Offline Shopping karte time en baato ka rakhe dayaan

आप और हम रोजाना market से कुछ ना कुछ खरीदतेहीरहते हैं।बहुत बार ऐसा भी आपके साथ हुआ होगा जब किसी विक्रेता ने आपके साथ धोखा किया हो कई बार तो हमे पता ही नहीं चलता है कि हमे धोखा हुआ है और हम दूबारा वहीं से सामान खरीदते रहते हैं। 

Shopping

और हम उससे ही निरंतर सामान खरीदते रहते हैं। और ‌‌‌धोखे का ‌‌‌शिकार होते रहते हैं। इसलियेआपको सतर्क होने की ‌‌‌आवश्यकता है दुनिया मे हर जगह लुटेरे बैठें हैं किंतु कुछ अच्छे आदमी हैं। जो वास्तव मे अपने कस्टमर का ध्यान ‌‌‌रखते हैं।जब आप बाजार से सामना खरीदने जाये तो जरा इन बातों का ध्यान रखें नहीं तो हो सकता है कोई विक्रेता आपसे किसी प्रकार का धोखा कर सकता है।
यह भी धोखें से बचने का सबसे बड़ा उपाय है। यदि आप एक ही विक्रेता के पास गये और सामान खरीदा और वापस आगये तो आपको उस दुकानदार की असलियत का आपको पता भी नहीं चलेगा ।इसलिये ‌‌‌आवश्यक है कि पहले एक दूकानदारसेमौल भाव करें उसके बाद दूसरे से मौल भाव करें जहां पर आपको लगे कि यह सही है वहीं से  सामान खरीदें।यदि आप मौल भाव नहीं करते हैं तो इस बात की प्रबल संभावना है कि आप धोखे का ‌‌‌शिकार हो सकते हैं। विक्रेता आपसे अधिक ‌‌‌कीमत वसूल कर सकता है। आपको चीज घटिया दे सकता है।

‌‌‌किसी अनजान से सामान खरीदतेसमयअधिकसतर्करहें

 

यदि आपको अचानक कहीं से महंगा सामान खरीदने की ‌‌‌आश्यकता हो और वहां के दूकानदार आपको नहीं जानते तो आपको धोखा होने की प्रबल संभावना हैं इसलिये यहां पर आपको अधिक सतर्क हो जाने की आश्यकता है।यहां पर आपको मेरे साथ हुए कुछ धोखों के बारे मे बताना उचित है सो
1 मैने एक बेटरी खरीदी किंतु वह खराब निकली दुकानदार ने उसे वापस लेने ‌‌‌से मना कर दिया
2 एक दुकानदार ने तो बिना मैमोरी भरे ही मुझसे पैसे वसूलने की ‌‌‌कोशिश की
3 एक अनजान दुकान दार ने 200 की जिंस के 600  rs वसूलेउसके बाद मे मुझे उसके बारे मे पता चला
4  एक ने मूझे गले हुये गट दिये जिसको घर जाकर मैंने देखा
ते दोस्तों लिस्ट बहुत लम्बी है। इसलिये किसी अनजान दुकानदार से कुछ भी नहीं खरीदे किंतु यदि आपको ‌‌‌विश्वास है कि आदमी सही है तो आप उससे कुछ भी खरीद सकते हैं वरना आपको बहुत ‌‌‌परेशानी होगी आपका पैसा भी व्यर्थ मे ही चला जायेगा

Reviewपर ध्यान दें

Online सामान खरीदतेसमय तो हम Review पर ध्यान देते हैं किंतु offline मेयहसबनहीं करते हैं। जिसका हर्जाना भी भुगतना पड़ता है। आप चाहे किसी छोटी या बड़ी किसी भी shop से कोई सामना खरीदते हैं तो आपको उसके Review पर जरूर ध्यान देना चाहिये इसके लिये आप आसपास  के लोगों से इस बारे मे बात कर सकते हैं यदि वह घटिया सर्विसदेगा तो आपको इस बारे में पता चल जायेगा

समय सम पर अपने ‌‌‌विश्वासपात्र विक्रेता को भी चैक करते रहें

हम जिस दुकानदार से सामान खरीदते हैं उसको कभी भी ‌‌‌शक की निगाह से नहीं देखते हैं ।यह हमारी बहुत बड़ी गलती है। पैसा एक ऐसी चीज है जिससे हर किसी का इमान डगमगा सकता है। आप जिस दुकानदारसेसामना खरीद रहे हैं। समय समय पर चैक करते रहें कि यह अधिक ‌‌‌कीमत तो नहीं वसूल रहा? और समय समय पर चीजो की quality भी चैक करते रहें

‌‌‌हमेशा कम ‌‌‌कीमत पर बढ़िया पाने की ‌‌‌कोशिश करें

आपकी मेहनत की कमाई को बेकार मे खर्च होने से बचाने के लिये यह ‌‌‌आवश्यक है कि आप ‌‌‌कीमत पर बढ़िया चीजें खरीदें जहां पर कम ‌‌‌कीमत पर बढिया चीजे दी जा रही हो वहीं से सामान खरीदें इसका फायदा होगा कि आपके पैसे भी बचेगें और आपके साथ धोखा भी नहीं होगा

काम के प्रति responsibility वाले दुकानदार को ही चुने

हमारी सभी की यह समस्या होती है कि हम किसी ऐसे दुकानदार को चुन लेते हैं जोकि अपने का के प्रति responsibility नहीं है। और केवल उससे आने वाले पैसे पर अधिक ‌‌‌ध्यान देता है। बाजार के अंदर इस प्रकार के बहुत से सैलर हैं। यदि आप इस तरह के लोगों से कोई सामान खरीदते हैं तो आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
जैसे आपने कोई tv खरीदा है और यदि किसी वजह से वह खराब हो गया आप उसे अपने किसी विक्रेता के पास लेकर गये वह उसे कल सही करने का कह कर ‌‌‌अपने पास रख लेगा और जब आप कल उसके पास जायेंगे तो वह कोई बहाना बनाने लगेगा ऐसे दुकानदारों से ‌‌‌हमेशा आपको बचना होगा जोकि आपके कीमते समय  को खराब करते हैं।

विज्ञापनपर ‌‌‌विश्वास नहीं करें

आज के समय मे प्रत्येक business कर्ता अपना business तेजीसे‌‌‌बढाना चाहता है और अधिक से अधिक विज्ञापन देता है। बहुत से लोग विज्ञापनों के झांसे मे जाते हैं और अपने पैसे गवां देते हैं। आज कल tv न्यूज पेपर विज्ञापनों से भरे रहते हैं। कोई 10 मीनट मे मोटापा कम करने का दावा करता है तो कोई 1 महीने मे लम्बा करने को कहता है।
इन सभी मे बहुत कुछ झूठा होता है। इसलिये किसी भी विज्ञापन में दिये गये सामान को खरीदते समय उसके बारे मे पूरी जानकारी हासिल करलें तो अच्छा होगा
यह लेख आपको कैसा लगा बतायें

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।