सोशल मीडिया के प्रकार types of social media in hindi

सोशल मीडिया के विविध प्रकार लिखिए , सोशल मीडिया के प्रकार , types of social media in hindi ,दोस्तों सोसल मिडिया आजकल एक ऐसी चीज हो चुकी है कि इसके बिना कोई भी नहीं रह सकता है। अब यदि हम कहें कि सोसल मिडिया हमारे दिलों के अंदर बस गया है तो यह कोई नई बात नहीं होगी । हम लोग सोसल मिडिया से इतने अधिक जुड़ चुके हैं कि उसके बिना एक पल भी नहीं रह सकते हैं।

 यदि कुछ समय के लिए ‌‌‌भी हमे हमारे मोबाइल से अलग कर दिया जाए तो हम वापस मोबाइल की तलास करने लग जाते हैं। तो एक तरह से हम सब सोसल मिडिया के लती हो चुके हैं। और सबसे बड़ी बात तो यह है कि अधिकतर लोग सोसल मिडिया का दुरपयोग ही करते हैं। याद रखें सदुपयोग करने वाले उससे सारे दिन चिपके नहीं रहते हैं।

‌‌‌आपको याद होगा कि एक समय सोसल मिडिया से जुड़ने के लिए यह मोबाइल कंपनी काफी अधिक पैसा वसूलती थी। आप पहले की तरह ही नेट महंगा नहीं हुआ है। खैर सोसल मिडिया का नाम सुनते ही आपके दिमाग मे facebook ,twitter आ जाते हैं। यही सोसल मिडिया का एक रूप ही होते हैं।

‌‌‌वैसे आपको बतादें कि इंटरनेट पर कई तरह की सोसल मिडिया वेब होती हैं।और हर वेब की अपनी एक खास बात होती है। जैसे कि कुछ वेब की मदद से आप सिर्फ वॉइस कॉल कर सकते हैं तो कुछ की मदद से आप विडियो को शेयर कर सकते हैं तो कुछ सिर्फ संदेश भेजने के लिए काम मे आती हैं। यह सभी सोसल मिडिया के ही अलग अलग ‌‌‌ प्रकारों के अंदर आती हैं।और हर वेब की अपनी खास बात होती है। इसके अलावा आप जो मोबाइल के अंदर एप्प का यूज करते हैं वह भी सोसल मिडिया के अंदर ही आता है। जिनका उपयोग आप संदेश भेजने और प्राप्त करने मे करते हैं।

सोशल मीडिया के अंदर पूरी दुनिया मे करोड़ो वेब हैं जोकि अलग अलग भाषाओं के अंदर उपलब्ध होती हैं। जैसे कि फेसबुक इंडिया मे हिंदी मे भी है तो विदेशों के अंदर यह उनकी अपनी भाषा मे होती है। ऐसा इसलिए होता है ताकि लोग आसानी से उसका उपयोग कर सकें।

‌‌‌और अब भारत के अंदर पहले की तुलना मे अधिक इंटरनेट उपभोगता हो चुके हैं। तो तेजी से इंटरनेट की दुनिया मे वेब की बाढ़ आ चुकी है। आप देखेंगे कि पहले हिंदी के अंदर बहुत ही कम कंटेंट हुआ करता था लेकिन अब ऐसा नहीं है। हिंदी मे ही आपको लगभग हर प्रकार का कंटेंट आसानी से मिल ही जाएगा । ‌‌‌जैसे जैसे लोग इंटरनेट और सोसल मिडिया का उपयोग करते जा रहे हैं वैसे वैसे इंटरनेट की दुनिया काफी मजबूत होती जा रही है। और इंटरनेट से भी अर्थ प्राप्त किया जा रहा है। ‌‌‌सबसे पहले हम यह जान लेते है। कि सोसल मिडिया क्या होता है। उसके बाद सोसल मिडिया के प्रकार की बात करने वाले हैं। 

सोशल मीडिया शब्द एक कंप्यूटर-आधारित तकनीक को संदर्भित करता है जो आभासी नेटवर्क और समुदायों के माध्यम से विचारों, विचारों और सूचनाओं को साझा करने की सुविधा प्रदान करता है। सोसल मिडिया एक तरह से  कम्प्यूटर आधारित सिस्टम होता है जिसकी मदद से फोटो ,विडियो , टेक्स्ट और सूचना आदि प्रदान करने की ‌‌‌ सुविधा प्रदान करता है। ‌‌‌सोसल मिडिया का उपयोग करने वाले सॉफ़्टवेयर या एप्लिकेशन की मदद से कम्प्यूटर या मोबाइल का प्रयोग करते हुए इससे जुड़ते हैं। ‌‌‌और विकसित देशों के अंदर सोसल मिडिया का प्रयोग सबसे अधिक होता है।

आपको यह बतादें कि पहले फेसबुक जैसे बड़े सोसल मिडिया की शूरूआत एक स्थान पर बैठे कुछ लोगों मे संचार के लिए हुई थी। पहले यह परिवार के लोगों को एक दूसरे से जोड़ने के लिए हुई थी।लेकिन बाद मे इसको कुछ लोगों के लिए और खोल  ‌‌‌ दिया गया था लेकिन फिर इसको सबके लिए खोल दिया गया था। वैसे आपको यह पता होना चाहिए कि समय समय पर कई तरह के सोसल मिडिया एप्प सामने आएं जिसके अंदर टिकटॉक काफी लोकप्रिय रह चुका है।

‌‌‌इसी तरीके से बाद मे फोटो शेयरिंग सोसल मिडिया भी आए जैसे इंस्टाग्राम आदि ।इसी तरीके से सोसल मिडिया के नए नए रूप सामने आते रहते हैं और लोग हर नए रूप को पसंद करते रहते हैं।

सोशल मीडिया के प्रकार types of social media in hindi

फोटो शेयरिंग, ब्लॉगिंग, सोशल गेमिंग, सोशल नेटवर्क, वीडियो शेयरिंग, बिजनेस नेटवर्क, वर्चुअल वर्ल्ड, रिव्यू आदि सब सोसल मिडिया के अंदर ही आते हैं। सोसल मिडिया के कई सारे उपयोग होते हैं। मतलब फायदे होते हैं जिनके बारे मे हम विस्तार से बात करने वाले हैं। दोस्तों सोसल मिडया के प्रकार के बारे मे ‌‌‌ हम सबसे पहले अच्छी तरह से जान लेते हैं।

सोशल मीडिया के प्रकार Social Networks

Social Networks एक अलग प्रकार का सोसल मिडिया होता है। जिसके अंदर आप अपने दोस्तों का एक नेटवर्क तैयार कर सकते हैं। मतलब इसके अंदर नेटवर्क का खास रोल होता है।और इस तरह के नेटवर्क  प्रदान करने की सुविधा फेसबुक आदि देते हैं। तो यह भी एक सोसल मिडिया है।

‌‌‌इन सोसल मिडिया के अंदर आप किसी को फोलो कर सकते हैं और उसको अपनी फ्रेंड लिस्ट के अंदर एड कर सकते हैं।इसमे आपका फ्रेंड संर्किल बहुत ही बड़ा होता है। आप इसमे चैट भी कर सकते हैं। ‌‌‌इनमे और भी बहुत सारी सुविधाएं होती हैं।अब यदि हम बात करें सोसल नेटवर्क के उदाहरण की तो इसके अंदर फेसबुक सबसे बड़ा उदाहरण होगा ।

