Apna Business kise karna chahiye full guides

यदि ‌‌‌आप अपना बिजनेस  करते हैं और उसे आगे बढ़ता हुआ देखना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों पर ध्यान देना होगा। आप जानते हैं कई लाख लोग बिजनेस ‌‌‌शूरू  करते हैं उनमे से कुछ लोग ही बिजनेस केअंदर  success   हो पाते हैं।क्योंकि उनमे से अधिकतर लोग कोई ना कोई गलती कर देते हैं जिसका हर्जाना उनको ‌‌‌भुगतना पडता है। बिजनेस ‌‌‌आपका है आपको उसकी केयर करनी चाहिये यदि आप बिजनेस की केयरनहीं करेंगें तो आपका बिजनेस आपको उपर नहीं आने देगा। बिजनेस की कमजोरियों को दूर करना होगा।

apna business

तभी आप उसके अंदर कोई नया ‌‌‌मुकाम बना सकते हैं।यदि आपअपने बिजने सकें अंदर कोई गलती करते हैं तो आपको उससे सुधार कर कुछ सीखना होगा और निरंतर आगे बढ़ने के लिये कुछ ना कुछ करते रहना होगा तभी आप बिजनेस के अंदर सफल हो सकते हैं।

‌‌‌आप जानते हैं ज्यादातर लोग बिजनेस केअंदर क्यों सफल नहीं हो पाते? इसके कई कारण होतेहैं। बिजनेस मे रूचि नहीं रखते कस्टमर का ध्यान नहीं रखते ।लोगों सेअधिक मेलजोलन हीं रखते। और भी बहुत से कारण हैं जिन को हम अभी यहां पर नहीं बता सकते किंतु। यदि आप चाहतेहैं किआप बिजनेस के अंदर कामयाब आदमी बने तो आपको कुछ point को ध्यान मे रखना  होगा ।

‌‌‌हमेशा कुछ नया सोचते रहें

यह अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने का बहुत ही बढ़िया तरीका है। यदि आप अपने बिजनेस के अंदर कुछ नया नहीं करेंगें तो आपका बिजनेस आगे नहीं बढ़ पायेगा और आज के इस प्रतिस्पर्धा माहोल के अंदर आप अपने आपको टिका के नहीं रख पायेंगें ।

आप चाहें किसी भी प्रकार का बिजनेस करते हों उसमे नयापन आना बहुत ही जरूरी है। ताकिआप का बिजनेस समय के साथ चल सके। ‌‌‌मान ‌‌‌लिजिये आप किसी मोबाईल के shop का बिजनेस कर रहे हो तो आप समय समय परऔर ग्राहकों को attract  करने के लिये अपनी दुकान पर popular  मोबाईल बेचने के लिये रख सकते हो और अपने कुछ ग्राहकों को ईनाम के लिये भी सलेक्टकर सकते हो ।इस तरह से आपको कुछ ना कूछ अपने बिजनेस  केलिये निरंतर नया करते रहना होगा। इसके आपको कई फायदे भी मिलेंगे ।

यदि आप ‌‌‌सोच रहें हैं कि सिर्फ बिजनेस start  करने से वह चल जायेगा आपको अच्छा मुनाफा होगा तो आप गलत सोचर हे हैं आपको बिजनेस मे कुछ जोड़ तोड़ कर उसे निरंतर बेहतर करना होगा। तभी वह चल सकता हैऔर बेहतर करने के लिये आपको उसमे कुछ नया करना ही पड़ेगा।

‌‌‌कहते हैं वो इंसान असफल होकर भी एक दिन सफल हो जाता है जो अपनी गलतियों से सीखता जाता है।यह बातआपके बिजनेस पर भी लागू होती है। आप यदि अपने बिजनेस केअंदर हुई गलती से कुछ ना कुछ नहीं सीखेंगे और उसे ऐसे ही नजरअंदाज कर देंगें तो आप कभी एक बड़े बिजनेस मेन नहीं बन सकते ।

किंतु यदि आप के अंदर गलति यों से सिखने की काबिलियत है तो आपको बड़ा बिजनेस मेन बनने से कोई रोक नहीं सकता। और जिस इंसान के अंदर गलतियों से सीखने की आदत होती है उसे किसी सहारे की कोई जरूरत नहीं होती है।यहां हम एक कहानी का जिक्र कर रहे हैं।

एक बार एक लडका महात्मा के पास आया और बोला महात्माजी में हर बार लाइफ केअंदर असफल होता आया हूं ।मेरे साथ ही ऐसा क्यों होता है? भगवान मेरे साथ यह अन्याय क्यों कर रहा है? महात्मा ने उसे कहा

————————-उस पहाड़  के पास जाकरआओ ।

लड़का पहाड़ तक जाकर महात्मा के पास आकर खड़ा हो गया।

महात्मा बोले

—————–तुमने क्या सीखा?

