Online paise kise kamaye micro job se puri jaankari hindi me

Online पैसे कमाने का यह एक बहुत बढ़िया तरीका है। इस तरीके से कोई भी पेसा कमा सकता है। जैसे student हो या housewife हम इसे part time के तौर पर भी ले सकतेहैं।

Online कई ऐसी वेबसाईट हैं जोकि छोटा मोटा काम देती है। आप इन पर register   होकर पैसा कमा सकते हैं। 

वैसे India के अंदर भी कई सारी वेबसाईट हैं जोकि online job देने का वादा तक ‌‌‌करतीहैंकिंतु उनमे से 100% ही fake हैं इसलियेआपको ऐसी किसी website के चक्र मे नहीं रहना है जोकि काम देने के पैसे लेती हो
Micro job से कई लोग बहुत अच्छी income कर रहे हैं यदि आपको अग्रेजीकाबहुत अच्छा ज्ञान है तो आप आसानी से इस job से पैसा कमा सकते हो यदि आपको पूरी तरह से English आती है तो आप 500$ तक दिन का कमा सकते हों
यहां पर आपके उपर ‌‌‌किसी प्रकार का कोई भी दबाव नहीं होता है। आप कभी काम कर सकते हो और जब आपका मन करे तब इसको छोड़ सकते हो यानि यहां पर आप खुद ही बोस होते हैं। सब कुछ आप कों ही व्यवस्थित करना होता है। किंतु इसके अंदर एक बात जोकि आपको ध्यान रखनी चाहिये वो है कि आपको तभी पैसा मिलता है जब प्रोजेक्टदेने वाला ‌‌‌संतुष्ट हो यदि वह आपके काम से ‌‌‌संतुष्ट नहीं है तो आपको कोई पैसा नहीं मिलता है। जहां तक मेरा experience है। job boy और short task कुछ ऐसी website ‌‌‌हैंजिन पर आपको काम करके कुछ नहीं मिल सकता यह कोई बढ़िया साईट नहीं हैं।‌‌‌किंतु बढ़िया साईटों के अंदर यदि आपने काम सही किया है तो आपको इसका पैसा जरूर ही मिलता है। किंतु कुछ साईट ऐसी हैं जोकि आपको काम का पैसा नहीं देती । ऐसी साईटों से हमेशा आपको बचके रहना है।

क्या हैmicro job


micro job के अंदर कई प्रकार के काम ‌‌‌शामिल होते हैं। ‌‌‌वैसे micro job का अर्थ small job  से है जिसके अंदर कम्पनी आपको कुछ छोटा मोटा काम देती है। और उस काम के बदले कुछ पैसा देती है। जैसे
1 कोई task complete ‌‌‌करना है
2 article writing है
2 कोई एडिटिंग करनी हो
2 प्रूफिंग करनी हो
4 किसी पेज को like करना हो
3 app install ‌‌‌करना हो
5aa account sign  up करना हो
6 किसी और को कम्पलिट करना हो
6 ‌‌‌सर्वे करना हो
इस तरह के और भी बहुत से काम micro job के अंदर आते हैं। आपको इन workकीकीमत अलग अलग होती है। जैसे कोई work 5$ का होता है तो कोई इससे कम का भी हो सकता है।

क्या micro job scam है

कुछ ऐसी website हैं जिनके विरूद बढ़िया रिव्यू नहीं है। जैसे कि shorttask.com और कुछ हद तक micro worker ‌‌‌का भी good  रिव्यू नहीं है। आपको इन website पर join नहीं करना चाहियेहमयहां पर जो website के बारे मे जानकारी दे रहे हैं आप उनके पेमेंट proof देख सकते हैं। किसी भी scam website को इस लिस्ट मे ‌‌‌शामिल नहीं किया गया है आपको चाहिये की किसी भी website पर join करने से पहलें ‌‌‌‌‌‌उसके बारे मे रिव्यू नेट पर सर्च करें ताकि अपको साईट के बारे मे सही सही सूचना मिल सके और ऐसा करने से आप धोखे का ‌‌‌शिकार होने से भी बच सकते हैं।

कुछबढ़िया micro job website  

1.Clickworker

यह part time job देती है। आप यहां पर free केअंदर ही account बना सकते हैं। और अपनी पसंद का project  तलास कर सकते हैं। यहां पर कुछ इस प्रकार के काम होते हैं।
  • Data entry
  • Translation
  • Articles writing
  • Online research
‌‌‌इस वेबसाईट पर लगभग 300000 user  हैं यह payments paypal bank वायर से करती है।