फेसबुक (Facebook)

facebook

‌‌‌दोस्तों फेसबुक एक सोसल मिडया है। जिसका प्रयोग यूजर एक दूसरे से जुड़ने के लिए करते हैं।इसका आरंभ 2004 में हार्वर्ड के एक छात्र मार्क ज़ुकेरबर्ग ने की थी। तब इसका नाम द फेसबुक था।और यह पहले कॉलेज के अंदर ही काफी लोकप्रिय हो चुकी थी। उसके बाद इसका नाम बदलकर फेसबुक कर दिया गया यह 2005 की बात ‌‌‌ थी। उसके बाद फेसबुक कंपनी ने मोबाइल कंपनी के साथ करार किया और फिर इसको हर यूजर के लिए उपलब्ध करवा दिया गया ।

‌‌‌फेसबुक का यूज करने वाले यूजर को इसके अंदर सबसे पहले अकाउंट बनाना होता है। और उसके बाद एक पासवर्ड को सेट करना होता है। अपने प्रोफाइल को एडिट करना होता है। जिसके अंदर कई चीजें भरनी होती हैं जैसे कि उसका नाम पता  और एड्रस आदि ।

2021 मे  2.89 बिलियन मासिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं के साथ। फेसबुक सबसे बड़ा सोसल मिडिया बन चुका है।और आपको बतादें कि फेसबुक सन 2012 के अंदर ही एक अरब यूजर को पार कर गया था।आपको बतादें कि सक्रिय उपयोगकर्ताओं का मतलब होता है जिन्होंने पीछले 30 दिनों के अंदर लॉगइन किया हो । ‌‌‌आपको बतादें कि भारत में 340 मिलियन से अधिक फेसबुक उपयोगकर्ता हैं।

Facebookका प्रयोग भारतिय भी सबसे अधिक करते हैं। यह एक सोसल मिडिया नेटवर्क है। जिसके अंदर अब कई सुविधाएं आती हैं।आप इसके अंदर किसी को भी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज सकते हैं तो किसी को भी फ्रेंड रिक्वेस्ट रिसीव कर सकते हैं।

‌‌‌इसके अलावा यदि आप अपने परिवार और शहर के सदस्यों को ग्रुप मे बांधना चाहते हैं तो यह भी फेसबुक की मदद से आसानी से हो जाता है। बहुत सारे ऐसे ग्रुप चलते हैं जिसके अंदर एक गांव या शहर के लोग जुड़े होते हैं।

‌‌‌इस तरह के ग्रुप के अंदर आप अपने स्थान की खास सूचनाओं को सांझा कर सकते हैं। जैसे कि गांव के अंदर कोई इवेंट हो रहा है तो उसकी सूचना को भी डाल सकते हैं। या फिर गांव के लोगों को कोई अन्य सूचना देनी हैं तो उसको भी प्रयोग कर सकते हैं।

‌‌‌लेकिन आपको यह पता होना चाहिए कि यदि आप बिजनेस करते हैं तो उसका भी फेसबुक पेज बनाकर प्रमोट कर सकते हैं। और इससे कि आपके बिजनेस की रिच काफी बढ़ेगी । बहुत से लोग फेसबुक पर अपने बिजनेस पेज को बनाकर रखते हैं। ‌‌‌और सबसे बड़ी बात यह है कि फेसबुक फ्री होता है। आपको इसके लिए कोई भी पैसा नहीं देना होता है।

twitter

twitter

‌‌‌दोस्तों twitter भी एक सोसल नेटवर्किंक साइट है। इस वेब को बड़े बड़े लोग भी यूज करते हैं। जैसे भारत के प्रधानमंत्री और विदेशी प्रधानमंत्री भी इसका यूज करते हैं। वैसे आपको बतादें कि भारत के अंदर इसका भी बहुत अधिक यूज किया जाता है। इसमे आपको सबसे पहले अकाउंट बनाना होता है। ‌‌‌अकाउंट बनाने के लिए आप मोबाइल नंबर का यूज कर सकते हैं। एक बार जब आप इसमे अकाउंट बना लेते हैं तो फिर आपइसमे अपनी जानकारी को भर सकते हैं। अपने बारे मे कुछ लिख सकते हैं।

‌‌‌और उसके बाद आप किसी दूसरे इंसान को फोलो कर सकते हैं। यदि आप किसी सेलिब्रेटी को पसंद करते हैं तो उसको फोलो कर सकते हैं। ऐसा करने का फायदा यह होगा कि आप उससे संबंधित जानकारी को आसानी से देख पाएंगे ।

‌‌‌इसके अलावा आप टविटर पर अपने दोस्तों और परिवार से जुड़ सकते हैं।इन सबके अलावा इसका प्रयोग आप अपने बिजनेस को प्रमोट करने के लिए भी कर सकते हैं। कई लोग अपने बिजनेस को प्रमोट करने के लिए यहां पर सूचना देते हैं। ‌‌‌और इसके अंदर किसी के टविट को रिप्लाई कर सकते हैं और उसको लाइक व ना पसंद कर सकते हैं। इन सभी के आप्सन भी इसके अंदर दिये हुए होते हैं।

ट्विटर एक रीयल-टाइम माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है। इसको सन 2006 ई के अंदर लांच किया गया था। इसके अंदर उपयोगकार्त मूल रूप से पहले 104 वर्णों का प्रयोग करते थे ।अब इनकी संख्या बढ़ाकर 280 कर दी गई है। ‌‌‌वर्तमान मे यदि हम बात करें टविटर के सक्रिय उपयोगकर्ता की तो इनकी संख्या 300 मिलियन के पार पहुंच चुकी है।

‌‌‌हालांकि टविटर हमेशा एक तानाशाही कंपनी की तरह रही है।यह आमतौर पर एक ऐसी कंपनी रही है जिसका कई दुनिया की सरकारों के साथ विवाद रहा है। कंपनी का भारत की सरकार के साथ कई दिनों तक टकराव भी चला था। यह भारत के नए कानूनों को लेकर था जिसको टविटर ने मानने से इंकार कर दिया था।

‌‌‌इसी तरीके से टविटर का डोनाल्ड ट्रंप के साथ भी विवाद रहा है। आपको यह बतादें कि अधिकतर इस तरह की कंपनियां लोकतंत्र के पक्ष मे नहीं होती है।

LinkedIn

LinkedIn

LinkedIn के बारें मे हम सभी अच्छी तरह से जानते ही है। जब LinkedIn का नाम आता है तो हमारे दिमाग मे यह आता है कि यह नौकरी खोजने के लिए और बायोडेटा अपलोड करने के लिए है। लेकिन ऐसा नहीं है। यह एक बिजनेस रिलेटेड वेब है। जिसके अंदर एक बिजनेसमैंन दूसरे बिजनेस मैन से जुड़ सकता है । मतलब ‌‌‌ संपर्क कर सकता है।

सोशल नेटवर्किंग वेब साइट, जिसकी स्थापना 2002 में हुई थी और इसका मुख्यालय माउंटेन व्यू, कैलिफोर्निया में है ।यह फेसबुक से अलग है। यह उपयोगकर्ताओं के बिजनेस तौर पर जुडने पर जोर देती है।

‌‌‌इसके अंदर आप जो प्रोफाइल भरते हैं उसके अंदर आप अपने कैरियर इतिहास शिक्षा और अपने कैरियर से जुड़ी सारी डिटेल को डाल सकते हैं।लिकडइन यूजर को एक दूसरे से जुड़ने और अपने कैरियर के अंदर आगे बढ़ने पर कनेक्सन प्रदान करते हैं।