लड़का बोला कुछ————नहीं उस पहाड़त क मे गया और आ गया।

तब महात्मा बोले यही तुम्हारी कमजोरी है तुम पहाड़ की ओर गये तब ठोकर लगकर गिर गये। औरआते वक्त भी ठोकर लगकर गिरे।

——————लेकिन वो रस्ता ही उबड़खाबड़ था।

महात्मा ने उसे समझाते हुए कहा —————मेरे दोस्त जिंदगी मे हर मजिंल का रस्ता साफ सुधरा नहीं होंता है। तुम एक बार गिरे किंतु फिर भी तुम उससे कुछ नहीं सीख सके इसलिये ही दूबारा गिरे । यही तुम्हारी कमी हैतुम अपनी गलतियों से कुछ नहीं सीखते इसलिये ही तुम जिंदगी मे असफल हो।

तो दोस्तों अपनी हर mistake को आज ही अपना टीचर बना लिजिये।

सेवा की भावना रखें

यदि आप बिजनेस ऐसा सोचकर कर रहे हैं कि आपको केवल पैसा कमाना हैऔर कुछ नहीं करना तो आप गलत सोच रहें हैं किसी भी बिजनेस के असफल होने के लिये सेवा भावना बहुत ही महत्वपूर्ण है। आपकी ‌‌‌कोशिश यह नहीं होनी चाहिये कि किसी तरह ग्राहक को चीजें बेच ‌‌‌दें । बल्कि आपकी ‌‌‌कोशिश यह होनी चाहिये कि ‌‌‌किस तरह से अपने कस्टमर की अधिक से अधिक सेवा करें ताकि वो आपके product  को अधिक से अधिक यूज करे ।

‌‌‌अपने बिजनेस को आगे बढाने के लियेआपके लिये कस्टमर से महत्वपूर्ण कुछ भी नहीं होताहै। सो आपको अपने कस्टमर को लुभाने के हर संभव प्रयास करने होते हैं ताकि  coustmer  केवल आपका ही बनकर रह जाये ।हम इस बारे मे पहले ही बात करचुके हैं

उत्साह के अंदर grow  किजिये

यदि आपके बिजनेस के अंदरऔर कर्मचारी काम करते हैं तो आपको उनकी बेहतर प्रफोर्मेस पाने केलिये निरंतरउनके उत्साह के अंदर grow  करते रहें ।यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो वे सूस्त हो जाते हैं जिसकी वजह से वे आपके कस्टमर के साथ कुछ अच्छा व्यवहार नहीं कर पाते हैं। इसका हर्जाना आपको‌‌‌ भुगतना होता है

क्योंकि वे तो वेतन लेने वाले होते उन्हें आपके बिजनेस के अंदर दिलचस्पी नहीं रहेगी तो आप अधिक नहीं कमापायेंगें सो समय समय पर अपने कमर्चारियों का उत्साह बढ़ाने केलिये उन्हे आप prize  भी दे सकते हैं। उनके  कामों की‌‌‌ प्रसंशा भी कर सकते हैं ताकि उनमे उत्साह बना रहेऔर वे आपके लिये सही तरीके से काम कर सकें।

सोच से अधिकदेने की ‌‌‌कोशिश किजिये

यह बिजनेस का बहुत अच्छा फंडा है।जब आप किसी को अपना कोई product  बेचते हो तो आपका कस्टमर उस product  से कुछ आसा करता है।आपको चाहिये कि आपकी ‌‌‌हमेशा यह कोशिश होनी चाहिये कि आप उस की इस ‌‌‌आसा से उसे अधिक देने की कोशिश करें यह आसान नहीं है किंतु अंसभव भी नहीं है। जब आप किसी कस्टमर को उसकी सोचसे अधिक देते है तो उसका जी ‌‌‌खुश हो जाता है। वह‌‌‌ आपको भी पंसद करता है। और दूसरों को आपके पास आने की सलाह देता है ।

