मोटीवेशनल स्टोरी से अपना मोटिवेशन कैसे करें जाने पूरी बात

Motivational story हम सभी पढ़ते ही हैं। क्योंकि यह बहुत ही रोचक होती है। किंतु क्या आप उस Motivational story का पूरा फायदा उठाते हैं ? इसका जवाब हां ‌‌‌है तो बहुत अच्छी बात है। यदि आप नहीं जानते कि Motivational story का कैसे पूरा फायदा उठाया जा सकता है तो आज हम इसी topic  पर बात कर रहे हैं।

Motivational story

वैसे होता यह कि ज्यादातर लोग Motivational story को पढ़ते हैं लेकिन वे उसको पढ़कर ‌‌‌ही रह जाते हैं ।उसे अपने लक्ष्यमेटारगेट नहीं करते हैं। यानि वे यह नहीं सोच पाते हैं कि आखिर हम इसकी तरह प्रयास करें तो सफल हो सकते हैं। किसी भी Motivational story का मतलब यही है कि आप उस स्टोरी को पढें और अपने life मे उतारें
 आप Motivations story का पूरा फायदा ‌‌‌उठाने के लिये इन simplestep को follow  कर सकते हैं।

Right  Motivational story select  करें

सबसे पहले आप किसी ऐसी Right  Motivational story को स्लेक्टकरें जोकि रोचक होने के साथ ही साथ फायदे वाली भी हो यदि आप एक high quality  की Right  Motivations story को selectकरते हैं तो आपको इसका बहुत फायदा मिलेगा
यहां पर बढ़िया का मतलब यह नहीं की दूसरे लोग जिस स्टोरी को पसंद करते हैं आप भी उस को पसंद करें बढिया का मतलब है आप उसे पसंद करने चाहियें तभी आप उससे पूरा फायदा ले पायेंगें और अपनी रूचि का भी इसमे ध्यान रखें यदि आप कुछ अलग प्रकार की Motivational story को select करते हैं तो आपको इसमे कोई खास ‌‌‌फायदा नहीं होगा
मेरा मतलब जैसे आप business  कर रहे हैं तो आपको ‌‌‌हमेशा business से जुड़ी Motivational story ही फायदा अधिक पहुंचाती हैं। यदि आप किसी दूसरे प्रकार की Motivational story पढ़ते हैं तो आपको इसका अधिक ‌‌‌फायदा  नहीं होगा
इसलिये जिस काम के अंदर आप आगे बढ़ना चाहते हैं आप उसी काम की Motivational story पढ़े जोकि आपको हिम्मतभीदेखी और ताजगी भी
यहां पर मैं एक उदाहरण का जिक्र कर रहा हूं
‌‌‌मेरा एक दोस्त जिसकी डांस के अंदर बहुत अधिक रूचि है एक दिन वह मेरे पास आया और बोला कि किसी ने आज डांस का बहुत बड़ा ‌‌‌ऑवार्डजीता है। सच्च मे ‌‌‌जीतने वाला कितना ‌‌‌लक्की है। वह अब बहुत ही मसहूर हो चुका है। उसने और भी मेरे को डांस के बारे मे बताया किंतु उनकी किसी भी बात से मे मोटिवेट नहीं हुआ क्योंकि वो मेरे रूचि क्षेत्र से बाहर थी सो फ्रेड वो ही Motivational story आपके लिये अधिक अच्छी हो सकती हैं जोकि आप के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं। हांलांकि दूसरे types  की Motivational story हो सकता है आपको मोटिवेट कर दें किंतु इनका असर अधिक देर तक नहीं होंता है क्योंकि बाद में हम सोचने लग जाते हैं कि वो तो ऐरिया ही अलग है। ‌‌‌
आपको एक बात और भी ध्यान रखनी है आप हो सके जहां तक रियल Motivational story को स्लेक्ट कर सकते हैं इनका प्रभाव काल्पनिक Motivational story से कहीं अधिक होता है। रियल Motivational story जैसे सक्सेस स्टोरी भी एक मोटिवेट करती है। आप इनको अधिक महत्व दें ।यह आपके दिमाग पर गहरा असर डालती हैं।‌‌‌यानि इनसे आपका मन क्षणिक मोटिवेट नहीं होता है वरन लम्बे समय तक मोटिवेट हो जाता है ।