2011 तक लिंक्डइन के दुनिया भर में 100 मिलियन से अधिक सदस्य थे। लिंक्डइनउसी वर्ष आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) ने $353 मिलियन जुटाए।और उसके बाद 2016 में लिंक्डइन का अधिग्रहण किया गया था माइक्रोसॉफ्ट लगभग $26 बिलियन मे इसको खरीद लिया और अब तक इसके 500 मिलियन से अधिक सदस्य हो चुके हैं।

LinkedIn पर अधिकतर वे ही लोग जुड़ते हैं जोकि बिजनेस करते हैं।या फिर किसी तरह का स्किल उन के अंदर है। आपको बतादें कि यह एक मनोरंजन वेब नहीं है। आप इसकी मदद से एक बिजनेस मैन से दूसरे को संपर्क कर सकते हैं ताकि आपको कुछ उपयोगी जानकारी मिले । LinkedIn को हम एक तरह से बिजनेस मैन का बायोडेटा भी कह सकते हैं।

LinkedIn पर आप भी जुड़ सकते हैं। आमतौर पर आपको अपने बिजनेस की सारी डिटेल अच्छे से भरनी होगी उसके बाद अपने आप ही सेम बिजनेस वाले लोग आपसे जुड़ने लग जाएंगे ।

 सोशल मीडिया के प्रकार Messaging Apps

Messaging Apps एक अलग प्रकार का सोसल मिडिया है।इसके अंदर वे सभी एप्स आते हैं जोकि मैसेज भेजने के उदेश्य से विकसित हुए हैं। जैसे कि वाटसएप्प और फेसबुक मैसेंजर चैटबॉट और वी चैट आदि । दोस्तों यह सभी Messaging Apps होते हैं जोकि काफी उपयोगी होते हैं। इनका कई तरीके से यूज होता है। Messaging Apps का यूज अधिकतर लोग एक दूसरे से जुड़ने के लिए करते हैं।और इनकी मदद से मैसेज का आदान प्रदान करते हैं जोकि काफी अच्छी बात है। इन मैसेजिंग एप्प के अंदर किसी तरह का कोई भी चार्ज नहीं लगता है।यह अधिकतर तो मनोरंजन के लिए ही उपयोग होते हैं।

‌‌‌लेकिन कई लोग वाटसएप्प आदि को बिजनेस के लिए भी उपयोग करते हैं। यदि आपने देखा होगा कि कई लोग अपने बिजनेस के बारे मे और अधिक डिटेल बताने के लिए वाटसएप्प पर संपर्क करने को कहते हैं। और बहुत से लोग इन मैसेजिंग एप्प की मदद से अपने सामान को सैल करने का काम भी करते हैं।

whatsapp

whatsapp

whatsapp के बारे मे हम सभी अच्छी तरह से जानते ही हैं। और आप मे से बहुत सारे लोग ऐसे हैं जोकि whatsapp का यूज भी करते होंगे ।whatsapp सबसे अधिक पोपुलर मैसेंजिंग एप्प बन चुका है। whatsapp का कई तरीके से उपयोग किया जा रहा है। जैसे कि मैसेज भेजने के लिए और बिजनेस के लिए इसका उपयोग होता है। ‌‌‌लेकिन अधिकतर लोग सब मनोरंजन के लिए ही whatsapp का प्रयोग करते हैं।

2009 में याहू में नौकरी छोड़ने के बाद ब्रायन एक्टन और जान कौम ने व्हाट्सएप की स्थापना की। याहू की नौकरी छोड़ने के बाद वे दुनिया भर मे यात्रा करने लगे लेकिन उसके बाद उनके पास पैसों की कमी हो गई तो फेसबुक पर नौकरी के लिए आवेदन किया लेकिन सफलता नहीं मिली । जनवरी 2009 में जान कौम ने एक आईफोन खरीदा और उसके बाद एक ऐसा एप्प बनाने पर विचार किया जिसकी मदद से यूजर एक दूसरे को मैसेज भेज सके। और इसके अंदर उन्होंने एक रूसी डवलपर की मदद ली । शूरू के अंदर यह यूजर को पसंद नहीं आया बार बार एप्प क्रेस हो जाता था। लेकिन इन्होंने हिम्मत नहीं हारी और उसके बाद ‌‌‌के whatsapp वर्जन के अंदर वे सुधार करते चले गए और आज whatsapp दुनिया का सबसे पोपुलर एप्प बन चुका है। बाद मे इसी एप्प को फेसबुक ने खरीद लिया था। अब तो हर कोई इसका यूज करता ही है।

  • WhatsApp संदेश भेजने के लिए आपके फ़ोन के इंटरनेट कनेक्शन का उपयोग करता है ताकि आप SMS शुल्क से बच सकें
  • ‌‌‌आप इसकी मदद से अपने परिवार और सहकर्मियों के संपर्क मे रह सकते हैं।आप एक बार मे 260 से अधिक लोगों को फोटो विडियो और संदेश भेज सकते हैं।आप अपने समूह को नाम भी दे सकते हैं, सूचनाओं को म्यूट या कस्टमाइज़ कर सकते हैं
  • WhatsApp कई तरह के फैचर प्रदान करता है। इसके अंदर कालिंग भी है। आप फ्री के अंदर कहीं पर भी कॉल कर सकते हैं। यदि आपका दोस्त किसी दूसरे देश मे रहता है और WhatsApp का यूज करता है तो आप उसे आसानी से कॉल कर सकते हैं। ‌‌‌आप उसे विडियो और वॉइस कॉल कर सकते हैं।इसमे आपका बस डेटा खर्च होगा इसके अलावा आपको किसी तरह का कोई भी खर्च नहीं देना होगा ।

·      व्हाट्सएप पर तुरंत फोटो और वीडियो भेजें। आप बिल्ट-इन कैमरे से उन पलों को भी कैद कर सकते हैं जो आपके लिए सबसे ज्यादा मायने रखते हैं।

  • ‌‌‌आपके वाट्रसएप्प कॉल और मेसेज सुरक्षित होते हैं। जब आप किसी को कॉल करते हैं तो कॉल आपके और उस व्यक्ति के बीच ही सूचना रहती है। यह पूरी तरह से सुरक्षित है।
  • ईमेल या फ़ाइल साझा करने वाले ऐप्स की परेशानी के बिना PDF, दस्तावेज़, स्प्रेडशीट, स्लाइडशो और बहुत कुछ भेजें। आप 100 एमबी तक के दस्तावेज़ भेज सकते हैं

WeChat

                      WeChat भी एक फेमस मैसेंजिंग एक है। 21 जनवरी, 2011 को, Weixin को आधिकारिक तौर पर चीन में एक साधारण मैसेजिंग और फोटो-शेयरिंग ऐप के रूप में लॉन्च किया गया था। उस समय यह पता नहीं था कि यह एप्प इतना अधिक फेमस हो जाएगा ।

‌‌‌आपको बतादें कि वी चैट के शूरू होने के 6 महिने के अंदर ही 200 मिलियन लोगों ने इसको पसदं किया और आज सन 2020 के अंदर इसको 2 बिलियन से अधिक उपयोगकर्ता हैं।

WeChat भारत के अंदर भी काफी पोपुलर था। लेकिन भारत सरकार ने चीनी एप्प पर प्रतिबंध लगा दिया । इसका कारण यह था कि भारत ने गोपनियता और डेटा लीक के मामले मे सन 2020 मे वीचैट पर प्रतिबंध लगा दिया था।भारत ने कहा की चीनी कंपनी भारत के यूर्जस का डेटा चोरी कर रही हैं। और दूसरे सर्वर पर ट्रांसफर कर ‌‌‌ रही हैं।

