल कर देख रहा था तो यह बहुत ही अच्छा है धन आने का संकेत हैं।

‌‌‌हमारे घर के अंदर रोज 7 बजे उल्लू आता है क्या उपाय करना चाहिए ।

आपको कोई उपाय करने की आवश्यकता नहीं है। उल्लू का रात के अंदर आना बहुत ही शुभ होता है।

‌‌‌मेरे घर के अंदर 3 महिने से उल्लू बैठ रहा है । उसे कैसे भगाएं ? कहा जाता है कि रात को उल्लू बैठना शुभ नहीं होता है।

रात को उल्लू बैठना शुभ होता है लेकिन दिन को उल्लू बैठना अशुभ होता है। चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है।

‌‌‌हमारे घर के अंदर पूर्व उत्तर दिशा के अंदर 5 सफेद रंग के उल्लू बैठे रहते हैं ।इसका मतलब अच्छा है या बुरा ?

दोस्तों घर के अंदर सफेद उल्लू का रात को आना बहुत ही अच्छा होता है। सफेद रंग के उल्लू को सकारात्मक उर्जा का स्त्रोत माना जाता है।

‌‌‌हमारे घर के अंदर कल पूर्व दिशा से उल्लू आया और उसके बाद वह किंचन मे 5 मिनट रहने के बाद उड़ गया ।लाभ होगा या हानि ?

दोस्तों जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं कि उल्लू का रात को घर मे आना शुभ होता है। और यदि उल्लू रात को रसाई घर के अंदर आता है तो यह बताता है कि आपके घर मे धन आ सकता है।

‌‌‌हमारे घर के सामने एक खंभा है वहां पर रेाज एक उल्लू आकर बैठ जाता है। मैं उस उल्लू को देखता हूं । क्या मुझे उसे उड़ाने की आवश्यकता है?

नहीं आपको उसको उड़ाने की आवश्यकता नहीं है रात के अंदर उल्लू का दूर खंभे पर बैठना कोई भी अशुभ नहीं है।

‌‌‌मैंने अपने घर की मुंढेर के उपर रात को 8 बजे उल्लू को देखा और उसके बाद जैसे ही मैंने उसकी विडियो बनाने की कोशिश की वह वहां से उड़ गया । इसका क्या सकते हैं।

दोस्तों रात को घर के अंदर उल्लू देखना शुभ ही होता है। भले ही वो कहीं पर भी बैठा दिखाई क्यों ना देता हो ।

‌‌‌हमारे घर के अंदर रात को 8 बजे उल्लू आकर बैठता है। यह कैसा है और उल्लू को भगाने के तरीके बताएं

उल्लू का आकर बैठना अशुभ नहीं होता है। खास कर जब घर के उपर उल्लू आकर बैठता है और वेा भी रोज तो यह आपके लिए बहुत अच्छा है। उल्लू लक्ष्मी का वाहन होता है।

‌‌‌उल्लू आज रात को मैरे हाथ के उपर आकर बैठ गया था।उसके बाद मैं डरा हुआ हूं । उल्लू को मौत का सूचक माना जाता है।

यदि आपके हाथ के उपर रात के अंदर उल्लू आकर बैठ गया है तो यह बहुत अच्छा संकेत है आपके भाग्य खुलने का संकेत हैं। आपको घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है।

‌‌‌उल्लू के शकुन अपशुकन को सही तरीके से प्रचारित नहीं किया जा रहा है

‌‌‌जैसा कि हमने उपर लिखा कि उल्लू को मूर्ख माना गया है। आज भी लोगों का एक बहुत ही बड़ा तबका ऐसा है जो उल्लू को मूर्ख मानता है लेकिन यह सर्च नहीं है। यदि आप लिंगपुराण के अंदर देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि उल्लू मूर्ख नहीं है।ऐसा माना जाता है कि उल्लू की सवारी लक्ष्मी जी करती हैं और रात के ‌‌‌अंदर वह उल्लू पर बैठ कर आती है। आमतौर पर काले धन कमाने वालों के लिए रात मे उल्लू का आना बहुत ही शुभ होता है।

‌‌‌सच बात तो यह है कि उल्लू का दिन मे आना ज्योतिष शास्त्र अपशकुन मानता है। लेकिन यदि वही उल्लू रात के अंदर आपके घर मे आता है तो यह अपशकुन नहीं है।‌‌‌अबकि बार जब उल्लू आपके घर के अंदर आए तो इसे भगाने की कोशिश ना करें और ना ही अपशकुन के बारे मे सोचे क्योंकि रात के अंदर उल्लू का घर आना शुभ होता है।

