epf date of birth correction and name correction कैसे करें पूरी गाईड स्टेप बाई स्टेप

ईपीएफ नाम सुधार, epf date of birth correction, जन्म सुधार के ईपीएफ तारीख ऑनलाइन tip

यदि आपका pf account  है और उसके अंदर name date of birth  किसी वजह से गलत हो गई है और आप उसे सही करना चाहते हैं तो यह लेख पूरा पढ़ें । दोस्तों pf account  के अंदर नेम वैगरह की थोड़ी सी भी मिस्टेक होने की वजह से हम कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।‌‌‌जैसे इसके अंदर हम अपना आधार कार्ड नहीं जोड़ सकते हैं। और ना ही अपना pf  निकाल सकते हैं। हम आपको अपने pf account  के अंदर कैसे आप अपना नेम वैगरह बदल सकते हैं इस बारे मे स्टेप बाइ स्टेप बता रहे हैं। इसको फोलो कर आप अपना नाम वैगरह आसानी से सही कर सकते हैं।

Step – 1 

‌‌‌सबसे पहले आपको https://epfindia.gov.in/site_en/

वेबसाइट पर जाना है। our service पर  click करना है तो आपको कई सारे ऑपसन दिखेंगे। वहां पर 2nd number for empoley पर  click करना है उसके बाद नया पेज खुल जाएगा ।

Step- 2

‌‌‌उसके बाद नीचे आपको सर्विस के अंदर मिलेगा Inoperative A/c Helpdesk पर आपको क्लिक कर देना है जिसके बाद एक नया पेज ऑपन हो जाएगा।

Step- 3

‌‌‌उसके बाद आपके सामने कई सारे ऑपसन आ जाएंगे आपको first time user click to process पेज को खोल लेना है।

Step- 4

‌‌‌उसके बाद आपको Problem Description के बारे मे पूछा जाएगा । यहां पर आपको डिटेल के अंदर यह बताना है कि आपकी क्या समस्या है? और उसे कैसे आप सही करवाना चाहते हैं। मतलब जैसे आपका नाम गलत है तो आपको यह बताना है कि आपके पिएफ अकाउंट के अंदर क्या नाम है ? और आपका सही नाम क्या है। आप यहां पर अधिकतम ‌‌‌1000 वर्ड के अंदर बता सकते हैं।

‌‌‌उसके बाद आपको नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है।

Step – 5

‌‌‌यहां पर आपको Establishment Code डालना है जोकि आप यहां सर्च कर सकते हैं । सर्च करने के लिए नीचे सर्च बाक्स पर क्लिक करें और आपके सामने एक पोपअप विडो खुलेगा । यहां पर आप अपनी pf  ऑफिस सलेक्ट करें और अपने ठेकेदार या कम्पनी का नाम भरे । यदि आप इसकी मदद से Establishment Code को सर्च नहीं कर पाते हैं

‌‌‌आप अपने पीएफ अकाउंट के अंदर लॉगइन करें वहां पर आपको Establishment Code मिल जाएगा और वो कोड आप Establishment Code के अंदर लिख कर सर्च करें । फिर भी यदि आपको कोई समस्या आती है तो नीचे कमेंट करें ।

‌‌‌उसके बाद आपको अपना पूरा पता पिएफ नम्बर अपना खुद का नाम आदि लिखना है। ‌‌‌उसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करदें ।

Step – 6

‌‌‌यहां पर आपको अपनी सारी डिटेल को सही सही भरना होगा । जैसे आपका नाम पता और पिता का नाम वैगरह नीचे आपको अपना अकाउंट नम्बर बैंक के आईएफएस कोड पैनकार्ड नम्बर और आधार कार्ड नम्बर । उसके बाद जैसे ही आप संबिट बटन पर क्लिक करोगे तो आपके फोन पर एक मैसेज आएगा । ‌‌‌उसमे एक ओटिपी आएगा जो आपको यहां पर इंटर करना होगा । अब आपका एप्लीकेसन संबिट हो जाएगा । और पीएफ टीम आपके एप्लीकेशन का रिव्यू करेगी । यदि सब कुछ सही होगा तो आपके नाम वैगरह सही कर दिया जाएगा ।

‌‌‌हम समझते हैं कि आपको पूरी जानकारी समझ मे आ गई होगी । यदि समझ मे नहीं आई और कोई समस्या आ रही है तो नीचे कमेंट बॉक्स मे कमेंट करें ।

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।