आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें आधार कार्ड खो जाए तो क्या करें । who download e aadhaar card

आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें‌‌‌ आधार कार्ड खो जाए तो क्या करें

दोस्तों यदि आपका आधार कार्ड नहीं आया है। और आप आधार कार्ड कई बार बना चुके हैं। तो हो सकता है। किसी वजह से आपका आधार कार्ड reject हो गया है। या फिर बीच मे कहीं पर गुम हो गया है। तो अब आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। वरन अब आप आनलाइन भी अपना आधार कार्ड ‌‌‌डाउनलोड कर सकते हैं। कैसे आपको अपना आधार कार्ड downloads करना है। इस बारे मे हम आपको step by step बताते हैं।

‌‌‌आपको आधार कार्ड डाउनलोड करने से पहले आधार कार्ड के बारे मे बेसिक बातें जान लेनी चाहिए

1. Unique id

‌‌‌यह 12 अंकों का नम्बर होता है। जिसको हम आधार नम्बर भी कहते हैं। इन नम्बर की मदद से भी आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। लेकिन आपका मोबाइल नम्बर आपके आधार कार्ड के साथ जुड़ा होना चाहिए । यदि आपका मोबाइल नम्बर आपके आधार कार्ड के साथ नहीं जुडा है तो आप यूनिक आइडी से अपना आधार कार्ड ‌‌‌डाउनलोड नहीं कर सकते

2. enrlloment id

जब आप अपना आधार कार्ड बना कर आते हैं तो आपको एक रसीद मिलती है। जिस पर enrlloment id दी हुई होती है। आप इसकी मदद से भी अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

‌‌‌ई आधार कार्ड क्या होता है

दोस्तों आपके आधार कार्ड की डिजिटल कॉपी को ही ई आधार कार्ड कहा जाता है। आप अपने ई आधार कार्ड का प्रयोग उसी तरह से सब जगह पर कर सकते हैं। जिस तरह से आप अपने आधार कार्ड की हार्ड कॉपी का प्रयोग करते हैं। ई आधार कार्ड को आप बाद मे प्रिंट भी कर सकते हैं। यदि आपका ऑरेजनल ‌‌‌आधार कार्ड नहीं आया है तो आप इसका प्रयोग ऑरेजनल आधार कार्ड की जगह पर कर सकते है।

‌‌‌आप के पास आधार कार्ड डाउनलोड करने के दो तरीके हैं। एक तो आप maadhaar एप की मदद से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। दूसरा आप https://eaadhaar.uidai.gov.in

वेबसाइट पर जाकर आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस लेख के अंदर हम आपको वेबसाइट की मदद से आधार कार्ड डाउनलोड करना बताएंगे ।

‌‌‌तो सबसे पहले आपको यूडिआई की वेबसाइट https://uidai.gov.in

पर जाना है। ‌‌‌उसके बाद आपको download aadhaar card लिंक पर क्लिक करना है। वहां पर आपको दो प्रकार के ऑपसन मिलेंगे

1} Enrolment Id

2) Aadhaar No

aadhar card downloads

Download Aadhaar Card By Enrolment Id ?

‌‌‌यदि आपका आधार कार्ड नहीं आया है तो आपके पास आधार नम्बर तो होंगे नहीं आपको Enrolment Id से ही अपना आधार कार्ड डाउनलोड करना होगा । तो Enrolment Id को सलेक्ट करें ।

‌‌‌1. सबसे उपर वाले बाक्स के अंदर आपको अपने Enrolment Id को इंटर करना है। 2. यदि आपके पास आधार नम्बर है तो वह भी इंटर कर सकते हैं।

  1. उसके बाद आपको अपना फुल नेम इंटर करना है।
  2. अपना ऐरिया पिन कोड इंटर करें
  3. कैप्चा भी इंटर करें
  4. व अपना मोबाइल नम्बर इंटर करदें ।

‌‌‌आपके पास वह मोबाइल नम्बर होना चाहिए ।जोकि आपके आधार कार्ड के अंदर रजिस्टर हैं। उन पर एक ओटिपी आएगा । यदि वह मोबाइल नम्बर आपके पास नहीं हैं तो आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते ।

‌‌‌इसके बाद आपको एक pdf फाईल मिलेगा जिसको आप डाउनोड कर लें ।

‌‌‌आधार कार्ड पासवर्ड

जब आप वेबसाइट से अपना आधार कार्ड डाउनलोड करते हैं तो वह एक पिडिएफ फाईल के रूप मे पासवर्ड प्रोटेक्ट होता है। उस फाईल को आपको पासवर्ड डालकर खोलना होता है। यह पास वर्ड अलग अलग राज्य का अलग अलग होता है। प्रत्येक राज्य के नाम के चार अक्षर पहले लिखे जाते हैं। और अंत मे आपकी ‌‌‌बर्थ ऑफ डेट पासवर्ड के रूप मे होती है। जैसे raja1992

Download Aadhaar Card By Name and Date of Birth?

‌‌‌यदि आपका आधार कार्ड गुम हो गया है। और आपके पास उसकी स्लिप भी नहीं है तो भी आप अपनी डेट ऑफ बर्थ की मदद से अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

‌‌‌1. सबसे पहले आपको https://resident.uidai.gov.in/find-uid-eid

पर जाना होगा ।

  1. उसके बाद आप अपना पूरा नेम और अपना रजिस्टर्ड इमेल ऐड्रस व मोबाइल नम्बर इंटर करें व कैप्चा भर कर संबिट कर दें
  2. आपके पास एक एक कोड आएगा । उसके वहां पर लिख दें
  3. उसके बाद आपके पास एक मेसेज आएगा कि आपका आधार नम्बर आपके

‌‌‌ईमेल पर भेजदिया गया है।

अपने ईमेल को ऑपन करें और वहां से अपना आधार नम्बर लेकर

https://eaadhaar.uidai.gov.in

वेबसाइट पर जाएं और अपना आधार नम्बर इंटर करें अपना मोबाइल नम्बर भी लिखें और पहली स्टेप की तरह ही अपना आधार कार्ड डाउनलोड करलें ं

‌‌‌1. आप बिना ओटिपी के अपना आधार कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते इसके लिए यदि आपका मोबाइल नम्बर रजिस्टर नहीं है तो आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते

  1. आप ई आधार कार्ड कितनी भी बार डाउनलोड कर सकते हैं।
  2. आप अपने ई आधार कार्ड को औरेजनल आधार की जगह पर प्रयोग कर सकते हैं।

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।