‌‌‌उल्लू की बलि देना महापाप

‌‌‌तंत्रक्रियाओं के अंदर उल्लू का प्रयोग किया जाता है। इस बात को सब जानते हैं। कुछ तांत्रिक लोग उल्लू की बलि देते हैं। और आम जनता को यह बोलते हैं कि ऐसा करने से धन आएगा वो आएगा । लेकिन यह सच नहीं है।

उल्लू की बलि वे किसी तरह की आत्माओं को देखकर उनको ताकतवर बनाते हैं और उसके बाद उन आत्मा ‌‌‌को अपने किसी काम के अंदर इस्तेमाल करते हैं। श्मसान के अंदर साधना करने वाले तांत्रिक उल्लू की बलि देते हैं। वे किसी देवी को उल्लू की बलि नहीं देते हैं। यदि आप उल्लू को पकड़ते हैं तो पुराणों के अनुसार यह महापाप है और इसके लिए आपको दंड मिल सकता है।

‌‌‌यदि कोई आपके क्षेत्र मे उल्लू की बलि देता हुआ दिखे तो  तुरन्त ही पुलिस को सूचित करें ताकि वह पापी जीव हत्या दुबारा ना कर सके ।

‌‌‌इस तरह से दोस्तों उल्लू का आपके घर के अंदर आना खास कर रात के अंदर किसी तरह का अशुभ संकेत नहीं होता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आप इस बात को समझ सकते है। ‌‌‌यदि आपके घर के अंदर कोई उल्लू मिलता है जोकि बेहोश पड़ा है। या फिर उसको किसी तरह की समस्या आ गई है तो आपको उसका उपचार करना चाहिए । क्योंकि उल्लू भी जानवर होते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

‌‌‌कुछ लोग यह पूछते हैं कि उल्लू हमारे घर के अंदर आ गया और उसको अब कैसे भगाना है तो आप उसको आम पक्षियों की तरह भगा सकते हैं। और यह काफी आसानी से भाग जाते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आप इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं।

‌‌‌यदि उल्लू आपके घर मे आ रहा है। मतलब रोजाना वहीं रह रहा है तो आपको फिर उसको उड़ाना होगा । आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सबसे अधिक सही होगा । ‌‌‌इस तरह से आप समझ सकते हैं। कि यदि घर के अंदर उल्लू आ रहा है तो आपको किसी भी हालत के अंदर डरना नहीं चाहिए । नहीं तो आपके लिए काफी समस्या हो सकती है। आप इस बात को समझ सकते हैं।

घर में सांप के बच्चे निकलने का मतलब  ‌‌‌ के बारे मे जाने

बादाम का पेड़ शुभ होता है या अशुभ badam ka ped shubh ya ashubh

क्या आप जानते हैं गधे के बच्चे को क्या कहते हैं ?

‌‌‌मछली के अंडे खाने के फायदे fish eggs eating benefits

पूजा करते समय छींक आने का मतलब puja karte samay chik aana

पूजा करते समय छींक आने का मतलब puja karte samay chik aana

कबूतर का स्त्रीलिंग क्या है kabutar ka striling kya hota hai

कांच के बर्तन टूटना ‌‌‌शुभ अशुभ संकेत और कांच का वास्तुशास्त्र

तेल गिरना ‌‌‌कैसा होता है इसके शुभ और अशुभ संकेत

अपने घर मे बिल्ली पालने के 21 जबरदस्त फायदे

This post was last modified on December 19, 2022

View Comments (117)

  • मेरे घर की दीवार पर एक उल्लू ने घोसला बना लिया है। सुबह शाम आवाज करता रहता है। इसका क्या मतलब है ।।।कृपया बताए ।।

    • ‌‌‌घर के अंदर उल्लू का घोसला होना अशुभ होता है। इसको हटा दें ।ं

  • Mere ghar ki boundary k andar ek pipe me ullu rahta hai. pta nhi kitne dino ya mahino se. me rent pe rahta hu.
    Ye shubh ya ashubh.?

