ऑनलाइन पेपर कैसे दिया जाता है पूरी जानकारी online exam pattern

दोस्तों आजकल लगभगर हर पेपर ऑनलाइन होने लगा है। बहुत से ऐसे स्टूडेंट भी हैं । जिनको पहली बार ऑनलाइन पेपर देते समय कई डाउटस रहते हैं। कि ऑनलाइन पेपर कैसे देना होगा । उसके अंदर हम क्या क्या करेंगे ? रोलनम्बर कैसे लिखेंगे ? और कैसे प्रश्नों का ‌‌‌सही विकल्प का चैयन करेंगे ? आदि प्रश्न स्टूडेंट के दिमाग मे घूमते रहते हैं। इस लेख के अंदर हम आपको बताने वाले हैं कि ऑनलाइन पेपर कैसे दिया जाता है? और उसमे क्या क्या करना होता है?
‌हम आपको scc एग्जाम के बारे मे बताने वाले है। लगभग ऑनलाइन

पेपर का पैटर्न कुछ इसी प्रकार का होता है। आप इसको टेस्ट कर सकते हैं ।
जिससे आपको पता लग जाएगा । ऑनलाइन एग्जाम के अंदर क्या होता है ?

रोलनम्बर लिखे write your roll number

सबसे पहले आपको पेपर के अंदर अपना रोलनम्बर इंटर करना होगा । और जैसे ही आप अपने रोलनम्बर इंटर करोगे तो आपकी फोटो आपके सामने आ जाएगी । जिसमे आपकी सारी डिटेल आ जाएगी ।

‌‌‌परीक्षा दिसा निर्देश exam instruction

उसके बाद आप जब रोलनम्बर डालदेंगे तो आपको परीक्षा के दिसा निर्देश प्राप्त होंगे । जिसमे आपको परीक्षा के बारे मे बताया होगा । उसको आप हिंदी और इग्लिश के अंदर पढ सकते हैं। आपको इनको ध्यान से पढ़ना होगा । उसके बाद नेक्स्ट करदें ।

‌‌‌एग्जाम का पूरा पैटर्न exam full pattern

exam full pattern

उसके बाद आपके पास एक नया पेज खुल जाएगा । उसके अंदर आपको एक क्युशन दिया होगा । क्युशन सिर्फ एक एक करके ही आपके पास आएंगे । उसमे से आपको सही विकल्प का चयन करना होगा । ‌‌‌आपको नीचे A B C D दिया होगा । जो विकल्प सही होगा उसके सामने माउस से क्लिक करके सलेक्ट कर देना है। उसके बाद save and next पर क्लिक कर देना होगा । उसके बाद दूसरा क्युशन खुल जाएगा । इसी प्रकार से आपको उस प्रश्न का उत्तर देना है।

‌‌‌ऑनलाइन एग्जाम के अन्य बातें other point for online exam

आप को पेज की साइड के अंदर प्रश्नों की संख्या दी हुई मिल जाएगी । जैसे एग्जाम के अंदर 100 क्युशन हैं तो आपको 1 से लेकर 100 तक संख्या मिल जाएगी । उन संख्या मे से आपको जिस प्रश्न को देखना है। उस पर क्लिक करके आप प्रश्न के अंदर जा सकते हैं। ऐसा कुछ नहीं है ‌‌‌कि एक बार प्रश्न को सेव करने के बाद आप दुबारा उस प्रश्न को नहीं देख सकते हैं। वरन आप सारे ऑनशर करने के बाद दुबारा से सारे ऑनसर को एक एक करके चैक कर सकते हैं। और कोई प्रश्न का उत्तर गलत लगने पर आप उसे सही भी कर सकते हैं।

‌‌‌भाषा सलेक्ट करना select your language

आपको उपर वेबपेज पर भाषा सलेक्ट करने का ऑपसन मिल जाता है। आपको हिंदी और अंग्रेजी दो भाषाएं सलेक्ट करने को मिल जाती हैं। यदि आप हिंदी सलेक्ट करते हैं तो सारा पेपर हिंदी के अंदर आ जाएगा । यदि आप अंग्रेजी सलेक्ट करते हैं तो सारा पेपर अंग्रेजी के अंदर आ जाएगा ।

online exam test

ऑनलाइन एग्जाम टेस्ट करने के लिए आपको सबसे पहले http://thepracticetest.in/SSC/ पर जाना होगा । यहां पर आपको अपना रोलनम्बर डालकर और अपनी जन्म तिथि डालकर लॉगइन होना होगा । उसके बाद आपको यहां पर वह सारी प्रोसेस मिल जाएगी जो ssc के एग्जाम के अंदर होती है। इसको आप अपने मोबाइल के अंदर भी देख सकते हैं। ‌‌‌फिर भी आपको कुछ समझ मे नहीं आता है तो नीचे कमेंट करें । हम आपको अच्छी तरीके से समझाएंगे ।

‌‌‌बेसिक कम्प्यूटर की जानकारी होना आवश्यक

यदि आपको बेसिक कम्प्यूटर की जानकारी है तो आप किसी भी ऑनलाइन एग्जाम को आसानी से दे सकते हैं। यदि आपको बेसिक कम्प्यूटर की जानकारी नहीं है तो आपको इसमे समस्या आ सकती है। बेसिक कम्प्यूटर का कोर्स आप कर सकते हैं ताकि कभी भी आप जब ऑनलाइन एग्जाम ‌‌‌दे तो आपको इसमे कोई समस्या नहीं हो । जिसको कभी माउस पकड़ना भी नहीं आता है। उसके लिए काफी प्रोब्लम होती है। जहां तक दोस्तों मेरा कहना है आपको बेसिक कम्प्यूटर का नॉलेज होना आवश्यक है।

This Post Has One Comment

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।