इसी तरीके से  6 मई 2017 को को रूस ने भी वी चैट पर प्रतिबंध लगा दिया था। क्योंकि  यह किसी तरह की सूचना देने मे असफल रहा था। खैर विचैट एक चाइनीज एप्प होने की वजह से इसको कई प्रतिबंधों का सामना करना पड़ा था।

2016 में WeChat के 889 मिलियन से अधिक मासिक सक्रिय उपयोगकर्ता थे। 2019 तक, WeChat के मासिक सक्रिय उपयोगकर्ता बढ़कर एक बिलियन हो गए हैं। 2013 में वीचैट भुगतान की शुरुआत के बाद, इसके उपयोगकर्ता अगले वर्ष 400 मिलियन तक पहुंच गए जिनमें से 90 प्रतिशत चीन में थे।

  • WeChat की यदि हम सुविधाओं की बात करें तो यह कई तरह की सुविधाएं प्रदान करता है। आप इसकी मदद से किसी को भी टेक्स्ट भेज सकते हैं। यह काफी आसान है।
  • होल्ड-टू-टॉक वॉयस मैसेजिंग भी इसके अंदर उपलब्ध है। जिसका मतलब यह है कि आप अपनी वॉयस को रिकोर्ड करने के बाद भेज सकते हैं जोकि काफी सुंदर बात है।
  • वीडियो कॉल और कॉन्फ्रेंसिंग भी आप इसकी मदद से कर सकते हैं। यदि आप किसी को विडियो कॉल करना चाहते हैं तो यह आपके लिए आसान तरीका हो सकता है। इसके अलावा कॉन्फ्रेंसिंग का मतलब यह है कि आप आपने सामने बात कर सकते हैं। यह भी विडियो कॉल के जैसा ही होता है।
  • ‌‌‌इसके अलावा वी चैट आपको फ्रोटोग्राम को भेजने की सुविधा प्रदान करता है। आप यूजर को फोटो भेज सकते हैं।
  • ‌‌‌यदि आपके पास कोई विडियो है और आप यूजर के साथ शैयर करना चाहते हैं तो यह भी कर सकते हैं।

Facebook Messenger

Facebook Messenger एक प्रकार का एप्प ही होता है। जिसके अंदर आप अपने फेसबुक मोबाइल नंबर आदि से लॉगइन कर सकते हैं। इसके अंदर भी आपको कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं। यदि आपकी उम्र 13 साल से अधिक है तो फिर आप इसके अंदर लॉगइन कर सकते हैं और सुविधाओं का आनन्द उठा सकते हैं।

‌‌‌यदि हम फेसबुक मैसेंजर के फैचर की बात करें तो आपको यहां पर कई तरह के फैचर मिल जाते हैं।

  • Messenger की मदद से आप अपने बिजनेस टू बिजनेस से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा इसकी मदद से आप अपने कस्टमर्स से भी संपर्क कर सकते हैं जोकि एक अच्छी बात है।
  • ‌‌‌इसके अलावा आपको फेसबुक मैसेंजर के अंदर पैसे भेजने की सुविधा मिलता है।यहां पर आप पेपाल को एड कर सकते हैं या फिर अपने डेबिट कार्ड की मदद से पैसों को भेज सकते हैं।
  • ‌‌‌यदि आपके मोबाइल मे फिंगर प्रिंट काम करता है तो उसकी मदद से आप इस एप्प को ओपन कर सकते हैं।जिससे कि यह एप्प पूरी तरह से सुरक्षित है।
  • अपनी चैट को अधिक व्यक्तिगत बनाने के लिए मज़ेदार थीम और रंगों में से चुनें

Photo & Media Sharing Apps 

Photo & Media Sharing Apps  के अंदर ऐसे ऐप्स आते हैं जोकि खास तौर पर फोटो शैयरिंग के लिए बनाए गए हैं।जैसे कि इंस्टाग्राम और पिनस्टार मुख्य हैं।यह एप्प भी आपको कई तरह के फैचर प्रदान करते हैं जिसके अंदर कि आप इनमे सोसल मिडिया से साइन इन हो सकते हैं और अपने दोस्तों फ्रेड को फोलो कर सकते ‌‌‌ और कुछ मजेदार चीजें कर सकते हैं।लेकिन इनमे से अधिकतर ऐप्स केवल मनोरंजन के लिए ही होते हैं। बिना मनोरंजन के नहीं होते हैं। खास कर इनपर लड़के तो सुंदर लड़कियों की फोटो को देखने के लिए जाते हैं।

instagram

इंस्टाग्राम एक फोटो और वीडियो-शेयरिंग सोशल मीडिया एप्लिकेशन है जिसे केविन सिस्ट्रॉम द्वारा 2010 में लॉन्च किया गया था।आपको बतादें कि इंस्टाग्राम को  6 अक्टूबर 2010 को लांच किया गया था और इसके एक ही दिन के अंदर 25 हजार से अधिक यूजर आ गए थे । ‌‌‌और पहली बार जब यह एप्प आया तो इसका मुख्य उदेश्य सिर्फ तस्वीरे दिखाना था । खास कर मोबाइल से ली गई तस्वीरों को दिखाना ।

‌‌‌सन 2012 ई के अंदर Instagram को फेसबुक ने एक बिलियन डॉलर के अंदर खरीद लिया था। अब यह भी फेसबुक का अंग हो चुका है।मार्च 2012 को इंस्टाग्राम का जब एंड्रोयड एप्प को जारी किया तो एक ही दिन मे इस एप्प को 10 लाख से अधिकबार डाउनलोड किया गया था।

‌‌‌इसी समय कंपनी ने $500 मिलियन  से अधिक फंड जुटाया था। आज Instagram काफी पोपुलर हो चुका है। आप समझ सकते हैं कि Instagram कितना पोपुलर है। और लगभग हर यूजर फोटो को देखने के लिए Instagram का यूज करता है। और सबसे बड़ी बात तो यह है कि अब Instagram बड़ी बड़ी स्टार भी यूज करने लगे हैं वे अपनी

‌‌‌ फिल्मों या फिर गानों के परमोशन के लिए Instagram का प्रयोग करते हैं।Instagram अब काफी उपयोगी चीज हो चुका है। इतना ही नहीं इसकी मदद से कुछ लोग अपना बिजनेस भी कर रहे हैं। वे अपने प्रोडेक्ट की फोटो को इंस्टाग्राम पर अपलोड कर देते हैं और उसके बाद   खरीदने वाले सैलर से संपर्क करते हैं।

Instagram ने सन 2012 मे अपनी पॉलिसी को अपडेट किया जिसमे यह कहा गया कि उनकी नीजी जानकारी को बिना किसी सूचना दिये तीसरे पक्ष को बेचा जाएगा । इसके बाद काफी विवाद हुआ और कई लोगों ने तो इंस्टाग्राम को अपने मोबाइल से बाहर निकाल दिया । हालांकि बाद मे कंपनी ने सेवा शर्तों को वापस लेलिया ।

‌‌‌यदि हम बात करें Instagram के यूजर की तो एक अरब मासिक सक्रिय यूजर के साथ यह सबसे बड़ा प्लेटफार्म बन गया है जिसके उपर ईमेज को शैयर किया जाता है। ‌‌‌इसी तरीके से कंपनी ने सन 2019 मे बताया था कि उसके पास 500 मिलियन दैनिक सक्रिय यूजर हैं।

‌‌‌यदि आप फोटो शेयर करने के शौकिन हैं तो आपके लिए Instagram  काफी उपयोगी साबित हो सकता है। यह आपके लिए एक अच्छी चीज हो सकती है।

