मुंह के अंदर होने वाले छालों का घरेलू ईलाज

दोस्तों कई बार गर्मी की वजह से मुंह के अंदर छाले हो जाते हैं जिसकी वजह से बहुत परेशानी होती है। कई व्यक्ति छालों की वजह से खाना तक नहीं खा पाते । आइए आज जानते हैं मुंह के अंदर होने वाले छालों का घरेलू ईलाज ।
‌‌‌
1.      छालों को ठीक करने के लिए नींबू को नीचोड कर कुल्ला करें और नींबू खांए ।
‌‌‌2.       तमरू ‌‌‌के बीज पंसारी की दुकान पर मिलते हैं। इनको जीभ पर रखने से ठंडक महसूस होती है। थोड़ी देर लार टपकती है। उसके बाद छालों का दर्द करना बंद हो जाता है।
‌‌‌
3.             मुंह के छालों के लिए करेले का रस भी कारगर होता है। करेले के रस के अंदर थोड़ी सी फिटकर मिलाकर कुल्ला करना चाहिए ।
4              .मुंह के अंदर जहां पर छाले हों वहां पर चमेली के पतों को दबाकर रखें । कुछ समय बाद उनको थूक दें और कुल्ला करलें। आराम मिलेगा ।
‌‌‌
5.              तुलसी के पते चबाने से भी छाले ठीक हो जाते हैं।
6.       जीभ पर छाले होने पर रोज दो केले दही के साथ सुबह सुबह खांए ।
7.    धनिये को खाने के सोडे के साथ मिलाकर छालों पर लगाने से लाभ होता है। हरा धनियां भी छालों पर लगा सकते हैं।
‌‌‌8.      जिस व्यक्ति छाले अधिक होते हों उसे टमाटर खाने चाहिए।
‌‌‌9.     जिन लोगों को छाले अधिक होते हैं उनको खाने के बाद सौंप लेनी चाहिए ।
10.  रात को सोते समय छालों पर घी लगाने से लाभ होता है।
11.     सेंधा नमक और पीसा हुआ जीरा दोनों समान मात्रा मे मिलाकर छालों पर लगाएं। इनसे छाले ठीक होते हैं।

‌‌‌12.      अरहर की दाल को छिल्लकों सहित पानी के अंदर भिगो कर कुल्ले करने से भी छाले ठीक होते हैं।

This post was last modified on January 30, 2023

Related Post