पैरों के तलुओं मे जलन का ईलाज

कुछ लोगों के पैरों के तलुओं में हमेशा जलन रहती है। वे जलन मिटाने के लिये कई उपाय भी करते हैं किंतु उनको कोई खास फायदा नहीं पहुंचता आज हम आपको पैरों के तलुओं मे जलन मिटाने के कुछ देसी तरीके बता रहे हैं।

‌‌‌इन तरीकों का प्रयोग करके आपक पैरों के तलुओं की जलन से राहत की सांस ले सकते हैं।

का तेल

दो गिलास गर्म पानी के अंदर एक चम्मच का तेल डालकर प्रतिदिन दोनों पैरों को इसमे रखें और फिर ठंडे पानी से धोलें । ऐसा करने से पैरों की गर्मी निकलती है।

‌‌‌मक्खन

पैरों के अंदर जलन हो तो मक्खन और मिसरी को समान मात्रा के अंदर मिलाकर रोजाना चाटें ।

कतीरा

यह गोंद पंसारी के पास मिल जाता है। इसको कूट कर छोटे छोटे टुकड़े करलें ।इसको रात के अंदर पानी मे भीगों दे और सुबह शक्कर मिलाकर रोजाना खाएं । यह गर्मियों के अंदर बहुत लाभदायक रहता है।

‌‌‌घी

 पैरों के तलुओं मे घी के लेपन से भी जलन नहीं होती

मेहंदी

गर्मी के दिनों मे जिन लोगों के पैरों मे निरंतर जलन होती है। उनको मेहंदी पैरों मे लगानी चाहिये ।

करेला

 

पैरों मे करले के पतों की रस की मालिस करने से लाभ होता है।

This post was last modified on October 30, 2018

Related Post