Imgur  

Imgur

Imgur इंस्टाग्राम से काफी अलग है। लेकिन आप इसपर  आप फोटो को शैयर ही नहीं कर सकते हैं वरन आप इसके उपर फोटो एडिट भी कर सकते हैं। कंपनी को 2009 में एथेंस, ओहियो में एलन शाफ की साइड प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया गया था

अक्टूबर 2012 में कंपनी ने इंस्टाग्राम के जैसे फोटो को सांझा करने की सुविधा प्रदान की और फोटो को एडिट करने जैसी सुविधा भी प्रदान की थी। Imgur ने पहले पहले  होस्टिंग की लागत के लिए दान से मदद ली हालांकि कंपनी ने बाद मे विज्ञापन भी शूरू किये । हालांकि कंपनी ने कई होस्टिंग को भी ट्राई किया । उसके बाद अमेजोन वेब सर्वर का इस्तेमाल किया ।

जनवरी 2011 में, कंपनी ओहियो से सैन फ्रांसिस्को चली गई । जून 2013 तक इसमें 10 कर्मचारी थे,  और टेकक्रंच के 2012 के क्रंचीज़ अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ बूटस्ट्रैप्ड स्टार्टअप पुरस्कार जीता।

Imgur के फंडिग की बात करें तो यह दो तरीकों से आती है। पहली एड से आती है। यदि आप एड फ्री देखना चाहते हैं तो फिर आप इसके प्रिमियम मैंबरशिप ले सकते हैं जोकि यदि आपको जरूरत है तो ले नहीं कोई आवश्यकता नहीं है। Imgur के अंदर एक ईमेज को अपलोड करना भी काफी आसान है। आप दो तरीकों से इमेज को अपलोड कर सकते हैं। यदि इमेज को सीधे ही वेबपेज से अपलोड करना चाहते हैं तो फिर आपको चाहिए कि आप उसका यूआरएल पोस्ट करें ओर अपलोड बटन पर क्लिक करें नहीं तो आप अपने कम्प्यूटर के अंदर से ले सकते हैं।

‌‌‌इमेज के अंदर आप टाइटल भी एड कर सकते हैं और उसके बाद ईमेज को शैयर कर सकते हैं। Imgur  आपको छोटे विडियो को अपलोड करने का आप्सन भी देता है। तो आप यदि विडियो अपलोड करना चाहते हैं तो भी कर सकते हैं।

‌‌‌इसमे भी ठीक इंस्टाग्राम की तरह ही है आप किसी की फोटो पर कमेंट कर सकते है। और लाइक भी कर सकते हैं। इसके अलावा शैयर कर सकते हैं।

‌‌‌वैसे Imgur भारत के अंदर उतना अधिक लोकप्रिय नहीं है। यहां पर खासतौर पर इंस्टाग्राम काफी लोकप्रिय है। और अधिकतर लोग इंस्टाग्राम का ही यूज करते हैं।

YouTube

YouTube

YouTube के बारे मे तो आप अच्छी तरह से जानते ही हैं और दिन के अंदर कई बार आप YouTube का प्रयोग भी करते हैं। आपको बतादें कि गूगल के बाद YouTube पर सबसे अधिक खोजे होती हैं। खैर दोस्तों YouTube एक विडियो शैयरिंग प्लेटफोर्म है। जिसके अंदर कोई भी विडियो को अपलोड कर सकता है।

YouTube पर कई तरह के क्रियटर और बड़ी बड़ी कंपनी होती हैं जोकि कंटेंट को अपलोड करती हैं तो उनके उपर विज्ञापन आता है। जिससे कि कंटेंट को अपलोड करने वाले की और गूगल की कमाई उन्हीं विज्ञापन से ही होती है। इसके अलावा कमाई का दूसरा तरीका यह है कि ‌‌‌आप YouTube को कुछ पैसा देते हैं ताकि वह आपको बिना ऐड के विडियो दिखाए इसको प्रिमियम मैंबरशिप के नाम से जाना जाता है।

YouTube सिर्फ मनोरंजन का साधन ही नहीं है। वरन इसकी मदद से कई लोगों को रोजगार भी मिलता है। और कई लोग इससे अच्छा खासा कमा रहे हैं। और कई लोगों का इससे घर चलता है। YouTube सबक्रियटर के लिए खुला है। यदि आपके अंदर टेलैंट है तो आप आसानी से YouTube  से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। YouTube गूगल का प्रोडेक्ट होने की वजह से यह काफी सुरक्षित और सैफ है। यदि आप यहां पर कोई अपना यूनिक विडियो को अपलोड करते हैं तोभी कोई उसकी चोरी नहीं कर सकता है।

YouTube के अंदर पुरूष उपयोग कर्ताओं की संख्या 62 प्रतिशत है जबकि महिला यूजर की समख्या 38 फीसदी है।इसका मतलब यह है कि यह महिलाओं की तुलना मे पुरूषों मे काफी अधिक लोकप्रिय है।

YouTube   दुनिया के 91 से अधिक देशों के अंदर चलता है और इसका प्रयोग 80 से अधिक भाषाओं मे किया जाता है।और आपको यह जानकर हैरानी होगी कि जो लोग गूगल पर सर्च नहीं करते हैं वे भी YouTube  का सबसे अधिक प्रयोग करते हैं।

YouTube और फेसबुक जैसी वेब की तुलना करें तो यूजर YouTube पर अधिक समय तक रूकता है। इसका कारण यह है कि YouTube पर हमेशा नया नया कंटेंट अपडेट होता रहता है। जिसकी वजह से YouTube  मनोरंजन का काफी अच्छा साधन बन चुका है। लेकिन ऐसा फेसबुक और दूसरे किसी प्लेटफोर्म पर नहीं है। ‌‌‌आपको यह जानकार हैरानी हो सकती है कि यूजर प्रतिदिन एक बिलियन घंटे का प्रयोग करते हैं।और हर एक यूजर अनुमानित तौर पर रोज इससे 11 मिनट तक जुड़ जाता है।

YouTube पर यदि हम विडियों की संख्या की बात करें तो यह 5 बिलियन से अधिक होती है। मतलब यहYouTube का सबसे बड़ा प्लेटफोर्म के रूप मे जाना जाता है।

‌‌‌इसके अलावा YouTube की सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसके अंदर आपको लाइक डिसलाइक का आप्सन भी मिलता है। आप अपनी पसंद के अनुसार किसी विडियो को लाइक कर सकते हैं। सब कुछ यूजर पर निर्भर करता है। कई बार यदि कोई विडियो यूजर को पसंद नहीं आता है तो फिर क्रियटर को उसे हटाना पड़ता है या फिर ‌‌‌ इस तरह के विडियो को बनाना बंद करना होता है।

देशउपयोगकर्ता  अक्टूबर 2021
भारत220 M
अमेरीका195 m
ब्राज़िल83 m
जापान60 m
रूस55 m
यूनाइटेड किंगडम5 c
थाईलैंड27 m
दक्षिण कोरिया26 m
स्पेन20 m
कनाडा17 m

YouTube के यदि आप आंकडे देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि भारत के अंदर 220 मिलियन लोग YouTube का प्रयोग करते हैं जोकि सबसे अधिक है। मतलब भारत ही वह देश है जिसके यूजर सबसे अधिक हैं उसके बाद नंबर आता है।अमेरिका का अमेरिका के अंदर 195 मिलियन लोग  YouTube का प्रयोग करते हैं। 