एक व्यक्ति से मैंने अपने computers  मे विंडो डलवाई थी ।मैं सोचरहा था की विडों डालने का वह कोई  400 rs लेलेगा किंतु उसने मुझ से केवल 150rs ही लिया तो मैं बहुत ‌‌‌खुश होग या। क्योंकि‌‌‌ ज्यादातर  दुकानदार इतने कम पैसों के अंदर यह काम नहीं करते थे ।

आपको भी चाहिये कि आप‌‌‌ हमेशा customers की सोच से अधिक फायदा उसको देने की‌‌‌ कोशिश करें ताकि आप के product  से customers  ‌‌‌खुश हो जाये और वह आपके पास एक बार नहीं बार बार आये ।

‌‌‌अपनी  सोच को बड़ा रखिये

‌‌‌आप बिजने सके अंदर कितने आगे जायेंगे यह आपकी सोच पर निर्भर करता है।आपने बिजनेस तो start कर दिया किंतु यदि आपकी सोच बड़ी नहीं है तो आप अपने बिजनेस को अधिक मुकाम पर नहीं ले जा सकते ।बिजनेस को आप उतना ही उंचा उठा सकते हैं जितनी की आपकी सोच है। ‌‌‌हो सकता है आप चाहे अब कोई भी काम करें लेकिन ‌‌‌हमेशा अपनी सोच बड़ी रखें और केवल सोच से कुछ नहीं होगा आपको प्रयास करने भी होंगे किंतु आप तभी प्रयास कर पाओगे जब आपकी सोच बड़ी होगी ।

यदि कोई लड़का ‌‌‌जूते बेचने की सोच रखता है तो वह हो सकता है जूते तो बेच सके किंतु तब तक वह जूतों की कम्पनी का मालिक नहीं बन सकता जब तक की वह मालिक बनने के बारे मे सोच ता ही नहीं हो। किसी इंसान को कहां तक जाना है यह उसकी सोच और प्रयास पर निर्भर करता है। इसलिये अपनी सोच को ‌‌‌हमेशा असमां  मे रखें और खुद नीचे रहकर उस असमां मे पहुंचने का प्रयास करते रहें ।एक दिन आप अपनी सोच केपास जरूर ही ‌‌‌पहुंच जायेंगें ।

‌‌‌दूसरों को अपनी टीम मे ‌‌‌शामिल किजिये

यदि आप केवल खुद ही काम करते हैं तो आप अपने बिजनेस को कभी आगे नहीं ले जा सकते। इसलिये आपका प्रयास होना चाहिये कि आपके लिये लोग काम करें आप लोगों केलिये नहीं। क्योंकि जब तक लोग आपके लिये काम नहीं करेंगें तब तकआपका बिजनेस केवल नाम मात्र का बिजने सही होगा

इसलिये अपना दायरा बढ़ाईए औरलोगों कोअपने नीचे जोडते चले जायें ।उनको अपनी टीम केअंदर ‌‌‌शामिल करें । एक सफल बिजनेस मैन की यह खूबी होती है  िक वह खुद कोई काम नहीं करता वरन लोग उसकेलिये काम करते हैं।

New  गुर‌‌‌ हमेशा सीखते रहे

बिजनेस के अंदर बहुत प्रकार ‌‌‌की समस्याएं भी आती हैं ।आपको उनका निवारण भी करना होता है। और उनका निवारण करने के लिये आपको ज्ञान होना चाहिये ।भले  हीआप कितने भी बड़े बिजनेसमैंन हो किंतु ‌‌‌हमेशा कुछ ना कुछ सीखते रहियेताकि आप अपने बिजनेस को औरआगे तक ले जासके ।मार्कट मे समय केअनुसार आनेवाले परिर्वतनऔर आगे हमारे product  की मांग कैसी रहेगी ।और भी बहुत कुछ है आपके सीखने के लिये जो आपके बिजनेस को आगे बढ़ाने मे मदद करता है। आपको इस प्रकार के ज्ञान को सीखते रहना होगा और उसे लागू भी करना होगा ताकि आपका बिजनेस बहुत आगे तक जा सके ।

दोस्तों यह लेख आपको कैसा लगा बतायें।

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।