Movie making बिजनेस कैसे र्स्टाट करें फुल गाईड

दोस्तों आज हम आपके लिए एक शानदार बिजनेस आईडिया लेकर आए हैं। आप यूटुब पर कई प्रकार के विडियो देखते हैं। उनमे से कुछ विडियो मूवी के रूप मे होते हैं। यह मूवी किन्हीं फेमस एक्टर के द्वारा नहीं बनाई होती हैं। वरन कुछ लोग आपस मे मिलकर इन movie ‌‌‌को बनाते हैं। और यू टुब पर अपलोड कर देते हैं। दोस्तों यह एक ऐसा बिजनेस है जिसके अंदर  आपको कुछ भी खर्च नहीं करना होता है। बस आपके पास थोड़ा सा टेलेंट होना चाहिए ।

‌‌‌आप भी उन लोगों की तरह अपनी खुद की मूमी बनाकर यूटुब पर उसे अपलोड़ कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। आइए जानते हैं। एक अच्छी मूवी बनाने के लिए किन किन चीजों की आवश्यकता होगी ।

‌‌‌उपकरण

दोस्तों यह भी विडियो बनाने के समान ही है। लेकिन इसमे फर्क सिर्फ इतना है कि मूवी का टाईम डयूरेशन अधिक होता है। इसको बनाने के लिए आपके पास यदि कैमरा है तो बहुत अच्छा है। यदि नहीं है तो आपके पास एक एंड्रोएड मोबाईल होना चाहिए । जिसमे अच्छा विडियो सूट किया जा सके । इसके अलावा आपके ‌‌‌पास ग्रीन पर्दा होना चाहिए । और विडियो एडिटिंग एप जैसे काईनमास्टर आप यूज कर सकते हैं। इसके अलावा मास्क जोकि आप यदि स्टोरी के अंदर प्रयोग करते हैं तो ।

‌‌‌स्टोरी लिखें

उसके बाद आपको एक ऐसी स्टोरी लिखनी है कि उस पर कोई अच्छी मूवी बन सके । यदि आपके पास लड़की भी उपलब्ध है तो आप उसे भी स्टोरी के अंदर शामिल कर सकते हैं नहीं तो आप केवल लड़कों को ही स्टोरी के अंदर शामिल कर सकते हैं। आपकी स्टोरी काफी मजेदार होनी चाहिए । ताकि दर्शक उसे  पसंद ‌‌‌कर सकें ।

‌‌‌कैसे सूट करें मूवी

आपने कहानी तो पहले ही लिखली है। तो अब आपको मूवी सूट करनी है। इसके लिए आपको उस जगह पर जाना होगा जहां के लिए आपने कहानी लिखी है। आपको स्टोरी के एकोरडिंग सारे स्टेपस सूट करने हैं। ध्यान रहे कि आप डायलॉक बाद मे भी रिकोर्ड कर सकते हैं। इसलिए आपको पहले साधारण विडियो ही ‌‌‌सूट करना है। ध्यान रहे की आपको अलग अलग सिन्स अलग अलग विडियों के अंदर सूट करना है। और बाद मे उन सभी विडियो को क्रम वाईज जोड़ देना है। यदि कोई सिन्स सही ढंग से सूट नहीं होता है तो आप उसे दूबारा सूट कर सकते हैं। ‌‌‌लेकिन ध्यान रहे कि हर सीन्स को अच्छे से सूट करें ताकि देखने वाले इंप्रेस हो सकें । ‌‌‌यदि आपने सारी मूवी सूट करली है तो अब आपको एडिटिंग करनी चाहिए । और उसके बाद आप मूवी को एचड़ी के अंदर अपनी गैलरी मे सेव करलें ।

‌‌‌अपलोड मूवी विडियो इन you tub

अपनी मूवी तैयार हो जाने के बाद आपको यूटुब पर अपना एक अकाउंट बनाना है और उसके बाद आपको एक चैनल बनाना है। उसका आप कोई भी नाम रख सकते हैं। फिर अपनी बनाई मूवी वहां पर अपलोड कर देनी है। बस उसके बाद आपको इस बात का इंतजार करना है कि आपकी मूवी को कितने लोग पसंद करते हैं। ‌‌‌यदि आपको चैनल बनाना नहीं आता तो कोई बात नहीं हमसे संपर्क करें इस मामले मे हम आपकी मदद करेंगे ।

‌‌‌वेट र्साट टाईम

आपकी इनकम आपके मूवी अपलोड करने के बाद ही शूरू नहीं होगी । वरन आपको इसके लिए कुछ समय वेट करना होगा । यानि आपकी इनकम तभी शूरू होगी जबतक की आपके डाली मूवी के 10000 तक व्यू हो जाते हों। इसके लिए आपको वेट करना ही होगा ।

movie  photo

Start add in you tub

‌‌‌जब आपके अपलोड किये गए विडियो के 5000 तक या इससे अधिक व्यू हो जाए तो आप अपने विडियो पर एड लगा सकते हैं। विडियो देखने से पहले जो पांच सैकिंड का एड आता है आपको उसकी के पैसे मिलते हैं। जितने ज्यादा आपके विडियो के व्यू होंगे आपको मिलने वाले पैसे उतने ही अधिक होंगे । ‌‌‌आप अपने विडियो पर गूगल एड लगा सकते हैं। जिसमे आपको 100$ होने के बाद पेमेंट मिल जाता है।

‌‌‌अपलोड विडियो क्नटिन्यू

ऐसा नहीं है कि आपने यूटुब पर एक बार अपना विडियो या मूवी अपलोड करदी तो आप करोड़ों कमा लेगे । आपको यहां पर निरंतर अपनी मूवी बनाकर अपलोड करनी होगी । तभी आप यहां से कुछ अच्छा पैसा कमा पाएंगे । नहीं तों आपको कुछ नहीं मिलेगा ।

‌‌‌जैसे जैसे आप मूवी अपलोड करते जाएंगे वैसे वैसे आपको पोपुलरटी तो मिलेगी ही इसके साथ ही आपको पैसा भी अच्छा मिलेगा ।

‌‌‌कितना कमा सकते हैं

आप अपने यूटुब चैनल से 20000 तक तो आसानी से कमा सकते हैं। लेकिन इतने पैसे कमाने के लिए आपको अपने चैनल पर जमकर मेहनत करनी होगी । लेकिन इसकी एक और सच्चाई है कि इसमे आपको दिमागी मेहनत करनी होती है। शारीरिक मेहनत नहीं करनी होती है। आप इससे अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

‌‌‌यदि आप इस बिजनेस से जुड़ी कोई मदद चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें हम आपकी अवश्य ही मदद करेंगे ।

This Post Has One Comment

  1. Ram

    bahut bdiya

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।