Vimeo

Vimeo

Vimeo भी एक विडियो शैयरिंग प्लेट फोर्म है। जिसके अंदर आप अकाउंट बनाकर विडियों को शैयर कर सकते हैं। हालांकि यह youtube के जितना पोपुलर नहीं है। ‌‌‌लेकिन यदि आपने इसका यूज नहीं किया है तो आप इसको यूज करके देख सकते हैं।

Vimeo को एक तरह से हम विडियो होस्टिंग कह सकते हैं। इसके अंदर आपको एक फ्री प्लान मिलता है। और उस प्लान के अंदर आप अपने विडियो इसमे डाल सकते हैं। और यदि विडियो काफी पोपुलर हो जाते हैं तो उसके बाद आप पेड प्लान आप खरीद सकते हैं। वैसे देखा जाए तो Vimeo जो है वह youtube से अधिक सिक्योर है। यहां पर आपका चैनल इतनी आसानी से डिलिट नहीं होता है और आपको पूरा सपोर्ट मिलता है। यदि आपके चैनल के साथ समस्या आती है तो इनकी टीम आपका पूरा सपोर्ट करती है। लेकिन youtube के मामले मे ऐसा नहीं है।

Vimeo के प्लान मे आपको एक डिस्क स्पेश मिलता है जोकि हर साल बढ़ता जाता है। इस तरह से आप Vimeo का उपयोग करके देख सकते हैं। Vimeo की स्थापना नवंबर 2004 में कनेक्टेड वेंचर्स द्वारा की गई थी , जो हास्य-आधारित वेबसाइट CollegeHumor की मूल कंपनी है। वेब डेवलपर्स जेक लॉडविक और ज़ैक क्लेन की एक साइड प्रोजेक्ट के रूप में अपने दोस्तों के साथ लघु विडियों को सांझा करने के लिए बनाया गया था।

Vimeo  को 4 मई 2012 को भारत के अंदर ब्लॉक कर दिया गया । माना जा रहा था कि इस वेब साइट के अंदर कुछ ऐसे विडियों हैं जिनकी मदद से आईएसआई वैमनस्य फैला रही है।हालांकि एक महिने बाद इस वब साइट को फिर से अन ब्लॉक कर दिया गया था। मई 2014 में, इंडोनेशिया के तत्कालीन संचार मंत्री तिफतुल सेम्बिरिंग ने अपने निजी ट्विटर अकाउंट पर कहा कि वीडियो शेयरिंग साइट वीमियो पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा और उसके बाद अश्लीलता विरोधी कानून के तहत इस वेब पर प्रतिबंध लगा दिया गया ।

Vimeo एक विडियो होस्टिंग साइट होने की वजह से यूजर इसके उपर स्पेस खरीदते हैं और ऐसी स्थिति मे कई बार इसके विरूद्ध कॉपीराइट उल्ल्घंन के मामले भी चले हैं। Mediaset के स्वामित्व वाले इतालवी टेलीविज़न कार्यक्रमों की पोस्टिंग हुई । इसके 2000 से अधिक विडियो थे जिसको कि Vimeo ने हटाने से इंकार कर दिया तो उसके बाद इस कंपनी को जुर्माना भरना पड़ा ।

2009 में, Capitol Records /EMI ने उपयोगकर्ता द्वारा अपलोड किए गए वीडियो के आधार पर कॉपीराइट उल्लंघन के लिए Vimeo पर मुकदमा दायर किया हालांकि कुछ मुकदमों मे Vimeo को जीत हाशिल हुई।

Vimeo के यदि यूजर की बात करें तो इनके पास दुनिया भर के 175 मिलियन से अधिक यूजर मौजूद हैं।और अब तक इस कंपनी के पास 60 मिलियन से अधिक विडियो क्रियटर मौजूद हैं। ‌‌‌और आपको बतादें कि Vimeo का प्रयोग दुनिया भर के 150 से अधिक देशों के अंदर होता है। जोकि एक बहुत ही बड़ा एरिया है। Vimeo के बारे मे हम आपको यह भी बतादें कि इसका प्रयोग सबसे पहले सन 2004 मे आया था। जबकि youtube सन 2005 के अंदर लॉंच हुआ था। इस तरह से Vimeo youtube से अधिक पुराना है। हालांकि youtube के पास स्टोरेज की अधिक रेंज है। लेकिन विडियो क्वालिटी के मामले मे youtube काफी हल्का है।

Vimeo के अंदर एक अच्छा गुण यह है कि इसके अंदर गोपनियता होती है। यदि आप किसी विडियो को प्राइवेट रखना चाहते हैं तो यहां पर आपके लिए काफी आप्सन मिलेंगे । आप जिसे चाहेंगे उन्हीं को यह विडियो दिखेंगे लेकिन youtube  मे ऐसा सिस्टम नहीं है।यदि आप अपने विडियो को सिर्फ स्टोर करके रखना चाहते हैं ‌‌‌तो Vimeo आपके लिए एक बेहर आप्सन हो सकता है। बस आपके विडियो लंबे समय तक पड़े रहेंगे । क्योंकि यह एक होस्टिंग की तरह होती है। बस एक बार अपलोड करने के बाद कभी भी यूज कर सकते हैं । आपका विडियो Vimeo मे डिलिट होने का डर नहीं होता है। बस यही सबसे अच्छी बात है इसकी ।

सोशल मीडिया के प्रकार Blogging & Publishing Networks

Blogging & Publishing Networks भी सोसल मिडिया का एक प्रकार होता है।और वैसे आपको यह बतादें कि ब्लॉग के अंदर कई तरह के ब्लॉग आते हैं। कुछ ब्लॉग कंपनी के द्धारा चलाये जाते हैं तो कुछ ब्लॉग को व्यक्तिगत होते हैं। ब्लॉग एक ऐसा प्लेट फोर्म होता है जहां पर कुछ जानकारी को शैयर किया जाता है। यह ‌‌‌जानकारी किसी भी तरह की हो सकती है।जैसे कि टेक से संबंधित हो सकती है जिसके अंदर की मोबाइल और कम्प्यूटर और अन्य इलेक्ट्रानिक चीजों के बारे मे जानकारी प्रदान की जाती है। इसी तरह से ‌‌‌आपने ऐसे अनेक ब्लॉग भी देखें होंगे जिनके उपर टेक की जानकारी को शैयर किया जाता है। इस प्रकार के ब्लॉग को आपने कई बार पढ़ा भी होगा ।इसी प्रकार से कुछ समाचार के ब्लॉग होते हैं जोकि समचार को शैयर करते हैं। जैसे भास्कर आदि ब्लॉग इसी तरह के हैं।

‌‌‌भास्कर और पत्रिका जैसी बड़ी कंपनी की वेबसाइट भी होती हैं । जिनके उपर कई तरह की चीजें शेयर की जाती हैं। उनमे से कुछ न्यूज से रिलेटेड होती है तो कुछ सामान्य सूचना होती हैं।

Blogging को लोग आजकल एक बिजनेस के तौर पर लोग लेने लगे हैं।इस क्षेत्र के अंदर बड़ी बड़ी कंपनी उतर चुकी हैं। कुछ साल पहले इस क्षेत्र मे कुछ नहीं था लेकिन गूगल एडसीन के आने के बाद बड़ी कंपनी ने अपना ब्लॉग शूरू किया और उसके उपर राइटर से कंटेंट लिखवाकर डलवा दिया ।

‌‌‌और इन बड़ी ब्लॉगिंग कंपनियों की अब इस क्षेत्र के अंदर धाक होने लगी है। यदि आप एक व्यक्तिगत  ब्लॉगर हैं तो फिर आपके ब्लॉग पर विजिटर अपने आप ही कम आने लग जाएंगे ।