Motivational story पढ़ने से पहले दिमाग को फ्रेस की ‌‌‌कोशिश करें

वैसे यदि आप किसी मजेदार Motivational story को पढ़ते हैं तो आपको यह करने की कोई ‌‌‌आवश्यकता नहीं है। आपका दिमाग अपने आप ही उस स्टोरीपरजायेगा और आपके दिमाग के अंदर किसी भी अन्य प्रकार के विचार आना भी बंद हो जायेंगें यह एक बढिया Motivational story की पहचान होती है।
किंतु कई बार जब आप किसी गम्भीर समस्या के अंदर फंस जाते हैं तो ऐसा नहीं होता है। तब आपका  दिमाग केवल उस समस्या पर ही लगा रहता है। आपके लिये कोई Motivational story काम नहीं करती है। ऐसी  condition आती है। जैसे स्टूडेंट का एक पेपर खराब हो गया तो वह ‌‌‌परेशान हो जाता है और इस वजह से ढंग से पढ़ नहीं पाता है। अगर आपके साथ ऐस ही कुछ हो रहा है तो पहले आप Motivational story पढें सबसे पहले आप अपने दिमाग को ‌‌‌शांत करने की ‌‌‌कोशिश करेंजब आपका दिमाग ‌‌‌पूरी तरह से शांत हो जाये तो आपको Motivational story पढ़नी चाहिये अब इसका आपके दिमाग पर अधिक असर ‌‌‌होगा

Motivational story को पूरा पढ़ें

कोई व्यक्ति किसी Motivational story को क्यों नहीं पढ़ता तो इसका ‌‌‌सीधा सा कारण है  िकवह उसके लिये effectiveनहीं है। यदि कोई Motivational story effective होगी तो वह उसे ‌‌‌अवश्य ही पूरा पढेंगा
किंतु कुछ Motivational story ही ऐसी होती हैं जिनको हर कोई पढ़ना चाहता है। उनका topic ही कुछ इस तरह से होता है कि लोग उसे बहुत पसंद करते हैं जैसे कि कोई सब्जी बेच कर बना करोड़पति तो इस तरह की Motivational story attractive  है जिसको हर कोई read ‌‌‌करना पसंद करता है।
किंतु कुछ स्टोरी ऐसी भी होती हैं ‌‌‌जिनका प्रारम्भ खराब हो सकता है लेकिन आपको उन्हें पूरा पढ़ने की ‌‌‌कोशिश करनी चाहियेजैसे कई बार फिल्मों मे प्रारम्भ मे देखने मे मजा नहीं ‌‌‌आता किंतु जब हम उसके अंत मे जाते हैं तब वह बहुत ही रोचक बन जाती है।

स्टोरी पढ़ने के बाद अपने क्ष्य के बारे मे सोचना

‌‌‌बहुत से लोग यही गलती करते हैं Motivational story पढ़ तो लेते हैं  उसको ‌‌‌कभीभीअपने लक्ष्य से जोड़ कर नहीं देखते हैं। जिसकी वजह से उनको पूरा फायदा भी नहीं मिलता है। तो उनका Motivational story पढ़ने का कोई तुक नहीं है। हो सकता है उनके लिये यह एक आनन्द का स्त्रोत मात्र ही हो
आप Motivational story पढ़ले तो फिर अपने लक्ष्य के बारे मे सोचना start  करें ‌‌‌अपनेआपकोउसMotivational story के किरदारकेस्थान पर रखें और कल्पना करें कि हम भी एक दिन इसी तरह से सफल होंगें जिंदगी के अंदर problems तो आती ही रहती हैं। सो हमे उनका डटकर मूकाबला करना चाहिये
यदि आप ने कोई ऐसी स्टोरी पढ़ी है जोकि आप के क्षेत्र से नहीं जुड़ी है तो वह आपको अधिक फायदा नहीं पहुंचायेगी क्योंकि तब आप अपने आप को उसके स्थान पर रखके कल्पना नहीं कर सकते सो आपकी ‌‌‌कोशिश यही होनी चाहियेकिMotivational story ऐसी हो जो आपके काम पर सही फिट होती हो

