Flipkart Se Paise Kaise Kamaye in Hindi flipkart earning tip

Flipkart Se Paise Kaise Kamaye in Hindi Flipkart से पैसा कैसे कमाएं affiliate program के बारे मे आपने सुना ही होगा affiliate वह program होता है जिसकी मदद से आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। flipkart affiliate program के बारे मे हम इस लेख के अंदर विस्तार से बात करने वाले हैं। कैसे flipkart affiliate program से पैसा कमा सकते हैं। और यह कितना इजी है।

flipkart affiliate program के बारे मे जानने से पहले आपके लिए यह जानना जरूरी है कि affiliate program होता क्या है? दोस्तों नेट पर कई सारी कम्पनियां ऐसी होती हैं जोकि अपने प्रोडेक्ट की सैल को बढ़ाने के लिए इसका सहारा लेती हैं।

flipkart affiliate program

इसके अंदर आपको किसी प्रोडेक्ट को प्रमोट करना होता है। और जब ‌‌‌आपकी लिंक से होकर कोई कस्टमर सामान को खरीद लेता है तो आपको इसके कुछ पैसे मिलते हैं। जोकि अलग अलग सामान पर अलग अलग प्रतिशत कम्पनियों ने तय कर रखा है। लेकिन आपको इसमे तभी पैसा मिलता है। जब कोई आपकी affiliate लिंक से होकर सामान खरीदता है

Flipkart Se Paise Kaise Kamaye flipkart क्या है

flipkart एक एक कम्पनी है जिसको सन 2007 के अंदर बनाया गया था । इस कम्पनी का मालिक पहले अमेजन के अंदर काम करता था । उसके बाद flipkart को बनाया गया था। यह कम्पनी पहले केवल बुक सैल करती थी । लेकिन इस दिसा के अंदर अच्छी सफलता मिलने के बाद अन्य सामान भी बेचने लगी थी। आज ऑनलाइन‌‌‌ दुनिया के अंदर यह काफी फेमस हो चुकी है। इस पर आपको केस ऑन डिलिवरी की सुविधा भी मिल जाती है।

Flipkart Se Paise Kaise Kamaye flipkart affiliate program ‌‌‌को join ‌‌‌कैसे करें

flipkart affiliate program ‌‌‌को join करना बहुत ही इजी है। आपको सबसे पहले https://affiliate.flipkart.com/registerme पर जाना है और उसके बाद आपको मोबाइल नम्बर पासवर्ड और ईमेल एड्रस डालकर अकाउंट बना लेना है। आपके फोन पर जो otp मेसेज आएगा उसे भी आपको account खोलते समय लिख देना है। ‌‌‌और ईमेल otp को भी लिखना पड़ेगा। सकते हैं।

choose your product

जब आप अकाउंट के अंदर लॉग इन हो जाएंगे तो आपको यहां पर कई सारी कैटेगरी के प्रोडेक्ट मिल जाएंगे । आप कोई भी प्रोडेक्ट चुन सकते हैं। यदि आपकी कोई वेबसाईट है तो आप वेबसाईट की कैटेगरी के हिसाब से ही प्रोडेक्ट का चुनाव करें तो ज्यादा अच्छा होगा । ‌‌‌ आपको यहां पर बेनर एड भी मिल जाएंगे । यदि आपकी कोई वेबसाइट है तो आप अपनी वेबसाइट पर बेनर एड भी लगा सकते हैं। जिससे आपकी अच्छी कमाई होने के चांसेज बढ़ जाते हैं। ‌‌‌यहां पर आपको Desktop और mobile दोनों के ही बेनर क्रियेट करने की सुविधा दी जाती है। यदि आपके पास कोई वेबसाइट नहीं है तो भी आपको एक लिंक मिलता है जिसको आप प्रमोट करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

Commission कितना मिलता है?

Commission दोस्तों यहां पर कैटेगरी के हिसाब से आपको मिलता है। अलग अलग कैटेगरी का अलग अलग कमीशन हो सकता है। यह कमीशन एक सक्सेस सैल होने पर ही आपको दिया जाता है। नीचे हम आपको कैटेगरी वाइज बता रहे हैं किस प्रोडेक्ट पर flipkart कितना कमीशन देती है?