    • ‌‌‌उल्लू आपके घर के अंदर नहीं रहना चाहिए और घर के बाहर रहता है तो कोई समस्या नहीं है।

  • रात को लगभग 2 बजे मै अपने कमरे से बाहर हॉल में गया एकदम से घर की बालकनी की रेलिंग पर किसी पक्षी के बैठने आवाज आई मैंने खिड़की के शीशे से देखा तो एक सफेद उल्लू मेरी तरफ मुँह किये बैठा था और वो खिड़की के शीशे के पीछे मुझे देखने लगा और मै भी उसे देख रहा था फिर मेरी तरफ से कुछ हलचल हुई तो वो उड़ गया । इसका क्या अर्थ समझ सकते है

    • ‌‌‌घर के अंदर सफेद उल्लू रात को आना बहुत ही शुभ माना जाता है।आपके घर के अंदर मंगल कार्य होने वाले हैं

  • मैंने रात के करीब 1 बजे अपने घर के सामने वाले घर पर 1 उल्लू बैठा देखा इसके क्या संकेत है?

    • ‌‌‌रात को घर के सामने या कहीं पर उल्लू बैठे देखना भाई शुभ होता है। यह आपके लिए अच्छा है।

  • अगर अपशकुन है तो क्या उपाय कर सकता हूँ

    • ‌‌‌यह अपशकुन है और इसमे आप बस इतना कर सकते हैं कि आप जिस देवी या देवता को मानते हैं।उसके आगे दीपक जलाएं रोजाना और अच्छे से पूजा करें । इसके अलावा घर के अंदर गूगल की धूनी हर 7 दिन मे आप दे सकते हैं। रोजाना दें तो और भी अच्छा है। गूगल की धूनी से बाहर की नगेटिव उर्जा आपके घर के लोगों को ‌‌‌प्रभावित नहीं करेगी ।

  • Mere Ghar me Sam ko 6 bje ullu Aya Mene bhga Diya iske bad bo dovara a gya or iske kuchh Dino bad MERI Mata ji Sant ho gai he kya koi upay nhi tha Jo meri Mata ji mere sath rahti meri ek chhoti bahan h samajh nhi a rha h kya Kru...😭😭😧

    • ‌‌‌शाम को उल्लू का आना बुरा संकेत है । लेकिन हम कुछ नहीं कर सकते हैं।हमे मरना तो होगा ही । हमे हमेशा यह आकांक्षा रहती है कि हम थोड़ा और जीएं लेकिन यह आकांक्षा कम नहीं होती । मेरी बहन 32 साल की थी और 1 साल पहले खत्म हो गई लेकिन हम कुछ नहीं कर सकते ।हम सच्चा सुख सिर्फ अध्यात्म मे मिल सकता है।‌‌‌और आपको चाहिए कि आप अध्यात्म की तरफ मुख हो जाएं और अपना और अपनी बहन का कल्याण करने की कोशिश करें ।वरना यह जीवन भी हम खो देगें । जीवन है तो हम कुछ कर सकते हैं। वरना कुछ नहीं होगा । दुखों का अंत अभी कर दिजिए वरना पछताने के अलावा कुछ हाथ नहीं लगेगा । भौतिक चीजों के अंदर खुशी खोजना व्यर्थ ‌‌‌है। ‌‌‌आपकी माताजी की आत्मा का कल्याण हो और उनको मोक्ष मिले । बस हम इतना ही कर सकते हैं।

  • 11.7.2020 at 5 am bedroom se neekla to hall mai kala ullu tebal ke nechy baitha tha vo ud nahi paa raha tha eshka kya arth hai please batay.

    • ‌‌‌यह आपके लिए वैसे कोई अशुभ संकेत नहीं है। उस उल्लू की मदद करें और अपने भगवान का स्मरण करें सब ठीक होगा ।

      • Hamare aangan ke bijli ke khambe Par 2 ullu roj 20 din se aate he kabhi to 3 ya 4 bhi hote hai rat ko Mai une bhagti hu to gharke chatpar aate hai ya phir bijliki taar par baithate hai Shubha hai ki ashubha

  • Maine subh 11 bje ek safed ullu ko apne ghr ki dakshin disha ki khidki par bhaita hua paya maine jab usse dhekha to usne meri akhone dekha eska kya matlab hua please reply

    • माना जाता है कि यदि किसी की उल्लू से नजर मिल जाती है तो उसे जल्दी ही धन प्राप्त होने वाला होता है। यदि वह इंसान बहुत अधिक गरीब होता है ,तो उसकी जल्दी ही गरीबी दूर होने वाली होती है।

    • ‌‌‌सबुह 5 बजे उल्लू का देखना शुभ होता है। लेकिन यदि दिन मे उल्लू देखा है तो यह अशुभ है।

  • Mere ghar ke pas pead pe that me ullu aake Roj baithate h aur uad ke ghar ke aas pas jate h Kya yah subh h ya asubh

1 2 3 12
Related Post