नौकरी छोड़ की खेती बना लखपति मोटिवेशन स्टोरी

दोस्तों यदि आप मन के अंदर ठान लेते हैं तो कुछ भी असंभव नहीं है आज बहुत से लोग बेरोजगारी से पीड़ित है बहुत कोशिश करते हैं फिर भी उनको रोजगार नहीं मिलता लेकिन कुछ ऐसे लोग भी है जो अपनी अच्छी खासी नौकरी छोड़ने के बाद बिजनेस में कामयाब होते हैं उन्हीं में से एक नाम ajay मेहरा  है छत्तीसगढ़ के अजय मेहरा का पिता की जिद के आगे उन्होंने अपनी अच्छी खासी नौकरी छोड़  खेती के अंदर अपनी किस्मत आजमाने का फैसला किया

इस युवा ने  30 एकड़ के अंदर गोभी की खेती शुरू की और 3 महीने के अंदर ही 1600000 रुपए कमा डालें अभी यह सभी लोगों को खेती के अंदर मोटिवेट करने के लिए जुटा हुआ है

अजय के पिता को नौकरी करना पसंद नहीं था उनका विचार था कि उनका बेटा बड़ा होकर अपना खुद का बिजनेस करें इसलिए उन्होंने अपने बेटे से खेती के अंदर किस्मत आजमाने को कहा एग्रीकल्चर बीएससी किया था उसके बाद उसे एक प्राइवेट कंपनी के अंदर ₹20000 की नौकरी मिल गई लेकिन उनके पिता के मना करने के बाद अजय ने वह नौकरी छोड़ दी और 30    एकड़ के अंदर फूल गोभी और पता गोभी की फसल उगाई सब्जियों के अंदर नकद मुनाफा हुआ और बैंक    का कर्ज वापस चुका दिया

80 लोगों को मिल रहा है रोजगार

अब गांव की अन्य किसान गोभी में हुए फायदे को देखते हुए गोभी की खेती करना शुरू कर दिया है हालांकि जो अब तक लोग मानते हैं कि खेती के अंदर कोई फायदा नहीं है अब यह मानने लगे हैं कि यदि khati को भी आधुनिक टेक्नोलॉजी से किया जाए तो यह मुनाफे का सौदा साबित हो सकती है

दोस्तों आप भी कोई बिजनेस करना चाहते हैं और आपकी उस बिजनेस के  रुचि अंदर होती है  जमकर मेहनत करें हो सकता है आप कई बार असफल हो जाए किंतु एक समय ऐसा आएगा जब आप जरुर सफल होंगे

जिंदगी में सबसे सफल होने का सबसे बड़ा मंत्र है कि आप जो भी करें अपने मन से करें ताकि आप उस पर और अधिक ध्यान केंद्रित कर सके और यदि आप कोई भी काम  बे मन से करते हैं तो आप उस में कभी भी सफल नहीं हो सकते बात चाहे khati की हो या फिर किसी अन्य काम की काम में सफलता tabhi मिलती है जब आप काम के अंदर अपना सबकुछ समर्पित कर देते हैं

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।