bhiwadi Red-light area history news in hindi

हम आपको bhiwadi   red light area ‌‌‌बता ‌‌‌रहे हैं।  भिवाड़ी जोकि राजस्थान के अलवर जिले के अंदर पड़ता है। वहां पर भी एक red light area  है। मैं खुद bhiwadi   के अंदर एक साल तक रहा हूं । और bhiwadi   red light area को काफी नजदिगी से देखा भी है। हालांकि यहां पर केवल कु‌‌‌छ ही जगह पर देहव्यापार का धंधा चलता है। यहां जयपुर के जितनी लंबी चोडी लिस्ट नहीं है। ‌‌‌मेरा एक दोस्त जिसका नाम कमलेश था । वह कई बारbhiwadi red light area जा चुका है। उसने हमे अपना एक्सपिरियस भी सैर किया था । तब हम पास पास के रूम के अंदर ही रहते थे ।

‌‌‌भिवाड़ी के अंदर मैने दो जगहों के बारे मे सुन रखा था कि यहां पर वह काम चलता है।

‌‌‌फूल बाग

 

फूल बाग bhiwadi  मोड़ से आगे पड़ता है। रिको चोक से थोड़ा सा आगे और ढाबा से पहले पड़ता है। इसके बारे मे यह कहा जाता है कि यहां पर वह काम चलता है। वैसे देखा जाए तो फूलबाग काफी अच्छी जगह दिखती है। शाम के समय यहां पर आपको कई सारी दुकाने देखने को भी मिलेगी । ‌‌‌जहां पर लोग आपको सस्ता सामान बेचते मिल जाएंगे । जब आप फूल बाग से होते हुए आगे दूर जाओगे तो वहां पर आपको कई वेश्याएं मिल जाएंगी ।

 

लेकिन मुझे foolbag bhiwadi  के बारे मे ज्यादा जानकारी नहीं है। कई मेरे साथी जो वहां पर काफी सालों से रह रहे हैं वे बताते हैं कि फूलबाग के अंदर भी वह काम चोरी से चलता है। ‌‌‌और पुलिस को सब पता रहता है लेकिन वह कार्यवाही नहीं करती है। यदि आप का कभी भिवाड़ी जाने का मन हो या किसी काम से गये हों व इस ऐरिया के अंदर जाने का विचार हो तो आपके लिए बतादूं कि आपको यहां पर अपनी इच्छा पूर्ति के लिए किसी ऐसे जानकार व्यक्ति की आवश्यकता पड़ेगी जो आपका वेश्या से ‌‌‌कानटेक्ट करवादे ।

 

यदि आपका कोई भी जानकार नहीं है तो हो सकता है आपको वहां पर कुछ ना मिले । क्योंकि जानकार व्यक्ति को सब पता होता है कि कौन कहां पर क्या होता है? यदि जानकारी नहीं है तो आप फूलबाग के अंदर आगे तक जाए घूम भी आएं हो सकता है कम बन भी जाए।

‌‌‌रिको चौक

रिको चौक और फूल बाग के अंदर बिल्कुल थोड़ा सा ही फासला है रिको चौक फूल बाग से थोड़ा सा पहले पड़ता है। इस जगह के बारे मे यह कहा जाता है कि यहां पर भी देह व्यापार चलता है। और इस जगह के बारे मे मैं खुद भी देख चुका हूं । मेरा एक दोस्त इस जगह पर कई बार काम भी करके आ चुका ‌‌‌है।

‌‌‌एक दिन की बात है मैं और मेरा दोस्त रिको चौक के उपर एसबिबिजे बैंक है नोटबंदी का समय था । वहां पर पैसे निकलवाने के लिए गए थे ।

 

लाइन के अंदर लगे हुए थे । जब हमे पेशाब की इच्छा हुई तो बैंक के पीछे पेशाब करने के लिए गए । वहां पर कुछ महिलाएं बैठी थी । उन्होंने हमको पास बुलाया और बोली चल रहे ‌‌‌हो क्या ? हमे कुछ समझ मे नहीं आया क्योंकि हम पहले नहीं जानते थे कि यहां पर यह सब चलता है क्या ? विश्वास भी नहीं करते थे । उसके बाद हमने पूछ कहां पर ? उन्होने जवाब दिया रूम के अंदर । पूरे 300 रूपये लगेगे तुम दो हो तो 600 दे देना ।

‌‌‌हमने उनको मना कर दिया । और वैसे भी हमारे पास पैसे थे ही नहीं । वो बस महज एक इतेफाक था । यदि आप ऐसे रिको चौक पर जाते हैं तो आपको कुछ नहीं मिलेगा । यहां पर धंधे तो चलते हैं लेकिन गुप्त तरीके से चलते हैं और आपको इस बारे मे और अधिक जानने के लिए एक ऐसे व्यक्ति की आवश्यकता पड़ेगी जोकि यह ‌‌‌काम कर चुका हो क्योंकि ऐसे वहां पर आपको कोई कुछ नहीं बताएगा । यदि आपका कोई दोस्त या सगा संबंधी भिवाड़ी के अंदर काम करता है तो आप यहां  के बारे मे उससे जानकारी मांग सकते हैं उससे बात कर सकते हैं।

‌‌‌एक अन्य एक्सपिरियंस भी मैं आपको सैर कर देता हूं । हमलोग भिवाड़ी के अंदर हाईटेक गैयर के अंदर काम करते थे । दूसरी शिफट दस बजे खत्म होती थी । तब हमारा सुपरवाइजर जोकि  हमारे साथ ही पीछली सीट पर रिक्से के अंदर बैठा था । उसी के साथ एक लेड़ी फूल बाग से बैठ गई। हमे नहीं पता था कि पीछे क्या हो ‌‌‌रहा है? जब हम सारे रिक्से से उतरे तो हमारा सुपरवाइजर बोला यार पीछे जो लड़की बैठी थी । वह मेरे उपर हाथ फेर कर बोल रही थी कि रूम मे चलेगा । हमने उसे हंसकर जवाब दिया तो सर आप चले जाते वैसे भाभी भी यहां पर नहीं है।

 

‌‌‌क्या सावधानी बरते

 

ध्यानदें । इस धंधे के अंदर जहां कुछ महिलाएं रियल मे सही हैं तो अनेक महिलाएं ऐसी भी हैं जोकि अपने कस्टमर को पहले तो फंसा लेती हैं उसके बाद उसे ब्लैक मेल करके पैसे एंठलेती हैं। वरना झूठे केस के अंदर फंसाने की धमकी भी देती है।सो फ्रेंड भिवाडी के अंदर यदि आप किसी वेश्या ‌‌‌के पास जा रहे हैं तो सावधानी बरते । यदि आपका कोई जानकार इस क्षेत्र से जुड़ा है तो ज्यादा अच्छा रहता है। सीधे जानेमे कई समस्याएं हैं। यदि सीधे जाते भी हैं तो भूलकर भी एक सीमा से अधिक पैसे अपने पास ना लेकर जाएं । क्योंकि अधिकतर वेश्याएं पैसे लूट लेती हैं।

 

‌‌‌वैधानिक चेतावनी

 

दोस्तों हमारा मकसद मात्र जानकारी देना है। और इस बात के अंदर किेतनी सच्चाई है इस बात का हम दावा नहीं करते । यदि रेडलाइट ऐरिया के अंदर इस लेख को पढ़कर कोई जाता है और उसे कोई जान माल की हानि होती है तो यह वेबसाइट जिम्म्ेादार नहीं है। इस लेख को मात्र आम लोगों की राय की तरह ही लें।

This post was last modified on October 27, 2018

View Comments (1)

Related Post