उसMotivational story का बाद मे भी प्रयोगकरें

ऐसा नहीं है कि आपने किसी Motivational story को एक बार पढ़ा और उसके बाद वह आपके कोई काम ही नहीं सकती कोई भी Motivational story हो वह कभी पूरानी नहीं होती है। यदि आप उसका प्रयोग करना जानते हैं तो
‌‌‌ Motivational story  के अंदर बहुत ताकत होती है। जब आप ‌‌‌निराशहोने लगें आपको लगे कि हम अपने लक्ष्य को प्राप्त करने मे कामयाब नहीं हो सकते तब यह स्टोरी आपके बहुत काम आती है। आप इसे मन  ही मन repeat ‌‌‌कर सकते हैं। जिसकी वजह से आपका confidence  और हिम्मत वापस लोट आयेंगें।

यानि जब आप ‌‌‌निराश ‌‌‌हताश होने लगें तो आप को तुरन्त ही Motivational तरीके से ‌‌‌अपने  ‌‌‌हताश  होने से बचाना है यह बहुत ही कारगर तरीका है अपने आप को ‌‌‌मुशीबतों केसामने खड़े रखने का।
Motivational story

‌‌‌सुबह सुबह Motivational स्टोरी पढ़ें

सुबह सुबह आपका दिमाग एकदम से फ्रेस रहता है यदि आप सुबह सुबह कुछ भी पढ़ते हैं तो उसका आपके दिमाग पर गहरा असर पढ़ता है। यदि सुबह कोई बढिया Motivational पढ़ते हैं तो आपको पूरे दिन ताजगी महसूस होगी आपक के उपर ‌‌‌निराशाकेविचार हावी नहीं होंगें और अपने काम का अच्छा रिजेल्ट देखने को मिलेगा
सुबह आप को रोजना एक ही Motivational story नहीं पढ़नी है वरन आप अपने पास किसी Motivational story का कलेक्सन बना कर रख सकते हैं और रोज नई नई स्टोरी पढ़ सकते हैं। इसके और भी बहुत से गहरे असर होंगें जैसे प्रत्येक Motivational story के अंदर जिंदगी की गम्भीर ‌‌‌परेशानियों से झुझते हुए दिखाया जाता है और आप जब उनको पढ़ते हैं तो आपके अंदर ‌‌‌परेशानियों से लड़ने की और ताकत आती है।

कुछबढ़िया ‌‌‌ Motivational storyवेबसाईट

यहां पर हम कुछ बढ़िया Motivational story वेबसाईट की एक सूचि दे रहें हैं आप अपनी सुविधा के अनुसार अपनी पसंद की स्टोरी को तलास कर पढ़ सकते हैं। आप चाहें तो इनके सदस्य बनकर बढ़िया स्टोरी अपने मेल पर पा सकते हैं।

Final words

इस लेख को लिखने का प्रमुख मकसद यही था कि अब समय बदल चुका है सब कुछ तेजी से काम हो रहा है। इसलिये आपको भी चाहिये कि आप भी तेजी से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये ‌‌‌अपने आप को मेहनत करने के लिये तैयार कर सकें कुछ लोगों को बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ती और मेहनत भी इतनी करनी पड़ती है कि उनको खाना खाने तक का समय नहीं होता है। जो कोई जितनी अधिक मेहनत करता है उसके जल्दी ‌‌‌निराश होने का  खतरा भी बढ़ जाता है सो अपने आपको मोटिवेट  कर अधिक समय तक मैदान मे टिक पाते हैं। और मैदान मे टिके रहने से ही सफलता मिलती है।
आप music  से अपने आपको ‌‌‌‌‌‌मोटिवेट कर सकते हैं इसका तरीका यहां पर दिया गया है।

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।