World most people with real superpower man

‌‌‌आपने स्पाइडर मैन  जैसी Hollywood  फिल्में देखी होगी जिनके अंदर सुपर हीरो होते हैं। लेकिन क्या आपको पता है रियल लाइफ के अंदर भी कुछ ऐसे सुपर हीरो होते हैं जिनकी ताकत पर विश्वास करना मुश्किल होता है। इस लेख के अंदर हम आपको कुछ ऐसे ही सुपर पॉवर वाले लोगों के बारे मे बताने वाले हैं। ‌‌‌यह कोई फिल्मी हीरो नहीं हैं वरन रियल लाइफ के सुपर हीरो हैं ।

 

King Tooth,Rathakrishnan super power man

मलेशिया का रहने वाले राथाक्रष्ण का एक विशेष दांत इनको सुपर पॉवर वाला इंसान बना देता है। यह अपने पॉवर फुल दांत की मदद से 260 टन वजन की ट्रेन को अपने दॉंत की मदद से 13 फीट तक 2008 के अंदर खिंचा था । उन्होंने कई खिताब अपने नाम किये हैं। गीनीज बुक के अंदर इनका नाम भी दर्ज ‌‌‌किया जा चुका है।

 

Michel Lotito super power man

Michel Lotito की पाचन शक्ति बहुत ही अदभुत है। यह कुछ भी खाले तो इनका पेट उसे आसानी से पचा सकता है। Michel Lotito का पेट आम इंसान से बहुत ही अलग है। Michel Lotito ने एक पूरी की पूरी एरोप्लेन के टुकडे करके खालिया था । इसके अलावा वे कई सारे लोहे और प्लास्टीक की चीजें खा चुके हैं ।  ‌‌‌लेकिन अभी तक उनको डॉक्टर के पास तक नहीं जाना पड़ा

 

The Boy who can see with sound, Ben Underwood super power man

रेटिना कैंसर की वजह से अमरीका के ब्रेन अंडरवुड की आंखे निकालदी गई । लेकिन उसने आवाज को देखने मे महारत हाशिल करली थी । वह अब बिना किसी सहायता के आसानी से चल फिर सकता था । कैंसर के एक अन्य हमले की वजह से उसकी मौत हो गई।

 

 

Hai Ngoc — Never sleeps super power man

 

‌‌‌वियतनाम के थाई एन 50 साल तक नहीं सोए । कई वैज्ञानिकों ने इसका कारण जानने के लिए रिसर्च किया लेकिन इसका कोई साफ साफ कारण पता नहीं चल सका । इतना ही नहीं नहीं सोने की वजह से थाई की बॉडी पर कोई गलत प्रभाव भी नहीं पड़ा । कई लोग इनको सुपर पॉवर इंसान भी कहते हैं।

 

Daniel Browning Smith The Rubberboy super power man

अमेरीका के रहने वाले डेनिल एक एक्टर और सिंगर भी है। उसके पास भी एक अलग ही सुपर पॉवर है। उसका शरीर बहुत ही अधिक लचकदार है। उसके शरीर को किसी भी तरह से मोडा जा सकता है। वह एक रबर की गेंद की तरह है। डेनिक को hypermobile Ehlers-Danlos syndrome नामक बिमारी है।

 

The magnetic man liew thow lin super power man

youtube image

‌‌‌मलेशिया के रहने वाले लिउ के पास भी अदभुत पॉवर मौजूद है। उनकी बोड़ी के अंदर मेग्नेटिक पॉवर मौजूद है। अपने इस पॉवर की वजह से वे पूरी दुनिया के अंदर फेमस हो चुके हैं।वे अपनी बोडी पर लौहे की वस्तुएं आसानी से चिपका सकते हैं। वे अपने इस अदभुत पॉवर की मदद से कारों तक को कंट्रोल कर सकते हैं।

 

Tim Cridland जिन्हें कभी दर्द नहीं होता है super power man

अमरीका के टिम क्रिलैंड को दर्द नहीं होता है। उनकी बोडी के अंदर कुछ भी किया जाए लेकिन फिर भी उनको दर्द नहीं होता है। वे अपने इस पॉवर का प्रयोग कला को दिखाने के लिए करते हैं। वैज्ञानिकों ने भी इन पर रिसर्च किया लेकिन इसका पता नहीं चला कि टिम ‌‌‌को दर्द क्यों नहीं होता है।

 

Shi Liliang  Water runner super power man

क्या कोई इंसान पानी पर दौड़ सकता है? मेरे हिसाब से नहीं लेकिन Shi Liliang 125 मिटर   तक पानी के अंदर आसानी से दौड़ सकते हैं। अपनी इस कला की वजह से उन्होंने एक नया रिकोर्ड बनाया । जब वे पानी पर दौड़ रहे थे तो उनको देखने के लिए कई सो लोग मौजूद थे ।

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।