चोर बाजार या कबाड़ी बाजार दिल्ली की हकीकत संडे मार्केट दिल्ली का पूरा ब्योरा

चोर बाजार दिल्ली या कबाड़ी बजार के बारे मे आपने सुना ही होगा । क्या चोर बाजार के अंदर सस्ता सामान मिलता है? और सस्ता मिलता है तो कितना सस्ता मिलता है? चोर बाजार दिल्ली जाने से पहले आपको क्या क्या बातें ध्यान मे रखनी चाहिएं ? चोर बाजार दिल्ली की हम पूरी हकिकत इस लेख के अंदर बताने ‌‌‌यदि आप चोर बाजार जाने की सोच रहे हैं तो हमारा लेख आपकी मदद कर सकता है।

‌‌‌चोर बाजार के बारे मे यह कहा जाता है कि यहां पर चोरी का सामान मिलता है । लेकिन आज से 40 साल पहले यह बात सो फीसदी सच थी । लेकिन अब चोर बाजार के अंदर चोरी का सामान नहीं मिलता है। वरन अब यहां पर जो माल फेक्ट्री से रिजेक्ट हो जाता है। वह चोर बाजार के अंदर आकर बिकता है।‌‌‌काफी समय पहले की चोर बाजार की एक कहावत मसहूर है कि जो भी सामान चोरी हो जाता था । वह दिल्ली के चोर बाजार मे बिकता हुआ आसानी से मिल जाता था । लेकिन अब यह कहावत सच नहीं रह गई है।

‌‌‌कहां पर है चोर बाजार

 

अब इस चोर बाजार का नाम भी बदलकर संडे मार्केट हो चुका है। पहले चोर बाजार लाल किले के पीछे लगता था । लेकिन अब इसकी जगह भी बदल दी गई है। अब यह दरियागंज में नावेल्टी और जामा मस्जिद के पास लगता है।

 

‌‌‌दिल्ली चोर बाजार या संडे मार्केट कब लगता है

 

आपको यह भी पता होना चाहिए कि चोर बाजार दिल्ली हमेशा नहीं लगता है। यह सिर्फ संडे को ही लगता है। यदि आप किसी और दिन जाओगे तो आपको निराश होना पड़ेगा । यह सुबह चार से शाम 4 बजे तक ही लगता है।

 

‌‌‌क्या क्या सामान मिलता है?

यहां पर वैसे आपको कई सारा सामान मिल जाएगा । जैसे जूते कपड़े और फोन बैग और भी बहुत कुछ

 

‌‌‌कपड़े कितने सस्ते मिलते हैं?

 

कई लोगों का कहना है कि चोर बाजार के अंदर सचमुच सस्ते कपड़ मिलते हैं लेकिन सच्चाई काफी अलग है। यदि यहां पर आप एकजींस लेते हैं तो आपको 400 से लेकर 500 रूपये तक देने होंगे । एक टॉपी की कीमत 100 रूपय है। और यह बढ़िया क्वालिटी के अंदर भी नहीं हैं।‌‌‌यदि आप शर्ट लेते हैं तो आपको काफी सस्ते शर्ट मिल जाएंगे यही कोई 16 रूपये का एक लेकिन इनको आप पहन नहीं सकते यह थर्ड क्वालिटी माल है। आपको सामन्य शर्ट के लगभग 250 रूपये देने होंगे ।

 

‌‌‌जूते कितने सस्ते मिलते हैं?

यदि आप यहां से जूते खरीदने जाते हो तो आपको 250 से लेकर 350 रूपये तक देने होंगे । जोकि आपको सामान्य मार्केट के अंदर भी इतने रूपये मे मिल जाएंगे । यह आपकी सोच से कम ही सस्ता है। और ज्यादातर जूते ब्रांडेड नहीं होते हैं।

 

‌‌‌चप्पल कितने की मिलती है?