Fashion & Lifestyle Categories

(Clothing, Footwear, Watches, Bags-

Wallets-Belts, Fashion Accessories, = 10% Commission

Luggage & Travel, Sunglasses &

Eyewear, Sports & Fitness, Jewellery)

Books & e-Learning10%
Gemstones, Gold & Silver Coins0.1%
Flipkart Gift Card0.1%
Toys & School Supplies10%
Musical Instruments10%
Baby Care & Diapers10%
Fragrance, Beauty & Wellness10%
Stationery & Office Supplies10%
Household Supplies10%
Pet Supplies10%
Food & Nutrition10%
Large Sports & Fitness Equipments, Bicycles
Large Appliances(Television [refer A below], Refrigerator, Air Conditioner, Washing Machine & Dryer, Microwave Oven)4%
(A) Cloudwalker Televisions0.1%
Home Categories (Home & Kitchen Needs, Home Decor, Home Furnishings, Home Improvement Tools)10%
Furniture10%
Mobile Phones [Refer Ato C below]
(A) Samsung Galaxy (On Max/ On Nxt/ On5/ On7/S7/ S7 Edge/ Z2, J7), Moto (C Plus, E4 Plus, G5), Swipe Elite, Lenovo (K6 Note/ K6 Power/ K8/ K8 Note/ K8 Plus), Intex Aqua Phones2%
(B) Redmi Note 4, Redmi 4A, Redmi 5A, Mi A10.1%
(C) All Other Mobile Phones (not included inA & B above)3%
Wearable Smart Devices4%
Automation and Robotics4%
Small Entertainment (iPods, MP3, Video & Audio)4%
Home & Kitchen Appliances8%
Air Purifiers10%
Personal Care Appliances8%
Health Care Appliances8%
Laptops, Tablets, Cameras & Gaming Consoles4%
Mobile, Tablet, Computer, Gaming & Camera Accessories4%
Computer Peripherals (except Storage)4%
Storage (External Hard Disks, Memory Cards, Pen Drives)2%
CD/DVD/Blu-ray (Games, Music/Movies/TV Shows, Software)4%
Automobiles & Auto Accessories

‌‌‌Affiliate Tools

Affiliate प्रोग्राम की सफलता बहुत हद तक इस बात पर भी निर्भर करती है कि कम्पनी के पास कौन कौन से ‌‌‌Affiliate Tools मौजूद हैं? आपको यहां पर बैनर और टेक्स्ट लिंक मिल जाता है । जिसकी मदद से आप प्रोडेक्ट को प्रमोट कर सकते हैं। और लिंक को सैर कर सकते हैं। Search Tools भी Flipkart’s का एक पॉवर फुल टूल्स है आपको यह टूल्स Flipkart’s आपकी खुद की वेबसाईट पर लगाने का मौका देती है। जिसकी मदद से और अधिक अच्छे सैल्स होने के चांसेज बढ़ जाते हैं। इस टूल्स को आप अपनी वेबसाइट पर Widget की मदद से लगा सकते हैं।

Payments system

‌‌‌पेमेंट सीधा आपके बैंक अकाउंट के अंदर आता है। मिनिमम पैसा आपके अकाउंट के अंदर 5000 होना चाहिए । यदि आप चाहें तो अपने पैसों का कोई भी gift कार्ड भी ले सकते हैं।

‌‌‌कितना कमा सकते हैं ?


यदि आपके पास अपनी खुद की वेबसाइट है तो आप flipkart affiliate program से अच्छा पैसा कमा सकते हैं। लेकिन इसमे सबसे अधिक महत्वपूर्ण होता है कि आपकी वेबसाइट पर ट्रेफिक कितना है? यदि आपकी वेबसाइट पर अच्छा ट्रेफिक है तो आप कम से कम 5000 हजार रूपये महिना से भी ज्यादा ‌‌‌कमा सकते हैं। कई वेबसाइट owner यह बताते हैं कि वे affiliate program से गूगल एडसीन से भी ज्यादा कमाते हैं। यदि आपके पास वेबसाइट नहीं है तो आपको और ज्यादा मेहनत करनी होगी । और लिंक को ज्यादा से ज्यादा यूजर के पास सैर करनी होगी । लेकिन यह तरीका काफी कठिन है।

