Sip क्या होती है। और mutual फंड sip के लिए kyc कैसे करें?

Sip का मतलब होता है सिस्टीमेटिक इन्वेस्टिमेंट प्लान । sip म्यूचुअल फंड के अंदर निवेश करने का सबसे सुरक्षित तरीका माना जाता है। यदि सीधे ही पैसा शेयर बाजार के अंदर पैसा इन्वेस्ट करते हैं तो लम्बे समय मे काफी ज्यादा ‌‌‌रिस्क होता है। क्योंकि शेयर बाजार हमेशा उपर नीचे होते रहते हैं। लेकिन sip के अंदर पैसा लम्बें समय तक निवेश किया जाता है। हर महिने या दिन के अंदर आप कुछ निश्चित रकम इन्वेस्ट करते चले जाते हैं।

 

‌‌‌इस स्थिति के अंदर जब शेयर उपर जाते हैं तो और नीचे जाते हैं दोनों ही स्थिति के अंदर शेयर खरीदे जाते हैं।लम्बे समय तक पैसा इन्वेस्ट करने से इसमे ज्यादा फायदा होता है।

sip कैसे शूरू करें

आप sip अब आसानी से कर सकते हैं। आप चाहें तो किसी ब्रोकर की मदद से sip के अंदर पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं। नहीं तो आप एचडिएफसी म्यूचुअल फंड की वेबसाईट पर जाकर पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं। एसआईपी करने से पहले आपको अपना कैवाइसी एप्रुव करना होता है।

‌‌‌kyc कैसे करें

‌‌‌सबसे पहले आपको http://www.hdfcfund.com पर जाना होगा । वैसे आप किसी दूसरी वेबसाईट से भी केवाइसी करवा सकते हैं। लेकिन यह वेबसाईट मुझे काफी अच्छा लगा । तो मैं आपको इस पर करके बता रहा हूं ।

‌‌‌वहां पर आपको कैवाइसी का ऑप्सन दिख जाएगा । उस पर आपको क्लिक करना होगा । यहां पर आपको कुछ नोटस लिखे मिलेंगे

1 इसमे आप पर साल केवल 50000 रूपये इन्वेस्ट कर सकते हैं

2 यह फैक्लटी केवल इंडियन लोगों के लिए है।

3 यहां पर आपको आधार बेसड वैरिफिकेशन करवाना होता है।

4 आपको एक वैलिड पैन नम्बर ‌‌‌की आवश्यकता होगी ।

‌‌‌यह सब पढ़ने के बाद आपको प्रोसेस पर क्लिक कर देना होगा ।उसके बाद आपको आपका पैन नम्बर के बारे मे पूछेगा । आपको अपना पैन नम्बर इंटर करना होगा ।

‌‌‌उसके बाद आपको अपना ईमेल आईडी और फोन नम्बर भरना होगा ।

‌‌‌उसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटिपी आएगा । उपर बॉक्स के अंदर ओटिपी नम्बर को इंटर करना होगा । फिर नीचे डिक्लेरेसन दिया हुआ है। उसे सलेक्ट करना होगा । उसके बाद प्रोसेस बटन पर क्लि्क करेंगे तो एक नया पेज खुलेगा ।

 

उसमे आपको अपनी सारी पर्शनल डिटेल भरनी होगी । जैसे नाम पता पिता का नाम वैगरह

Sip की अन्य डिटेल

आपको इसके अंदर एक स्टेटमेंट भी मिल जाता है। फोलियो और अन्य सारी जानकारी व स्टेटमेंट मिलता है। जिसमे आपको कितनी यूनिट हैं और उनकी कीमत का पता चलता है। इसके अलावा आप चाहें तो कम्पनी के टोल फ्री नम्बर पर फोन करके भी जानकारी ले सकते हैं।

sip कैसे बंद करें

आप sip को जब चाहे तब बंद कर सकते हैं। इसमे कोई पाबंधी नहीं है। इसके लिए आपको एक फोर्म भरकर देना होता है। उसके बाद sip बंद हो जाता है। आप अपना पैसा यूनिट बेच कर वापस प्राप्त कर सकते हैं।

‌‌‌ध्यान दें

Kyc करने के लिए आपके आधार नम्बर और पेन नम्बर के साथ मोबाइल नम्बर लिंक होना आवश्यक है। अन्यथा आप केवाइसी नहीं कर सकते । यदि आपका मोबाइल नम्बर लिंक नहीं है तो पहले मोबाइल नम्बर लिंक करवाएं ।उसके बाद ही kyc करें ।

This post was last modified on October 28, 2018

Related Post