रहस्यमय तरीके से सो जाते हैं लोग

दोस्तों सोते तो सभी हैं लेकिन कभी क्या आपने सुना है की कोई एक बात सोए तो फिर सोता ही रह जाए कजाकिस्तान का kalache  गांव के अंदर लोग रहस्यमय तरीके से soote हैं wo  एक बार सो जाते हैं तो दोबारा चाहने पर भी आसानी से नहीं जागते  यहां के लोग रहस्यमय तरीके से सोए रहते हैं यहां बहुत से वैज्ञानिकों ने रिसर्च भी किया है लेकिन वे कुछ खास नतीजे पर नहीं पहुंचे यहां

लगभग 600 लोग हैं इस में से 14% लोग इसी प्रकार से सोते हैं सबसे पहला मामला 2010 में सामने आया था इसके बाद कई घटनाएं हुई हालांकि वैज्ञानिक research यह बताते हैं कि यहां का दूषित पानी इसकी खास वजह है और यह भी कहा जाता है कि यहां एक यूरेनियम की खान पहले हुआ करती थी jokee बंद हो चुकी है जिसकी वजह से गांव के अंदर कुछ ज्यादा रेडिएशन नहीं है और डॉक्टर भी रहस्यमई तरीके soone me redactionको जिम्मेदार नहीं मानते

यहां पर सोने वालों की खास बात यह है कि वह कहीं भी सो जाते हैं स्कूल कॉलेज  कहीं पर भी सोने के बाद उनको याद नहीं रहता कि  क्या हुआ था   एक बार सो जाते हैं तो तो वह आसानी से नहीं  उठते हैं उनको पकड़ कर घर ले जाना पड़ता है हालांकि इस  रहस्यमई बीमारी के पीछे किसका हाथ है क्या वजह है इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता  हालांकि वैज्ञानिक इस पर रिसर्च करने में जुटे हुए हैं

This post was last modified on November 8, 2018

Related Post