Flipkart से पैसे कमाएं Youtube चैनल की मदद से

यदि आपका कोई You tub चैनल प्रोडेक्ट से रिलेटेड है तो आप affiliate program से पैसा कमा सकते हैं आप अपने विजिटर को प्रोडेक्ट खरीदने की लिंक दे सकते हैं जब आप की लिंक से आपका विजिटर कुछ खरीदता है तो आपको इसका पैसा मिलता है। बहुत से Youtub चैनल ऐसा करके पैसा कमा रहे हैं।

‌‌‌यदि आप कोई भी एफलिएट प्रोग्राम यूज करते है तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा । जिससे आपकी कमाई बढ़ने के चांसेज ज्यादा हो जाएंगे ।

Flipkart से पैसे कमाएं ब्लॉग का वेबसाइट से

Flipkart से पैसे कमाएं ब्लॉग का वेबसाइट से

दोस्तों यदि आपके पास एक ब्लॉग या वेबसाइट है तो उसकी मदद से भी आप Flipkart  से पैसा कमा सकते हैं। इसके अंदर भी आपको Flipkart affiliate program का यूज इसके अंदर आपको करना होगा ।

‌‌‌इसके अंदर आपको करना यह है कि flipkart affiliate program पर एक अकाउंट बनाना होगा । उसके बाद आपको करना यह होगा कि वहां पर आपको flipkart affiliate program के एड का लिंक और कोड मिलेगा उसको अपनी वेबसाइट पर पोस्ट करना होगा । यदि आपकी ब्लॉग वेब पर अच्छा ट्रेफिक आता है तो उससे ट्रेफिक flipkart ‌‌‌ पर जाएगा और उसके बाद यदि वह कोई प्रोडेक्ट को खरीदता है तो उससे आपको कमिशन मिलेगा आप कमशीन को उपर देख सकते हैं। लेकिन इस तरीके के अंदर आप अच्छा खासा कमा सकते हैं। आपकी कमाई इस बात पर निर्भर करती है कि आपकी वेबसाइट पर कितना ट्रेफिक आता है।

‌‌‌यदि आपके ब्लॉग पर अच्छा ट्रेफिक आता है तो उससे आप अच्छी अर्निंग कर सकते हैं। लेकिन flipkart affiliate program  के अंदर आपको उतना अच्छा कमीशन नहीं मिल पाता है जितना की दूसरे लोग कमीशन देते हैं। ‌‌‌लेकिन flipkart से पैसा कमाने का यह भी एक अच्छा तरीका है । जिसका आप उपयोग कर सकते हैं।

flipkart पर नित नए नए छूट वाले ऑफर आते रहते हैं आप इस तरह के प्रोडेक्ट को प्रमोट कर सकते हैं जोकि काफी आकर्षक छूट के साथ आ रहा है। भारी छूट को देखकर इस बात की संभावना रहती है कि आपका विजिटर इस प्रोडेक्ट को खरीद सकता है।

flipkart affiliate program use facebook page

flipkart affiliate program ,एक ऐसा तरीका है जिसकी मदद से आप अच्छे पैसा कमा सकते हैं। यदि आप एक फेसबुक पेज चलाते हैं तो फिर आप उसकी मदद से भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। फेसबुक पेज पर यदि आपके लाखों व्यू आते हैं तो यह तरीका कारगर साबित हो सकता है।

‌‌‌इसमे आपको करना कुछ भी नहीं होता है बस आपको flipkart affiliate program की लिंक को अपने फेसबुक पेज पर डालना होगा । उसके बाद आपके फेसबुक पेज पर जो विटिर आएंगे उनको यदि कुछ खरीदना होगा तो वे आपकी flipkart affiliate program  की लिंग से फेसबुक पर चले जाएंगे और उसके बाद

‌‌‌ वे जो भी खरीदेंगे उससे आपकी अर्निंग होगी । फेसबुक से पैसा कमाने का यह एक बहुत ही सुंदर तरीका है जिसके अंदर आप flipkart affiliate program को यूज कर सकते हैं। और उसके बाद पैसा कमा सकते हैं। ‌‌‌लेकिन यह इतना आसान नहीं है।

