अब आलू से भी बनेगी बिजली

आज बिजली की आवश्यकता बहुत बढ़ चुकी है किंतु उतना उत्पादन नहीं हो पा रहा है। वैज्ञानिक बिजली की जरूरतों को पूरा करने के लिये हमेशा नए नए शोध करते रहे हैं। वे कोई ऐसा तरीका ईजाद करने की कोशिश मे हैं जिसमे बिजली खर्च भी कम आए और अधिक मांग को पूरा किया जा सके ।
‌‌‌एक नए वैज्ञानिक शोध के अंदर कहा गया है कि एक आलू 40 दिन तक एक एलईडी बल्ब जला सकता है। इस काम को करने के लिये आपके पास दो धातु इलेक्ट्राड जिंक और तांबे के बने होने चाहिएं । जिनको माईनस प्लस के रूप मे प्रयोग किया जाता है।
ऐसे बनाए आलू से बिजली

 

‌‌‌पहले कुछ समय तक आलू को उबाले ताकि उसके अंदर का प्रतिरोध कम हो जाए।और ईलेक्ट्रान तेजी से मूव कर सकें।
उसके बाद आलू के टुकडे करें और उसमे तांबे व जिंक की रॉड लगा दें ।
हांलाकि  वोल्टेज कम होने से इससे मोबाईल की बैट्री चार्ज की जा सकती है। यह सिस्टम करोसनी तेल से भी सस्ता पड़ता है।

 

‌‌‌यह डीसी सेल बैट्री से 50 गुना सस्ता होता है। हांलाकि इस शोध ‌‌‌से अभी बिजली उत्पादन शूरू नहीं हुआ है । क्योंकि आलू एक ‌‌‌खाध्य पदार्थ है। और इसका आवश्यकता से अधिक उत्पादन भी बिजली बनाने के लिये आवश्यक है।

This post was last modified on November 1, 2018

Related Post