Blogging एक ऐसा कैरियर होता है जोकि सबके लिए खुला हुआ है। और इसके अंदर हर कोई अपनी किस्मत को आजमा सकता है।वैसे ब्लॉग को कई लोग शूरू करते हैं लेकिन इसके अंदर सक्सेस बहुत ही कम होते हैं। इसका कारण यह है कि इस क्षेत्र मे आपको बहुत अधिक समय देना होता है।

Blogging मे सफलता हाशिल करने के लिए आपको कम से कम एक साल तक फ्री मे मेहनत करनी होती है। उसके बाद कोई जाकर आपकी अर्निंग हो सकती है। हालांकि इसकी कोई भी गारंटी नहीं होती है।

‌‌‌एक तरह से देखा जाए तो यह आपकी रूचि का सौदा होता है। यदि आपके अंदर अच्छा लिखने की क्षमता है तो ब्लॉग आपके लिए बेहतर बिजनेस होता है। इस क्षेत्र के अंदर कई लोग अच्छा खास पैसा कमा भी रहे हैं।

‌‌‌लेकिन Blogging फिल्ड के अंदर अब नए नए लोग उतरकर आ रहे हैं और भारत के अंदर भी इस क्षेत्र के अंदर विदेशों जैसा कंपिटिशन हो चुका है।लेकिन ब्लॉंगिंग आज भी आपके लिए खुला है। यदि आप सूचना शैयर करने के इच्छुक हैं तो आप आज ही शूरू कर सकते हैं।

Blogging मे उतरना हर किसी के लिए काफी आसान हो चुका है। इसक कारण यह है कि एक तो गूगल फ्री ब्लोगर देता है जिसके उपर कोई भी डोमेन नेम लिया और शूरू हो जाता है । दूसरा कई लोग होस्टिंग भी खरीदते हैं जोकि आजकल काफी सस्ता हो चुका है।

‌‌‌इस तरह से Blogging एक ऐसा प्लेट फोर्म है जिसके उपर नई नई चीजों को शैयर किया जाता है। कई तरह के ब्लॉग होते हैं। उस हिसाब से उनको रिडर भी मिलते रहते हैं।

‌‌‌इन सबके अलावा अब Blogging पहले की तरह टफ नहीं रह गई अब अब यह काफी आसान हो चुकी है। जब हम लोगों ने Blogging शूरू की थी तो इंटरनेट पर कुछ नहीं था। Blogging के बारे मे पूरी जानकारी नहीं मिलती थी। लेकिन अब हिंदी के अंदर ही आपको Blogging  के बारे मे ‌‌‌सारी जानकारी मिल जाएगी । आपको अंग्रेजी मे जाने की जरूरत ही नहीं है।

Audio Only Apps

Audio Only Apps के अंदर ऐसे एप्प आते हैं जिनके अंदर ओडियो को भेजने की सुविधा होती है।कुछ लोगों को पॉडकास्ट सुनने की आदत होती है।और वे इसको नियमित रूप से सुनते ही हैं।एक सामाजिक ऑडियो ऐप , क्लबहाउस है जिसके अंदर आप अकाउंट बना सकते हैं। हालांकि इसके अंदर आपको किसी ग्रुप को ‌‌‌ज्योंइन करने की जरूरत है। तभी आप पॉडकास्ट को सुन सकते हैं। इस तरह के और भी वेब प्रचलित हैं जोकि आपको पॉडकास्ट को सुनने की अनुमति प्रदान करते हैं ।

‌‌‌इस तरह के वेब को ज्योइन करने के कई तरह कें फायदे हो सकते हैं। सबसे बड़ा फायदा तो यह होता है कि आप यहां पर कई लोगों की सलाह ले सकते हैं। और उनके कौशल का लाभ उठा सकते हैं। ‌‌‌इसके अलावा आप इसके अंदर अपने कौशल वाले लोगों की तलास भी कर सकते हैं और फ्री के अंदर सलाह ले सकते हैं। जोकि सबसे अच्छी बात है। और भी आप कई तरह की उपयोगी जानकारी को हाशिल कर सकते हैं।

Economy Networks

 Economy Networks भी सोसल मिडिया के अंदर आता है। जिन वेब के अंदर पैसे देकर कुछ सुविधाएं प्राप्त होती हैं। इसके अंदर वे नेटवर्क आते हैं। जैसे कि आप किसी ऐप्प का इस्तेमाल करके कैब को बुक करते हैं तो यह  Economy Networks के अंदर आता है। इसी प्रकार के और भी कई कार्य आप जो सोसल ‌‌‌ मिडिया की मदद से करते हैं। जैसे कि आपको अपने घर पर खाना चाहिए होता है तो आप खाने को प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन ऑडर देते हैं । जिससे कि आपको अपने घर पर आसानी से खाना मिल जाता है।

‌‌‌इसी तरह के और भी बहुत सारे कार्य होते हैं जोकि Economy Networks की मदद से किये जाते हैं।

Interest Based Networks book read

‌‌‌रूचि आधारित नेटवर्क का मतलब होता है  जोकि पढ़ने लिखने से संबंध रखता है। दोस्तों अब जमाना बदल चुका है। और पहले जंहा आपके पास कागज की छपी पुस्तकें होती थी । अब ऐसा नहीं है। अब आपके पास कागज की पुस्तकों की बजाए डिजिटल किताबें होती हैं। मतलब की किताब सीधे आपके पास कंम्प्यूटर या मोबाइल मे ‌‌‌ ही सेव होती है।

‌‌‌और वर्तमान मे ऐसी कई वेब आ चुकी हैं जोकि इंटरनेट पर ही आपको कई तरह की किताबों को मंथली शुल्क पर प्रदान करती हैं। आप वहां से कई सारी किताबें पढ़ सकते हैं। एक तरह से यह इंटरनेट की दुनिया की लाइब्रेरी होती हैं।

‌‌‌यदि बात करें अंग्रेजी की तो अंग्रेजी मे तो आपको एक से बढ़कर एक लाइब्रेरी मिल ही जाएगी । लेकिन कई ऐसे वेबपोर्टल हैं जो आपको फ्री के अंदर किताबों को डाउनलोड करने की अनुमति प्रदान करते हैं।

‌‌‌यदि आप हिंदी के अंदर फ्री मे किताबें पढ़ना चाहते हैं तो आप गूगल पर सर्च कर सकते हैं। आपको कई तरह की किताबें फ्री मे मिलेगी । हालांकि आपको इन वेब पर सभी तरह की किताबें फ्री मे नहीं मिलेगी । आपको वे ही किताबें फ्री मे मिलेंगी जिनका कोई राइट नहीं है। मतलब लेखक को रॉयल्टी नहीं देनी होती है। ‌‌‌ या फिर कुछ किताबें ऐसी भी हैं जिनकों लेखक ने दान देदिया है तो इस तरह की किताबें भी फ्री के अंदर आपको मिल जाएंगी ।

Social Shopping Networks

‌‌‌आपने ऑनलाइन शॉपिंग तो की ही होगी । लेकिन यह एक अलग ही प्रकार की शॉपिंग होती है।यह आपकी आम शॉपिंग से बहुत ही अलग होती है। इसके अंदर पूरा एक सामाजिक नेटवर्क तो होता है ही है।

‌‌‌इसके अंदर कंपनी कुछ विशेषज्ञों को भी नियुक्त करती हैं जोकि बेचे जाने वाले प्रोडेक्ट का रिव्यू करते हैं और उसके बाद उस प्रोडेट के उपर लेख भी लिखे जाते हैं। ‌‌‌इसके बहुत सारे फायदे होते हैं। और सबसे बड़ा फायदा तो यह है कि यूजर को प्रोडेक्ट के बारे मे सही सही जानकारी हो जाती है। इसके अलावा दूसरे यूजर भी प्रोडेक्ट का रिव्यू देते हैं। इस तरह से यह सिस्टम शॉपिंग वेब को एक अलग ही लेवल पर लेकर जाते हैं।