‌‌‌जिन फेसबुक पेज पर लाखों व्यू आते हैं । उनके लिए पैसा कमाना काफी आसान हो जाता है। क्योंकि वहां से रोजाना कुछ प्रोडेक्ट बिक जाते हैं तो अर्निंग भी अच्छी हो जाती है। यदि आप flipkart से पैसे कमाने के लिए यह तरीका प्रयोग मे लेना चाहते हैं तो आपको चाहिए कि आप एक सुंदर फेसबुक पेज बनाएं । और ‌‌‌उसके बाद प्रोडेक्ट सैलिंग से उसकी अर्निंग हो जाएगी ।

Flipkart seller ‌‌‌बनकर पैसा कमाएं

Flipkart seller बनकर भी आप पैसा कमा सकते हैं। यदि आपके पास बैचने के लिए अच्छा खासा प्रोडेक्ट है या आप के पास कुछ ऐसा है जिसको कि ऑनलाइन बेचा जा सकता है तो इसके लिए आप Flipkart seller बन सकते हैं और आपको बस इसके अंदर Flipkart seller प्रोग्राम को ज्योइन करना होगा उसके बाद आप अपने प्रोडेक्ट को

‌‌‌ लिस्ट कर सकते हैं और उसके बाद जैसे कि आपके पास ऑर्डर आता है आप प्रोडेक्ट को डिस्पेच कर सकते हैं। और इसके अंदर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। Flipkart पर कई सारे सैलर हैं जोकि अपने प्रोडेक्ट को बेच रहे हैं आप भी बेच सकते हैं।

मुझे फ्लिपकार्ट पर क्यों बेचना चाहिए?

फ्लिपकार्ट अधिकतम ऑनलाइन पहुंच और उच्चतम विश्वसनीयता के साथ भारतीय ई-कॉमर्स में अग्रणी है। 10 करोड़ से अधिक पंजीकृत ग्राहकों के साथ, 1000 से अधिक शहरों में हर महीने 10 मिलियन पेज विज़िट और 80 लाख शिपमेंट के साथ, हम आपके उत्पादों को पूरे भारत में ग्राहकों तक ले जाने के लिए सबसे मजबूत भागीदार हैं।

फ्लिपकार्ट पर समान बेचने के लिए क्या जरूरी है ?

फ्लिपकार्ट पर यदि आप सामान बेचने के लिए जा रहे हैं तो आपके पास कुछ चीजों का होना जरूरी है जिनकी मदद से आप सामान को बेच सकते हैं।

  • जीएसटीआईएन
  • पैन कार्ड आपके पास होना चाहिए । यदि नहीं है तो आप बनवा सकते हैं।
  • बैंक खाता और सहायक केवाईसी दस्तावेज
  • बेचने के लिए कम से कम एक प्रोडेक्ट

मैं फ्लिपकार्ट पर कैसे बिक्री करूं?

फ्लिपकार्ट पर प्रोडेक्ट को सैल करना बहुत ही आसान होता है। इसके अंदर आपको करना यह है कि सबसे पहले फ्लिपकार्ट सैलर अकाउंट बनाना होगा । उसके बाद वहां पर आपको पैनकार्ड वैगरह की आवश्यक डिटेल को संबिट करना होगा उसके बाद अपने उत्पादों को विशिष्ट उत्पाद श्रेणियों के अंतर्गत सूचीबद्ध करें।

Flipkart seller ‌‌‌बनकर पैसा कमाएं

‌‌‌एक बार यदि आपको ऑडर मिल जाता है तो उसके बाद आपको अपने उत्पादों को डिस्पेच करना होगा आप डिस्पेच कर देते हैं तो आपके पेमेंट को 7 से 15 दिन के अंदर अपने अकाउंट मे भेज दिया जाएगा ।

क्या मुझे अपने उत्पादों को फ्लिपकार्ट पर कुरियर करने की आवश्यकता है?

फ्लिपकार्ट आपको उत्पाद को बेचने के लिए किसी भी तरह के कूरियर की अलग से आवश्यकता नहीं है। फ्लिपकार्ट के कूरियर के लिए अलग से ऑफिस बनी हुई हैं आप वहां पर अपने प्रोडेक्ट को देकर आ सकते हैं वहां से आपका प्रोडेक्ट अपने आप ही ‌‌‌डिस्पेच कर दिया जाएगा । इसके लिए आपको अलग से कुछ करने की आवश्यकता नहीं है।

उत्पादों की कीमत कौन तय करता है?