2.Fiverr

यहां पर आप अपना कोई भी skill  sell कर सकते हैं। यह small job के लिये बहुत ही बढ़िया website है। यहां  आप अपने किसी भी  skill को केवल 5$ के अंदर बेच सकते है। company  भी आपकी earning  के अंदर 2% ‌‌‌कमीशन लेती है।
यहां आपको निम्न प्रकार के काम मिल सकते हैं।
Copy writing
Video editing
  SEO  
‌‌‌और भी यहां कई categories हैं।
आपको अपना skill sell करने के लिये आप सबसे पहले 14 categories  मे से उस categories को स्लेक्ट करना है जोकि आपके skill  से जुड़ी हुई है। उसके बाद आप को अपने स्किल के बारे मे वर्णन करना होता है। आप यहां image भीअपलोड कर सकते हैं यदि कोई आपके स्किल से जुडी हुई हो तो
ऐसा नहीं है कि आपने यहां अपना skill sell कर दिया और तुरन्त ही ‌‌‌कोई आपसे अपना काम कराने के लिये तैयार होगया यहां पर भी आपको capitations  से गुजरना होता है किंतु कुछ लोग यहां भी बहुत बढ़िया इनकम कर रहे हैं।

 

3.Usertesting.com 

यह website  मैंन रूप् से मोबाईल app से जुड़ी हुई है। यह आपको मोबाईलएप्प टेस्ट करने के पेसे देती है। आपको  किसी मोबोईलएप्प को टेस्ट करने उसके बारे मे अच्छा रिव्यू ‌‌‌लिखना होता है। यदि आपने बहुत बढ़िया रिव्यूलिखा है तो आप इससे एक टेस्ट पर 5$ से 20$ तक कमा सकते है इस पर काम करने के लिये अपके पास होई स्पीड नेट भी होना चाहिये और साथ मे वेब केमरा भी project  पुरा होने के बाद लगभग 7 दिन के अंदर आपका payments कर दिया जाता है।
‌‌‌इस website  पर आपको एक application  भी ‌‌‌देनी होती ‌‌‌है जिसमे आपके रूचि से जुड़े विचार होते हैं ।उसके बाद आपको एक simple  टेस्ट भी देना होता है।
usertesting.com

4.coniworker

यह एक small micro job site है ।इस पर आप ‌‌‌सर्वे   ऐड click आदिसेपैसे कमा सकते हैं।औंर point  भी earn  कर सकते हैं। लेकिन इस website  से आप अधिक नहीं कमा सकते क्योंकि यह आपको एड click  का भी अधिक amount  नहीं देती है।

coinworker.com

  

5.donkey mail

यह बहुत बढिया website है मैंने पहली बार ऐसी website देखी है ‌‌‌‌‌‌जिसका मुझे कोई‌‌‌बेकार रिव्यू नहीं मिला है। इस पर आप account open कर सकते हैं इसमें कोई अधिक समय नहीं लगता है। उसके बाद यहां पर कई तरह से आप कमा सकते हैं सबसे बढिया बात तो यह िक इस website पर 1$   low payout है। इस website के लगभग 1000000user हैं

 

यहां आप को एक क्लिक करने का 0.1 cent मिलता है। और आप pad sign up से भी कमा सकते हैं। इसमे आपको कई website पर sign up करना होता है।
‌‌‌इसके अतिरिक्त आप के पास और भी कई तरह के offer उपलब्ध हैं ‌‌‌जेसे
· ऐप install करके
· गेम खेलकर और
· सर्वे
यदि आप चाहते हैं कि आपका पैसा आपको तुरन्त मिले तो यह site आपके लिये सही है।

 

6.Youromail

यह भी donkey mail की तरह ही है। इसके अंदर अंतर सिर्फ इंतना है कि इसमे ‌‌‌न्यूनतम payout 5$ है। यह भी एक बढिया वेबसाईट है। आप चाहे तो इस पर भी join कर सकते हैं। यह दोनों वेबसाईट काफी अच्छी हैं खास कर स्टूडेंट के लिये pocket मनी के लिये यह बहुत अच्छी हैं।

youromail.com

7. reaped worker

यह केवल task प्रोवाईड करवाती है। ऐड क्लिक से अर्निग इसमे नहीं होती है। इस बारे मे हम पहले ही बात कर ‌‌‌चुके हैं आप इसके बारे मे यहां पर क्लिक कर जान सकते हैं।

नोट आपको एक बात ‌‌‌हमेशा ध्यान रखना है कि आप जिस भी साईट पर पैसे कमाने के लिये रजिस्टरहोरहे हैं। उससे पहले उसके बारे मे latest  रिव्यू देखने के बाद ही रेजिस्टिर हों क्योंकि किसी भी साईट का कोई भरोसा नहीं है कब scam हो जायें

This post was last modified on November 3, 2018

Related Post