Social Shopping Networks की कई वेब साइट अब तक मार्केट मे आ चुकी हैं। और उनसे कई यूजर जुड़ चुके हैं। हालांकि भारत के अंदर इस तरह की सुविधा शूरू हुई या नहीं हुई ? इसके बारे मे हमे कोई जानकारी नहीं है।

Review Networks

Review Networks के अंदर ऐसी वेब आती हैं जोकि रिव्यू देती हैं। वैसे आप रिव्यू के बारे मे बहुत ही अच्छी तरह से जानते ही होंगे । रिव्यू का मतलब होता है किसी प्रोडेक्ट के बारे मे यह बताना कि उसके अंदर अच्छा क्या है और बुरा क्या है ? Review Networks के अंदर वे सारी वेब आती हैं जोकि प्रोडेक्ट का रिव्यू प्रदान करती हैं। जैसे कि मार्केट के अंदर कोई नया मोबाइल आता है और उसके बाद रिव्यू वेब इस मोबाइल को खरीदते हैं और उसके बाद इसके बारे मे यूजर को बताते हैं ताकि यूजर इसको खरीदने या नहीं खरीदने का निर्णय ले सकें।

‌‌‌और इस क्षेत्र के अंदर कई बार बड़ी बड़ी कंपनी फ्री मे ही रिव्यू वेब को मोबाइल या अपना प्रोडेक्ट प्रदान करती हैं।एक तरह से यह बिजनेस प्रमोटेशन का एक तरीका होता है। जिसका यूज कई कंपनी करती हुई देखी जा सकती हैं।

Quation ans social network

‌‌‌प्रश्न पूछना और उनके उत्तर देना । इस प्रकार के भी कई सोसल नेटवर्क चल रहे हैं।इन सोसल नेटवर्क के बारे मे आप भी अच्छी तरह से जानते हैं। और इनके अंदर लाखों लोग जुड़े हुए होते हैं। खैर आपको यह बतादें कि ‌‌‌इन नेटवर्क के अंदर कुछ लोग प्रश्न करते हैं और उसके बाद दूसरे लोग इन प्रश्नों का उत्तर देते हैं। Quora इसका एक अच्छा उदाहरण है। हालांकि इस क्षेत्र मे बहुत सारी वेब हैं लेकिन उनमे Quora सबसे अधिक फेमस वेब है। ‌‌‌पूछे गए प्रश्न के आपको कई सारे उत्तर मिलते हैं। यदि आपको कुछ भी नहीं आता है तो आप अपने प्रश्न को Quora  पर डाल देना है। कुछ ही समय बाद आपके प्रश्न का उत्तर आपको मिल जाएगा । इस तरह से आप यहां पर दिन मे अनेक प्रश्न पूछ सकते हैं।

Quora  

Quora  के बारे मे आप अच्छी तरह से जानते ही हैं। और आपने Quora   का कई बार उपयोग भी किया होगा । यह भी एक प्रश्न उत्तर वेब साइट है।इसके अंदर आप किसी भी तरह का प्रश्न आप कर सकते हैं आपको उत्तर मिलेगा । Quora  वैसे एक सुंदर वेब है जिसके उपर कई लोग काफी समय बिताते हैं।हालांकि ऐसा नहीं है कि कि यहां पर सारे प्रश्न जरूरतमंदों के द्धारा ही पूछे जाते हैं बहुत से प्रश्न व्यू को बढ़ाने के लिए भी आते हैं।

  • एलेक्सा के अनुसार पेज व्यू और डेली विजिटर्स के मामले में Quora 2020 में 80वें स्थान पर है ।
  • क्वेरा के अंदर कुल 75 फिसदी विजिटर मोबाइल से ही आता है।
  • क्वेरा की स्थापना सन 2009 के अंदर हुई थी।
  • इसकी संपति 226 मिलियन डॉलकर आंकी गई है।
  • ‌‌‌आपको बतादें कि क्वेरा के अंदर 80 फीसदी क्लिक सिर्फ मोबाइल से प्राप्त होते हैं।
  • Google, Starbucks, Amazon, Coca-Cola और Intel  यह क्वेरा पर सबसे अधिक चर्चित ब्रांड के अंदर आते हैं।
  • 2018 में, Quora के 690 मिलियन अद्वितीय विज़िटर ने $8 मिलियन का राजस्व अर्जित किया।
  • आपको यह भी पता होना चाहिए कि क्वेरा पर विज्ञापनों की कन्वर्जेशन रेट बहुत ही अधिक होती है।
  • 83 मिलियन से अधिक लोग बस क्वेरा का प्रयोग मनोरंजन के लिए करते हैं जबकि  54.8 मिलियन लोग पढने के लिए क्वेरा का इस्तेमाल करते हैं।
  • ‌‌‌इसके अलावा क्वेरा पर 30 फिसदी आबादी ऐसी है जिसने किसी भी प्रश्न का उत्तर नहीं दिया है। और 70 फिसदी आबादी ऐसी है जिसने किसी भी तरह का प्रश्न संबिट नहीं किया है।

Discussion Forums भी आप इन प्रश्न उत्तर फोंर्म को कह सकते हैं। इनके उपर आप किसी भी तरह के प्रश्न को लेकर डिसकस करते हैं। इस वजह से इनको Discussion Forums के नाम से जाना जाता है। हालांकि अंग्रेजी के अंदर बहुत सारे Discussion Forums है। लेकिन हिंदी मे बहुत ही कम Discussion Forums मौजूद हैं।

Discussion Forums हिंदी के अंदर भी बहुत सारे शूरू हुए थे लेकिन हिंदी के अंदर उतना अधिक ट्रेफिक नहीं मिल पाता है। ऐसी स्थिति के अंदर यह कुछ दिन चलने के बाद अपने आप ही बंद हो जाते हैं।

Discussion Forums के मामले मे हिंदी मे क्वेरा जितना सफल हुआ है। उतना सफल दूसरे फोर्म नहीं हुए हैं। शायद इसका कारण यह हो सकता है कि क्वेरा यूज करने के बहुत ही आसान है। इसके अलावा आप क्वेरा से पैसा भी कमा सकते हैं। यदि आपके पास अच्छा खासा विजिटर आता है तो यह संभव है। ‌‌‌ और कई लोग इससे काफी अच्छा पैसा कमा भी रहे हैं।

चीन में लोग क्या क्या खाते हैं china food list

सपने मे मूली देखने के 15 मतलब sapne mein muli dekhna

साइबर अपराध से बचाव के उपाय type of cyber crime in hindi

Refurbished Meaning in Hindi Refurbished प्रोडेक्ट कैसे खरीदे

गाना कैसे लिखना है ,गाना लिखने का तरीका song writing tips

बजरंग बाण सिद्ध करने की विधि और इसके फायदे

गन्ने की खेती कैसे करें ? गन्ने की खेती का वैज्ञानिक तरीका

सूर्य की उत्पति कैसे हुई ? सुरज के बारे मे रोचक तथ्य

पति-पत्नी में कलह निवारण हेतु बेहतरीन उपाय

सरपंच की सैलरी कितनी होती है सरपंच के रोचक तथ्य

कोयले से बिजली कैसे बनती है coal power plant

सपने मे हरी मिर्च देखना sapne mein hari mirch dekhna

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।