आप जो भी उत्पाद यहां पर बेचते हैं उनकी कीमत आप खुद तय कर सकते हैं। इसके अंदर आप अपना फायदा भी शामिल कर सकते हैं और उसके बाद इनको बेच सकते हैं।

क्या फ्लिपकार्ट पर उत्पादों को सूचीबद्ध करने के लिए मुझसे शुल्क लिया जाएगा?

फ्लिपकार्ट पर प्रोडेक्ट को सैल करने के लिए कोई चार्ज आपसे नहीं लिया जाता है। बस आप जो सैल करते हैं उसी के अंदर से कुछ कमीशन फ्लिपकार्ट लेता है। लिस्टिंग के लिए आपको अलग से किसी भी तरह का पैसा नहीं देना होगा ।

मुझे भुगतान कैसे और कब मिलेगा?

आपको जो भी ऑडर मिलता है । वह कस्टमर के पास 7 से 15 दिन के अंदर पहुंच जाता है।

क्या फ्लिपकार्ट पैकेजिंग सामग्री प्रदान करता है?

फ्लिपकार्ट पैकेजिंग सामग्री प्रदान करता है। आस पास जो भी सैलर होते हैं उनको पैकेजिंग सामग्री बनाने वाले से मिलाया जाता है जहां पर वे अपनी जरूरत के अनुसार पैकिंग सामग्री को खरीद सकते हैं और प्रोडेक्ट को सही से पैक कर सकते हैं ताकि किसी भी तरह का ‌‌‌नुकसान ना हो ।

गुम/क्षतिग्रस्त सामान और कपटपूर्ण ग्राहक दावों के मामले में फ्लिपकार्ट क्या सुरक्षा प्रदान करता है?

फ्लिपकार्ट ने हमारे विक्रेताओं को धोखाधड़ी से बचाने के लिए एक विक्रेता सुरक्षा कोष (SPF) की स्थापना की है। आप विक्रेता डैशबोर्ड के माध्यम से एसपीएफ़ दावे के लिए अनुरोध कर सकते हैं। जब खरीदार या लॉजिस्टिक्स पार्टनर की गलती होती है, तो आपको उचित मुआवजा मिलेगा।

यदि ग्राहक ने क्षतिग्रस्त उत्पादों को वापस कर दिया है तो क्या मुझे मुआवजा मिलेगा?

हां, आप सेलर प्रोटेक्शन फंड के जरिए दावा कर सकते हैं। मामले और श्रेणी के आधार पर, आपको धनवापसी दी जाएगी बशर्ते आपके पास पर्याप्त प्रमाण हो कि आपने एक प्रामाणिक/बिना नुकसान वाला उत्पाद भेज दिया है। इससे हमें विवाद को आपके पक्ष में बंद करने में मदद मिलेगी।

यदि ग्राहक ने मूल उत्पाद को किसी अन्य वस्तु से बदल दिया है तो क्या मुझे मुआवजा मिलेगा?

हां, आप सेलर प्रोटेक्शन फंड के जरिए दावा कर सकते हैं। मामले और श्रेणी के आधार पर, आपको धनवापसी दी जाएगी बशर्ते आपके पास पर्याप्त प्रमाण हो कि आपने सही उत्पाद भेज दिया है। इससे हमें विवाद को आपके पक्ष में बंद करने में मदद मिलेगी।

औरतों को शनि देव की पूजा नहीं करनी चाहिए 7 कारण

मोर के पंख के 23 फायदे mor pankh ke fayde in hindi

उल्लू को मारने के 8 नुकसान ullu ko marne se kya hota hai

भूत कैसे दिखते हैं दिखाइए bhoot kaise dekhte hain

चीन में लोग क्या क्या खाते हैं china food list

सपने मे मूली देखने के 15 मतलब sapne mein muli dekhna

साइबर अपराध से बचाव के उपाय type of cyber crime in hindi

Refurbished Meaning in Hindi Refurbished प्रोडेक्ट कैसे खरीदे

गाना कैसे लिखना है ,गाना लिखने का तरीका song writing tips

बजरंग बाण सिद्ध करने की विधि और इसके फायदे

गन्ने की खेती कैसे करें ? गन्ने की खेती का वैज्ञानिक तरीका

सूर्य की उत्पति कैसे हुई ? सुरज के बारे मे रोचक तथ्य

पति-पत्नी में कलह निवारण हेतु बेहतरीन उपाय

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।