आनलाईन कारोबार कैसे करें अमेजन के साथ बिजनेस कैसे करें

‌‌‌आजकल सब कुछ आनलाईन हो रहा है यदि आप आनलाईन कारोबार करना चाहते हैं या आनलाईन कुछ बेचना चाहते हैं तो यह सब बहुत ईजी हो चुका है । अब कई सारी फेमस कम्पनियां आपको आनलाईन कारोबार करने का मौका दे रही हैं

आप अमेजन के अंदर भी अपना खुद का सामान बेच सकते हैं। और वो भी कुछ आसान शर्तों के साथ इस लेख के अंदर हम आपको बताने वाले हैं कि आप अमेजन पर सामान कैसे बेचे और इसके लिए आपको क्या क्या करना होगा । ‌‌‌विभिन्न देसों के अंदर यह कम्पनी पहले से ही बिजनेस कर रही है। लेकिन भारत के अंदर इसकी शूरूआत 2013 से हुई थी ।

‌‌‌इसके अलावा आप चाहें तो स्नेपडील और फलिपकार्ट के साथ भी बिजनेस कर सकते हैं। यदि आप ऑफ लाइन ऐसी दुकान चलाते हैं जिसकी आसानी से ऑनलाईन सैल की जा सकती है तो तुरन्त ही आपको अमेजन के साथ जुड़ जाना चाहिए ।

‌‌‌आइए जानते हैं आप अमेजन पर कैसे अपना प्रोडेक्ट सैल कर सकते हैं।

online  photo

यह सब कैसे काम करता है

यहां पर सैल करना काफी ईजी है आप के प्रोडेक्ट अमेजन स्टोर के अंदर उपलब्ध रहेंगे और जब कोई कस्टमर आपके प्रोडेक्ट को देखेगा और खरीदेगा तो आपके डेसबोर्ड पर एक सूचना आ जाएगी और आपको कस्टमर का रिकोर्ड भी ‌‌‌मिल जाएगा कि माल कहां पर भेजना है। उसके बाद आप उसे भेज सकते हैं

‌‌‌हम अमेजन पर क्या क्या सैल कर सकते हैं

अमेजन लगभग हर प्रकार का सामान बेचती है आप अमेजन पर जूते कपड़े इलेक्ट्रानिक सामान मशीनरी और लगभग सारा कुछ बेच सकते हैं

‌‌‌अमेजन पर सैलर का अकाउंट बनाने के लिए क्या क्या चाहिए

अमेजन पर सैलर का एकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले निम्न चीजों की 1. 1, 1.आवश्यकता होगी

2.बिजनेस डिटेल

3.आइडी प्रुफ

  1. कॉन्टेक्ट डिटेल ईमेल आईडी
  2. VAT/CST detail ‌‌‌जिसको आपको रजिस्टर करवाना होगा ।

‌‌‌उसके बाद आपको https://sellercentral.amazon.in वेब एड्रस पर जाना है और अकाउंट बना लेना है

आपको यहां पर किसी प्रकार की अन्य वेबसाईट की आवश्यकता नहीं होगी । जब एक बार आप अमेजन पर रजिस्टर हो जाएंगे तो आप अपने   Seller Central platform को एक्सेस कर सकते हैं

‌‌‌अमेजन पर सैल करने का कितना चार्ज लगता है

‌‌‌यहां पर अमेजन अलग अलग प्रोडेक्ट पर अलग अलग फीस लेती है।

  1. Referral Fee starting from 3%

‌‌‌रेफरल फीस अलग अलग प्रोडेक्ट के लिये अलग अलग होती है। यह 15 प्रतिशत से लेकर 19 प्रतिशत तक हो सकती है। डिपेंड करता है कौनसा प्रोडेक्ट है

  1. Fixed Closing Fee

‌‌‌0 से 500  तक 10 रूपये

501 से 1000 तक 20 रूपये

1001 से अधिक के 40 रूपये

  1. Shipping Fee starting at Rs. 30 per item shipped

‌‌‌यह दूरी और वजन के हिसाब से लगती है जैसे 500 ग्राम के प्रोडेक्ट को नेशलन स्तर पर भेजना है 65 रूपये लगेगे।

‌‌‌पैसा केसे मिलेगा

जैसे ही आपका प्रोडेक्ट सक्सेसफुली कस्टमर प्राप्त कर लेता है। उसके बाद 7 दिन के अंदर आपको आपका पेमेंट बैंक अकाउंट के अंदर भेज दिया जाता है। यहां पर कस्टमर से पेमेंट अमेजन ही रीसिव करता है

‌‌‌अमेजन का ब्रांडेड पैकिंग कहां से खरीदे

आप अपने प्रोडेक्ट को अमेजन के ब्रांडेड पेकिंग के अंदर भेज सकते हैं आप यह पैकिंग मटेरियल अमेजन से भी खरीद सकते हैं‌‌‌इसका फायदा यह रहता है कि आपका प्रोडेक्ट ऐसा लगता है कि अमेजन ने ही बेचा है

 ‌‌‌फेक का कोई खतरा नहीं है

यदि किसी भी प्रकार की कोई फ्राड एक्टीविटी होती है तो इसमे अमेजन सुरक्षा करता है आपको इसकी टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है।

‌‌‌अपना अकाउंट कभी भी बंद कर सकते हैं

यदि आपको अमेजन के साथ बिजनेस करना रास नहीं आ रहा है तो आप अपना अकाउंट कभी भी बंद कर सकते हैं। इसमे कोई भी पाबंदी नहीं है कि आपको इतने समय तक सामान बेचना ही पड़ेगा ।

‌‌‌हेल्प के लिए कहां पर कान्टेक्ट करें

यदि आप इस के बारे मे और अधिक जानकारी चाहते हैं तो आप 1800-419-7355 नम्बर पर कॉल कर बात करके देख सकते हैं। और यदि आपने रजिस्ट्रेशन कर लिया है तो सैलर के रूप मे भी स्पोर्ट प्राप्त कर सकते हैं।

‌‌‌आपको सिर्फ सामान भेजना है

amazon

आपको किसी भी कस्टमर से बात करने की कोई आवश्यकता नहीं है। जब कोई कस्टमर ऑडर देता है तो आपको अपना प्रोडेक्ट पैक करके भेजना है।

‌‌‌विचार विमर्श

क्या आपको इसमे फायदा हो सकता है और फायदा होगा तो कितना । इस प्रश्न पर भी हम अंत मे विचार कर लेते हैं। मान लिजिए आप अमेजन पर एक बनियान बेच रहे हैं और उस बनियान को आपने 50 रूपये के अंदर खरीदा है तो आप उसे कितने मे बेच सकते हैं।

50 +10+ 15% referral fee = 63 charge you sell 85 rs

15rs benefit

‌‌‌यानि आपको इसमे कुछ अधिक फायदा नहीं होने वाला है कुलमिलाकर एक प्रोडेक्ट पर 40 रूपय तक का मुनाफा हो सकता है।

This Post Has One Comment

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।