यदि यहां पर हम चप्पलों की बात करें तो वो भी काफी महंगी मिलती है आपको चप्पल की एक जोड़ी की कीमत 100 rs तक देनी होगी । जिसको आप सामान्य मार्केट से आसानी से खरीद सकते हैं इतने पैसों के अंदर । सस्ता कुछ नहीं है।

 

‌‌‌इलेक्ट्रानिक सामान

 

यहां पर आपको इलेक्ट्रानिक सामान भी कुछ सस्ता मिलता है। लेकिन आपको कोई भी चीज ऑरेजनल नहीं मिलेगी । वैसे आपको यहां पर कम्प्यूटर वैगरह भी मिलते हैं। लेकिन कोई इलेक्ट्रानिक सामान खरीदते समय सावधानी बरतें ।

 

‌‌‌चोर बाजार से सामान खरीदते समय सावधानी बरतें

 

यदि आप चोर बाजार से सामान खरीदते हैं तो आपको सावधानी बरतने की आवश्यकता है। क्योंकि यहां पर ज्यादातर चीजे नकली मिलती हैं। जिनकी कोई गारंटी नहीं होती है। और आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।

 

‌‌‌इलेक्ट्रोनिक सामान देखकर खरीदे

 

यहां पर इलेक्ट्रानिक सामान 99 प्रतिशत खराब मिलता है। इसलिए आप कोई भी सामान खरीदें तो पहले उसे पूरी तरह से चैक करके देखें । यदि आप मोबाइल खरीद रहे हैं तो उसे पूरी तरह से चैक करके ही खरीदें । आपको टेक्नॉलाजी की जानकारी होनी आवश्यक है।

‌‌‌खरीदने से पहले चीजों को घूमकर देखें

यदि आप यहां से कोई भी चीज खरीदते हैं तो सबसे पहले आपको चाहिए कि चीजें घूम फिरकर देखें क्योंकि यहां आपको कुछ चीजे बढ़िया क्वालिटी के अंदर कम कीमत पर भी मिल सकती हैं। जबकि कुछ जगहों पर एक ही चीजों के अंदर रेट का बड़ा अंतर है।

 

‌‌‌पैकिंग के अंदर कोई सामान ना खरीदें

 

यदि आप पैंकिग के अंदर कोई सामान खरीदते हैं तो आपको सावधानी बरतने की आवश्यकता है। क्योंकि पैंकिग के अंदर आपको नकली सामान भी मिल सकता है। इसलिए कोई भी सामान खरीदने से पहले पैंकिंग को खोल कर देखले तो बेहतर होगा ।

 

‌‌‌किसी भी सामान की कोई गारंटी नहीं है

 

यहां पर आप जो भी खरीदते हैं उसकी आपको कोई गारंटी नहीं दी जाती है। यदि आपका सामान सही नहीं निकलता है तो आप उसे दूबारा बेचने वाले को नहीं दे सकते हैं। क्योंकि दुकानदार से सामान खरीदने के बाद आप उसे वापस नहीं कर सकते ।

 

‌‌‌

Final review about chor  market

 

यह मार्केट केवल उन लोगों के लिए अच्छा है जोकि कुछ समय के लिए कामचलाउ चीजे खरीदना चाहते हैं और जोकि सस्ती भी हो । यदि आपको ऐसी चीजे चाहें तो आप इस मार्केट से खरीद सकते हैं। लेकिन यदि आप टिकाउ चीजे खरीदना चाहते हैं तो आपको यहां से नहीं खरीदना चाहिए ।

 

‌‌‌तब आप दिल्ली के अन्य मार्केट के अंदर जाकर खरीद सकते हैं। आप चाहें तो किसी बड़ी शॉप से भी सामान खरीद सकते हैं जिसके अंदर आपको हर चीज की गारंटी मिल जाती है। आप अपने प्रोडेक्ट को खराब निकलने पर उसे वापस भी कर सकते हैं।

 

‌‌‌दोस्तों आपको यह लेख कैसा लगा ? यदि आपको अच्छा लगा तो आप नीचे कमेंट के अंदर बताएं ।

This post was last modified on October 27, 2018

Related Post